Archive | मेरठ

किसानों के हितों की किसी स्तर पर अनदेखी नहीं होने दी जाएगी

Posted on 11 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों के हितों की किसी स्तर पर अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 1500 करोड़ रूपये की लागत से फीडर सप्रेशन की व्यवस्था मेरठ से शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों से देश की सीधे आर्थिक व्यवस्था जुड़ी है, इसलिए किसानों के हितों में हर संभव फैसले लिये जायेंगे। उन्होंने गन्ना मूल्य की घोषणा शीघ्र करने के साथ ही मोहिद्दीनपुर चीनी मिल को इसी सत्र में चलाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 185967.56 लाख रूपये की योजनाओं के साथ ही मेरठ जनपद मंे तीन नये थानों की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की।
meerut-up-cm-akhilesh-yadav-kanya-dhan-distribution2मुख्यमंत्री आज मेरठ के शताब्दीनगर में कन्या विद्या धन एवं बेरोजगारी भत्ता वितरण कार्यक्रम में 13 करोड़ 97 लाख 02 हजार रूपये के चेक वितरण करने के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद गरीब लोगों विशेषकर बालिकाओं को आगे बढ़ाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लैपटाप व टेबलेट का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने ‘पढ़े बेटियां, बढ़ें बेटियां’ योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि गरीबों व ग्रामीणों को कम्प्यूटर व लैपटाप के नाम पर डराया जाता रहा है। सरकार अब गरीब व ग्रामीण बच्चों को शीघ्र लैपटाप व टेबलेट देकर उनके सपने को पूरा करेगी। साथ चुनाव के समय किये गये सभी वादों को भी पूरा करेगी।
श्री यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खेत और खलिहानों से होकर गुजरती हैै। देश की अर्थव्यवस्था में किसानों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार का हर फैसला किसानों के हित में होगा और गन्ना व दूध उत्पादक किसानों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गन्ना मूल्य का फैसला किसानों के पक्ष में होगा और गन्ना मूल्य की ज्यादा कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ना किसानों को उनके मूल्य का भुगतान समय से कराया जाना सुनिश्चित करेगी। सहकारी क्षेत्र की बंद पड़ी मोहिद्दीनपुर चीनी मिल को किसानों के हित में सरकार ने इसी सत्र में चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि गरीब किसानों के कर्ज माफी का कार्य शीघ्र पूरा कर उनको आर्थिक रूप से पोषित करने का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां खाद की समुचित व्यवस्था की है, वहीं कृषि उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को नहरों व ट्यूबवेल का मुफ्त पानी भी उपलब्ध कराया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली के संकट से उबरने के लिए सरकार ने
1500 करोड़ की लागत से फीडर सप्रेशन का कार्य करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि फीडर सप्रेशन का कार्य मेरठ से शुरू होकर पूरे प्रदेश में लागू होगा। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार ने घटिया ट्रांसफार्मर खरीद कर बिजली संकट को बढ़ाया है, इसलिए सरकार ने उच्च गुणवत्ता के ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के रास्ते पर चलकर इस प्रदेश को खुशहाल प्रदेश बनायेगी।
meerut-up-cm-akhilesh-yadav-kanya-dhan-distributionश्री यादव ने कहा कि सरकार की नई औद्योगिक नीति से प्रभावित होकर प्रदेश में कई बड़े उद्योग घराने यहां उद्योग स्थापित करने जा रहे है। उद्योगों की स्थापना से जहां प्रदेश में औद्योगिक वातावरण मजबूत होगा, वहीं बेरोजगारों को समुचित रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग में 1.5 लाख रिक्तियां निकाली है तथा पुलिस, पी.ए.सी. में भी शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि मेरठ में आई.टी. के बनने से बेरोजगारों को बेहतर रोजगार के अवसर अपने ही जनपद में उपलब्ध हो सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद मेरठ, हापुड़ व बागपत की 4485 बालिकाओं को 13 करोड़ 45 लाख 50 हजार रूपये के कन्या विद्याधन के चेक प्रदान किये। जिसमें से मेरठ की 2369, बागपत की 1274 तथा हापुड़ की 842 बालिकाएं शामिल हैं। इसी प्रकार बेरोजगारी भत्ते के रूप में 3226 लाभार्थियांे को 51.52 लाख रूपये के चेक भी वितरित किये गये। मेरठ जनपद के 2268, बागपत के 743 तथा हापुड़ के 215 बेरोजगारों को चेक दिए गए। मुख्यमंत्री ने मेरठ जनपद में तीन नये थानों रोहटा, पल्लवपुरम व गंगानगर की स्थापना के साथ ही 3881 लाख रूपये की पुलिस विभाग की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की। मेरठ में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 5940 लाख रूपये की नौ योजनाओं, मेरठ विकास प्राधिकरण की 151506 लाख रूपये की पांच योजनाओं की घोषणा की जिसमें मेरठ की इनर रिंग रोड भी सम्मिलित है, जिसकी कुल लम्बाई 10.498 किमी. है। उन्होंने किठौर में 497.45 लाख रूपये से मंजूर अहमद आई.टी.आई. किठौर, खरखौदा में 959 लाख रूपये से राजकीय कन्या डिग्री काॅलेज की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने विद्युुत विभाग की 17600 लाख रूपये की आठ योजनाओं तथा लोक निर्माण विभाग की 5244.11 लाख रूपये की चार योजनाओं की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल काॅलेज से राली चैहान के बीच काली नदी पर 340 लाख रूपये से सेतु निगम द्वारा पुल बनाये जाने की भी घोषणा की। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन कन्या इन्टर कालेज व भारतीय गल्र्स इन्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री ने 21-21 हजार रुपये दोनों कालेज की छात्राओं को प्रदान किये।
समारोह में श्रम मंत्री श्री वकार अहमद शाह, राजस्व मंत्री श्री अंबिका चैधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गाविन्द चैधरी, श्रम राज्य मंत्री श्री शाहिद मंजूर, नगर विकास राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोहिया ग्रामों में सी.सी. रोड का निर्माण अब ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जायेगा

