Archive | बरेली

बरेली में हुये फसाद की कड़े शब्दों मंे निन्दा की

Posted on 25 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मो0 आजम खाँ ने बरेली में हुये फसाद की कड़े शब्दों मंे निन्दा की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उपद्रव व फसाद देश के लिए कलंक है और इससे न केवल आपसी भाई चारे व सामाजिक एकता के बंधनों को आघात पहुंचता है, बल्कि शरारती तत्वों द्वारा समाज में वैमनस्व की भावना भड़काने का कुत्सित प्रयास किया जाता है। इस प्रकार की घटनाओं एवं इनको उकसाने वाले लोगों की जितने कड़े शब्दों में निन्दा की जाये वह कम है।
श्री खाँ ने बरेली के लोगों से अपील की है कि वे शरारती तत्वों के बहकावे में न आयें और आपसी भाई-चारे व सामाजिक ंसमरसता की भावना को बनाये रखे और इसे और अधिक बलवती बनायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की तरक्की तभी मुमकिन है जब हम सभी धर्मों के लोग आपस में मिल-जुल कर प्रदेश व देश की तरक्की के लिए एक-जुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के मानने वालों का हमेशा यह प्रयास होना चाहिए कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखें तथा शरारती एवं उपद्रवी लोगांे से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए यह जरूरी है कि सभी धर्मांे के लोग धार्मिक सहिष्णुता को बनाये रखें।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उपद्रवी एवं शरारती तत्व बरेली में अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेंगे तो विवश होकर राज्य सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ेंगे और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है और इस सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से बख़्शा नहीं जायेगा। उन्हांेने बरेली के लोगों से पुरजोर अपील की है कि वे अमन-ओ-अमान बनाये रखें और इस परीक्षा की घड़ी में अपना धैर्य न खोयें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शराब की ओवररेटिंग पर मुख्यमंत्री सख्त, बरेली के जिला आबकारी अधिकारी तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित

Posted on 01 May 2012 by admin

मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में शराब की ओवररेटिंग पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा बरेली के जिला आबकारी अधिकारी श्री चन्द्रशेखर को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री को बरेली जनपद से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
इस मामले की प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया कि श्री चन्द्रशेखर अपने दायित्वों का निर्वहन भली-भांति नहीं कर रहे थे और जनपद में शराब की ओवररेटिंग रोकने में असमर्थ थे। इस तरह अपने कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और अकर्मण्यता बरतने के कारण उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शराब की ओवररेटिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि प्रदेश में कहीं भी इस तरह की शिकायत पाई जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में ही कन्नौज के जिला आबकारी अधिकारी निलम्बित किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होगी और दोषी जेल की सलाखों के पीछे होंगे

Posted on 02 March 2012 by admin

01-optimizedभारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब यह बात खुलकर सामने आ गई है कि विेदशों में काफी बड़ी मात्रा में कालाधन जमा है। भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सी.बी.आई. के निदेशक (डायरेक्टर) ने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कहा है कि भारत का करीब 500 अरब डालर यानी 25 लाख करोड़ रूपए का कालाधन विदेशी बैंकों में जमा है।
श्री सिंह ने कहा कि यह सारा कालाधन भ्रष्टाचार और अन्य अवैध तरीकों से एकत्रित हुआ है। केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार इस कालेधन को भारत वापस लाने के लिए गंभीर नहीं है। सरकार ने देश की संसद में कहा था कि विदेशों में बहुत कम कालाधन जमा है, जबकि इस सरकार के अन्तर्गत काम करने वाली एजेंसी सी.बी.आई. का दावा इसके ठीक विपरीत है। -प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जी से यह देश जानना चाहता है कि सच्चाई क्या है ?
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक तरफ यह दावा करती है कि उसे सपा और बसपा का समर्थन नहीं चाहिए। यदि कांग्रेस वाकई सच बोल रही है तो प्रधानमंत्री को तत्काल राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सपा और बसपा से समर्थन लेने से इंकार करना चाहिए। उत्तर प्रदेश में चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस पार्टी हो, सभी भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे का साथ दे रहे हैं। जिस दिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होगी और दोषी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार मजहबी आरक्षण की बात कर देश और प्रदेश में विभाजनकारी एजेंडा चला रही है। शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए चाहे वह किसी भी मजहब, जाति या पंथ का हो मगर आरक्षण का आधार मजहब को नहीं बनाया जाना चाहिए। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1961 में ही मजहब आधारित आरक्षण का विरोध करते हुए कहा था कि ‘मजहबी आरक्षण न केवल एक गलती है बल्कि एक ऐसी भयंकर भूल है जिसका प्रभाव विनाशकारी सिद्ध होगा।’ कांग्रेस आज नेहरू जी की नीति को भूल चुकी है। यदि भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी तो मजहबी आरक्षण का कोटा समाप्त किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हमें मौका दिजिए हम प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे

