Archive | वाराणसी

We Will Not Ally With Thieves and Goondas : Rahul Gandhi

Posted on 04 February 2012 by admin

“We are winning elections and I will continue to work for you till my last drop of blood and sweat. Even if you give 2 or 4 seats to the Congress Party, we will not ally thieves and goondas. We will compromise only with the people of this state and I will be here for you,” Shri Rahul Gandhi said on Saturday, striking an emotional note with the audience.  He said that he cannot change the world but he can get respect for the people of UP.  Shri Gandhi added that he would never forget the love and respect that he had got from the people and would work for strengthening the state.  Addressing a rally in Pindra in Varanasi on Saturday, Shri Gandhi highlighted the lack of amenities in Uttar Pradesh by relating a personal incident. He said that when his mother had taken ill and was taken to a hospital for treatment, he and his sister Priyanka were very worried about her welfare because she was to undergo surgery.  “The hospital had good doctors, nurses and very good facilities but at that time a thought struck me that if my brothers in Uttar Pradesh were caught in a similar situation then they would have to face so many difficulties,” he said.  He said he wanted that if someone went to a hospital in UP, he would get good treatment, if a child went to school, he should get good education and if someone wanted a job he should get it but leaders here do not talk of all this—they just talk of caste and religion.  Shri Gandhi further said that like the legendary Arjun who had his focus fixed on the eye of the fish, his eyes are firmly fixed on the goal.  “I am blind to everything else. I cannot see the elections. I can only see the future of this state. It does not matter if the Congress gets only one seat in elections or 2 seats or 5 seats — all that matters to me is that UP must regain its lost glory,” he said.

Shri Gandhi said that in 2004 when the Congress came to power at the centre, it made only one promise– that it would give a government for the people and it would lead the country towards the path of progress and we have fulfilled that promise.  He pointed out that when Congress launched MNREGA , Ms Mayawati termed it as a ‘natak’ while the BJP questioned where the money would come from. Whenever the Congress plans for the welfare of the poor, the BJP feels money is being wasted.  Shri Gandhi said that when the farmers said that debts were a major problem for them and the banks had shut its doors on them, the Congress brought the loan waiver scheme worth Rs 60,000 crores and opened the doors of the banks again. The opposition again criticized the scheme.  He further said that the people of UP should go to other Congress-ruled states to see the progress that farmers, labourers and women had made. “In UP, Mayawati says it is natak whereas the real natak is by the magic elephant that eats up all your money in Lucknow and that of the cycle which shows false hopes and gets punctured,” he said.  He said that whenever the country has progressed, it has been because of its people who toil day and night. “My labour is nothing compared to the labour that you put in. You are the ones who feed the nation and the Opposition raises question when we do something for you,” he added.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Rahul Gandhi in Varanasi at Sant Ravidas Mandir

Posted on 01 November 2011 by admin


photo-rg-at-varanasi-at-sant-ravidas-mandir-today-1-11-2011-fivephoto-rg-at-varanasi-at-sant-ravidas-mandir-today-1-11-2011-p2

Comments (0)

हाथ धोओ जीवन बचाओ उत्तर प्रदेष ग्लोबल हैण्डवाषिंग डे 2011 मनाने के लिए तैयार

Posted on 15 October 2011 by admin

वाराणसी जिले में स्थित प्राथमिक विद्यालय, कचनार में 12 वर्षीय खुशबू अपने स्कूल में काफी लोकप्रिय है। इनको यह लोकप्रियता ऐसे हासिल नहीं हुई, चार साल पहले जब इन्होंने अपने हाथ साफ रखने के लिए साबुन से हाथ धोने की तरकीब सुझाई तो इनके उत्सुक दोस्तों ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया और आत्मविश्वासी खुशबू ने हाथ धोने के महत्वपूर्ण समय के बारे में अपने दोस्तों को बताया।

सन् 2008 के बाद से दुनिया भर के लोगों ने 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे के रूप में मनाना शुरू किया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बीमारियों से बचाव के लिए साबुन से हाथ धोने की महत्व पर जागरूकता फैलाना है। पिछले साल भी दुनिया भर में 70 से अधिक देशों में ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे मनाया गया जिसमें 200 मिलियन बच्चों ने भाग लिए।

उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों, शिक्षकों, बच्चों और परिवारों ने इस महत्वपूर्ण अभ्यास के लिए हर वर्ष इस दिवस को मनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की और इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।

इलाहाबाद में नेवादा सामोगर स्थित अपर प्राइमरी स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य श्री राम प्रसाद शुक्ला ने बताया, ‘‘पहले बच्चे अकसर बीमार पड़ जाते थे और अब खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की अधिक से अधिक जागरूकता के साथ बच्चे प्रायः बीमार नहीं होते हैं। यह अच्छी आदत बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने में मदद करता है।’’

15 अक्टूबर, 2011 पर उत्तर प्रदेश के सभी 155000 सरकारी प्राथमिक स्कूल इस दिवस को विशेष दिन के रूप में मनायेगी और इन स्कूलों को यह सुनिश्चित करना है कि साबुन से हाथ धोने के संदेश को सभी बच्चों तक पहुँचे। उत्तर प्रदेश में लगभग 1.5 लाख आँगनवाड़ी कार्यकत्र्ता भी यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे साबुन से ही हाथ धोऐं और उनके माताओं को इस सरल अभ्यास के बारे में जानकारी हो।

अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार, महत्वपूर्ण समय में साबुन से हाथ धोने से 40 प्रतिशत से अधिक अतिसार होने की दर को कम कर सकते हैं। साबुन की कमी कोई बाधा नहीं है, क्योंकि अधिकतर घरों में साबुन का प्रयोग होता है। बल्कि बाधा यह है कि लोग शायद ही कभी साबुन का प्रयोग हाथ धोने के लिए करते हैं। अपने स्थायी व्यवहार में परिवर्तन लाना और साबुन से हाथ धोने का एक नियमित अभ्यास ही यूनिसेफ के विश्वव्यापी स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रमों के प्रमुख घटक हैं।

’’बच्चे अतिसंवेदनशील होते हैं। वे अनुपातहीन रूप से अतिसारीय रोगों के शिकार हो जाते हैं। महत्वपूर्ण समय में साबुन से हाथ धोने का एक आसान तरीका जैसे कि शौचालय का उपयोग करने के बाद और भोजन करने से पहले हाथ धोना, एक कम लागत और उच्च प्रभाव वाला जीवनरक्षक हस्तक्षेप हो सकता है।’’ यह कहना था उत्तर प्रदेश के यूनिसेफ कार्यालय प्रमुख श्री अदेल खुद्र का।

इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में लाखों बच्चे, अभिभावकगण, शिक्षकगण और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताऐं साबुन से हाथ धोने के लिए और इस संदेश को अन्य परिवारों में फैलाने लिए तत्पर रहेंगे। यह सरल संदेश है - हाथ धोओ जीवन बचाओ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने पूर्वांचल के अतिवृष्टि प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया

Posted on 01 October 2011 by admin

  • अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों कीे  मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर तत्काल शुरू करने के निर्देश
  • क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु केन्द्र सरकार से  सी0आर0एफ0 के अन्तर्गत धनराशि की मांग की जाए
  • बचाव एवं राहत कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं-माननीया मुख्यमंत्री जी
  • प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता राशि शीघ्र वितरित की जाए

