Posted on 14 April 2011 by admin
पर्यावरण एवं वनमंत्रालय भारत सरकार के सौंजन्य से तारा वेलफेयर सोसाइयटी (रजिस्टर्ड) कृष्ण नगरिया चैहान थोक हरदोई के द्वारा जैव विविधता संरक्षण विषयक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन रश्मि शिक्षा निकेतन मैकपुर में किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि रघुवीर ंिसंह वित्तविहीन शिक्षक महासभा, अध्यक्षता ब्रजेश कुमार एवं संचालन विनय कुमार अवस्थी ने किया। मुख्य अतिथि ने जैव विविधता विषय पर जानकरी देते हुए समस्त पशु पक्षी जीव जंतु पेड़ पौधों के मध्य जीने की विविधता पर एक दूसरे का पूरक बताया और कहा भौतिकवादी संस्कृति ने हमारी सभ्यता छीन ली। पेड़ पौधे ही नही चिड़िया, कीड़े, मकोड़े की प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है जिसमें चील कौएं और गिद्ध प्रजाति का विनाश हो रहा है। भारत सरकार के सर्वेक्षण द्वारा स्पष्ट है कुल आठ हजार पेड़ पौधों का औषधीय प्रयोग आयुर्वेद, यूनानी, तिब्बती औषधियों द्वारा किया जाता है। इसके अलावा अट्ठासी सौ लाख डाॅलर का व्यापार भारत सरकार से होता है। आदि विषयों को स्पष्ट करते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ब्रजेश कुमार शुक्ला ने जीव जंतुओं के शिकार, पेड़ पौधों की कटान पर जनसामान्य को अवगत कराया कि अति विशिष्ट अतिथि कुंवरलाल ने दुग्ध व्यवसाय, पशु पालन एवं गोबर की खाद्य के प्रयोग पर बल दिया। विनय कुमार अवस्थी ने छायादार फलदार औषधीय पेड़ उन्तीस तरह के पेड़ पौधों की निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की भारत सरकार के फैसले की वकालत की। संस्था की प्रबंधिका कुसुमा देवी ने कार्यशाला में आने और पांच पेड़ आम नीम तुलसी के लगाने की पे्रेरणा देकर आभार जताया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 April 2011 by admin
बघौली थाना क्षेत्र अहमदपुर निवासी सालिग राम के राम शंकर, राजेश, गुड्डू, उदय राज और वीरेन्द्र पंाच पुत्र थे सभी कमा खा रहे थे उन्ही के पड़ोसी परशुराम के भी तीन पुत्र एवं चार पुत्रियां थी दो पुत्रियां शादी शुदा थी दो पुत्रियां मां के साथ गांव में ही रहती थी बच्चों के पिता रोहतक में रहते थे सालिगराम के पुत्र उदयराज एवं परशुराम को पुत्री राजकुमारी से प्यार हुआ एवं प्यार परवान चढ़ा साथ जीने एवं मरने पर सामाजिक नियमों को ताक पर रख दिया सामाजिक कायदा कानून को तिलाजंलि देने के ठानी। जब उसकी प्रेमिका की शादी होने एवं प्रतिबन्ध पर दोनों ने मोबाइल सेवा का प्रयोग करके गांव के बाहर एक पेड़ से लटककर अगले जन्म की आस लेकर दुनिया छोड़ दोनो ने प्यार की डगर चलकर समाज के लिए प्रेमपत्र छोडें। जिसमें एक दूसरे की चाहत उजागर हुई पोस्टमार्टम हाउस पर राजकुमारी के घर से कोई नही आया बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 April 2011 by admin
हरपालपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गाँव निवासी श्याम किशोर अग्निहोत्री गुरूवार की रात वह घर से सटे बरामदे में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे अज्ञात लोगों ने उन पर पर जानलेवा हमला कर दिया। हत्या के इरादे से सिर और सीने मे गोली मारी। 55 वर्षीय श्री अग्निहोत्री दुर्गा प्रसाद इण्टर कालेज खसौरा में शिक्षक पद पर तैनात हैं। पुलिस छानबीन कर रही है हमलावर मौके से तुरन्त फरार हो गये शिक्षक को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्हें बाद मंे लखनऊ ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 April 2011 by admin
