Posted on 18 April 2013 by admin
हरदोई। तहसील दिवसों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाये और कोई भी जन शिकायत लंबित न रखी जाये। यह बात शाहाबाद में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी ने सभी अधिकारियों से कही। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी जन शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें और तहसील दिवस, लोकवाणी की शिकायतों तथा प्रमाण पत्र वितरण के माामले लंबित न रखे जायें। सभी अधिकारी कार्यालय दिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जरूर बैठे और जन शिकायतों का निस्तारण करायें। डीएम ने कहा कि गेहूं खरीद के लिये ग्राम स्तर पर तैनात कर्मियों को लगाकर किसानों को क्रय केन्द्रों पर लाया जाये और सभी किसानों का गेहूं बिना किसी कठिनायी के क्रय कराया जाये। उन्होने तहसील दिवस में उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिला योजना के लिये जनप्रतिनिधियों सेे परिव्यय के अनुसार प्रस्ताव ले लिया जाये। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों की 153 शिकायतें प्राप्त हुयीं जिनमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 April 2013 by admin
हरदोई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बच्चू सिंह की कोर्ट मंे एक मुकदमे की सुनवाई करते हुए दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति को 10 साल कैद व 5 हजार रूपये जुर्माना जबकि अपर जिला जज डीके शर्मा ने अपहरण के मामले में एक को दोषी पाते हुए 10 हजार रूपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई। अब आपको बताते चलें कि सरोज कुमार ने अपनी पुत्री बिट्टी देवी की शादी घटना से साढ़े सात वर्ष पहले टडि़यावां क्षेत्र के सुहासा निवासी कुरेन्द्र सिंह के साथ की थी। कुरेन्द्र अपनी पत्नी को मारता व पीटता तथा घर से रूपये व दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करता था। जब दहेज की मांग पूरी न हो सकी तो बिट्टू को जला दिया गया था। कोर्ट ने मामले में तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आरोप को दोषी मानते हुए उसे 10 साल कैद व 5 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं दूसरे मामले में कासिमपुर थाना क्षेत्र के नन्दाखेड़ा निवासी गया प्रसाद ने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई राकेश 18 दिसम्बर 2009 को कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौरी सैय्यद तालिब निवासी छतरू के घर गया था तथा उसके बाद वह रिश्तेदारी में गया। उसके बाद से राकेश का कोई पता नहीं चला। इसी मामले में कुछ दिन बाद सई नदी में एक कंकाल भी मिला। जिसे लोगांें ने राकेश का कंकाल बताया था। कोर्ट के समक्ष चले मुकदमें में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक जिला शासकी अधिवक्ता ज्योति प्रकाश बाजपेई ने की। कोर्ट ने अभियुक्त छतरू को अपहरण के मामले में सजा सुनाई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2013 by admin
हरदोई। गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जरा सी देर में ही गला सूखने लगता है और ठंडे पानी की चाहत में निगाहें इधर उधर दौड़ने लगती हैं। इसी बीच रोडवेज बस अड्डे पर लगे वाटर कूलर दिखने पर उधर का रुख यात्री करते हैं, लेकिन वाटर कूलर से गर्म पानी आते देख निराष होकर वापस लौट आते हैं। राज्य सड़क परिवहन निगम के बस अड्डे से हर रोज कई हजार यात्रियों का रोज आना जाना होता है। क्षेत्रीय कार्यालय यहीं होने के कारण बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी यहां पहुंचते हैं। गत वर्ष यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस अड्डा परिसर पर नया वाटर कूलर लगवाया गया था। लेकिन वह खराब हो गया है जिससे यात्रियों को पानी के लिए असुविधा हो रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2013 by admin
हरदोई मल्लावां क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो में आंगनबाड़ी सिर्फ कागजों पर ही है। नही खुलते केन्द्र और नही बनता हाटकुक और नही बंटती दलिया। बताते चले कि मल्लावां क्षेत्र और कुछ गांव माधौंगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों और गांवों में लगने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र सिर्फ कागजों पर ही चलते है। कार्यकत्री और सहायिका कभी केन्द्रों पर नही जाती, और बच्चों को हाटकुक और दलिया उपलब्ध नही होती हैं तथा अगर जाती भी है तो देर से आना और जल्दी भागने के चक्कर में रहती है जिससे गांवों में रहने वाले दलित, अति पिछड़े वर्ग के लोग वो पढ़े लिखे भी नही हैं उनको कोई न कोई बहाना बनाकर बेवकूफ बनाया जाता हैं कई कार्यकत्री तो अन्य जिलो में रहती है। फिर भी केन्द्रों का संचालन बड़ी चालाकी से कागजो पर किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी जानकर भी अनजान बने है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2013 by admin
