Archive | हरदोई

अरबो रूपए की चीनी मिल कबाड़ के भाव मंे बेंच दी प्रदेश की बसपा सरकार नें- किरीट सोमैय्या

Posted on 19 August 2011 by admin

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैय्या ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार ने एशिया की नंबर वन चीनी का उत्पादन करने वाली चीनी मिल को बसपा सरकार ने कौड़ियोें के दामों में बंेचकर करोड़ो का घोटाला किया है। ऐसा केंद्र की सरकार या प्रदेश की सरकार से जनहित की उम्मीद करना बेमानी होगी। भाजपा नेता अखिलेश पाठक के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्हांेने कहा कि केंद्र की सरकार घोटाले पर घोटाला करके अब जिम्मेदार लोगों को बचाने का काम कर रही हैं और अब जब नहीं बचा पा रही है तो जांच के नाम का खेल खेल रही है। जनता इन घोटालों को सबक जरूर सिखाएगी। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भाजपा घोटले वाली इन सरकारों को पूरा विवरण तैयार करवा रही है। जल्द ही इनका विवरण सार्वजनिक किया जाएगा। चीमी मिली परिसर का परीक्षण करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने पूरा विवरण नोट किया। अनुमानित लागत और बाजार भाव की जानकारी मिली। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, नगर अध्यक्ष अनोज मिश्र, और कार्यकर्ताओं द्वारा चीनी मिल गेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन और नारेंबाजी भी की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उद्योग लगाकर आप अपनी आमदनी बढ़ाएं

Posted on 19 August 2011 by admin

स्वर्ण जयंती ज्ञान स्वरोजगार योजना के अंर्तगत डेरी प्रोजेक्ट अपनानें की योजना की जानकारी स्वयं सहायता समूह द्वारा दी गई हैं विकास भवन के सभागार में स्वर्ण जयंती सभागार में सीडीओ ने फूलो की खेती सब्जी का उत्पादन चिकन की कढ़ाई केडी बियर संबंधी उद्योगों की जानकारी उपलब्ध कराई। विकास भवन सभागार में स्वयं सहायता समूह हो ऋण वितरण कराने हेतु आयोजित की गई थी। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। जिसमें लघु उद्योगों को अपनाकर आमदनी बढ़ानें डेरी प्रोजेक्ट लगाने की जानकारी उपलब्ध करवाई। सीडीओ ने लखनऊ से सटे संडीला भरावन के स्वयं सहायता समूह द्वारा फूलों की खेती सब्जी उत्पादन चिकन कढ़ाई केडी बियर बनाकर और उसकी सप्लाई करने के विषय में जानकारी दी। मसाला दालों की पैकिंग, मधुमक्खी पालन, फलों का संरक्षण करके आय के साधन बताएं। जिला विकास अधिकारी पीके सिंह परियोजना निदेशक श्रीनिवास मिश्र, ने मल्लावां बिलग्राम, माधौगंज ब्लाॅकों के लोगो को फूलों की खेती करके लाभ कमाने की प्रेरणा दी। जिला प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया के अनिल लावानिया ने बताया कि टडियावां ब्लाॅक के कुछ लोग सुगंधित पौधों की खेती करके लाभ कमा रहे हैं। आप लोग भी ऐसा ही कर सकते हैं जिला प्रशिक्षण अधिकारी आलू से चिप्स, मशरूम की खेती, वर्मी कम्पोस्ट, बेकरी, अगरबत्ती, उद्योगों के विषय में जानकारी दी। सीडीओें ने सभी ब्लाॅकों के अभिनव परियोजना स्वयं सहायता समूहों का गठन करके बैंको से ऋण वितरण करने की जानकारी भी दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गिरफ्तारी पर आक्रोश, सभी वर्गो से जनसमुदाय सड़को पर देर शाम रिहाई पर जनाक्रोश थमा