मिली जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मन्त्री डाॅ0अशोक वाजपेयी सवायजपुर से प्रत्यशी घोषित किया है नये परिसीमन से पिहानी सीट बदल जाने के कारण उन्हें सवायजपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। गोपामऊ(सु0) से पूर्व विधायक श्याम प्रकाश हरदोई सदर से पूर्व नपाप अध्यक्ष सुखसागर मिश्र ‘मधुर’, साण्डी (सु0) से पूर्व विधायक शिवप्रसाद एवं शाहाबाद विधानसभा से पूर्व विधायक बाबूखाँ को प्रत्याशी बनाया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2011 by admin
सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम जल्लामऊ निवासी सरवन खेती बाड़ी का काम अपना और अपने परिवार का पेट पालने हेतु करता था 28वर्षीय नवयुवक सरवन के पिता जयचन्द ने बताया कि हरीराम की बहू अपने पति के साथ रास्ते पर मिली सरवन ने दोस्त से कुछ कहा पत्नी ने अपने को समझ कर घर पर शिकायत की तो परिजन शाम सात बजे हरीराम शिवराज एवं सर्वेश रामबक्श लाठी डण्डे लेकर सरवन की पिटाई की मौका वारदात मौजूद लोगों ने उसे बचाया फिर बुधवार को पुलिस वालों से शिकायत उसे ले गये वापसी न होने पर रात्रि में जानकारी करने पर घर वापस भेजने की बात पुलिस वालों द्वारा ज्ञात हुई पर कहीं पता नहीं चला अगले दिन गाँव के बाहर चादर से लिपटी उसकी लाश एक पेंड़ से लटकती मिली थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज ने सरवन के पिता की तहरीर पर हरीराम, सरोज, शिवराज एवं रामसेवक के विरूद्ध आत्महत्या के लिये प्रेरित की रिपोर्ट दर्ज कर ली परन्तु यह हत्या है या आत्महत्या विवेचना का प्रश्न है। काश पुलिस ने थोड़ी समझदारी से काम किया होता सरवन के खुद के परिवार में पत्नी रीता तीन वर्षीय बेटा अतय तथा शीघ्र ही तीसरी सन्तान जो होने को है मुँह देखे बगैर चला गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2011 by admin
हरदोई जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर को ब्लाक टोंडरपुर के ग्राम पंचायत पीलाकुंआ के ग्राम कुसुरूमा में अम्बेडकर ग्राम सड़क निर्माण में लगे मजदूरों द्वारा मजदूरी न मिलने पर सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला को दिया ज्ञापन में बताया गया कि कार्य जे0ई0अविनाश के कार्यकाल में हुआ था उनके निलम्बन के बाद जे0सी0बी0 द्वारा कार्य पूरा करवा कर सीमेन्ट मौरंग लोहा मैटीरियल का पूरा पेमेण्ट करने के पश्चात मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है अब इस समय नये जे0ई0सुग्रीव राम के आने पर कार्य भुगतान की रिपोर्ट दर्ज हो गयी परन्तु गरीबों की अदायगी अधर में लटकी है ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान युनियन के विशम्भर राजवंशी, कमलेश, लज्जाराम, रामबाबू, राकेश, प्रवीण कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2011 by admin
हरदोई मुख्यालय से मात्र 20किमी0 पर कटियारी क्षेत्र थाना साण्डी स्थित ग्राम रसूलपुर से छितरामऊ का पुल जो बाढ़ में बह गया उद्घाटन की आशा संजोये क्षेत्र के छितरामऊ निवासी ठाकुर कुँवरपाल सिंह, बलराम सिंह सहित एक दर्जन ग्रामवासियों ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षतिग्रस्त पुल उद्घाटन के पहले टूट चुका मौजूदा जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने निरीक्षण किया शासन प्रशासन के सामने माँग की परन्तु बरसात के बाद पुनः बरसात आने वाली है समस्या ज्यों की त्यों है। इस पुल के हादसे में 2 बच्चों की तथा