cm-flood-review-30sep2011उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज पूर्वांचल के भ्रमण के दौरान पिछले दिनों अतिवृष्टि से प्रभावित सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली तथा मिर्जापुर जनपदों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर अभी भी जल भराव की स्थिति बनी हुयी है तथा सड़कों की स्थिति भी खराब है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु केन्द्र सरकार से सी0आर0एफ0 के अन्तर्गत धनराशि की मांग की जाये।
इसके पश्चात माननीया मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी के बाबतपुर हवाई अडडे पर वाराणसी तथा मिर्जापुर के मण्डलायुक्तों, आई0जी0 तथा जिलाधिकारियों के साथ बैठक करके अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा संचालित किये जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावितों को समुचित सहायता तथा क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन करके युद्धस्तर पर मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिये। माननीया मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के मकान ध्वस्त हो गये हैं, उन्हें पात्रता के आधार पर इंदिरा आवास आवंटित किये जायें। उन्हांेने कहा कि बचाव एवं राहत कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई आदि विभागों की क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों के मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली तथा मिर्जापुर के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि मूसलाधार बरसात से क्षतिग्रस्त मार्गों, पुलों, बन्धों आदि की शीघ्र मरम्मत कराकर आवागमन को सुचारू बनाया जाये। उन्होंने अतिवृष्टि से हुई फसलों की क्षति का आकलन करके यथाशीघ्र मुआवजा वितरित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मण्डलायुक्तों को पूर्व में ही साफ तौर पर बताया जा चुका है कि बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद वहां टीमें बनाकर पेयजल के क्लोरीनेशन के साथ फाॅगिंग व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने जलमग्न क्षेत्रों में दैनिक जरूरतों की सभी चीजों को उपलब्ध कराने तथा संक्रामक रोगों से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्र्रस्त क्षेत्रों में साफ पेयजल की व्यवस्था तत्काल बहाल की जाये।
उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने इन क्षेत्रों में अतिवृष्टि की जानकारी प्राप्त होते ही पिछले सप्ताह मुख्य सचिव को प्रभावित इलाकों में भेजकर स्थिति का मौके पर जायजा लेने और लौटकर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव द्वारा उपलब्ध कराए गये फीडबैक के आधार पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु सोनभद्र व वाराणसी को 50-50 लाख, जौनपुर व गाजीपुर को 25-25 लाख तथा चन्दौली को 30 लाख रूपये की अतिरिक्त धनराशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि से हुई मौतों की स्थिति में मृतकों के परिवार को 01-01 लाख रूपये की अनुग्रह राशि तत्काल जारी करने के भी निर्देश दिये। इसी के साथ उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मवेशियों को चारे आदि की व्यवस्था तथा बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जनपद मिर्जापुर में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता वितरित की गयी तथा 25 सितम्बर से अब तक 10 हजार खाने के पैकेट, 38400 पैकेट लाई चना, 06 हजार लीटर मिट्टी का तेल, 03 हजार माचिस के पैकेट एवं 68 हजार गृह अनुदान व 10 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता वितरित की गयी। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 37 बाढ़ चैकियाँ स्थापित की गयी हैं तथा 10 पी0ए0सी0 बोट लगायी गयी हैं। चिकित्सा सुविधा के लिए चिकित्सकों की टीम गठित कर आवश्यक दवाओं का वितरण करने के साथ ही 03 एम्बुलेंस भी लगायी गयी हैं।
जिलाधिकारी, चन्दौली ने बताया कि अतिवृष्टि से जनपद में कुल 74 ग्राम, करीब 28 हजार जनसंख्या एवं 1600 हेक्टेअर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है। 03 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लगभग 1400 मकान गिरे हैं और 02 करोड़ की सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। 25.50 लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में 12 मोटर नाव और 35 सामान्य नावें राहत कार्य में लगी हैं। डाॅक्टरों की 41 टीमें गठित कर प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। लगभग 5900 परिवारों को पिछले एक सप्ताह से दोनों समय पका हुआ खाना दिया जा रहा है और 6400 परिवारों को एक सप्ताह का राशन वितरित किया गया है।
जिलाधिकारी मिर्जापुर ने बताया कि अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों की संख्या 247 है। प्रभावित जनसंख्या 14,800 तथा मृतकों की संख्या 10 है। करीब 17,956 हेक्टेयर क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। बाढ़ से अलग पड़े गांवों में आवश्यक सुविधायें, राहत सामग्री एवं दवाओं का वितरण किया जा रहा है। विस्थापित परिवारों को पका भोजन दिया जा रहा है। इसी प्रकार सोनभद्र जनपद में बाढ़ से प्रभावित राबर्ट्सगंज और धोरावल तहसीलों में बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त भवनों के अतिरिक्त प्रभावित कृषि क्षेत्र का भी सत्यापन कराया जा रहा है। अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों की संख्या 150 है। करीब 8,147 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है।
जनपद वाराणसी में अतिवृष्टि के कारण 06 लोगों की मृत्यु हुई है। जल प्लावन वाले क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य निरन्तर किया जा रहा है। जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है। अब तक 43.57 लाख रूपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इस जनपद के चकिया, सदर, सकलडीहा तहसीलें ज्यादा प्रभावित हुई हैं। जिन क्षेत्रों में पानी उतर गया है वहां फाॅगिंग, दवा छिड़काव तथा मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिये गये हैं तथा जनपद को कुल 40 लाख रूपये की अतिरिक्त धनराशि आवंटित की गयी है। वर्तमान में गिरे हुए मकानों के संबंध में तहसील सदर में 35 लाख तथा पिण्डरा में 2,57,500 रूपये  की धनराशि वितरित की जा चुकी है। चन्दौली के प्रभावित गांवों में भी बचाव एवं राहत कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जनपद जौनपुर में अतिवृष्टि से प्रभावित तहसीलों की संख्या 06 है और 18 लोगों की मृत्यु हुई है। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है तथा मृतकों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने पवित्र हज के लिए वाराणसी से रवाना हो रहे हज यात्रियों को विदाई दी

Posted on 01 October 2011 by admin

वाराणसी से हज यात्रा शुरू करने पर  माननीया मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया

cm-haj-varanasi-30sep2011उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। अतिवृष्टि प्रभावित पूर्वान्चल के भ्रमण के दौरान माननीया मुख्यमंत्री जी ने समय निकाल कर हज यात्रियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनकी सफल हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने हज यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का मुआयना किया और वाराणसी के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि हज यात्रियों को किसी भी किस्म की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने हज यात्रा के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में भी हज यात्रियों से जानकारी प्राप्त की। हज यात्रियों ने उन्हें अवगत कराया कि वे प्रशासन द्वारा किये गये इंतजाम से पूरी तरह संतुष्ट हैं। हज यात्रियों ने माननीया मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के प्रयासों से ही पूर्वान्चल के हज यात्रियों के लिए वाराणसी के हवाई अड्डे से सीधे मदीना तक की यात्रा के लिए हज यात्रा शुरू हुई है। इससे पहले पूर्वान्चल के हज यात्रियों को लखनऊ के हवाई अड्डे से जाना पड़ता था, जिससे हज यात्रियों तथा उनके परिजनों कई दिन तक लखनऊ के हज हाउस में रूकना पड़ता था। हज यात्रियों ने माननीया मुख्यमंत्री जी का वाराणसी से हज यात्रा शुरू करने के लिए भी आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भू माफिया और सांस्कृतिक भ्रष्टाचार के आरोपी

