Archive | इटावा

सैफई साइकिल मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया

Posted on 27 December 2012 by admin

dscn8209उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल सैफई महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित सैफई साइकिल मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मैनपुरी से सैफई तक की 35 किमी0 लम्बी इस साइकिल मैराथन में 3000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। मैराथन के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने मास्टर चन्दगीराम स्टेडियम, सैफई में पुरस्कृत किया। ढाई लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार लखनऊ निवासी किरन पाल को मिला, जबकि एक लाख रुपये का द्वितीय पुरस्कार इटावा के मुलायम सिंह को तथा 51 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार लखनऊ के ही सुर्दशन सिंह को मिला। इसके अतिरिक्त प्रथम 100 प्रतिभागियों में से प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने सैफई साइकिल मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुये कहा कि नौजवान हिन्दुस्तान का भविष्य हैं। 35 किमी0साइकिल रेस करने का जज्बा इनके आत्मबल का परिचायक है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे हीनता की भावना त्याग कर आत्मविश्वास से आगे बढें़। उन्होंने कहा कि सैफई महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम सभी के लिये प्रेरणादायक हैं।
साइकिल मैराथन की शुरुआत सांसद प्रो0 राम गोपाल ने हरी झंडी दिखाकर की। मुलायम सिंह ने करहल में मैराथन के प्रतियोगियों का स्वागत किया। मैराथन के समापन पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सभी प्रतिभागियों, संयोजकों, व्यवस्थापकों एवं उपस्थित दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
play-in-safai-mahatasava

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 26 दिसम्बर, 2012 को सैफई महोत्सव में ‘चेखव की दुनिया’ नाटक के मंचन को देखते हुये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुर्खिया

Posted on 24 December 2012 by admin

up-cm-akhilesh-yadav-with-pakistani-guest-in-safai-mahatsav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 22 दिसम्बर, 2012 को सैफई में विन्टेज कार रैली के समापन अवसर पर पाकिस्तान से आए नागरिक व मेहमान को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए। साथ में हैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव।

up-cm-akhilesh-yadav-speech-vintage-car-rally-in-safai-mahatsav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 22 दिसम्बर, 2012 को सैफई में विन्टेज कार रैली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए।

up-cm-akhilesh-yadav-with-actor-kamal-hasan
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता श्री कमल हासन ने 22 दिसम्बर, 2012 को 5, कालिदास मार्ग पर भेंट की।

Comments (0)

इटावा में कवि सम्मेलन का आयोजन

Posted on 24 December 2012 by admin

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चैधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन ’’किसान दिवस’’ पर आज चैधरी चरण सिंह पी0जी0कालेज हैबरा इटावा के आॅडीटोरियम में मा0 मंत्री उ0प्र0 श्री शिवपाल सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव एवं मा0 सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति में कवि सम्म्ेालन सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्री उदय प्रताप ने की।
श्री शिवपाल सिंह यादव एवं मा0 सांसद प्रो0 राम गोपाल ने कवियों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया। कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि डाॅ0 नसीम निखत, सौरभ समुन, अनामिका अम्बर, पदम अलबेला, मनवीर मधुर, बलराम श्रीवास्तव, विनोद राजौरी, सबरक मुरशानी, सतीश मधुप, रौनक इटावी, व सुनील जोगी ने अपने हास्य, व्यंग्य,देशभक्ति, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ व आपसी सदभाव आदि के संदेश परक काव्य पाठों को प्रस्तुत कर खचाखच भरे आडीटोरियम में श्रोताआंे का शिक्षाप्रद मनोरंजन किया। कवियों ने बालिका, भू्रड हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिये पढा ’’वो घर-घर नहीं होता जहंा बेटियां नही होती।’’ विकास पथ पर अग्रसर होने को कविता के माध्यम से संदेश दिया कि ‘‘तिमिर के द्धार पर उजाले की मेरी कामना होगी।’’ आपसी प्रेम भावना के लिये पढा कि ‘‘सबके दिलों में प्रेम का अमृत घोलेगें।’’ कौमी एकता एवं गंगा जमुनी भारतीय संस्कृति की महानता कुछ यॅंू बयंा कि ‘‘हिन्दी-उर्दू साथ रही आजादी की कुर्बानी में।’’ सहकारिता की भावना से कार्य करने को कहा कि ‘‘हमारे गांवों में छप्पर भी सब मिल कर उठाते हैं।’’ कवियों ने पति-पत्नी के संबंधों एवं राजनीति पर हास्य व व्यंग्य से लोगों को हंसाया।‘‘ बुढापे की अवस्था पर व्यंग्य करते हुये कवि ने पढा कि ‘‘बुढापे का दीवानापन बडा डेंजरपन होता हैं।’’ कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने जमकर लुफत उठाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इटावा में चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण

Posted on 24 December 2012 by admin

safai-mahatisavaसैफई महोत्सव के कार्यक्रम में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिन ’’किसान दिवस’’ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश के मा0मंत्री श्री शिवपाल ंिसंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति में चैधरी चरण सिंह पी0जी0कालेज हैबरा इटावा के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चैधरी चरण सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
चैधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज हैबरा के खचाखच भरे सभागार में आयोजित ’’किसान दिवस’’ पर अपने सम्बोधन में श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। स्व0चैधरी चरण सिंह जी ने किसानों के हित में फैसलें लिये। उन्हांेने कहा कि वर्तमान सरकार ’’किसान व गंाव के विकास’’ के लिये कृत संकल्पित हैं। किसानों के उत्थान से ही देश आगे बढेगा। ग्रामीण विकास का आधार किसान की खुशहाली में हैं। प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में पानी, बिजली, समय पर खाद-बीज की उपलब्धता एवं किसानों के ऋण माफी के अहम फैसले लियें। उन्होंने कहा कि चैधरी चरण सिंह जी की नीतियों को पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने शुरू से ही अंगंीकार किया हैं। स्व0 चैधरी चरण सिंह एवं श्री मुलायम सिंह यादव जी की किसान हित में विचारधारा में समानता हैं। इस अवसर पर श्री शिवपाल सिंह यादव जी द्धारा लिखित लोहिया के ’’लेनिन’’,मुलायम सिंह यादव पुस्तक का पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने लोकार्पण किया।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में स्व0श्री चैधरी चरण सिंह जी के साथ के अनेकों संस्मरणों को सुनाया। जिसमें उन्होेनंे बताया कि चैधरी चरण सिंह जी के प्रधान मंत्री के पद पर आसीन होने में डा0लोहिया एवं नाना जी देशमुख की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चाधरी चरण सिंह के काफी नजदीक रहने का सौभाग्य मिला। चैधरी चरण सिंह बडे सरल एवं स्पष्टवादी जननेता रहें। वह गांधीवादी दर्शन के अनुयायी रहें। 84 वर्ष की आयु में भी लिखते-पढते रहना चैधरी साहब की महानता थी। श्री यादव ने युवाओं को नसीहत दी कि चैधरी साहब के कृतित्व से प्रेरणा लेकर सदैव लिखने-पढने का कार्य करते रहें। उन्होंने बताया कि चैधरी साहब एवं डा0लोहिया की किसानों के हितों के लिये एक राय रही हैं। हम सभी चैधरी साहब के जन्म दिवस पर किसान, मजदूर, गरीब हितों की विचारधारा को लेकर चलने का संकल्प लें।
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 राम गोपाल यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैाधरी चरण सिंह की विचारधारा पर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह कार्य कर रही हैं। किसान व कृषि का विकास चैधरी साहब की प्रमुखता रही और आज उत्तर प्रदेश की सरकार कृषि सैक्टर को आगे बढाने का कार्य कर रही हैं । किसानों को खेती के लिये अति आवश्यक पानी की सुविधा के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने टेल तक पानी पहुॅंचाया हैं। किसानों के कर्जे माफ किये और यह कार्य पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने किया था। इसबार सपा के सरकार में आने से किसानों के लगभग 1600 करोड रूपये के कर्जे माफ किये गये। पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के किसान हितों के कार्य से किसानों की जो जमीन कर्जे में चली जाती थी वह अब नहीं जायेगी। प्रो0 राम गोपाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने अपने पूर्व सहकारिता मंत्री के कार्यकाल के दौरान हर कोआपरेटिव सोसाइटी में एक अनुसूचित जाति का डायरेक्टर होने का रिजर्वेशन किया था जो उनकी समाज के हर वर्ग के लिये समतामूलक विचारधारा का परिचायक हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दी सैफई महोत्सव ड्राईव