Posted on 18 August 2011 by admin

मंगलवार को सुबह जैसे ही टीवी चैनलों पर सूचना आई लोगांे का गुस्सा आक्रोश पर आवाजें बुलंद करने हेतु सड़को पर निकल कर आ गए। जिसमें समाजसेवी संगठन, अधिवक्ता व्यापारी राजनैतिक कार्यकर्ता स्टूडेंट महिला संगठन व वृद्ध सभी लोगों द्वारा बस एक ही नारा अन्ना तुम संघर्ष करों हम तुम्हारें साथ है भ्रष्टाचार संबंधी सभी लामबंद थे। कोई संगठन पुतला फूंक रहा है तो कोई ज्ञापन देकर विरोध प्रकट कर रहा है। तो कचहरी परिसर से निकलकर अधिवक्ता नारे लगाते हुए मानों श्रंखला बनाकर विरोध दर्ज करवाया। जगह जगह यातायात जाम रहा। अधिकारियों द्वारा प्रयास करके अवरूऋ मार्ग को किसी प्रकार खुलवाकर यातायात चालू करवाया। हमारें संवाददाता ने प्रदर्शन कर रहे लोगों की प्रतिक्रिया जानी तो कुछ विचार इस प्रकार के थे। गायत्री परिवार के प्रमुख भगवत शरण अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस परिवार का अंत सन्निकट है। आने वाले समय में यह जनता ही बताएंगी। समाजसेवी सेवानिवृत्त डा. एसके सिंह ने कहा कि लोकपाल विधेयक लाकर केंद्र सरकार ने जनता से धोखा किया है। तो अधिवक्ता विरेंद्र सिंह ने अन्ना गिरफ्तारी पर कंेद्र सरकार की लोकतंत्र की हत्या बताया। महिला अधिवक्ता सरस्वती त्रिपाठी समाजसेवी नेता रीता सिंह केंद्र के दमनकारी नीति का परिणाम भोगने की चेतावनी दे डाली। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह ने कांगे्रस को मानसिक दिवालिया पन का द्योतक बताया। सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि हमारी पार्टी अन्ना की हर बात समर्थन करती है बसपा जिलाध्यक्ष ने प्रतिक्रिया व्यक्त करना उचित नहीं समझा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह से जब हमारें संवाददाता ने संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद हरदोई का कृषि बीज कई जिलों की पहली पसंद है

Posted on 13 August 2011 by admin

उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम की ओर से पिहानी क्षेत्र के इटारा गांव मंे यह सयंत्र लगाया गया। बीज विधायक सयंत्र को तैयार होने पर इसका बीज कई जिलों में सप्लाई होता है। यहां का बीज बाहर के किसानों में काफी लोकप्रिय है इस बार यह बीज साठ हजार कुंटल का लक्ष्य रखकर तैयार किया जा रहा है। जिसमंे अभी तक 36 हजार का ही आंकड़ा अभी पार कर पाया हैं तत्कालीन कृषि मंत्री और क्षेत्रीय नेता डा. अशोक बाजपेई के प्रयासों से यह सयंत्र 2006 से यहां पर उत्पादन कर रहा है। इसके वर्तमान में प्रभारी अधिकारी ऋषि कपूर बताते है कि बीजों के अभिजनक मंगवाकर पंजीकृत किसानों द्वारा बीज का उत्पादन करवाते है। बीज की जांच के बाद उत्पादक किसान को 1200 रूपए कुंटल की दर से देकर भुगतान की पहली किस्त दे दी जाती है। शेष का भुगतान कीमत के अनुसार बाद मंे किया जाता है। जिसमंे केंद्र सरकार का डेढ़ सौ रूपए का बोनस भी मिलता हैं इस समय 340 किसान यहां पर पंजीकृत है। बीज की पैकिंग के बाद यह गोदाम मंे जमा किया जाता है। और बीज निगम के आदेश पर यह बाहर जिलों में भेजा जाता हैं बीज विधायन सत्र अप्रैल से नवंबर तक चलता हैं यहां पर बनने वाला बीज लखीमपुर, सीतापुर, बनारस, उन्नाव, बाराबंकी सहित कई जिलों की किसानों की पहली पसंद है। क्षेत्रीय किसान इस सयंत्र अपना भाग्य बताते है और समयावधि का इंतजार करते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक मरा तीन गंभीर रूप से घायल, टैªक्टर वाहन प्रयोग पर पाबंदी लगाए सरकार

Posted on 11 August 2011 by admin

हरदोई लखनऊ मार्ग पर सुरसा थाना क्षेत्र के सिंन्धुआमऊ के मजरा रामनगर निवासी रामप्रताप उर्फ कल्लू पाडें की पत्नी शशी (25) घर के बार लगे नल पर किसी काम से खड़ी थी। उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री पलक उसी की गोद में थी और पुत्र रोमित मां के पास खड़ा खेल रहा था। पुत्र की आयु दो वर्ष की थी। गांव की आशा बहूं 30 वर्षीय उर्मिला निकली और शशी से बात करने हेतु खड़ी हो गई ठीक उसकी समय शिवराज सिंह कुछ मूड में तेज गति से ट्रैक्टर लेकर आया। गाड़ी को नियंत्रित न कर सका और आशा बहूं और उसके पुत्र तीनों पर चढ़ गया सूचना पर पजिरन दौड़ कर आए शिवराज हादसा देख भाग गया। पुत्र रोमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शशी उर्मिला व पलक गंभीर रूप से घायल हो गए थे घालयों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। वहां इलाज हो रहा है ग्रामीणों ने सड़क जाम की तो पुलिस व तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर रास्ता खुलवाया। घटना स्थल पर कांगे्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी और प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि बगैर कृषि प्रयोग के मार्फत ट्रैक्टर चलाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। और बाकायदा चालक लाइसेंस शुदा ही व्यक्ति को प्रयोग की अनुमति देकर समय समय पर इनके लाइसेंस की जांच करनी चाहिए। ताकि ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय एकता सम्मेलन को सफल बनाने की अपील-राही