Posted on 10 September 2011 by admin

प्रगतिशील लेखक संघ, भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) और मुंशी प्रेमचंद स्मारक शोध एवं शिक्षण न्यास ने आज यहां प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती से मांग की है कि वे भू माफिया और सांस्कृतिक भ्रष्टाचार के आरोपी संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय को तत्तकाल बर्खास्त कर उनके खिलाफ जांच करायें। सस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय के विरुद्ध लगाए आरोपों की शिकायत प्रदेश के लोकायुक्त से भी की जा चुकी है और माननीय उच्चन्यायालय में भी एक जनयाचिका लंबित है।
यह मांग आज यहां प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय महासचिव डा0 संजय श्रीवास्तव एवं शकील सिद्किी, भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के महासचिव राकेश, मुंशी प्रेमचंद स्मारक शोध एवं शिक्षण न्यास के सचिव प्रेमचंद जी के पौत्र अतुल राय और न्यास के सदस्य एवं प्रख्यात शिक्षक डा0 रमेश दिक्षित, प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मंडल के सदस्य और जाने माने आलोचक श्री वीरेन्द्र यादव, प्रेमचंद परिवार के सदस्य श्री विजय राय ने सयुक्त रुप से की। इन्होंने आरोप लगाया कि सांस्कृतिक मंत्री के कारनामे से पूरा प्रदेश त्रस्त है। प्रख्यात कथाकर प्रेमचंद जी की जन्म स्थली लमही (वाराणसी) को संस्कृति मंत्री ने भूमाफियाओं को सौंप दिया है। यही नहीं संस्कृति मंत्री ने वहां पर प्रेमचंद के एक नकली पौत्र ‘दुर्गा प्रसाद’ को भी महिमा मंडित करने का करिश्मा कर दिखाया है, जिसका प्रेमचंद जी के परिवार की वंशावली से दूरदराज तक का भी नाता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात कथाकार प्रेमचंद की जयंती पर संस्कृति मंत्री के निर्देश पर लखनउ और वाराणसी में एक नाटक ‘परदे में रहने दो’ मंचित किया गया, जिसमें प्रेमचंद जी को ऐसे रुप में प्रस्तुत किया गया है जो भ्रष्ट नौकरशाहों का दोस्त और ब्रिटिश सरकार का समर्थक है और गरीब मजदूरों पर होने वाले जुल्म की अनदेखी करता है। हम इसे प्रेमचंद जी के चरित्र का हनन मानते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि प्रेमचंद ने जीवनभर नौकरशाही और भ्रष्ट व्यस्था का विरोध किया तथा गांधी जी के आह्वान पर इन्सपेक्टर आफ पुलिस की नौकरी छोड़कर राष्ट्ीय आंदोलन में उतरे। ‘नमक का दरौगा’ से लेकर गोदान तक में उनका विरोध स्पष्ट देखा जा सकता है। प्रेमचंद जनता के लेखक के रुप में विश्व विख्यात हैं। खास बात यह है कि इस नाटक का पूर्वाभ्यास संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय ने स्वयं बैठकर कराया था।
यही नहीं, प्रेमचंद स्मारक के लिए लमही में सरकारी पैसे का जिस प्रकार दुरुपयोग और घोटाले किए गए हैं उससे हम सभी स्तब्ध हैं। लमही में मुंशी प्रेमचंद स्मारक एवं शोध केंद्र निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। दो करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने बीएचयू को शोध केंद्र बनाने के लिए दिए हैं और राज्य सरकार को ढाई एकड़ जमीन के लिए वांक्षित धन मुहैया कराया है। यह सब 2005 में प्रेमचंद 125 जयंती के अवसर पर घोषित हुआ, लेकिन अब तक ढाई एकड़ जमीन के एवज में सिर्फ थोड़ी सी जमीन अधिग्रहित की गई। असलियत यह है कि वहां की तमाम जमीनें भूमाफियाओं की सांठ-गांठ से कोलोनाइजरों के लिए छोड़ी दी गईं है। लमही के तमाम किसान शोध केन्द्र के लिए जमीन देने के लिए तैयार हैं किंतु उनकी जमीनें नहीं ली गईं। लमही के एक सरोवर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। इन सरोवर की मिट्टी खुदवाकर बेच दी गई। सरोवर खाली सूखा पड़ा है इसमें जानवर चरते हैं। सरोवर खोदने का काम नरेगा की निधि से किया गया है। जबकि प्रेमचंद कार्य योजना के नाम पर उसमें अलग से धन व्यय दिखाया गया है।
मुंशी प्रेमचंद के नाम पर जो लमही महोत्सव कराया जा रहा है, उसमें प्रेमचंद साहित्य की चर्चा न के बराबर है। लाखों रुपए हर साल दादरा, कजरी, नौटकी और गजल गायन के कार्यक्रमों में लगाया जा रहा है।
वास्तव में संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय की भूमाफिया गिरी से तमाम अखबार रंगे पड़े हैं। इनके कारनामें लमही ही नहीं जौनपुर में भी फैले हुए हैं। यह भी आरोप है कि कमलापुर और बादशाहपुर के आधा दर्जन से अधिक लोगों की जमीन और मकानों पर अवैध रुप से इस मंत्री का कब्जा है जहां सैकड़ों बीघा जमीन पर मकान और सांस्कृतिक केंद्र बनवा डाला है।
प्रेमचंद साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए करोड़ रुपए की पुस्तकें छांपी गयीं कि उन्हें बच्चों में निःशुल्क वितरित किया जाएगा, किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला। इसके अलावां प्रेमचंद जी पर डाक्यूमेंट्ी बनाने और उसे विभिन्न गांव शहरों में दिखाने के लिए धन आवंटित किया गया, किन्तु डाक्यूमेंट्ी कहा हैं? इस पैसे को कहा लगाया गया। दरअसल यह सब कागज पर हुआ है, कुछ भी प्रत्यक्ष नहीं है। हिंदी भाषी जनता और भारतीय साहित्य का अपमान करने वाले संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय पे्रमचंद के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले कर चुके हैं। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। सरकार से हमारी मांग है कि वह संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय के विरुद्ध सीबीआई जांच की संस्तुति करते हुए इन्हें बर्खास्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मछुआरा समाज खाद्य श्रृंखला में महत्वपूर्ण स्थान रखता है

