Posted on 08 November 2012 by admin
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आई टीम ने जिला अस्पताल हरदोई से रूबरू हो गई। सब कुछ ठीक ठाक तैयारी के बाद भी टीम को काफी कमियाॅ देखने को मिली, निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों मे बैचनी साफ दिखाई दी। 11 सदस्यी टीम भर्ती महिलाओेे को दवाईयां, जननी सुरक्षा योजना, भोजन वार्ड, शौचालय सभी का निरीक्षण किया। गन्दगी पर हिदायत भी दी। एक्सरे वन वार्ड, ब्लड बैंक, बाल विभाग की कमी दो पर राय बेबाक शब्दों मे दी। केन्द्रिय टीम को जिला अस्पताल मे सबकुछ तैयारी के साथ दिखाया गया जैसे एक बेड पर एक महिला जबकि बीते दिनो मे दो महिलाओं रहती थी। तीमारदारों को चेक हेतु लाइन नही दिखाई पड़ी, आशा बहुुओ का जमावाडा भी नही नजर आया। मीडिया कर्मियों से टीम ने बात करना स्वीकार नही किया आक्सीजन प्लान्ट न चलने की वजह अस्पताल कर्मी कोई जबाब नही दे पायें। केन्द्रिय स्वास्थ्य टीम इस तरह जिला अस्पताल का निरीक्षण करके चली गई। अगर ऐसे ही टीम निरीक्षण करती रहेगी तो अधिकारी को फिक्र करने की कोई जरूरत ही नही पड़ेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 November 2012 by admin
लखनऊ से आये मण्डलायुक्त संजीव मित्तल ने कहा कि पीडि़त व्यक्ति जब जाये ंतभी उसकी सभी शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जायेेे। बार बार जिला या तहसील मुख्यालय पर न आना पड़े। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को चेताया कि तभी हमारा तहसील दिवस कामयाबी हासिल करेगा। उन्होेनें मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम, अभिलेखो का रखरखाव की अव्यवस्था देख कर नाराजगी भी जताई। सभी फार्माे के संशोधन मे तेजी लाने व शिकायतों मे जो संख्या मे 99 थी, निस्तारण के आदेश भी दियें, जिसमे राजस्व विभाग के 43, समाज कल्याण विभाग के 6, पुलिस विभाग के 23, नगर पालिका की 2, विकास विभाग की 8 शिकायतें रही। उन्होने 12 परिवारों को मण्डी समिति की ओर से 70500 रू0 की आर्थिक सहायता भी दी। 45 इन्दिर आवासों मे लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 33,750 रू0 प्रति लाभार्थी को आवंटित किया। कुछ फरियादी सण्डीला मे वासस गये अधिकारियों ने उन्हे मिलने नही दिया। शाहाबाद मे अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। हरदोई मे लेखपालों की समस्या सुनकर अधिकारियों को निस्तारण भी कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 November 2012 by admin
हरदोई जिला प्रषासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद के जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिषाषी अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्माण कार्य तथा खरीद फरोख्त में मानक के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि जो यंत्र खरीदे जाये उनमें मानक के अनुरूप् गुणवत्ता नही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। कूडा करकट गन्दगी को डंप करने के स्थान पर चयनित करके कूडावहीं डंप किया जाए। ट्रेक्टर ट्राली ठेला, फागिंग जेसीबी रिक्षा खरीद फरोख्त का स्टीमेट बनाकर भेजे। कांषीराम आवास सण्डीला, शाहाबाद निर्मित भवनों का हस्तांतरण पर दोनो एसडीएमओ बिजली पानी की व्यवस्था सुनिष्चित करने को भी कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 November 2012 by admin