Posted on 28 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने आज बरेली में राहुल गांधी के बयान पर प्रहार करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि हमें मौका दिजिए हम प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि पहले देश की तस्वीर बदले जहां उनकी सरकार है। कांगे्रस ने देश में घोटालों और भ्रष्टाचारियो की तस्वीर बना दी है। केन्द्र सरकार कुप्रबन्धन की शिकार है। उसके कई मंत्री जेल में हैं देश के गृह मंत्री भी जांच के शिकंजे में हैं। श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र के वित्त मंत्री जब-जब महंगाई के नियंत्रण की बात करते हैं महंगाई नियंत्रण से बाहर होती जाती है। केन्द्र में हमारी भी सरकार रही है हमने मूलभूत सुविधाओं को विस्तार किया वहीं महंगाई भी नियंत्रण मंे थी। आम आदमी राहत महसूस कर रहा था।
श्री मिश्र ने कहा कि कांगे्रस के लोग इस चुनाव में हताश व निराश हो चुके हैं। इसलिए जहां आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं वहीं अपरोक्ष रूप से राष्ट्रपति शासन का भय भी दिखा रहे हैें। प्रदेश की मायावती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अल्पसंख्यकों के लिए लागू योजनाओं में जमकर घोटाला किया गया है। वहीं चीनी मिलों को बेचने में मायावती सरकार ने घोटाला करते हुए एक व्यवसायी को औने पांैने दाम पर चीनी मिलें बेच दी।  वहीं नोयडा में कोडि़यों के भाव किसानों की जमीन को बेच दी। मायावती मुलायम दोनों जहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं और कांगे्रस के अहसान तले दबे हैं। बसपा के तो आधे मंत्री लोकायुक्त की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।
श्री मिश्र ने कहा कि शिक्षा विभाग में टीईटी में जो घोटाला हुआ है जिसमें कई गिरफ्तारियां हुई। एनआरएचएम घोटाले में अभी कितने लोगों के ऊपर कार्रवाई होगी पता नहीं कितने लोगों को जेल होगी यह पता नहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यहां बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, महंगाई क्यों है, यह सोचने का विषय है

Posted on 23 February 2012 by admin

n-nभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कैण्ट विधान सभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पहली बार उ0प्र0 के अनेक गांवों में जाने का मौका मिला है। यहां की जमीन अच्छी है और उपजाऊ होने के उपरान्त भी यहां बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, महंगाई क्यों है, यह सोचने का विषय है। मैं जहां का निवासी हॅू वहां की जमीन यहां से 10गुना खराब है। इस देश व प्रदेश के लिए अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है। आजादी से पहले देश की आजादी के लिए उ0प्र0 के अनेक देश भक्तों ने बलिदान दिया, आजादी केेेे वाद जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने।  उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करेंगे इनके बाद इन्दिरा गांधी ने नारा दिया कि गरीबी हटाओ, उनके बाद राजीव गांधी ने नारा दिया कि गरीबी हटाओ, सोनिया और राहुल गांधी में कहते हैं गरीबी हटाओ।
श्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं उनसे पूछता चाहता हॅू कि अब तक किसी गरीबी दूर हुई मजदूर, किसान, हिन्दू, मुस्लिम, दलित किसी की भी गरीबी दूर हुई। गरीबी दूर हुई तो कांगे्रस-सपा-बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की, आम आदमी की नहीं। इसका कारण गलत आर्थिक नीति और भ्रष्ट प्रशासन है। उन्होंने कहा कि बिहार, गुजरात सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों के विकास और सुशासन का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में अपराध, भूखमरी, लूटतंत्र से जल रहा है, विकास की गाड़ी कोसों दूर है। भाजपा को छोड़ किसी भी दल को इसकी चिन्ता नहीं है। सपा सुप्रीमो को चिन्ता है अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की। कांगे्रस सुपी्रमों को चिन्ता है मेरा बेटा प्रधानमंत्री कैसे बने।
श्री गडकरी ने कहा कि हम हिन्दुस्तान की तस्वीर बदलना चाहते हैं। आम आदमी,मजदूर, किसान का भला करना चाहते हैं। भय-भूख-भ्रष्टाचार से मुक्त देश चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस की यूपीए सरकार के घोटालों और मायावती के लूटतंत्र और भ्रष्टाचार में लिप्त है। कांगे्रस-सपा-बसपा ने मजहबी आरक्षण के नाम पर तुष्टीकरण की राजनीति का कड़ा विरोध किया और कहा मैं मुलायम और कांगे्रस से पुछना चाहता हॅंेू कि आप दलितों का आरक्षण काटोगे या यादवों का, कुर्मी का, कुशवाहा या सैनी का काटोग।
श्री गडकरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चुनाव बाद भाजपा की सरकार बनेगी और हम आरक्षण कम नहीं होने देंगे। 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। हर गांव में अस्पताल, स्कूल, सड़क, पानी तथा सुशासन देंगे, रामराज्य की स्थापना होगी। अयोध्या में भब्य मंदिर बनेगा। उन्होंने बरेली जनपद के सभी नौ भाजपा प्रत्याशियांे को भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव संतोष गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष पटेल, राजेश अग्रवाल, डा0 अरून कुमार,वहोरनलाल मौर्या, एम एल मौर्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी ने की, संचालन महानगर अध्यक्ष सुधीर जैने ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