Posted on 28 August 2011 by admin

dsc_2370भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बताया कि भाजपा के अखिल भारतीय मछुआरा प्रकोष्ठ की दो दिवसीय बैठक आज वाराणसी में प्रारम्भ हुई जिसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही तथा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव ने किया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि मछुआरा समाज भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन उसकी दशा चिंतनीय है। मछुआरा समाज खाद्य श्रृंखला में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मछुआरा समाज की दयनीय दशा के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार व इसके पूर्व की मुलायम सरकार दोषी है। महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में हो रहे कार्यक्रम में बोलते हुए सूर्यप्रताप शाही ने प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति पर सवाल उठाया कहा कि सरकार मछुआरो के परपरागत व्यवसाय को पॅूजीपतियों के हवाले कर दिया है। नदी व तालाब से जुड़े व्यवसाय मछली पालन, सिंघाड़ा, बालू खनन व मखाने की खेती को पूॅजीपतियों व बड़े औद्योगिक घरानों का सौंप दिया है। जिसके कारण आज मछुआरा समाज बहुत ही दयनीय स्थिति पहुॅच गया है। भाजपा इसको लेकर चुप नही बैठेगी, उनके हक को दिलाकर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो मछुआरों के परम्परागत व्यवसाय पर पहला अधिकार मछुआरा समाज का होगा तथा मछुआरो की सहकार समितियाॅ बनाकर उनको नदी और तालाब से जुड़े व्यवसायों पर इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। श्री शाही ने केन्द्र सरकार से मछुआरों समाज के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक नीति बनाने की मांग की है।
dsc_2417इस अवसर पर मुख्य अतिथि व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री मुरलीधर राव ने केन्द्र की सम्प्रग सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार गिलानी व रब्बानी से तो बात करती है। लेकिन जब पाकिस्तान की जेलो में बन्द भारतीय मछुआरो की रिहाई की बात होती है, तो सरकार प्रभावी ढंग पैरवी ही नही करती। उन्होने नदियों व तालाबो में गिरने वाले अपशिष्ट पदार्थो पर तत्काल रोक लगाने की मांग को कहा कि ऐसे अपशिष्ट पदार्थो से मछली उत्पादन में 30-40 प्रतिशत की गिरावट आई है।
श्री राव ने कहा कि किसानो व बुनकरो के बाद मछुआरा समाज तीसरा सबसे बड़ा समाज है लेकिन आज ऐसी औद्योगिक व आर्थिक नीतियां बन रही है जिससे करोड़ों की जनसंख्या वाले इस समाज को कोई लाभ नही हो पा रहा है, इनकी स्थिति बद से बदतर है। उसके लिए सिर्फ केन्द्र की सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का सीधा असर समाज के कमजोर, निचले व दबे हुए तबके पर पड़ता है। उन्ही में से मछुआरा समाज एक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की आर्थिक नीतियां सिर्फ बड़े औद्योगिक घरानो के ध्यान में रखकर बन रहे है। जिससे गरीब, किसान व मछुआरा तब के लोगो के स्तर में लगातार गिरावट हो रही है। उन्होंने मछुआरो को सस्ते दर ब्याज दिलाने की मांग की है।

साथ ही मछलियों के विपणन के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मण्डियों की व्यवस्था व प्रबन्ध तथा मछुआरो के परिवार के लिए आवास, शिक्षा व सुरक्षा की व्यवस्था की मांग भी उन्होंने की है।
मछुआरा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश मालगवे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि पूरे देश में समुद्ध, नदी व तालाब में मछली पालन, नौका पालन, सिंघाड़े, मखाने की खेती करने वाले सभी लोग मछुआरा समुदाय के सदस्य है। अगर उन्हें अपनी सामजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति को बेहतर करना है तो उन्हें संगठित होना पड़ेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश संयोजक जितेन्द्र कश्यप, राष्ट्रीय सह संयोजक जयंत भाई केवट, आदि अनेक नेता उपस्थित थे।
डा0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश सूर्य प्रताप शाही ने चन्दौली में किसान महा पंचायत में बसपा, सपा एवं केन्द्र की कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ लगाई। किसानो की समस्यों पर बोलते हुए। श्री शाही ने कहा कि माफियाओं का बोलबाला है आम जनता की गाढ़ी कमाई बसपा सुप्रिमों की झोली में जा रही है। जिससे प्रदेश की जनता तस्त्र हो चुकी है, साधन सहकारी समितियों पर डी0ए0पी0 यूरिया, एन0पी0के0 इत्यादि के लिए किसान दर-दर की ठोकरे खा रहा है, परन्तु प्रदेश की मुखिया चैन की वंशी बजा रही है। नहरो में पानी नही है सम्पूर्ण जनपद एवं प्रदेश में लिफ्ट कैनालो को पूरी क्षमता से नही चलाया जा रहा है।
बसपा का हाथी करोड़ो-करोड़ो आम जनता की कमाई को डकारे जा रहा है, और प्रदेश के किसान, व्यापारी, नौजवान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है। अपने सम्बोधन में श्री शाही जी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2012 के चुनाव में हमे सरकार बनाने का मौका दिया तो प्रदेश की मुखिया जेल के अन्दर होंगी।
सपा पर बरसते हुए श्री शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी बसपा के साथ मिलकर चोर-चोर मौसेरे भाई के तर्ज पर काम कर रहे है, पूरे प्रदेश की जनता को जातिवाद, सम्प्रदाय के नाम पर बांट कर मुलायम सिंह और मायावती में ये पैक्ट हुआ है कि पहले हमने जनता को लूटा और अब तुम लूट रही हो और आगे यदि मौका मिला तो हम फिर लूटेगे। भाईयों ऐसे लुटेरे गैंगो से सावधान रहने की जरूरत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Flood