कई मवेशियों की जाने भी गई हैं आवागमन दुर्लभ है। कई बार सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय समाचारों में प्रकाशन के बाद भी शासन स्तर पर ध्यान नहीं दिया गया व्यापार प्रकोष्ठ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष कीर्तिप्रकाश अवस्थी ने आन्दोलन करने का विचार बना चुके ताकि इस गूंगी बहरी व्यवस्था से सरकार को जगाया जाये और क्षे़़त्रीय जनता को आवागमन सुलभ हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 April 2011 by admin
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आई0सी0सी0) के अध्यक्ष शरद चन्द्र गोविन्द राव पवार बी0सी0सी0आई0 के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पर एक क्रिकेट प्रेमी ने अदालत में टीम इण्डिया के नकली ट्राफी देने के सम्बन्ध में एक परिवाद दायर किया है। आवास विकास कालोनी के अनिरूद्ध सिंह ने अपने अधिवक्ता हर्ष कुमार सिंह के द्वारा अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम हरिकेश की अदालत में यह परिवाद दायर करवाया है। जिसमें उन्होने कहा है कि विश्व कप फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को दी गई ट्राफी असली एवं परम्परागत ट्राफी छत्रपति शिवाजी इण्टरनेशनल टर्मिनल पर नान पेमेन्ट आफ कस्टम डयूटी की वजह से रोंकने पर आई0सी0सी0 अध्यक्ष एवं बी0सी0सी0आई0 उपाध्यक्ष ने जानबूझकर पारम्परिक ट्राफी की भांति प्रस्तुत कर जनभावना का अनादर किया। न्यायिक अधिकारी श्री हरिकेश ने परिवादी को बयान दर्ज कर सुनवाई के लिये 23 अप्रैल की तारीख तय की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 April 2011 by admin
मनरेगा की राष्ट्रीय बेबसाइट पर 2.35लाख जाब कार्ड गुम है जबकि इसी बेबसाइट पर शत प्रतिशत जाब कार्डों पर काम देने की बात बतायी गयी है तो फिर चार लाख में से केवल 1लाख 89हजार जाब कार्ड ही क्यों दिखायी दे रहे हैं पूंछने पर जिले के अधिकारियों के पास कोई जबाव नहीं है। इस प्रकार 2लाख 35हजार की पारदर्शिता क्यों नहीं है जिसकेा लेकर चर्चा कानाफूसी हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी चैत्रा बी कहती हैं कि जो मजदूर काम चाहता है दे दिया जाता है शेष जाब कार्ड बच जाते हैं शायद सारे कार्डों पर काम नहीं दिया जाता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 April 2011 by admin
काँग्रेस की महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष नीतू तिवारी की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार शुक्ला को दिया जिसमें कहा गया कि पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर कोई कार्यवाही न होने पर आज कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं महिला जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह स्वयं आजाद नगर में एक महिला जो दबंग किस्म की है उन्हें धमकी दे रही है। इसी प्रकार नेहा तिवारी निवासी पचकोहरा सुरसा में उसके जेठ बेइज्जत करके घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं तथा महिला शैलजा सिंह 29 मार्च को घर वापस जाते समय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगांे द्वारा बुरी नियत से उत्पीड़ित किया, धर्मशाला रोड निवासी सीमा अस्थाना, पड़री निवासी रजिया जमीन जायदाद को लेकर परिजन बेइज्जत करते हैं। इस अवसर पर संगठन मंत्री मायाराम गुप्ता, दीपकुमारी, नेता तिवारी, भूपेन्द्र कुमार, शैलजा सिंह आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com