Posted on 08 November 2012 by admin

डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत चयनित ग्रामों में सी.सी.रोड के निर्माण हेतु अब मेरठ, सहारनपुर, चित्रकूटधाम व गोरखपुर मण्डल के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को बनाया गया है।
इस संबंध में मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी की ओर से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों/मण्डलायुक्तों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के अन्य मण्डलों के लोहिया ग्रामों में सी.सी. रोड का निर्माण अब ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जली हुई हालत में कार व शव बरामद

Posted on 01 November 2012 by admin

थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आसल्दा के पास गढ़मुक्तेश्वर रोड पर सेन्ट्रो कार नं0 यूपी-23के-0697 जली हुई हालत में तथा चालक के बगल की सीट पर एक व्यक्ति नामपता अज्ञात का शव जली हुई हालत में मिला है । सूचना मिलने पर थाना किठौर की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रांश की धनराशि तथा 10 प्रतिशत रोकी गयी

Posted on 30 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के यू0आई0जी0 कार्यान्श के अन्तर्गत आगरा, कानपुर, मेरठ तथा वारणसी नगरों की परियोजनाओं हेतु कैप्ड की गयी केन्द्रांश की धनराशि तथा 10 प्रतिशत रोकी गयी। केन्द्रांश की धनराशि के सापेक्ष राज्यांश की 1203.688 लाख रुपये की कुल धनराशि स्वीकृत कर दी है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा सीवरेज फेज-1 पार्ट-1 को 119.40 लाख रुपये, कानपुर सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 को
528.80 लाख रुपये, मेरठ सालिड वेस्ट मैनेंजमेन्ट को 45.188 लाख रुपये तथा वाराणसी जलपूर्ति (प्राथमिकता-11) ट्रांस वरूणा एरिया को 510.30 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों का जो अपमान और नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री संकल्पित हैं

Posted on 22 July 2012 by admin

22-07-bसमाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद श्री राजेन्द्र चैधरी ने मेरठ के नैयर पेेलेस में किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विशाल किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि किसानों का भला समाजवादी पार्टी सरकार मंे ही हो सकता है। इनके लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव योजना बना रहे हैं और बजट भी पास किया है।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार चैधरी चरण सिंह और श्री मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर चल रही है। पिछली सरकार में किसानों का जो अपमान और नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री संकल्पित हैं। कृषि क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने एवं कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से नई कृषि नीति बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। ऊसर- बंजर तथा बीहड़ जमीन पर खेती के लिए भूमिसेना बनाई गई है। गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 400 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है।22-07-a
इस अवसर पर किसानों की ओर से श्री राजेन्द्र चैधरी को सात लाख रूपये की थैली भेंट की गई। किसान संघर्ष समिति के संयोजक श्री राजपाल सिंह, डा0 सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी तथा श्री गुलाम मोहम्मद, एमएलए ने श्री चैधरी का अभिनन्दन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ट्रक-बस में भिड़त तीन कावेरियों की मौत, सात घायल