Posted on 10 August 2011 by admin

जिला कांग्रेस द्वारा प्रांतीय स्तर पर 20 अगस्त को राजीव गांधी जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का जायजा लेने जनपद पहंुचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रामलाल राही ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी समेत तमाम प्रातींय व राजकीय नेताओं नेतृत्व में अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे ओर राष्ट्रीय एकता सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है आगामी चुनाव में पार्टी का मुद्दा राष्ट्रीय एकता ही रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह, विवेक मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद, नेतम भारतीय आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा का सभी सीटों पर कब्जा होगा-नरेश

Posted on 09 August 2011 by admin

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव संासद नरेश अग्रवाल ने कहा कि 2012 में होने वाले चुनाव बसपा जिले की फिर आठो सीटो जीतकर  अपना विजयी अभियान जारी रहेगा। पत्रकारो से बात चीत के दौरान उन्होनें कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा हैंै जब कि बसपा सरकार विकाश के नाम पर कांशीराम शहरी योजना बिजली की पूर्ति तथा अपराथी करण पर अंकूश लगाकर प्रदेश की जनता को राहत दी अग्रवाल जीने बताया कि जिलों में  सेन्ट्रल स्कूल के लिये ग्राम मलिहामाऊ के पास जमीन का चयन किया गया हैं। हमारी ताकत हमारी हरदोई की जनता हैं। और मै हमेशा  इसका आभारी रहूँगा।
बसपा आर्डिनेटर ने धोषित किया प्रत्याशी-जुगुल किशोर, मल्लाँवा, रजनित में ऊँट किस करवंट बदलेगा ये किसी ने नही सोचा था। पटेल गेस्ट हाउस में पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रजेश वर्मा को प्रभारी विधान सभा के साथ मल्लाँवा प्रत्याशी हाईकमान द्वारा बनाये जाने घोषणा करते हुए। कोआडिनेटर और सांसद जुगल किशोर ने कहा कि प्रदेश मुखिया बहन मायावती ने जहाँ गुन्डाराज खत्म करने के लिए सख्त अनुशासन बनाया उन्होनें अपने सांसद और विधायकों को भी नही बक्सा जुगुल किशोर ने क्षेत्रिय विधायक सतीश वर्मा पे प्रहार करते हुए कहा कि फाईनेन्स कंम्पनी का पैसा देने की बात कही परन्तु सतीश वर्मा ने हल्के में लिया  और पार्टी छोड़कर सपा में चलेगए। पहले विधान सभा की सदस्यता से त्याद पत्र दें। फिर सदस्यता ग्रहण करें। बैठक में बसपा जिला अघ्यक्ष शिदत्त सिंह सांसद  अशोक रावत विधायक नितिन अग्रवाल विधायक राजेस्वरी एमएलसी अब्बदुल हन्नान जिला प्रभारी नेकपाल भारतीय, ब्रजेश वर्मा की भीड़ का सफर विधान सभा तक कितना तया करेगा ये 2012 बतयेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षा विभाग धांधली, घोटालांे और अराजकता का बना संगम

