Archive | हरदोई

जिलाधिकारी ने रोक दिया बीमा कंपनी का भुगतान

Posted on 05 September 2011 by admin

जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने ग्रामीण स्वास्थ्य बीमा योजना की सुस्त प्रगति पर कड़ी फटकार लगाते हुए शासन को पत्र द्वारा सूचना देकर उसके भुगतान पर रोक लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि बगैर जिला प्रशासन की अनुमति के कंपनी को कोई भुगतान न किया जाए। श्री राठौर शनिवार को स्मार्ट कार्ड योजना की समीक्षा कर रहे थें गरीब परिवारों को लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए गए थें यह घोर लापरवाही का परिचायक है उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारी प्रत्येक बीपीएल परिवार का स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए। बीमा कंपनी का शिकायती पत्र हम सचिव को भेज रहे है जिसमें उनके भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 9 सरकारी और 11 गैर सरकारी अस्पतालों का साफ्टवेयर लोड किया जाए ताकि मरीजों के इलाज में कोई परेशान न हो। बैठक में सीडीओ आनंद कुमार द्विवेदी, डीडीओ पीकें सिंह डिप्टी सीएमओं आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्ना टीम की मद्द में खुलकर भाजपा, किसानों से वादों का मरहम- राजनाथ सिंह

Posted on 05 September 2011 by admin

dscf9140प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को कई छोटी बड़ी सभाओं में मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संघर्ष कर रही टीम अन्ना को परेशान करने की कोशिश की गई तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी वह संसद से लेकर सड़कों पर उतर कर संघर्ष का बिगुल फंूककर समर्थन करेगी। जनपद की सवायजपुर शाहाबाद में आयोजित पार्टी की विजय संकल्प रैली के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा सूबे की मुख्यिा ने चुनाव पूर्व कहा था मुलायम सिंह और अमर सिंह को हम जेल भेजेगें परंतु इन चार सालों के बाद बसपा मुखिया ने कोई वादा पूरा नहीं किया। भ्रष्टाचार पर अन्ना के रूख की पैरवी करते हुए कहा कि कंाग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है। कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए लोकपाल बनाने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। कटियारी के किसानों की दुख की रगो पर हाथ रखते हुए कहा कि जिस दिन किसान टूटेगा उस दिन देश टूट जाएगा। देश का विकास तभी होगा जब किसान खुशहाल रहेगा। भाजपा की सरकार बनने पर कृष्ण और सुदामा एक साथ पढ़ेगें। मृत किसान के परिवार को 51 हजार रूपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा है किसान को धान का समर्थन मूल्य 2020 रूपए मिले कर्नाटक की भातिं उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों को एक प्रतिशत की दर से वार्षिक कर्ज क्यों नहीं दे रही है। बाढ़ पीड़ितों को 8 से 10 हजार प्रति एकड़ की मद्द सुनिश्चित करे। आत्म हत्या करने वाले किसान भाई को उसके परिवार को 15 लाख का मुआवाजा उत्तर प्रदेश सरकार दे। हमारी सरकार यदि संभव होगा तो शून्य के ब्याज पर कर्ज देगी। इस प्रकार राजनाथ सिंह ने जनता को वादों का पिटारा खोल दिया। जनसमुदाय के प्रति उन्होंने चुनावी पिटारा ही संमुख रखा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दागी एवं सत्ता लोलुप व्यक्ति नहीं होगे पार्टी के उम्मीदवारः शाही

Posted on 04 September 2011 by admin

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2012 में हमारी पार्टी केवल अच्छे पारदर्शी व्यक्ति को ही टिकट देगी पार्टी का वही अधिकृत प्रत्याशी होगा। जो साफ सुथरी छवि वाला व्यक्ति हो। कुछ मौका परस्त नेता जो पहले दूसरी पार्टी में चले गए थे अब फिर वापस टिकट पाने की जुगाड़ से भाजपा में आ रहे है। उन्हें टिकट की चाह में पार्टी से निराशा ही मिलेगी। हम इन सब बातों का अवलोकन कर रहे ताकि उनका चयन निश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 28 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। उत्तर प्रदेश सरकार केवल बाढ़ के नाम पर औपचारिकता निभा रही है। श्री शाही कल यहां पर पार्टी के नेता अमलेंद्र नाथ मांटी बाबू के निवास पर पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे उन्होनंे कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री अपने निवास पर निर्माण कार्य में 32 करोड़ रूपए खर्च कर सकती है जबकि बाढ़ के राहत के नाम पर 18 करोड़ रूपए की धनराशि दे रही है। जिसमें बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा और उनकी दवाई का कोई इंतजाम नहीं है। भाजपा नेता ने बसपा सरकार के सौ बड़े घोटाले चिहिंत किए है जिसमें कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाया गया है प्रदेश का किसान धोखा खा रहा है। आत्म हत्या का विवश हैं खाद्य की कीमत दिन पर दिन बढ़ रही है इस लिए भाजपाई 11 सिंतबर से 18 सितंबर तक ब्लाॅक और तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगंे तथा कल जनपद में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय श्री राजनाथ सिंह बाढ़ पीड़ितों का अवलोकन कर उनकी सहायतार्थ कार्य योजना का श्रीगणेश भी करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डाक्टरांें की टीम अब गांव गांव मंे जाए - जिलाधिकारी

