Archive | अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यषाला को पुनः विधिवत् वैदिक रीति से हवन-पूजन कर प्रारम्भ किया

Posted on 02 October 2011 by admin

श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर पत्थर तरासी के लिए 1990 में स्थापित की गयी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यषाला को पुनः विधिवत् वैदिक रीति से हवन-पूजन कर प्रारम्भ किया गया।  इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महन्त नृत्यगोपाल दास तथा विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय संगठन महामंत्री दिनेष चन्द्र ने षिलाओं का पूजन कर उन्हें तरासी के लिए कारीगरों के हाथों में सौंपा।

01-4सितम्बर 1990 में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि न्यास द्वारा अयोध्या के रामघाट में न्यास कार्यषाला की स्थापना पूर्व न्यास अध्यक्ष साकेतवासी परमहंस रामचन्द्र दास जी महाराज तथा विष्व हिन्दू परिशद के  तत्कालीन महामंत्री मान्यवर अषोक सिंहल के मार्गदर्षन में प्रारम्भ किया गया। कार्यषाला 2007 तक अनवरत पाशाण तरासी के कार्य में तत्पर रही। दिसम्बर 2007 में अपरिहार्य के कारण बन्द करनी पडी थी। 30 सितम्बर,2010 को उच्चन्यायालय की लखनऊ पीठ द्वारा आये निर्णय के बाद मंदिर आन्दोलन समर्थकों में उत्साह बढ़ा और यह संत-धर्माचार्यो ने महसूस किया कि षेश पत्थरों की तरासी का कार्य पुनः प्रारम्भ होना चाहिए।  इस सन्दर्भ में दिल्ली तथा अयोध्या में संत-धर्माचार्यो व श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पदाधिकारियों ने अयोध्या के वैदिक विद्वान पं0कमला कान्त षास्त्री से मुहूर्त निकलवाया जिसकी तिथि षारदीय नवरात्री के 1 अक्टूबर तय की गयी।  जिसका विधिवत् हवन पूजन के साथ कार्य प्रारम्भ हुआ।

01-2 इस अवसर पर पत्रकारों के बीच श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष व  मणिराम दास छावनी के महन्त नृत्यगोपाल दास महाराज ने कहा प्रभु श्रीराम साक्षात् धर्म के अवतार हैं। उन्होंने उत्तर से दक्षिण व पूरब से पष्चिम को जोडकर समरसता का भाव प्रकट किया। जिसके कारण सम्पूर्ण समाज एक सूत्र में बंधा। 1984 में प्रारम्भ हुआ श्रीराम जन्मभूमि का आन्दोलन भी विष्व के विभिन्न भाशा प्रान्त और सम्प्रदाय में विभाजित हिन्दुओं को एक मंच पर लाकर धर्म एवं सांस्कृतिक जीवन मूल्यों के प्रति संकल्पबद्ध किया। उन्होंने कहा राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में रूकावट पैदा की जा रही है। लेकिन हिन्दू समाज का विष्वास है कि हनुमान जी की कृपा से मार्ग में आने वाली बाधायें अवष्य दूर होंगी। उन्होंने कहा उच्च न्यायालय का फैसला आ चुका है सर्वोच्च न्यायालय में न्यायिक प्रक्रियायें चल रही हैं। लेकिन सरकार की अदूरदर्षिता के कारण विलम्ब होता जा रहा है जो राश्ट्र एवं धर्म के हित में नहीं है इसलिए हम सबकी मांग है कि संसद में प्रस्ताव पारित कर मंदिर निर्माण का मार्ग सोमनाथ की तर्ज पर पूरा किया जाये। उन्होनंे एक प्रष्न के उत्तर में कहा मंदिर निर्माण का 65 प्रतिषत कार्य पूरा हो चुका है षेश पर आज से कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय संगठन महामंत्री दिनेष चन्द्र ने कहा संत धर्माचार्यो के मार्गदर्षन में श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का मार्ग अवष्य होगा। उन्होंने कहा तथाकथित सेक्यूलरवादी षक्तियाॅं मार्ग में चाहे जिस प्रकार का अवरोध उत्पन्न करें राश्ट्र के स्वाभिमान और हिन्दू समाज के सम्मान से जुडा हुआ यह विशय अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद ही रूकेगा। संतों का मंत्र एवं विहिप का तंत्र सदैव समाज के साथ संकल्पबद्ध होकर इस ईष्वरीय कार्य को पूर्ण करने के लिए अपने जीवन का हर क्षण समर्पित कर चुका है। वसिश्ठ पीठाधीष्वर पूर्व सांसद डा.राम बिलास दास वेदान्ती ने कहा श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन पर हनुमान जी की सदैव कृपा रही है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास कार्यषाला का पुनः प्रारम्भ होना उन्हीं की कृपा का प्रसाद है।

