Posted on 03 May 2011 by admin
हरदोई - बोर्ड परीक्षा की वैतरणी पार करने हेतु गुरू जी हो कैसे प्रसन्न कुछ उदाहरण ही काफी है। कुछ कापियों में शेरे और सायरी कुछ में प्रलोभन आफर बीस पचास सौ के नोट गुरू जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ में मां बाप की उम्मीदों में लिखा उनका बुढापा खराब हो जाएगा। उनका दिल टूट जाएगा। कुछ छात्राएं शादी टूटने की बात लिखती है। तो कुछ ने लिखा है कि गुरू जी सबकुछ तय हो चुका है अब परीक्षाफल हमारी शादी तोड़ देगा। इतने पत्थर दिल मत बनिएंगा आदि मुहावरें लिखे गए है। परंतु परीक्षकों के द्वारा पूर्ण निष्पक्षता के साथ मूल्याकंन सम्पादित हो रहा है। एक कालेज की परीक्षा की कापी से नोट भी निकले जिससे गुरूजनों ने अपने साथियों के साथ नास्ते का प्रबंध किया। इन सब विषयों पर डीआईओएस बीके दुबे ने उत्तर पुस्तिकाओं में इन तरीकों को भावनात्मक अपीलें करने की बात स्वीकार करते है परंतु अपीलों का परीक्षा के नियमों के साथ कोई खिलवाड़ नही हो रहा यह भी कहते है। उन्होंने कहा जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं की मानीटरिंग भी होती है जिससें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी का सवाल ही नही पैदा होता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 May 2011 by admin
हरदोई - जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में धारा 144 को 31 मई 2011 तक बनाए रखने का आदेश अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दिया है। श्रीमिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय तथा अन्य परीक्षाओं एवं त्यौहारों को देखते हुए पहले केवल 30 अप्रैल तक ही थी। अब यही व्यवस्था 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। धारा 144 का उल्लंघन करने पर 188 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 May 2011 by admin
हरदोई - निकाय चुनाव की तैयारी में प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त करने में लगा है। मतदान केंद्रो का जायजा राजनैतिक पार्टीयों के साथ विचार विमर्श उनकी आपत्तियों पर सुनवाई तथा निराकरण कही कोई कमी न रह जाएं मतदाता का नाम दर्ज है या नहीं पूरी जानकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। उसी तरह चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों पर पारदर्शिता से नियम लागू कर रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिग पोस्टर चस्पा न किए जाए किसी निजी भवन या अहाता या परिसर बगैर उसके मालिक के अनुमति के प्रयोग न किया जाए। राजमार्ग या सड़क मार्ग को दर्शित करने वालो पत्थरों पर प्रचार सामग्री न लगाई जाए। बाजार या सार्वजनिक स्थल पर रैली या मीटिंग न की जाए। जब तक सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति न प्रदान कर दी जाए। रैली या मीटिंग की सूचना पुलिस अधिकारियों को देनी अनिवार्य है। कोई भी उम्मीदवार ऐसा काम न करे जिससे किसी की भावना आहत होती हो। ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात के दस बजें के बाद कदापि न किया जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 May 2011 by admin
हरदोई - नगर निगम का चुनाव कार्यक्रम शासन या चुनाव आयोग द्वारा घोषित न होने पर भी कांग्रेस पार्टी का जनपद में जनसंकर्प करके तैयारी पूर्णतया चल रही है। इसी सिलसिले मे जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने स्थिति का जायजा लेते हुए कार्यक्रम की घोषणा कर दी। अध्यक्ष की उपस्थिति में पंचायती राज संगठन कें जिलाध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि हरदोई के कछौना नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन 24 मई को होगा। इसके क्रमशः 26 मई को शाहाबाद, 29 को विलग्राम, 31 मई मल्लावां, 2 जून को माधौगंज, 23 जून पिहानी, 5 जून कों संडीला, 7 जून को गोपामऊ, 9 जून को सांडी, 10 जून को पाली, 14 जून को कुरसठ, 17 जून का बेनीगंज, 19 जून का हरदोई शहम में रखा गया है। इस अवसर पर संतराम, अशोक दीक्षित, अनुपम, रामदयाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी तरफ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्तिप्रकाश अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी लखनऊ मण्डल उमेश जी, संयोजक अशोक सिंह लालू, नगर अध्यक्ष श्याम लाल, आदि ने मई दिवस पर विलग्राम, माधौगंज, हरपालपुर में मीटिंग करके मजदूरों के साथ उनके दुखदर्द को बाटा। विलग्राम के बुनकरों द्वारा समस्याओं की जानकारी ली। माधौगंज मल्लावां मे सूत कातने वाले कर्मचारी दरी बुनकर तथा दिहाड़ी मजदूर समस्या और उसका निदान करने का भरोसा दिलाया। तो वही हरपालपुर में मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी पर चर्चा करके भुगतान करानें का आश्वासन दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 02 May 2011 by admin
शिक्षक वर्ग समाज का गाईड होता है। इसके मानसम्मान को हमें बरकरार रखना होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय किला पर शिक्षकों समारोह में बोलते हुए विधायक ने कहा कि आपकी शिकायतें जल्द दूर होगी। बकाया वेतन एरियर भुगतान प्रत्येक का समाधान अति शीघ्र होगा। कोई भी निर्दोष दंडित नही होगा। शिक्षकों ने प्रशासनिक आधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर शिक्षक उत्पीड़न का आरोप लगाया। विधायक ने प्रशासनिक अमलें से बाते करने और जिलाधिकारी के संज्ञान तक बात पहुंचानें का विश्वास दिलाकर उनकें मान सम्मान की रक्षा करने का आश्वासन भी दिया। मीटिंग में संतोष अग्निहोत्री, शिवशंकर पाण्डेय, श्याम बिहारी कुशवाहा, कृपा शंकर शुक्ल ने भी अपने अपने विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 02 May 2011 by admin