Posted on 02 September 2011 by admin

बाढ़ की विभिषिका से त्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने में सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने दायत्विों को समझकर वहां जाए ऐसा आदेश जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मोहकमे को निर्देशित करते हुए कहा है पानी निकलने के बाद डीएम के निर्देश पर 49 सदस्यीय टीम सात ब्लाॅकों में टीकाकरण के लिए कूच कर गई है मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का कहना है कि एफएमडी में टीके लगाने का अभियान मवेशियों मंे चलाया जा रहा है पानी या पानी के खुरांे के पकने की जानकारी मिली हुई है मुंहपका, खुरपका आदि गंभीर बीमारियों की आशंका मवेशियों मंे रहती है ब्लाॅकों में शाहाबाद भरखनी हरपालपुर संाडी बिलग्राम माधौगंज मल्लावां मंे टीमें भेज दी गई। जो वहां पर काम कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर निशुल्क टीकाकरण करवाया जा रहा है प्रत्येक ब्लाॅक में तीन डाक्टर तीन पशुधन अधिकारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखा गया है। प्रत्येक पशुधारी ग्रामीण को जानवरों के अनुपात मंे 245 किलो भूसा वितरण करवाया जा रहा है। मवेशियों मंे फुटराट की आशंका से टीकाकरण जरूरी हो गया हैं इसकी प्रकार स्वास्थ्य मोहकमंे में सीएमओं को भी निर्देशित किया गया है। कि ग्रामीणों मंे स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझे एवं वहां पर जाकर चिकित्सकों की टीम जाकर जांच पड़ताल करे जिससे त्वरित स्तर पर सेवा उपलब्ध करवाई जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जेल की सुरक्षा व्यवस्था लचर, साधारण कैदी भी हुआ फरार

Posted on 02 September 2011 by admin

जिला जेल की मुख्य दीवार फांदकर भागा कैदी शहर की विलग्राम चुंगी पर पकड़ लिया गया। मगर जेल की सुरक्षा व्यवस्था चैकसी सब बेकार साबित हो गई। सारी व्यवस्था प्रश्न चिंह लगाकर सवालों की श्रंृखल को मजबूती प्रदान कर रही है जिला जेल में बंदियों को बैरकों में रखा जाता है रात को बैंरके बंद रहती है सुबह जेल खुलने पर भी बंदी सर्किल दीवार के अंदर रहते है। जो चैहर फिट ऊंची होती है और उसके पीछे मुख्य दीवार भी 18 फिट ऊंची रखी जाती है सर्किल दीवार की जिम्मेदारी डिप्टी जेलर के अधीन होती है। बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था बंदी रक्षक दल करते है यह व्यवस्था चैबीस घंटे की होती है। सुबह प्रतिदिन जेल खुलने पर जेल सक्रियता बढ़ा दी जाती है। फिर भी तांत्रिक की हत्या करने वाला रामसागर उर्फ साधू सारी चैकसी को धता बताते हुए जेल से फरार हुआ तो प्रशासन हैरान हो गया। उसके बंदी साथियों ने बताया कि रामसागर नहीं है। पूरे जेल परिसर में खलबली मच गई। जिले के पुलिस अधीक्षक सूचना पाकर जेल पहंुच गए। एएसपी एके सिंह के साथ उन्होंने भागने के स्थान को देखकर परेशान हो गए। सारी व्यवस्था को एक मामूली अपराधी ने धताकर जब यह काम कर डाला तो शातिर अपराधी कुछ भी कर सकते हैं क्यों कि हरदोई जेल में शाहजहंापुर, लखनऊ, उन्नाव, सहारनपुर के कई शातिर अपराधी बंद है। जेलर डा. एसआर ंिसह का कहना है कि वह जल्द ही आए है। और सारी व्यवस्था का अवलोकर करके सख्त कदम उठाए जाएगें। रामसागर के भागने के समय 17 आदमी उसके साथ काम कर रहे थे। बंदी रक्षक भी ड्यूटी पर मौजूद था तब कैसे रामसागर लटकती हुई पेड़ की डाल के सहारे सर्किल दीवार पर चढ़ गया। वहां से लकड़ी खीचकर मुख्य दीवार पर जा पहुंचा जब कि लकड़ी की जगह पर ताजी सीमेंट लगी थीं जेल केे पीछे की दीवार जिस दीवार पर भागने की बात बताई जा रही है उसके भी पीछे मजदूर काम कर रहे थे इस प्रकार सारा मामला घटना को संहेदजनक बना रहा हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आरोपी ग्राम सचिव से रिकवरी का आदेश