Posted on 29 July 2011 by admin

varanasi-pix-july-27-dpna-1

varanasi-pix-july-27-dpna-2

Comments (0)

जनविरोधी सरकारों को उखाड़ फेंके एवं भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2012 को सफल बनावें

Posted on 03 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की वाराणसी में चल रही दो दिवसीय कार्यसमिति के दूसरे दिन कार्यसमिति में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश कि देश आपातकाल की ओर जा रहा है। कांगे्रस लोकतंत्र पर एक के बाद एक आघात करती जा रही है। संसदीय परम्परा का जिस प्रकार से माखौल इस सरकार ने उड़ाया है पहले देश में ऐसा कभी नहीं देखा गया। सबसे दुखद विषय यह है कि मनमोहन सिंह जैसा प्रधानमंत्री इसमें स्वयं लिप्त हेै। उन्होंने आगे कहा कि बाबा रामदेव पर भीषण अत्याचार करके सरकार ने जिस निर्ममता का परिचय दिया है उसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है। रामदेव पर अत्याचार करके सरकार ने नादिरशाही को भी शर्मशार कर दिया है। जब-जब देश में लोकतंत्र विकृत होता है तो तानाशाही का निर्माण होता है। आज देश को कांगे्रस उसी ओर ढकेल रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को न इस देश का इतिहास मालूम है न ही भूगोल। भीषण आर्थिक असंतुलन मुख्यमंत्री की अज्ञानता के कारण ही है न पानी है, न बिजली, सारे प्रदेश में अराजकता की स्थिति है। उन्होंने नारी शक्ति का आवाहन किया कि वह काशी से एक संदेश लेकर जायॅं कि वह देश को तानाशाही की ओर जाने से रोकेंगे। भारतीय नारी का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है कि वह दुर्गा, लक्ष्मी तथा सरस्वती है। हमारा इतिहास इस बात का गवाह है कि यहां पन्ना धाय एवं लक्ष्मी बाई तथा रानी दुर्गावती जैसे बीरांगना उत्पन्न हुई हैं।

प्रदेश महामंत्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है जिसे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपयोगिता और भी प्रासंगिक हो जाती है। महिलाएं अधिक से अधिक सक्षमहो, समर्थ हों तथा अपनी शक्ति का सामूहिक प्रकटीकरण करें एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2012 में पार्टी को सत्ता में लाएं।

पार्टी द्वारा आज महिला उत्पीड़न पर निन्दा प्रस्ताव लाया गया। प्रदेश महामंत्री पे्रमलता कटियार ने बलात्कार पीड़ित को दो लाख दिए जाने का प्रावधान करने की निन्दा करते हुए कहा कि महिलआों को सम्मान की कीमत प्रदेश सरकार दो लाख रू0 तय कर दी है। स्थानीय विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव जी ने महिला शिक्षा पर जोर दिया तथा महिलाओं को राजनीति में आगे आने का आवाहन किया। विधायक सीमा द्विवेदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक जगह है जहां ईमानदारी से काम करने पर कोई भी पद अप्राप्त नहीं है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा0 मधु मिश्रा ने कार्यसमिति को सुफल बताते हुए कहा कि काशी की कार्यसमिति पूरी तरह से सफल रही है। पूरे प्रदेश की बहनों ने इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। बहनें यहां से यह संदेश लेकर जाए की आने वाले दिनों में उनकी अग्नि परीक्षा होने वाली है। वह प्रदेश और देश की दोनों जनविरोधी सरकारों को उखाड़ फेंके एवं भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2012 को सफल बनावें।