01-5 इससे पूर्व कार्यषाला में याज्ञिक विधिविधान से पं.कमलाकान्त षास्त्री के मार्गदर्षन में हवन-पूजन हुआ तत्पष्चात् षिलाओं पर नक्काषी का कार्य प्रारम्भ किया गया।

इस अवसर पर गोलाघाट के महन्त सियाकिषोरी षरण, बडा भक्तमाल के महन्त कौषल किषोर दास, संत गोपाल दास, सनकादिक आश्रम के महन्त कन्हैया दास, महामंण्डलेष्वर सीताराम त्यागी, महामण्डलेष्वर प्रेम षंकर दास, महन्त कृश्णाचार्य, महन्त रामावतार दास, हनुमान गढी के महन्त राम कुमार दास, महन्त मनमोहन दास, महन्त विसम्भर दास, महन्त बृज मोहन दास, महन्त कमलादास, राम कृपाल दास, ष्याम सुन्दर दास, विहिप के संयुक्त महामंत्री चम्पत राय, केन्द्रीय मंत्री पुरूशोत्तम सिंह, कारसेवकपुरम् प्रभारी प्रकाष अवस्थी, रामसखा त्रिलोकी नाथ पांडेय, वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रदेव मिश्र, आचार्य दुर्गा प्रसाद एवं नारद, स्थानीय विधायक लल्लू सिंह, कार्यषाला निरीक्षक अन्नूभाई सोमपुरा, सहायक गिरीषभाई सोमपुरा, धर्म प्रसार प्रमुख सुरन्दे सिंह, कमल बाबा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ

Posted on 19 September 2011 by admin

श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में आने वाली न्यायिक बाधाओं को दूर करने के लिए  साधू-संत व सद्ग्रहस्थ रामभक्त 30 सितम्बर को पूरे देष भर में एक साथ हनुमत षक्ति का आवाहन करते हुए सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ करंेगे। हनुमान चालिसा का पाठ अपने-अपने मठ-मंदिरों तथा ग्राम और मुहल्लों के किसी एक सार्वजनिक स्थल पर होगा।
श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष व श्रीमणिरामदास छावनी के महन्थ नृत्यगोपाल दास जी महाराज ने आज सम्पूर्ण भारत के समस्त संत-धर्माचार्यो तथा सद्ग्रहस्थों से अपील की है कि विगत वर्श 2010 के सितम्बर माह में उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने अयोध्या में विराजमान भगवान रामलला की जन्म भूमि को स्वीकार करते हुए फैसला सुनाया था। इसका एक वर्श पूर्ण हो रहा है। फैसले से पूर्व पूरे देष भर में हनुमत षक्ति जागरण अनुश्ठान समिति के माध्यम से हनुमान जी का आवाहन किया गया था जिसका परिणाम समाज के सामने रहा। उन्होंने कहा प्रत्येक अच्छे कार्य के मार्ग में बाधायें अवष्य आ जाती है। लेकिन हिन्दू समाज को विचलित होने आवष्यकता नहीं है क्योंकि उसका मार्गदर्षन और उसके कश्टों का निवारण साक्षात् हनुमान जी स्वयं कर रहे है।
उन्होंने कहा 30 सितम्बर के दिन प्रातः 10 बजे लोग सामूहिक रूप से एक दिवसीय हनुमान चालीसा का 11 पारायण अवष्य करें। जिससे प्राप्त होने वाली आध्यत्मिक ऊर्जा से सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित श्रीराम जन्मभूमि के इस मुकदमें का षीघ्र निपटारा हो।
उन्होंने कहा अयोध्या में विराजमान प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण अवष्य होगा। देष की सामूहिक दृढ इच्छा षक्ति के आगे राजनीतिक षक्तियों को भी झुकना पडेगा। उन्होनंे कहा यह विशय राश्ट्र के उत्थान और धार्मिक जीवन मूल्यों की रक्षा का है। श्रीराम साक्षात् धर्म, संस्कृति एवं आदर्ष के प्रतीक हैं। प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक पवन पुत्र श्रीहनुमान जी का पूर्ण सहयोग इस कार्य को अवष्य प्राप्त होगा।
श्री दास ने विष्व हिन्दू परिशद के षीर्श पदाधिकारियों, देष के प्रमुख संत-धर्माचार्यो से इस संबंध में दूरभाश पर वार्ता कर उन्हें अपने स्तर से इस कार्यक्रम को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए मंत्रणा कर 30 सितम्बर को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम की घोशणा की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देष के संत धर्माचार्य अब आर-पार की लडाई लडेंगे