Posted on 02 September 2011 by admin

विकास खंड भरावन के ऐराकाकेमऊ गांव पंचायत के विकास कार्यो में गबन के आरोपी ग्राम पंचायात अधिकारी से रिकवरी का आदेश डीपीआरओं ने दिया हैं जांच मंे ग्राम पंचायत अधिकारी 5.93 लाख का गबन सामने आया। डीपीआरओ दयाशंकर ने धनराशि को 15 दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया। नोटिस देकर जबाव मांगा गया है। कि धनराशि न जमा करने पर क्यों न वसूली की कार्यवाही की जाए। ग्राम विकास पंचायत ऐराकाकेमऊ के विकास कार्यो मंे वित्तीय वर्ष 2010.11 फर्जी बाउचरों ग्राम निधि का रूपया का फर्जी वाड़ा सामने आया था खुलासें के बाद वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारी का पद समाप्त कर दिया गया था। ग्राम पंचायत अधिकारी की संलिप्तता पर 11 अपै्रल 2010 से 31 अक्टूबर 2010 तक विकास कार्यो में हेराफेरी की शिकायत की पीआरडी रामासरे सैनी और अनुदेशक तकनीकी डीआरडीए मनोज शर्मा ने की थी जिसमंे ग्राम निधि प्रथम राज्य वित्त मनरेगा से लाखों रूपए गबन का आरोप सिद्ध हुआ था। ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार दोषी पाए गए। प्रधान और सचिव ने ग्राम निधि खाते से 3.24 लाख, 96.806 रूपए व्यय किए जिसमंे 2.27194 का दुरूपयोग किया। मनरेगा में 15.34667 रूपए निकाले परंतु 5.74846 रूपए का केवल उपयेाग किया। 9.59821 रूपए का कोई भी उपयोग नहीं सिद्ध हुआ इस प्रकार रिकवरी का आदेश ग्राम प्रधान द्वारा भी किया जा सकता हैं। परंतु डीएम द्वारा अभी और जांच करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस लिए वसूली स्थगित की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस द्वारा खुलासा, सेक्स रैकेट में दारोगा पत्रकार सहित रसूखदार गिरफ्तार

Posted on 02 September 2011 by admin

एसपी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते समय पुलिस अधीक्षक लवकुमार ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए कहा कि मल्लावां कोतवाली ग्राम खेरवा निवासी शीवा (काल्पनिक नाम) की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर संचालिका दया सिंह निवासी रद्धेपुरवा मोनी निवासी छबरापुरवा, पुष्पा निवासी रेलवे कालोनी (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ के दौरान लड़कियों ने शहनाज पुत्र कैसर अली निवासी सराॅय थोक आरपी का दारोगा बीडीराम पुत्र मुनेश्वर राम निवासी राजापुर थाना और जिला गाजीपुर का नाम बताया गया। यह लोग ग्राहक को लाने और पहुंचाने का काम करते थे। सभी महिलाएं देह व्यापार में संलग्न थी। एसपी ने इस धंधें में सफेदपोश नागरिक व्यापारी और पत्रकारों के नामों का खुलासा करने की बात जांच के उपरांत बताई है। सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला छबरापुरवा निवासी का खुलासा गिरफ्तारी करने के बाद किया जाएगा ऐसे पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया। पत्रकार वार्ता में एके सिंह, सीओ सिटी त्रिभुवन ंिसह आदि मौजूद रहे। इधर एक साल के अंदर पुलिस की सेक्स रैकेट पकड़ने वाली यह तीसरी कामयाबी मिल चुकी है। पहली कामयाबी शुगर मिल कालोनी, दूसरी गल्ला मण्डी का साधुवेश धारी बाबा के रूप में तथा तीसरी कामयाबी रेलवे लाइन पर लड़कियों की आत्महत्या के सुरागगशी पर प्राप्त हो पाई है शहर में यह धंधा काॅफी जोरों से फल फूल रहा था चार साल पहले भी एक ऐसे ही रैकेट का खुलासा हुआ था जिसमें सीडी फिल्म और कुछ फोटो ग्राफ बरामद हुए थें मौजूदा समय में अभियुक्ता शीवा पुलिस की गवाह बन चुकी हैंे इस लिए और खुलासा होने की संभावना पुलिस द्वारा व्यक्त की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ईदुल फितर संपन्न