शिवम की मौत पर मचा बवाल पुलिस के साथ जनता की जोरदा झड़प- ब्रम्हपुरी कालोनी निवासी होमगार्ड अनिल मिश्रा के पुत्र शिवम् मिश्र के पुत्र शिवम् जिसकी मृत्यु लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में हो गई उसका शव जैसे ही हरदोई पहुंचा डीएम चैराहा पर भारी भीड़ जमा हो गई और पावर कारर्पोरेशन के खिलाफ नारेबाजी शोर शराबा से शाहजहंापुर मार्ग जाम हो गया कराण था कि दो दिन पूर्व एचटी लाइन की चपेट में आने से इलाज के लिए जिला अस्पताल और लखनऊ रेफर करने और वहां पर उसकी मृत्यु हो जाने पर जनता में भारी आक्रोश था। जनपद में पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल व प्रषासनिक अधिकारी वहां पहंुचे भीड को समझाने बुझाने पर जब नही मानी तो सिटी मजिस्ट्रेट अषोक शुक्ल शहर कोतवाल वीके मिश्र के आष्वासन एवं पावर कारर्पोरेषन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पर बिजली विभाग के एक्सईन प्रथम एमकेएस गंगवार द्वारा मृतक परिजनों को 50-50 हजार की सहायता एवं चेक प्रदान करने पर ही मार्ग खुलने पर राहत की सांस ली। पुलिस बल एवं प्रषासन ने मार्ग ख्ुालने पर हंगामा बरपाने वालों पर कर्रवाई की बात भी कही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 November 2012 by admin
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चंुगी चैराहे पर ट्रक नं0 यूपी-एचआर-55पी-9677 ने पिकप डाला यूपी-30टी-3178 में टक्कर मार दी । जिससे पिकप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े रिक्शों पर चढ़ गयी । इससे दो रिक्शा चालक 1-सुन्दर लाल निवासी रामनगर थाना बघौली जनपद हरदोई व 2-विपिन कुमार यादव निवासी बनवारी का पुरवा तथा पिकप में सवार 3-विनोद तिवारी पुत्र राम शंकर तिवारी निवासी शिवपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़, 4-अरूण कुमार निवासी पोखरांया थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात की मृत्यु हो गयी । एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 October 2012 by admin
Posted on 07 August 2012 by admin
सवायजपुर, बिलग्राम की इस पंचनदियों के क्षेत्र में जो कटियारी में रामगंगा, गम्भीरी, नीलम, गर्रा की नदियों का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से यहाँ कटियारी से फर्रूखाबाद के किनारे बसे दोनों तरफ के गाँवों में प्रशासनिक हलचल दिखाई पड़ने से और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहने पर वाशिन्दों में खलबली मच गयी। प्रशासन स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं लोगों को सुरक्षित पहुँचाने के लिए तो निवासियों में हलचल स्वाभाविक है धुकधुकी बढ़ने की वजह दो बार की तबाही का मंजर यहाँ के निवासी भला कैसे भूल सकते हैं। सवायजपुर का गोरिया गाँव में कटान शुरू हो चुका है वर्ष 2012 तथा 11 में भी यही हुआ था।वह जख्म निवासी भूल नहीं पाये लभग यही हाल साई, ढकपुरा, बरहुली, मंसूरापुर, बेहटा, श्यामपुर, पत्थरपुरवा आदि का रहा है।साण्डी, हरपालपुर, चैंसार बिलग्राम, कन्नौज मार्ग, मल्लावां के गांवों में तबाही का ंमंजर लोग भूल नहीं पाये जहाँ 50-50साल की गृहस्थी परिवारों की तबाह हो चुकी है। जब गाँव के लोग खाने पीने को भी तरस गये। हालांकि एडीएम राकेश मिश्रा प्रभारी डी0एम0 सहित प्रशासन पूरा सजग है। इन्तजाम मुकम्मल हैं परन्तु बाढ़ आने की आशंका एवं व्यवस्था निर्वहन की जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों पर आती है तो वह शंकित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
शहर के वासिन्दों केे लिए यह खुशखबरी है जाम, जलभराव, अतिक्रमण और गन्दगी से निजात दिलाने के लिए 100करोड़ की मंजूरी का पैगाम लेकर राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल लौटे हैं इसी बरसात के बाद शहर के बुनियादी ढांचा को चुस्त दुरूस्त करने के लिए कार्ययोजना पर अमल शुरू कर दिया जायेगा उन्होने सम्बन्धित विभागों को कार्य योजना बनाकर शासन को भेजने की बात कही केन्द्रीय सरकार की पहल पर शहरों की तरक्की का जो खाका खींचा गया है उनमें शहर की सकरी गलियां चैंड़ी करने जाम से निजात दिलाने, सड़क के किनारे इण्टरलाकिंग करके फुटपाथ चैंड़ा करने, शुद्ध पेयजल नालों का विकास, बिजली सप्लाई की बेहतरी के लिए नये