Posted on 07 August 2011 by admin

केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 को समाप्त कराने के लिए देष के संत धर्माचार्य अब आर-पार की लडाई लडेंगे। संत-धर्माचार्यो की अयोध्या के कारसेवकपुरम् में आवष्यक बैठक के तहत इस अधिनियम को काला कानून बताते हुए राश्ट्र जागरण करने का आवाहन किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष मंहत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संतों ने कहा केन्द्र सरकार हिन्दू समाज का दमन करने के लिए अन्तर्राश्ट्रीय शडयंत्रकारी षक्तियों से मिल गयी है।
कारसेवकपुरम् के भारत कल्याण प्रतिश्ठान में प्रातः 10 बजे से आयोजित एक दिवसीय बैठक को विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री अषोक सिंहल ने संबोधित करते हुए कहा हिन्दू समाज का अस्तित्व इस पृथ्वी पर रहेगा यह विचारणीय प्रष्न है? जिस प्रकार का साम्प्रदायिक एवं लक्षित अधिनियम को पास कराने के लिए केन्द्र सरकार उतावली है उससे प्रतीत होता है कि इस देष पर ईसाई साम्राज्यवादी षक्तियों का प्रभाव जड जमा चुका है। उन्होनंे कहा षीतकालीन संसद सत्र में इसे पास कराने का भरपूर प्रयास होगा जिसे सफ    ल नहीं होने दिया जाये। संतों और धर्माचार्यो का अपमान और भ्रश्टाचार मंे आकंठ ठूबी कांग्रेस की यह सरकार हिन्दू समाज को इस पृथ्वी से समाप्त करने का लगातार कुचक्र रच रही है। गंगा, गऊ और गायत्री और भारतीय संस्कृति इसके रहते हुए सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए इसे बदलने की आवष्यकता है। और यह तभी संभव होगा जब देष के 100 करोड हिन्दूओं को जागृत कर उनके स्वाभिमान को झंकृत किया जायेगा। जब-जब देष की संत षक्ति ने कोई निर्णय लिया है तो उसकी सफलता में साक्षात् ईष्वरीय षक्ति ने सहयोग किया। इस प्रकार के काले कानून का हश्र भ्रूण हत्या के समान होगा।
पूर्व सांसद व श्रीरामजन्मभूमि न्यास के सदस्य डा.रामबिलासदास वेदान्ती ने कहा केन्द्र सरकार हिन्दू विरोध की पराकाश्ठा पार कर चुकी है। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा को लागू कराने के प्रयास में स्वयं सोनिया गांधी का हाथ है वह अपने इटली के एजेन्डे को इस देष में लागू कराने में तत्पर है। जिस राश्ट्रीय सलाहकार परिशद की वह अध्यक्ष है उसमें अधिकतर सदस्य हिन्दुओं का विरोध करने वाले हैं। उनके द्वारा प्रस्तावित यह कानून कैसे सर्वमान्य हो सकता है। इससे पूर्व विष्व हिन्दू परिशद के संयुक्त महामंत्री चम्पतराय ने श्रीराम जन्मभूमि की अदालती कार्यवाई की अद्यतन स्थिति पर प्रकाष डालते हुए साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम के प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक संतों के बीच में रखा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महंत नृत्यगोपालदास महाराज ने कहा राश्ट्रीय सलाहकार परिशद का विरोध पूरे देष में किया जाना चाहिए। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम राश्ट्र हित में नहीं अन्तर्राश्ट्रीय साजिषों के तहत ईसाई व मुस्लिम हित इस देष में थोपने का प्रयास है। उन्होंने कहा अब अल्पसंख्यक षब्द की व्याख्या होनी चाहिए। कौन हैं अल्पसंख्यक? और उनकी जनसंख्या कितनी है? क्या देष के विभिन्न भागों में जहाॅं पर हिन्दूओं की सुख्या 20 प्रतिषत है उनको अल्पसंख्यक माना गया फिर दूसरे संप्रदाय के 25 करोड लोगों की आबादी को कैसे अल्पसंख्यक माना जाये? साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम को कानूनी जामा पहनाने से पूर्व राश्ट्रव्यापी जन जागरण किया जायेगा। बैठक को सद्गुरू सदन गोलाघाट के महन्त सिया किषोरी षरण, सनकादिक आश्रम के महंत कन्हैया दास, सियाराम किला के महंत करूणानिधानषरण, रंग मंहल के महंत रामषरणदास, महामंडलेष्वर प्रेम षंकर दास, महामंडलेष्वर सीताराम त्यागी, रामायणी रामषरणदास, महंत राम अवतार दास, महंत रामकृश्णदास, नृसिंहदास, रामायणी रामषंकरदास, महंत राजीव लोचनषरण, महंत बृजमोहन दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रेस वार्ता श्री अषोक सिंहल - अयोध्या