Posted on 31 August 2011 by admin

जनपद में ईद बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पार्टियों के नेता लोग तथा बुद्धजीवी लोगों ने बिलग्राम चुंगी स्थित ईदगाह में आपसी मेलजोल बढ़ाते हुए एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस मौके पर जिलाधिकारी एकें सिंह राठौर, एसपी लवकुमार, सीडीओ आनंद कुमार द्विवेदी, पीडी निवास मिश्रा, ने सभी को ईद की बधाई दी। वहीं पार्टी नेताओं में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा संासद नरेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य मुकेश अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सदर विधायक नितिन अग्रवाल, सपा संासद ऊर्षा वर्मा, सुख सागर मिश्र मधुर, सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली, बसपा जिलाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, नगर पालिका सदस्य फखरूल इस्लाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय ंिसह, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी लखनऊ मण्डल उमेश जी, जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी, अब्दुल जब्बार, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ऋण का सदुपयोग करने के साथ समय पर अदायगी भी करें-जिलाधिकारी

Posted on 31 August 2011 by admin

स्थनीय गांधी हाल में एसडीएसवाई योजना के अंर्तगत ऋण वितरण समारोह में जिलाधिकारी एकें सिंह राठौर एवं मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी ने जनपद के सभी विकास खंडों में सीसीएल समूह के 33 लाभार्थियों को 7015 लाख रूपए, 64 समूहों को 289.701 लाख रूपए तथा 329 व्यक्ति स्वराज्य गारियों को 168 लाख रूपए का ऋण वितरित किया। इस अवसर पर डीएम ने कृषकों, समूहों एवं स्वराज गारियों को जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशानुरूप यह ऋण कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है कि आप अपने दैनिक रोजगार व्यवसाय से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करे और समय पर ऋण का भुगतान पूरी ईमानदारी के साथ करें। इस अवसर पर सीडीओं ने कहा कि जो ऋण आप लोगों का दिया जा रहा है वह आप कृषि के साथ अच्छी नस्ल के दुधारू जानवर अवश्य पाले जिससे आप लोगों की आमदनी का जरिया बढ़ सकेगा। इस अवसर पर पीडीश्री निवास, डीडीओ पीकंे सिंह, एलडीएम अनिल लवानिया, खंड विकास अधिकारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा में आंझी शाहाबाद के ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

Posted on 30 August 2011 by admin

शाहाबाद आंझी के ग्रामीणों द्वारा मनरेगा में फर्जी काम करवाएं जाने पर गांव मेें कोई भी विकास का काम न होने पर कलेक्ट्रेट हरदोई में पंचायत सचिव एडीओं पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन करके ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ग्रमीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि फर्जी कार्ड योजना बनवाकर लाखों रूपए का गोलमाल किया गया। गंाव वासी अनिल कुमार पुत्र रामदयाल ने बताया कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र ने अपने परिवार के फर्जी जाॅबकार्ड बनवाकर उन पर काम दिखाकर हजारों रूपए का गवन किया गया। शिकातयी पत्र में बताया कि तालाब की मरम्मत फर्जी कार्ययोजना एक लाख पैसठ हजार रूपए का बंदरवाट हो गया। ग्रामीणों द्वारा शौचालयों के निर्माण में पांच पांच सौ रूपए लेने की बात कहीं गई। फिर भी निर्माण कार्य नहीं किया गया। प्रदर्शन में सीताराम, छेदालाल, कमलेश ंिसह, रामवती, यशोदा आदि गांव वाले मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in