Posted on 22 December 2012 by admin

जनपद इटावा में चल रहे सैफई महोत्सव के तहत आज नई दिल्ली के ओबेराय होटल परिसर से ’दी सैफई महोत्सव ड्राईव’ कार रैली को राज्य सभा सदस्य
श्रीमती जया बच्चन ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में वर्ष 1909 से 1965 तक की लगभग दो दर्जन विंटेज एवं क्लासिक कारें शामिल हैं। ’द हैरीटेज़ कलक्टर्स क्लब आॅफ इण्डिया’ के तत्वावधान में आयोजित यह रैली 22 दिसम्बर, 2012 को सैफई पहुंचेगी।
saifai-mahatosavaइस अवसर पर श्रीमती बच्चन ने कहा कि लगभग 50 से 100 वर्ष पुरानी यह कारें हमारी धरोहर हैं। नयी पीढ़ी इन कारों को देख कर निश्चित रूप से रोमांचित होगी।
’दी हैरीटेज़ कलक्टर्स क्लब आॅफ इण्डिया’ के अध्यक्ष श्री मधुकर जेटली ने इस अवसर पर बताया कि सैफई महोत्सव में भाग लेने के लिए रवाना हुईं यह कारें डी0एन0डी0 होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे के द्वारा आगरा पहुंचेंगी। जहां रात्रि विश्राम के बाद 22 दिसम्बर, 2012 को आगरा से प्रस्थान कर सैफई महोत्सव पहुंचेगी। उन्हांेने बताया कि  उसी दिन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव रैली के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। 23 दिसम्बर को ये कारें दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
सैफई महोत्सव ड्राईव में भाग लेने वाली इन विंटेज़ एवं क्लासिक कारों में रोल्स रोइस, 1913 सिलवर घोस्ट, 1909 विलिज़ ओवर लेेण्ड, 1936 बैण्टली 4.34 लीटर,
थ्री पोजीशन डीएच कूप, 1928 फोर्ड ए पिकअप, 1938 फोर्ड एंजिला, 1947 सनविंम टैलवट, 1947 हिलमैन मिंग्स, 1955 स्टुडेवैकर स्पोर्ट्स माडल, 1954 प्लाईमाउथ कर्नवर्टिवल, 1951 जैगोर एमकेवी 3ण्5 लीटर, 1960 सनवींम अल्पाइन स्पोट कर्नवर्टिवल, 1963 पोंटियाक कर्नवर्टिवल आदि शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विभागीय कार्यों, सड़कों, सेतुओं का निर्माण तथा नहरों की सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे

Posted on 21 December 2012 by admin

प्रदेश के सहकारिता, सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव कल दिनांक 21 दिसम्बर को सैफई, इटावा मंे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे इस बैठक में सिंचाई, लोक निर्माण, सहकारिता तथाबाढ़ नियंत्रण विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। विभागीय कार्यों, सड़कों, सेतुओं का निर्माण तथा नहरों की सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
श्री यादव सैफई महोत्सव में आयोजित दंगल कार्यक्रम में भाग लेंगे। 23 दिसम्बर को चैधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज हैवरा जसवन्त नगर, इटावा के परिसर में आयोजित स्व0 चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Innagural Function of “Saifai Mahotsav” 2012

Posted on 15 December 2012 by admin













Comments (0)

सैफई महोत्सव 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर,2012 तक आयोजित किया जायेगा

Posted on 14 December 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि ग्रामीण अंचल की प्राचीनकला और लोक संस्कृति को बनाए रखने के लिए सैफई (इटावा) में रणवीर सिंह स्मृति, सैफई महोत्सव समिति की ओर से रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर,2012 तक आयोजित किया जायेगा। इस महोत्सव में शानदार प्रदर्शनी, आकर्षक स्टाल, व्यापार मेला एवं खेल के अलावा अन्य आकर्षक कार्यक्रम भी होगें। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र यादव साॅसद तथा संयोजक श्री तेज प्रताप सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख सैफई है।
सैफई महोत्सव का उद्घाटन कल 14 दिसम्बर,2012 शुक्रवार 12 बजे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव करेगें। इसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव होगें। इस दिन प्रातः 10Û00 बजे हनुमानजी की मूर्ति स्थापना एवं हवन पूजन, 11Û00 बजे लोकधारा  (5 हजार स्कूली बच्चो की ) मास्टर चांदगी राम स्टेडियम में, 12 बजे रंगारंग उद्घाटन समारोह के पश्चात सायं 7Û00 बजे दैवी जागरण होगा।
सैफई महोत्सव में 15 दिसम्बर,2012 को फाग गायन, महफिल-ए-कव्वाली, पाश्र्व गायक मोहित चैहान नाइट 16 दिसम्बर,2012 को फाग गायन तथा टीवी कलाकारों का गीत संगीत एवं हास्य कार्यक्रम, 17 दिसम्बर,2012 को इरफान मलिक- अली हसन पाकिस्तान का कार्यक्रम,18 दिसम्बर,2012 को सुप्रसिद्व गायक कैलाश खेर एवं श्यामक डाबर की रंगारंग प्रस्तुति,19 दिसम्बर,2012 को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का कार्यक्रम, चै0 चरण सिंह पीजी कालेज में नाटक, 21 दिसम्बर,2012 को श्री मुलायम सिंह यादव एवं ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की मौजूदगी में चांदगीराम स्टेडियम में अ0भा0 कुश्ती दंगल तथा मिलन सिंह नाइट, 21 दिसम्बर,2012 को विन्टेज कार रैली, बच्चो की इनाम संास्कृतिक प्रतिस्पद्र्धा (संरक्षक प्रो0 रामगोपाल यादव) जिनमें मुख्य अतिथि श्री उदय प्रताप सिंह होगें तथा लोक गायकों का कार्यक्रम वरिष्ठ समाजवादी पार्टी मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव की उपस्थिति में होगा।  23 दिसम्बर,2012 को चैधरी चरण सिंह जयंती (चै0 चरण सिंह पीजी कालेज सैफई के प्रांगण में) मनाई जाएगी।
24 दिसम्बर,2012 को सैफई महोत्सव में श्री मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में अ0भा0 कवि सम्मेलन होगा जिसमें सर्वश्री गोपाल दास नीरज, मुनव्वर राणा, सम्पत सरल, मदनमोहन समर, कुॅवर बेचैन, सोम ठाकुर, डा0 सरिता शर्मा, डा0 सूर्य कुमार पाण्डेय, डा0 कीर्ति कालेज, डा0 सुनील जोगी, डा0 सुमन दुबे, डा0 कलीम केसर, प्रमोद तिवारी, सुरेन्द्र सुकुमार, रमेश मुस्कान तथा कमलेश षर्मा जैसे सशक्त काव्य हस्ताक्षर होगें। इसका संचालन पूर्व साॅसद उदय प्रताप सिंह यादव करेगें।
25 दिसम्बर,2012 को साइकिल मैराथन, गीत संगीत तथा अंतिम दिन 28 दिसम्बर,2012 को सैफई महोत्सव का समापन संगीत संध्या एवं फिल्मी कलाकारों की प्रस्तुतियों से होगा। इस मौके पर 15-16 दिसम्बर,2012 केा बालीबाल टूर्नामेंट तथा 25 से  27 दिसम्बर,2012 तक बैडमिंटन टूर्नामेंट भी होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफई महोत्सव में ट्रैक्टर वितरण का कार्य प्राथमिकता से कराये जाने के निर्देश