Posted on 07 August 2011 by admin

विहिप अध्यक्ष श्री सिंहल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा देष में विदेषों से 42 हजार करोड रूपया आया जिसका दुरूपयोग धर्मान्तरण के कार्याे में किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अपने धर्मगुरू पोप के एजेन्डे को लेकर देष को खंडित करने का प्रयास कर रही हैं। उनके इस अभियान को संत-धर्माचार्य और उनके मार्गदर्षन में चलने वाले विहिप कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे।
श्री सिंहल कारसेवकपुरम् में आयोजित साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम में आये हुए संतों की बैठक के उपरान्त प्रेस को सम्बोधित करते हुए एक प्रष्न के उत्तर में कहा देष में देवत्व सम्पत्तियों का सद्पयोग होना चाहिए देवता की सम्पत्ति पर मंदिर का ही अधिकार है। श्री सिंहल ने कहा संत-धर्माचार्य अगर निर्णय लेंगे तो देवता की सम्पत्ति को बचाने के लिए भी जनान्दोलन खडा किया जायेगा।  उन्होने देष में हो रहे बडे-2 घोटालों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा प्रधानमंत्री भी इसके लिए सीधे जिम्मेदार हैं।  उन्होंनें आषंका व्यक्त करते हुए कहा देष में इमरजेन्सी की स्थिति पैदा की जा रही है। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम के द्वारा लाखों हिन्दूओं को अभियुक्त बनाने का शडयंत्र किया जा रहा है।
श्री सिंहल ने अन्ना हजारे के जन लोक पाल बिल का समर्थन तो किया लेकिन यह भी कहा कि श्री हजारे को सबको साथ में लेकर चलना चाहिए ताकि सरकार बाबा रामदेव की भाॅंति उनके आन्दोलन को कुचल न सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामनगरी में डेरा डाल दिया है

Posted on 12 April 2011 by admin

नौ दिवसीय चैत्र रामनवमी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामनगरी में डेरा डाल दिया है। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान कर प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कनक भवन, हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि व मणिराम जी की छावनी आदि मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। कारसेवकपुरम, हिंदूधाम सहित दो दर्जन स्थानों पर आयोजित रामकथाओं व राम जन्मोत्सव पर होने वाले विविध धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस बीच रामंनगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आरएएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

स्नानघाटों से लेकर प्रमुख तिराहों-चैराहों व मंदिर पर पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। कनकभवन, हनुमानगढ़ी, नागेश्वरनाथ मंदिर व नयाघाट बंधा तिराहा सहित प्रमुख स्थलों को रैपिड एक्शन फोर्स के सुरक्षा घेरे में जकड़ दिया गया है। गांधी आश्रम, नयाघाट व श्रीराम अस्पताल के सामने से नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बीच राम की पैड़ी स्थित कालेराम मंदिर में दक्षिण पश्चिम के कलाकारों द्वारा संगीतमय बधाई गायन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नयाघाट स्थित विश्वविराट विजय राघव मंदिर में भगवान श्रीराम का विराट स्वरूप व उसका दर्शन करतीं कौशल्या माता का स्वरूप मेले के दौरान श्रद्धालुओं को लुभा रहा है।

मेलाधिकारी (प्रशासन) श्रीकांत मिश्र ने अयोध्या में कैंप कर प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर रामनवमी महोत्सव की कुशलता के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके चतुर्वेदी व एसपी सिटी अनिल कुमार ने प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा में आवश्यक सुधार कराया। मेले में दर्जन भर स्थानों पर आटोडोम कैमरे लगाने से लेकर मंदिरों के खुलने से पूर्व मंदिरों व स्नानघाटों पर खोजी कुत्ते की मदद से सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही। आतंकवाद रोधी टीम को सतर्क कर दिया गया है। राम की पैड़ी की नहर की गंदगी जस की तस बनी हुई है, जबकि उसके प्लेटफार्म की धुलाई कर उद्यान में पानी भरा गया है।पैड़ी के लिए दो विद्युत कनेक्शन है के बावजूद प नहर के संचालन के लिए न्यूनतम बोल्टेज की समस्या बनी हुई है। पैड़ी के अधूरे मरम्मत कार्य श्रद्धालुओं के लिए दुरूखदाई बने हुए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in