लखनऊ से आये मण्डलायुक्त संजीव मित्तल ने कहा कि पीडि़त व्यक्ति जब जाये ंतभी उसकी सभी शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जायेेे। बार बार जिला या तहसील मुख्यालय पर न आना पड़े। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को चेताया कि तभी हमारा तहसील दिवस कामयाबी हासिल करेगा। उन्होेनें मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम, अभिलेखो का रखरखाव की अव्यवस्था देख कर नाराजगी भी जताई। सभी फार्माे के संशोधन मे तेजी लाने व शिकायतों मे जो संख्या मे 99 थी, निस्तारण के आदेश भी दियें, जिसमे राजस्व विभाग के 43, समाज कल्याण विभाग के 6, पुलिस विभाग के 23, नगर पालिका की 2, विकास विभाग की 8 शिकायतें रही। उन्होने 12 परिवारों को मण्डी समिति की ओर से 70500 रू0 की आर्थिक सहायता भी दी। 45 इन्दिर आवासों मे लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 33,750 रू0 प्रति लाभार्थी को आवंटित किया। कुछ फरियादी सण्डीला मे वासस गये अधिकारियों ने उन्हे मिलने नही दिया। शाहाबाद मे अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। हरदोई मे लेखपालों की समस्या सुनकर अधिकारियों को निस्तारण भी कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com