सदर विधायक नितिन अग्रवाल अपने वैटगंज आवास पर क्षेत्रीय लोगों कार्यकर्ताओं सुदूर गांवों से आए ग्रामवासियों से कहा आप हमें सुख व दुख दोनों का साथी समझे। जब आप हमें अपनी समस्याएं बताएंगे। तभी हम और आप मिलबैठकर निदान निकालेंगे। राजनीति हमारा व्यवसाय नही केवल जनेसवा इसका माध्यम है। इसी उद्देश्य से हम इसमें आए है। राजनीति तो हमारे परिवार में चार पीढ़ियों से चल रही है। केवल आपके दुख बांटना ही उद्देश्य है किसी नई युग की सोंच शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकी क्षेत्र में अपने जिलें का आगे बढ़ाने में लगे है। इस अवसर पर फखरूल इस्लाम, ब्लाक प्रमुख प्रेम सिंह, ब्लाक प्रमुख संजय मिश्र, नरेश दीक्षित, लल्ला सिंह, नाजिम अली, सुधीर श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 02 May 2011 by admin
पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र में मीटिंग करते हुए कहा विधानसभा प्रत्याशी सुनीता मित्रा को झूठे मामलें में फंसानें और जेल भेजने की प्रक्रिया उनके लोकप्रिय नेतृत्व से घबराकर स्थानीय बसपा नेता तथा पुलिस की मिलीभगत का परिणाम है। विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष व प्रभारी अंसार हुसैन सिद्दकी ने कहा कि अगर फर्जी मुकमदा वापस नही लिया गया तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। बैठक में जफरूद्दीन, रिजाबुद्दीन, राकेश गुप्ता, छुट्टन अंसारी, राजकपूर सक्सेना आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 May 2011 by admin
कैबिनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने जनपद के ग्राम रैसों में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पार्टीयों पर तीखें प्रहार किए। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा विकास विधायक की हैसियत से हमने ही करवाएं है इससे पहले उन्होंने ग्राम रैसों प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने 15 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दिलवाई। सरकार की मुखिया ने गरीब आर्थिक योजना के रूप में 400 रूपए प्रतिमाह देने का काम किया है। सावित्री बाई बालिका योजना, महामाया गरीब बालिका योजना, कांशीराम शहरी आवास योजना, आदि केवल बसपा और उसकी मुखिया मायावती की ही देन है। कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य अनिल तिवारी, परशुराम चैरसिया, प्रधान लालता प्रसाद ने मांग करते हुए मंत्री महोदय से पेयजल, बिजली सहित कई समस्याओं का निदान करने की अपील की। जिस पर उन्होंने सभी का आश्वस्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 May 2011 by admin
केंद्र की कांग्रेस की यह सरकार घोटालों और महंगाई जननी है तो प्रदेश यह सरकार भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था सवैधानिक व्यवस्था को ध्वस्त कर रही है। इसके साथ समाजवादी पार्टी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में दोनों सरकारों की मदद कर रही है। टू जी स्टेक्ट्रम घोटाले काण्ड यही पार्टिया केंद्र की सरकार जो कांग्रेस पार्टी की सरकार है के साथ खड़ी है। तो इनकी नियत, चरित्र सभी कुछ साफ है। उपरोक्त शब्दों का प्रयोग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने जनपद के सवायजपुर क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहें। भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने फर्रूखाबाद जाते समय सवायजपुर की जनता के मध्य माधवेंद्र प्रताप रानू द्वारा आयोजित एक सभा में कहा। महिलाओं की आबरू सुरक्षित नही हैं हत्यायें हो रही है। माया सरकार 25 हजार करोड़ का चीनी मिल घोटाला 45 हजार हेक्टैयर जमीन किसानों की उद्योगपतियों को सौंपकर ठीक उसी प्रकार जिस तरह 10 हजार हेक्टैयर जमीन मुलायम ने अंबानी बधुंओं को दे दी थी। यहां पर भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री का पुतला भी फंूका। शाही का जोरदार स्वागत सवायजपुर में किया गया। जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, विष्णु दयाल शुक्ल, मनोज आदि कार्यकर्ताओं ने माधौगंज में भी शाही का जोरदार स्वागत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 April 2011 by admin
बेनीगंज के मवई ब्रहमनान में अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर तहलका मच गया। शक के आधार पर कुछ लोगों को नामजद किया गया। आला अफसर प्रभारी बेनीगंज ने जांच में पाया कि नामजद अभियुक्त तथा वादी दोनों पक्षों में विवाद पहले से ही था। उस समय पर झगड़ा भी हो चुका था। वादी शिवचरन पु़त्र हुलासी निवासी ब्रहमनान अंबेडकर नाटक देखने गया था देर रात वापसी पर उसे अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली। वादी ने तहरीर देकर नीरज त्रिपाठी पुत्र रामविलास, नितिन पुत्र रामविलास, मुन्ना पुत्र रामपाल त्रिपाठी पर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया और तहरीर दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज, क्षेत्राधिकरी हरियावां, व संडीला एसडीएम संडीला, ने मामले को तूल देने से रोका। मूर्ति के क्षतिग्रस्त हिस्सें को सुधारने की व्यवस्था की। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करकें विवेचना की बात कही। सूत्रों द्वारा यह बात स्पष्ट है कि वादी प्रतिवादी पहले से ही एक दूसरे के विरोधी है। दोनों में विवाद चल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com