20 Days Long Pad -Yatra against Human Rights Violations in Uttar Pradesh reached Bareilly covering 250+ KM

Posted on 05 December 2011 by admin

img_00131Mayawati Government has crossed every limit of inefficiency and mis-governance. If one count upon the ill/mis-deeds, one will say Mayawati Govt. has lost all moral right to continue in government.
Rapes murders, loot, corruption all have made life of general public miserable. Breaking all records over the years, number of complaints from UP remained highest with NHRC. Crime records of the State again poorest in the whole country.
29+ elected legislators/ministers are involved in heinous crimes. Long list of scams and all this have only erosion the trust of general public in democratic system in the state.
Team of Human Rights Cell under leader ship of Sudhir Aggarwal, National Convener reached Bareilly(UP) on  05th Dec., 2011. To be noted that  Sudhir Aggarwal and his team is on Pad-yatra from 27th Nove.,2011 started from BJP office , Lucknow  covering villages, kasbas and cities, will reach BJP Head office , New Delhi on 16th Dec.,2011 covering 500+KM . On their way, team is interacting with masses, organizing sabhas, issueing litretures, holding press conferences to create awareness of human Rights as guaranteed by Constitution of India.
Shailender Thakur, Rakesh Khanna, Ravi Satija, Ritesh Tomar, Dinesh Jindal, Dinesh Shastri, Brijesh Bhutani and many others are dedicatedly and actively participating in the Abhiyan.
img_00531Since 27th Nov.,2011, the day Pad-Yatra was flagged-off by Smt. Kiran Maheshwari ji, Hon’ble National General Secretary, BJP, Team of Human Rights cell has covered areas, villages, kasbas in and around Hajrat Ganj, Mahavir Park, Raipur, Bakshi Ka Talab, Tikari, Behar Karari, Fakalpur, Etonja,nwada, Banoga, Ataria, Kavran, sahjanpur,  Godhana, Athraula, Kuchara Bangla,Biju Amore, Maninapur,  Sirsauli, Singhauli, Madaripur, Jatora, Manpara, Sitapur,Chadar, Maholi, Village Neri, Shahajahan pur, Farid pur and many more villages on their way to Bareilly covering 250+KM.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को दिवालिया बना दिया है