खम्भे लगाने के साथ नई लाइनें बिछाने की योजना भी इसमे शामिल है। यह सभी बातें उन्होने अधिकारियों के साथ एक बैठक करते हुए विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में कहीं उन्होने विकास कार्यों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी ताकि समय से मार्च तक कार्य पूरा किया जा सके। उन्होने पी0डब्लू0डी0 विभाग को शहर की सड़कों के किनारे इण्टरलाकिंग के साथ हरदोई से लोनार पिहानी, बिलरायां, पनवारी, बघौली माधौगंज की सड़कों का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराने पर जोर दिया। वन विभाग द्वारा हरित पट्टी बेल्ट बनाने सड़कों के किनारे वृक्षारोपण को भी निर्देशित किया इस अवसर पर सदर विधायक नितिन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी राकेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, बी0डी0ओ0 डी0एफ0ओ0 विद्युत अधिकारी प्रथम/ द्वितीय तथा समस्त विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 August 2012 by admin
शासन स्तर से हुये प्रशासनिक फेरबदल में यहाँ पी0डी0 श्रीनिवास मिश्र का मेरठ में डी0डी0ओ0 के पद पर स्थानान्तरण कर दिया गया तथा उनकी जगह पर खीरी के पी0डी0शंकरलाल त्रिपाठी को यहाँ की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस के अतिरिक्त जिले से 6 बी0डी0ओ0 गैर जनपद में स्थानान्तरित करके 9बी0डी0ओ0 को यहाँ पर आमद की सूचना प्राप्त हुयी। अभी आगन्तुकों में से किसी को भी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी गैर जनपद वाले बी0डी0ओ0 सण्डीला के वीरेन्द्र सिंह को बाराबंकी भेजा गया, कछौना में तैनात अलका भार्गव केा उन्नाव भेजा गया, वन्दना सिंह को लखनऊ ग्राम्य विकास विभाग से अटैच किया गया माधौगंज के शिव सिंह को बिजनौर, अहिरोरी भरखनी के विनोद श्रीवास्तव को पीलीभीत, हरपालपुर के बी0डी0ओ0 अवधेश बाजपेयी का प्रमोशन कर दिया गया और उन्हें मथुरा का पी0डी0 बना दिया गया है। शासन से भेजे गये बी0डी0ओ0 बलरामपुर से सच्चिदानन्द निगम कानपुर के महेन्द्र दुबे, जौनपुर के बृजेन्द्र शुक्ला, बांदा से अशोक कुमार, बदायूँ के अनिल कुमार तथा अन्य को यहाँ भेजा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 August 2012 by admin
विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में मनरेगा के कार्यों में प्रयोग होने वाली ई-मेल रजिस्टर की जानकारी के सन्दर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी डी0एम0/सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी ने उपस्थित बी0डी0ओ0/ए0डी0ओ0 को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब सभी विकास खण्ड अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, रोजगार सेवक के माध्यम से गाँव में कराये गये विकास कार्यों हेतु जो मजदूर काम मांगने आते हैं उनका नाम पिता कानाम, गांव, विकास खण्ड, तहसील व जिला सहित पूरा विवरण साफ स्वच्छ एवं बड़े अक्षरों में रजिस्टर पर अंकित करें किसी प्रकार की त्रुटि या कांट छांट या ओवरराइटिंग अब नहीं होना चाहिए। रजिस्टर विवरण पर अंकन होने पर दूसरी जगह यदि उसका नाम आया तो कार्यवाही की जायेगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने सोमवार तक सभी विकास खण्डों में उन्होने सोमवार तक सभी विकास खण्डों में यही प्रक्रिया अपनाने पर बल दिया। मनरेगा कार्य के लिए ई-रजिस्टर में लापरवाही नहीं आनी चाहिए। मनरेगा कार्य के लिए ई-रजिस्टर में लापरवाही नहीं आनी चाहिए रजिस्टर के माध्यम से ही उनका भुगतान सुनिश्चित करें। मस्टर रोल के समय से एम0बी0 कराकर सम्बन्धित अधिकारी मुख्यालय को उपलब्ध करवायें बैठक में भारत सरकार से आये लोगों को समस्त बी0डी0ओ0 ई-रजिस्टर की जानकारी फिल्म के माध्यम से उपलब्ध करवायी गयी। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com