Posted on 07 August 2011 by admin

शि़क्षा विभाग द्वारा 50 लाख रूपए के मुख्य अभियुक्त की पत्नी सुनीता देवी के आज किए स्थानांतरण में जहां एक ओर अदालती आदेशों की अवहेलना की गई तो वही दूसरी ओर शासन के आदेशों को ताक पर दिया। विदित हो कि सुनीता त्यागी अहिरोरी विकास क्षेत्र में बीआरसी के पद पर उच्च न्यायालय की डबल बेंच के आदेश से कार्यरत है तथा उन्हें बीआरसी पद से हटाने के लिए न्यायालय की अनुमति आवश्यक है। परंतु इस तथ्य की अनदेखी करते हुए आज उन्हें अहिरोरी के बीआरसी पद से हटा दिया गया। वहीं दूसरी ओर कछौना में बीआरसी का पद वहां के बीआरसी सोमेंद्र यादव के हटने के कारण रिक्त हुआ था क्योंिक कछौना बीआरसी प्रकरण अदालत में नहीं है। इसके चलते कछौना में आज बेसिक शिक्षाधिकारी पदेन रूप से कार्य करेगें। इस शासना देश को ताक पर रख दिया गया हैं सुनीता देवी को बीआरसी पद से हटाकर कछौना का बीआरसी बनाया गया हैं अभी हाल में सुनीता देवी के पति शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष योगेश त्यागी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान हमारें संवाददाता को बताया कि उन पर और उनकी पत्नी पर जो आरोप लगाए गए है वह निराधार है और मुझे और मेरी पत्नी को झूठे आरोपों में फसाया जा रहा है। लाखों रूपयों का घोटाला में कई लोग शामिल है यह समय पर पता चलेगा क्योकि किसी सत्तारूढ़ नेता की मेहरबानी है जबकि योगेश त्यागी को कैसे बनाया गया जबकि चारों तरफ विवादोें से घिरे हुए त्यागी जी पर आखिर शिक्षा विभाग कैसे मेहरबान हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा विरोधी मंच बनाया, घोषित की कार्यकारिणी- डा.मौर्या

Posted on 07 August 2011 by admin

पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक गैर राजनीतिक मंच की घोषणा करते हुए जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिलाध्यक्ष डा. अरूण मौर्या के द्वारा जारी कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष रामशंकर कश्यप, उमाकांत अर्कवंशी, संतराम पाल, पवन राजपूत, देवी दयाल, गौतम, इरफान खान, अवधेश यादव, शिवकुमार राठौर, गुड्डू कुशवाहा को जिम्मेदारी दी। जिला महासचिव पद पर विजय कुमार कश्यप, अमर पाल कश्यप, श्रवण अर्कवंशी, स्वदेश पाल, सोनपाल, भूप नारायण वर्मा, हरिशंकर यादव, सत्येंद्र यादव, आनंद लोधी, बलवीर कुमार, जिला सचिव दाताराम कश्यप, रमेशपाल, भगवत सहाय राजपूत, इलियास खाॅ, नरेंद्र सिंह, रामकिशोर राठौर, मौजीराम गौतम, विवेक, सविता, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जिला प्रचार मंत्री सियाराम कश्यप, जिला संगठन मंत्री अब्दुल सत्तार को बनाया है। इसी के साथ सवायजपुर विधान सभा अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह कुशवाहा, आशाराम कुशवाहा, सांडी डा. राजपाल सिंह कुशवाहा, बालामऊ अजय मौर्या, संडीला जोधे लाल कुशवाहा, शाहाबाद रामौतार कुशवाहा तथा गोपामऊ विधानसभा अध्यक्ष हरिपाल कुशवाहा को बनाया है। डा. मौर्या ने यह निर्णय सभी की राय से लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिड डे मील व्यवस्था बनी सभासदों के हाथो का खेल

Posted on 03 August 2011 by admin

मिड डे मील की सुचारू व्यवस्था चलने का सरकार लाख दावें करे या ढ़ोल पीटे परंतु सच्चाई क्या है यह सभी जानते है। मालूम हो कि नगर क्षेत्र के विद्यालयों में भोजन स्कूल में न बनकर ठेका सिस्टम द्वारा सभासदों के घरों से बनकर ठेलियों द्वारा लाकर बटवाया जा रहा है। परिषदीय विद्यालय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक के ग्रामीण क्षेत्र मंे तो कुछ मामला पटरी पर नजर आया पर शहर के विद्यालयों में रसोईयों पर लाखों खर्च करके उपयोग न करके खुली आंखों को धोखा देने का काम किया जा रहा हैै  शहर के छह जूनियर तथा 13 प्राथमिक विद्यालयों में से एक में भी स्कूल में खाना नहीं बन रहा क्यांे ? इस संबंध में शिक्षक और शिक्षिकाओं का कहना है भोजन कैसे बना तेल मसाला का उपयोग हुआ कि नहीं हम नहीं जानते जो किसी बडे़ हादसे को दावत दे रहे है। बेसिक शिक्षाधिकारी सियाराम निर्मल का तो बस हर बात का एक ही जबाव रहता है कि मामला संज्ञान में आया है ध्यान दे रहा हूं जल्द ही समाधान निकलेगा। हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार टोडरपुर ब्लाॅक ग्राम पैगूसराॅय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र क्षमादेवी की मीड डे मील से स्कूल में तबियत खराब हो गई जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय पैगूसराॅय की प्रधानाचार्य मोहम्मद सलीम से शिक्षामित्र के द्वारा मिड डे मील की शिकायत करने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आलम यह है कि विद्यालय में न तो पानी की व्यवस्था है न शौचालय की। जिसके चलते बच्चों और शिक्षक दोनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in