हरदोई शहर इन दिनों जाम की झाम से कराह रहा है। शहर के सबसे व्यस्तम चैराहा नुमाइश चैराहा, सिनेमा चैराहा, बड़ा चैराहा या फिर सोल्जर बोर्ड चैराहा हो हर तरफ जाम ही जाम देखी जा सकती है। शहर मंे चल रहे आटो रिक्शा आए दिन जाम की एक बड़ी समस्या बन रहे है। अभी कुछ दिनांे पहले सिटी मजिस्टेªट के द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया था। जिससे सड़के काफी चैड़ी लगने लगी थी। आपको बता दें कि शहर ही नहीं शहर के विभिन्न कस्बों में भी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। शाहाबाद, पिहानी, बेनीगंज, माधौगंज, आदि कस्बों मंे जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि शहर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के आने-जाने के कारण जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे कई घंटे जाम में लोग फंसे रहते है। इस सम्बन्ध में जब सिटी मजिस्टेªट से बात की गई तो उन्होने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com