Posted on 07 July 2012 by admin

सावन माह के पर्व पर तीर्थ यात्रा को जा रही कॉवरियें से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस की छत पर बैठे तीन कॉवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा सात अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी जनपद मेरठ के जिलाध्यक्ष को हटाया गया

Posted on 30 May 2012 by admin

समाजवादी पार्टी जनपद मेरठ के जिलाध्यक्ष श्री जयवीर सिंह ई-9 पाॅण्डूनगर मेरठ को तत्काल प्रभाव से जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है

Comments (0)

असली सजा तो लोकतंत्र में जनता ही देती है

Posted on 25 February 2012 by admin

24-02-b समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग ने बसपा को सजा दे दी है लेकिन असली सजा तो लोकतंत्र में जनता ही देती है। इसलिए मतदान के जरिए समाजवादी पार्टी को जिताकर और बसपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कर अपनी सजा सुना दें। बसपा सरकार ने अपने शासनकाल में हर वर्ग का उत्पीड़न किया है। बदले की भावना से फर्जी मुकदमें लगाए हैं। जनता को बसपा कुशासन से मुक्ति समाजवादी पार्टी ही देगी।
श्री यादव ने आज मुजफ्फरनगर, प्रबुद्धनगर एवं मेरठ में सघन चुनाव अभियान में सात जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि बसपा राज में किसान बदहाल हुए हैं। नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं। महिलाएं असुरक्षित महसूस करती है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर बेरोजगारी दूर की जाएगी अन्यथा बेकारी का भत्ता दिया जाएगा। किसान को इस सरकार में फसल के उचित दाम नहीं मिल पाए हैं। खाद मंहगी है और वह भी ब्लैक में खरीदनी पड़ी है। समाजवादी पार्टी सरकार किसानों को उनकी फसल का लाभप्रद मूल्य दिलाएगी और सिंचाई मुफ्त करने की सुविधा देगी। ग्रामीण इलाको में 20 घंटे बिजली मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिमो को आरक्षण देने की कांग्रेस की केन्द्र सरकार की घोषणा जनता से धोखाधड़ी है। इससे मुस्लिम भाइयों को कोई फायदा नहीं मिलेगा। समाजवादी पार्टी सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्टो के आधार पर मुस्लिमो को ज्यादा से ज्यादा आरक्षण देगी। मदरसों को और दरगाहों को उचित संरक्षण मिलेगा।
24-02-a श्री यादव ने कहा कि मंहगाई और भ्रष्टाचार कांग्रेस-बसपा की देन है। इन्हें गरीब, गांव और किसान से कोई लेना देना नहीं है। बसपा कांग्रेस में साठगांठ है और दोनों एक दूसरे के भ्रष्टाचार में सहयेागी हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर बसपाकाल के घोटालों की जांच होगी और जनता का धन लूटने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।
श्री अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता और बृद्ध सीमांत किसानों को बीमा का लाभ मिलेगा। इन्टर पास छात्रो को लैपटाप मिलेगा जो हिन्दी-उर्दू में भी चलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पश्चिमी उ0प्र0में नये बनते समीकरण