हरदोई जिला विकास अधिकारी वियोधन कुमार यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि जो सपना उन्होने भारत निर्माण का देखा था वह सपना अब नौजवान आगे आकर पूरा करने का प्रयास करें। वह रोमगढ़ रूइया में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह के 156 वें विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि नौजवान शिक्षित होने पर ही देश समृद्ध हो सकेगा। उन्होने कहा कि जब से उत्तराखण्ड अलग हो गया था तब से ही कुछ पर्यटन स्थल अलग हो गए थे। उन्होनेे कहा कि रूइया गढ़ी को पर्यटन स्थल का लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर भोला सिंह, महादेव प्रसाद आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में जयप्रकाश रावत, कप्तान ंिसह, विद्याराम वर्मा, अनिल सिंह, अभय शंकर गौड, गुड्डू, नवल, महेश्वरी, राहुल सिंह, संतोष कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2013 by admin
हरदोई इन दिनों नवरात्रि का त्योहार चल रहा है। शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तातंा लगा रहता है और भजन, कीर्तन आदि होते रहते है। जिससे वातावरण में माॅ के मंत्रों से गंूजायमान रहता है। शहर के प्रमुख मंदिरो में श्रणण देवी मंदिर, बाबा मंदिर, रामजानकी मंदिर, बाबा तुरन्तनाथ मंदिर, आदि मंदिरों में दिनभर भक्तगणों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है और हर कोई माॅ से अपने मनौती पूर्ण होने के लिए मन्नते मांग रहा है। जिसके चलते मंदिर में प्रतिदिन जागरण, कीर्तन, हवन, आदि हो रहे है। बताते है कि इन दिनों माॅ का नाम लेने से सारी बाधाएं दूर हो जाती है और माॅ की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। इसलिए नवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2013 by admin
हरदोई कोतवाली शहर क्षेत्र के अन्तर्गत वैटगंज निवासी विनोद गुप्ता के आवास को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने की नियत से घर में घुसे लेकिन पाडोसी की आहट पाते ही चोर वहां से भाग निकले। गृहस्वामी विनोद गुप्ता ने बताया कि वह लोग दूसरे घर में थे। घर पर ताला लगा हुआ था जब वह लोग घर आए तो उन्होने कुण्डी टूटी हुई देखी और अन्दर के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया था। अब आपको बताते चलें कि इन शहर में इन दिनों चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। जिससे हर रोज कहीं न कहीं चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस जब तक एक घटना का खुलासा करती है तब तक चोरी पुलिस को चुनौती देते हुए दूसरी चोरी कर डालते है। जिससे पुलिस परेशान है लोगों से पुलिस का सहयोग करने की बात कह रही है। जब इस सम्बन्ध में पुलिस से बात करनी चाही तो उन्होने कहा कि जांच चल रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2013 by admin
हरदोई के कलेक्टेªट परिसर में ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत कठमा के समस्त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें ग्रामीणों ने आवास व विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणांे का कहना था कि 2012-13 में ग्राम पंचायत कठमा के नयापुरवा व समैचीपुर को शासन द्वारा डाॅ राममनोहर लोहिया समग्र विकास योजना के अन्तर्गत चयनित किया गया था। लेकिन शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जो शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आवास, विद्युततीकरण एवं अन्य समस्याओं की जांच कराकर गरीबों को उनके आवास आदि सुविधाएं जो शासन द्वारा प्रदत्त की जा रही है। उनका लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2013 by admin
हरदोई शहर कोतवाली बाबा मंदिर निवासी मुकेश सिंह ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में सेन्ट जेवियर्स की प्रधानाचार्या मौसमी चटर्जी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पुत्र सूर्यांश, उज्जवल, अंशिका, तेजस्वी जो कक्षा 9, 7, 5 ,2 के छात्र है। सभी बच्चों की प्रेवश फीस जमा करा दी गई है। फिर प्रधानाचार्या अपनी मनमानी के चलते बच्चों को कक्षा में बैठने नही देती है और बच्चों को कक्षा से निकालकर धूप में खुले आसमान के नीचे बिठा दिया जाता है जिससे बच्चे अस्वस्थ्य हो गए है और उनका कहना था कि आज के बाद तुम लोग स्कूल नहीं आओगे और न ही तुम लोगों की फीस वापस दी जाएगी। इसी बात से परेशान बच्चों ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई जिस पर उन्होने डीएम से गुहार लगाते हुए प्रधानाचार्या को आदेशित कर बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने दी जाए साथ ही सभी बच्चों की तरह उनके बच्चों के साथ भी समान व्यवहार किया जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 April 2013 by admin
हरदोई शहर इन दिनों जाम की झाम से कराह रहा है। शहर के सबसे व्यस्तम चैराहा नुमाइश चैराहा, सिनेमा चैराहा, बड़ा चैराहा या फिर सोल्जर बोर्ड चैराहा हो हर तरफ जाम ही जाम देखी जा सकती है। शहर मंे चल रहे आटो रिक्शा आए दिन जाम की एक बड़ी समस्या बन रहे है। अभी कुछ दिनांे पहले सिटी मजिस्टेªट के द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया था। जिससे सड़के काफी चैड़ी लगने लगी थी। आपको बता दें कि शहर ही नहीं शहर के विभिन्न कस्बों में भी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। शाहाबाद, पिहानी, बेनीगंज, माधौगंज, आदि कस्बों मंे जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि शहर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के आने-जाने के कारण जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे कई घंटे जाम में लोग फंसे रहते है। इस सम्बन्ध में जब सिटी मजिस्टेªट से बात की गई तो उन्होने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com