समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद श्री राजेन्द्र चैधरी ने मेरठ के नैयर पेेलेस में किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विशाल किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि किसानों का भला समाजवादी पार्टी सरकार मंे ही हो सकता है। इनके लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव योजना बना रहे हैं और बजट भी पास किया है।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार चैधरी चरण सिंह और श्री मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर चल रही है। पिछली सरकार में किसानों का जो अपमान और नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री संकल्पित हैं। कृषि क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने एवं कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से नई कृषि नीति बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। ऊसर- बंजर तथा बीहड़ जमीन पर खेती के लिए भूमिसेना बनाई गई है। गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 400 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर किसानों की ओर से श्री राजेन्द्र चैधरी को सात लाख रूपये की थैली भेंट की गई। किसान संघर्ष समिति के संयोजक श्री राजपाल सिंह, डा0 सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी तथा श्री गुलाम मोहम्मद, एमएलए ने श्री चैधरी का अभिनन्दन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com