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश भाजपा की सहप्रभारी श्रीमती करूणा शुक्ला ने प्रदेश कार्यसमिति के समापन समारोह को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2012 में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा पहली बार बूथ-स्तर पर भी काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने पूरे उत्तर प्रदेश को छः भागों में बांटा है। आगामी जुलाई महीने के अंत में अगस्त मध्य तक छः स्थानों पर क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजन करेंगे, जिसमें महिला मोर्चा को और अधिक सक्रिय बनाया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का मान सम्मान भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है। जब-जब महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ा है भाजपा को ही लाभ हुआ है। आज आवश्यकता इस बात की है कि महिलाएं मत प्रतिशत बढ़ाए। उन्होंने देश की राजनैतिक हालात की चर्चा करते हुए कहा कि पंडित नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक कांगे्रस सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त रही। कांगे्रस की आस्था राष्ट्र में न होकर परिवार में है। कांगे्रस का उ0प्र0 में मायावती का विरोध एक दिखावा है। राहुल गांधी जो भी उ0प्र0 में करते हैं वह एक ढोंग है। भाजपा लोकतंत्र में आस्था रखने वाली एक मात्र पार्टी है तथा भाजपा के मिशन 2012 को सफल बनावें।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री कमलावती सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूनम पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष ने किया। अतिथियों का स्वागत भाजपा महानगर अध्यक्ष रामगोपाल मोहले ने किया। उन्होंने अतिथि समेत सभी बहनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप् से डा0 वीणा पाण्डेय, मीना चैबे, साधना वेदान्ती, निर्मला सिंह पटेल, पूनम पाण्डेय, किरन सिंह, शीला सिंह, मंजू सिंह, आशा गुप्ता, कुसुम पटेल, उषा तिवारी, अनिता तिवारी, रूक्मिणी धवन, विद्या सिंह, सुरेखा सिंह आदि ने सहयोग किया। जिनका सम्मान प्रदेश अध्यक्ष डा0 मधु मिश्रा एवंमहानगर अध्यक्ष रामगोपाल मोहले ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में माया है तो दिल्ली में महामाया जाल है।

Posted on 19 April 2011 by admin

दिल्ली में लूट मची है तो यू0पी0 की मुख्यमंत्री भी उससे कम नहीं है। 2जी जैसे अनेक घोटालों प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसह और सोनिया गंाधी ये ही कह रही हैं कि मुझे मालूम नहीं। इन घोटालों का आॅंखिर जिम्मेदार कौन ? इसे देशे की जनता के सामने मनमोहन ंिसह और सोनिया गांधी को स्पष्ट करना चाहिए।

img_2804भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज वाराणसी के वेनिया बाग में भाजपा द्वारा आयोजित महासंग्राम रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके माध्यम से पूछना चाहता हॅॅू कि इन सभी घोटालों का जवाब देह कौन है? देश का धन लूटकर लोग विदेशों में जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के 140 में 117 अपने यहां कानून में संशोधन करके देश काले धन को वापस लाने में लगे हुए हैं। पूरू जैसे छोटे देश ने स्वीस बैंक से अपने देश का काला धन वापस मंगाया। परन्तु अपने यहां सर्वोच्च न्यायालय के कहने के बावजूद भी सरकार लुटेरों का नाम नहीं बताना चाहती। कांगे्रस नाम बताने में संकोच कर रही है। नाम उजागर होने पर कांगे्रस का मुंह काला होगा।

श्री गडकरी ने कहा कि 2014 में एनडीए की सरकार बनते ही भाजपा विदेशी बैंेकों में जमा काले धन को जब्त कर हिन्दुस्तान में लाने का काम करेगी। उस धन को गांव के गरीब किसान कि उन्नति के लिए भाजपा सरकार खर्च करेगी। कांगे्रस का यह नारा सोनिया आएगी,  नई रोशनी लाएगी यह काफूर हो गया है। देश में बढ़ रही मंहगाई के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए श्री गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों एवं देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के कारण ही मंहगाई चरम पर है। आज मैं कांगे्रस से पूछना चाहता हॅॅू कि वे बताए कि देश की आबादी के हिसाब से प्रति व्यक्ति औसत आय 20 रूपया ही क्यों है क्या इस धनराशि से किसी गरीब परिवार का लालन-पोषण संभव है। सोनिया और प्रधानमंत्री बताए कि 20 रू0 औसत आय में किसप्रकार परिवार चले। यह देश का दुर्भाग्य है कि इस देश में केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण 58 हजार करोड़ का अनाज प्रतिवर्ष सड़ जाता है। इस देश को जिम्मेदार, दमदार प्रधानमंत्री की आवश्यकता है। आज देश की जनता देश की गैर कांगे्रसी एकमात्र प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की सरकार को याद कर रही है। जिनके शासनकाल में देश का मान बढ़ा, सम्मान बढ़ा, दुनिया के देशों को भारत का सम्मान करने पर विवश होना पड़ा। देश में सड़को का जाल बिछा, दूरसंचार की क्रांन्ति आई, मंहगाई पर अंकुश रहा। गांव का शहर की ओर पलायन रूका, सामरिक एवं आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिली, घर-घर में गैस के सिलेण्डर पहुंचते रहे।

