समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग ने बसपा को सजा दे दी है लेकिन असली सजा तो लोकतंत्र में जनता ही देती है। इसलिए मतदान के जरिए समाजवादी पार्टी को जिताकर और बसपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कर अपनी सजा सुना दें। बसपा सरकार ने अपने शासनकाल में हर वर्ग का उत्पीड़न किया है। बदले की भावना से फर्जी मुकदमें लगाए हैं। जनता को बसपा कुशासन से मुक्ति समाजवादी पार्टी ही देगी।
श्री यादव ने आज मुजफ्फरनगर, प्रबुद्धनगर एवं मेरठ में सघन चुनाव अभियान में सात जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि बसपा राज में किसान बदहाल हुए हैं। नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं। महिलाएं असुरक्षित महसूस करती है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर बेरोजगारी दूर की जाएगी अन्यथा बेकारी का भत्ता दिया जाएगा। किसान को इस सरकार में फसल के उचित दाम नहीं मिल पाए हैं। खाद मंहगी है और वह भी ब्लैक में खरीदनी पड़ी है। समाजवादी पार्टी सरकार किसानों को उनकी फसल का लाभप्रद मूल्य दिलाएगी और सिंचाई मुफ्त करने की सुविधा देगी। ग्रामीण इलाको में 20 घंटे बिजली मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिमो को आरक्षण देने की कांग्रेस की केन्द्र सरकार की घोषणा जनता से धोखाधड़ी है। इससे मुस्लिम भाइयों को कोई फायदा नहीं मिलेगा। समाजवादी पार्टी सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्टो के आधार पर मुस्लिमो को ज्यादा से ज्यादा आरक्षण देगी। मदरसों को और दरगाहों को उचित संरक्षण मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि मंहगाई और भ्रष्टाचार कांग्रेस-बसपा की देन है। इन्हें गरीब, गांव और किसान से कोई लेना देना नहीं है। बसपा कांग्रेस में साठगांठ है और दोनों एक दूसरे के भ्रष्टाचार में सहयेागी हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर बसपाकाल के घोटालों की जांच होगी और जनता का धन लूटने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।
श्री अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता और बृद्ध सीमांत किसानों को बीमा का लाभ मिलेगा। इन्टर पास छात्रो को लैपटाप मिलेगा जो हिन्दी-उर्दू में भी चलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com