Posted on 22 October 2011 by admin

फरीदपुर, बरेली, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज जन स्वाभिमान यात्रा के 9वें दिन अपने संबोधन में कहा कि बसपा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को दिवालिया बना दिया है। मुख्यमंत्री की आय में बढ़ात्तरी का आलम यह है कि वह देश की सबसे अमीर मुख्यमंत्री बन गई है और उ0प्र0 को कंगाल प्रदेश बना दिया है।  भ्रष्टाचार के खेल में मुख्यमंत्री मालामाल है प्रदेश कंगाल है।
03प्रदेश के आधे से भी अधिक सहकारी बैंक दिवालिया हो चुके है और उत्तर प्रदेश दो लाख करोड़ के कर्ज में डूब चुका है। इससे प्रदेश में एक गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हुई है। बसपा सरकार गांवों को सड़क से जोड़नें में कितनी गंभीर है, कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुल जिलों में से केवल 29 जिलों का ही प्रस्ताव भेजा है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने चुनाव के समय जनता से बेहतर कानून व्यवस्था, कम से कम 18 घंटे बिजली और ऐसे ही विकास के ना जाने कितने लोक लुभावन वादे किए थे। स्थिति यह है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में एक भी पावर प्रोजेक्ट यहां नहीं लग सका है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था की भी स्थिति इतनी बुरी है कि बरेली जैसे महानगर में एक व्यापारी की दिन दहाड़े हत्या हो जाती है। इससे पता चलता है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। कानून व्यवस्था पर से मुख्यमंत्री की प्रशासनिक पकड़ पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। केवल भय के आधार पर प्रदेश में सत्ता नहीं चलाई जा सकती बल्कि इसके लिए एक नैतिक बल की आवश्यकता होती है, जो प्रदेश की वर्तमान मुख्यमंत्री में नहीं है। आज देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार के कुशासन से त्रस्त है। इन दोनों ही सरकारों ने चुनाव के समय सत्ता प्राप्ति के लिए जनता से अनेक वादे किए थे।  उनमें से अधिकांश आंशिक रूप से भी पूरे नहीं हो सके है।
011उन्होने कहा कि यूपीए सरकार ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जनता से वादा किया था कि केन्द्र की सत्ता मिलने पर 100 दिनों के भीतर एक खाद्य सुरक्षा कानून बनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत गरीबों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। इस समय यूपीए सरकार का लगभग आधा कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन इसके बावजूद खाद्य सुरक्षा कानून अभी तक संसद में पारित नहीं हो सका है। जो सरकार अभी तक गरीब शब्द तक को परिभाषित नहीं कर पाई है वो सरकार गरीबी की समस्या से कैसे निपटेगी। केन्द्र सरकार गरीबों को सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रही है। अभी हाल ही में देश के कृषि मंत्री श्री शरद पवार ने यह सार्वजनिक बयान दिया है कि सभी गरीबों को रियायती दरों पर अनाज देने से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि यूपीए सरकार के भीतर ही गहरा अन्तर विरोध है और खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दे पर सरकार की नीति और नीयत दोनों ही साफ नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि इस समय देश की अर्थव्यवस्था एक गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहीं है। महंगाई की दर दो अंकों मंे पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री के द्वारा यह लगातार आश्वासन दिया जा रहा है कि महंगाई जल्द ही काबू में कर लीे जायेगी। ऐसे आश्वासन लगातार इस सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से दिए जा रहे है। परन्तु महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि वह वही आश्वासन दे जिन्हें वह पूरा कर सके अन्यथा विश्वास का संकट पैदा होता है। 6 साल तक भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भी इस देश की सत्ता संभाली है और हमने महंगाई पर नियंत्रण उस दौर मंे भी रखा है जब देश ने कारगिल युद्ध और आर्थिक मंदी जैसे गंभीर आर्थिक संकट का सामना किया था।
042पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले कुछ दिनों में श्री अन्ना हजारे की टीम पर सुनियोजित तरीके से हमले की घटनाएं सामने आई है। इस देश में कुछ ऐसी शक्तियां है जो श्री अन्ना हजारे के आंदोलन की धार को कुंद करना चाहती है। श्री हजारे का आंदोलन पुर्णतयाः गैर राजनीतिक और देशहित में है। उसके खिलाफ किया जा रहा दुषप्रचार और हमले की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा इसकी कठोर निंदा करती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में नए जिलों के मुख्यालय को लेकर विवाद की घटनाएं प्रकाश में आई है। चुनाव नजदीक आने पर कुछ स्थानों पर भी नए जिलों के गठन की मांग उठ रहीं है। प्रदेश सरकार को नए जिलों के गठन के संबंध में एक High Powered District Re-organization Committee बनानी चाहिए जो नए जिलों की Feasibility और Viability पर गंभीरता से विचार करें और उसकी रिपोर्ट के अनुरूप ही प्रदेश में नए जिलों का गठन किया जाए।  सभा को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, ने संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, विधान परिषद सदस्य रामनरेश राव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in