img_2928भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि काशी में उमड़े जनसैलाब ने यह सिद्ध कर दिया है कि जनता में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के विरूद्ध व्यापक आक्रोश है। जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। भोलेनाथ की काशीनगरी में आज जनता का उत्साह देखने को मिला है। मुझे याद आ रहा है फिल्म का वह गीत ’खाइके पान बनारस वाला, खुल जाए बन्द अक्ल का ताला’। मायावती और मुलायम के अक्ल पर ताला पड़ गया है, दोनों ही की सरकारों में प्रदेश में जंगलराज रहा, कानून व्यवस्था ध्वस्त रही, अपहरण उद्योग के रूप फला-फूला, भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी रही। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वे देश व प्रदेश को बचाने के लिए आगे आऐं। देश के शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति, ऐसे जंगलराज के लिए नहीं दी थी। उन्होंने कहा यदि एनडीए की सरकार चलती तो सन् 2020 तक भारत विश्व की महाशक्ति एवं धनी देश बन जाता।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मुरलीमनोहर जोशी ने कहा कि भीड़ को देखकर लगता है कि जनता ने उ0प्र0 से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने का संकल्प ले लिया है। जनता का कुम्भ जो काशी पर इकट्ठा हुआ है उसका मुख्य पुरोहित नितिन गडकरी हैं। यह हरिश्चन्द्र की नगरी है। हरिश्चन्द्र जी ने स्वप्न में दान दिए गए राज्य को स्वप्न पूरा करने के लिए सारा राजकाज छोड़ दिया था।

प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह महारैली मायावती सरकार के कुशासन के खात्मे के लिए है। भंेट में मिले त्रिशूल को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस मदमस्त सरकार पर यह त्रिशूल अंकुश लगाने का काम करेगा। श्री शाही ने कहा कि भाजपा मायावती के अनाचार को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा ने माया सरकार के 100 घोटालांे का पर्दाफाश किया है। माया सरकार उस पर चुप क्यों है? भाजपा आगे भी माया सरकार के घोटालों का पर्दाफाश करती रहेगी। उन्होंने केन्द्र की कांगे्रसी सरकार और उ0प्र0 की माया सरकार को घोटालों की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि इस घोटाले के लिए कांगे्रस, बसपा और सपा तीनों ही जिम्मेदार हेंै क्योंकि केन्द्र की सरकार के दोनों समर्थक दल हैं। उन्होंने उ0प्र0 की भाजपा सरकार तथा केन्द्र की अटल बिहारी बाजपेई सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। श्री शाही ने कहा कि उ0प्र0 में जनता की खुशहाली के लिए भाजपा प्रयत्नशील है और भाजपा ही इस जंगलराज से प्रदेश को मुक्त दिलाएगी।

img_2951भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव संचालन समिति के संयोजक कलराज मिश्र ने उ0प्र0 में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चर्चा की। उन्होंने कहा कि 63 वर्षो से पूर्वाचल का विकास नहीं हुआ। पटेल आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की गई। उन्होंने प्रदेश में 4500 बच्चों के अपहरण की बात की। श्री मिश्र ने कहा कि ये विराट रैली आह्वान करती है कि की गद्दी खाली करो जनता आती है। ऐसी रैली का उत्साह और उमंग बाबा विश्वनाथ की नगरी में देखने को मिला है।

श्री मिश्र ने कहा कि उ0प्र0 की माया सरकार और केन्द्र की कांगे्रसी सरकार भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी हुइ्र्र है। इन दोनों सरकारों से जनता उब चुकी है। देश और प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और मंहगाई के लिए कांगे्रस, बसपा एवं सपा तीनों ही जिम्मेदार हैं।उन्होंने इन सरकारों को उखाड़ फेंकने का आहफवान किया।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने मुस्लिम तुष्टिकरण की आलोचना की थी। डा0 अम्बेडकर के नाम पर बनीं हुई सरकार आज अम्बेडकर के राष्ट्रवाद को नहीं मान रही है। उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर व्यक्ति पूजा के खिलाफ थे। उन्होंने केन्द्र एवं माया सरकार के घोटालों पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही अटल बिहारी बाजपेई की सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि काशी नगरी में आए हैं तो हम ये संकल्प लें कि हम तुष्टिकरण को समाप्त करेंगे।

भाजपा विधान मण्डल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह ने स्वतंत्रता के बाद सबसे भ्रष्ट एवं निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आप लोग इस भ्रष्ट एवं घोटालों की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।

रैली में राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर, सहप्रभारी राधा मोहन ंिसह, संतोष गंगवार, केसरीनाथ त्रिपाठी, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, जयप्रकाश चतुर्वेदी, कुसुम राय, शिवप्रताप शुक्ला, महेन्द्र सिंह, स्वतंत्र देव, केदार सिंह, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित, हरीश द्विवेदी, प्रो0 रामजी सिंह, उदयभान करवरिया, सीमा द्विवेदी, नरेन्द्र सिंह गौड, भरत सिंह, मनोज सिन्हा, आनन्द रत्न मौर्य आदि नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया तथा बनारस के मेयर कौशलेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चैहान कार्यक्रम के संयोजक रहे।

प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यापर्ण से स्वागत किया। सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। बनारस को तोरण द्वारों एवं झंडा बैनर से सजाया गया। पूरे प्रदेश में आई0टी0 प्रकोष्ठ के माध्यम से महासंग्राम रैली को इण्टर नेट से सीधा प्रसारण किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in