Posted on 18 February 2012 by admin

quraishiमेरठ / तारिक़ खान । मेरठ क्षेत्र हमेशा से पश्चिमी उ0प्र0की सियासत का केन्द्र बिन्दु रहा है । इस बार नये परिसीमन की वजह से सीटों पर जातीय समीकरण में काफी बदलाव आया है पश्चिमी उ0प्र0 हमेशा से जाट और मुस्लिम वोटों का गढ़ रहा है । इसलिए सभी पार्टियां इस गठजोड़ को अपने पक्ष में करने के लिए लालायित रहती है । कांग्रेस ने इस बार हालात को देखते हुए अजीत सिंह से समझौता कर लिया है । जिसका असर पश्चिमी उ0प्र0 में 2012 के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को मिलता हुआ दिख रहा है । मेरठ क्षेत्र की 7 विधानसभाओं में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन इस बार कुछ नये समीकरण जरुर बनायेगा ऐसा जानकारों का मानना है। । पशिचमी उ0प्र0का मेरठ क्षेत्र हाजी याकूब कुरैशी की तेज तर्रार छवि की वजह से भी हमेशा चर्चा में रहता है श्री कुरैशी पहली बार खरगौदा व दूसरी बार मेरठ सिटी विधान सभा से विधायक रहे है तथा अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री भी रह चुके है । इस बार श्री याक़ूब कुरैशी सरधना विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आज़मा रहे है । करेन्ट मीडिया के सम्पादक तारिक़ खान के पश्चिमी उ0प्र0 के भ्रमण के दौरान श्री कुरैशी से बात की जिसके दौरान श्री कुरैशी ने बताया कि इस बार युवा बढ़ चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले रहा है जो कि युवा नेता राहुल गांधी द्वारा की जा रही निंरतर मेहनत से काफी उम्मीदें लगाये हुए है। श्री कुरैशी ने आगे बताया उनका चुनाव लड़ने का मक़सद क्षेत्र में विकास करना है वह हमेशा गरीबों , पिछड़ों , अल्पसख्यकों की लड़ाई लड़ते रहे है और जीतने के बाद जनता की खिदमत ही उनका असली मक़सद है । कंाग्रेस से मुसलमानों की नाराज़गी के विषय में बताते हुए कुरैशी ने कहा कि मुसलमानों ने कांग्रेस को 22 साल की सज़ा दे दी है और अब कांग्रेस के हाथ से अपना हाथ मिला लिया है । श्री कुरैशी ने आगे कहा कि आज की कांग्रेस राहुल की कांग्रेस है जो अल्पसख्यकों , दलितों , पिछड़ों की भलाई के लिए काम करती दिख रही है इसके साथ साथ छोटे चैधरी के नाम से जाने वाले नौजवान नेता व राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चैधरी भी अपनी बेदाग छवि व प्रखर प्रवक्ता के रुप में जाने जाते है उनसे क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें है । जयंती चैधरी की छवि भी अल्पसंख्यक ,पिछड़ो व दलितों  के हितैश्ी के रुप में रही है । निश्चित रुप से यह गठबंधन प्रदेश के विकास के लिए नये आयाम लेकर आयेगा। अब यह तो आने वाला समय बतायेगा कि पार्टियों द्वारा किये जा रहे वादों पर जनता कितना भरोसा करती है यह 6 मार्च को ही साफ हो पायेगा कि जनता किसके हाथ में अपने भविष्य की डोर देती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

People change Governments, Not political Parties : Rahul

Posted on 02 February 2012 by admin

Congress General Secretary Shri Rahul Gandhi today said it is the common man who brings about a change in Government, not political parties. Shri Gandhi was addressing a joint rally with Shri Ajit Singh at Meerut.   Earlier Addressing meetings in Ambedkar Nagar on Thursday, Shri Gandhi said, “Mulayam Singh has said that he will give 18 per cent reservation to Muslims but that is not possible due to the Supreme Court ceiling. Still, he is making promises because elections are here and you can ask him fro the moon and he will agree.
Shri Gandhi said that during the Mulayam Singh regime, centre had set food grains under the public distribution system but it did not reach the poor and his party leaders looted it all. And now he says he will change Uttar Pradesh.   Shri Gandhi then said that Mayawati was also living under the illusion that in her regime UP is shining.   Recalling the 2004 Lok Sabha elections, he said that other parties made 20-25 promises and forgot about hem after the polls but eh Congress had made only one promise– that the Congress government will be a government of the common man and we have fulfilled out promise.   “I am telling you this story because the leaders here do not reach out to the people and do not talk to them. They deliver long speeches and then forget about it. The Congress launched MNREGA so that people get employment in their villages. For this we did not have to watch television. We simply spoke to you, understood your needs and acted accordingly,” he said.   Shri Gandhi further said that when we spoke to farmers they told us that the banks were shutting doors on them because they could not pay back debts. He said that the Congress decided to open the banks’ doors for you by bringing in the loan waiver scheme.
He said the when they bring schemes and programmes for the poor, the opposition terms it a ‘nautanki’ and says that it will not benefit anyone. “You work hard and bring progress in the country and this is your money which we bring back to you,” he said.

A woman stood up and said that no one was ready to hear her out. Shri Gandhi said, “If no one listens to you, I will listen to you. This is my fault, I should come to you more often. If I have come here 20-25 times, I should have come here 100 times.”   He said that, at least, he came to the people but Mayawati never ventured out of her high-walled house. She believes whatever her people tell her and now thinks that everything in fine here and UP is shining.   Shri Gandhi further said that the Congress had given weavers’ package which included loan up to Rs two lakhs, subsidy on thread and weavers credit card. This was done to solve their problems and simplify their lives.   He said that he was here to change Uttar Pradesh and he could not do it alone He asked the people to vote for congress and bring in a government that belongs to them and works for them.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in