Posted on 12 December 2012 by admin

प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने कहा कि प्रदेश के किसानों का हित राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके लिए संचालित बागवानी कार्यक्रमों का पूर्ण लाभ उन्हें समय पर मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि बागवानी फसलों के लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में किसानों के लिए अनुदान में वृद्धि का लाभ उन्हंे उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन लोहिया पर्यावरणीय उद्यानों की स्थापना के साथ-साथ पान की खेती से जुड़े किसानों के लिए योजना बनायी जाये तथा सैफई महोत्सव के दौरान लाभार्थी कृषकों को ट्रैक्टर वितरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।
श्री सिंह आज यहां उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सभागार में विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को समय से पूरा करें तथा प्रदेश के अधिक से अधिक किसानों को बागवानी फसलों के उत्पादन से जोड़ें। इसके साथ ही उन्होंने बागवानी की नवीन तकनीकियों को उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं, जिससे किसान बागवानी में मशीनीकरण तथा ग्रीन हाउस व शेडनेट हाउस में आॅफसीजन फूलों एवं सब्जियों की खेती से अधिक आय प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि बागवानी मिशन योजना के लिए उपलब्ध अनुदान की अधिकाधिक जानकारी किसानों को दी जाये तथा उन्हें इसको अपनाने के लिए प्रेरित किया जाये।
उद्यान मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बागवानी फसलों में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति की स्थापना के लिए लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए 90 प्रतिशत तथा सामान्य कृषकों के लिए 75 प्रतिशत अनुदान घोषित किया है, जिसका अधिकाधिक लाभ किसानों को उपलब्ध कराया जाये ताकि किसान बागवानी की लागत को कम करके अधिक आय प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों इटावा, बस्ती तथा कन्नौज में लोहिया पर्यावरणीय उद्यान की स्थापना की जायेगी तथा पान की खेती से जुड़े किसानों के लिए प्रदेश के 21 जनपदों में पान विकास की नई योजना लागू की गयी है, जिसमें लाभार्थियों को बरेजा निर्माण एवं रोपण सामग्री पर अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दो से तीन महीनों में विभाग ने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं तथा किसानों के हित में कार्य हुआ है। अतः अधिकारी प्रत्येक कार्य जिम्मेदारी एवं प्राथमिकता पर करें, अन्यथा लापरवाही पाये जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डाॅ0 रजनीश दुबे ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राज्य सरकार द्वारा बागवानी कार्यक्रमों के लिए जारी किये गये बजट का शत-प्रतिशत उपयोग समय से सुनिश्चित किया जाये तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत शाकभाजी उत्पादन के लिए आवंटित धनराशि का 40 प्रतिशत व्यय दिसम्बर माह तक सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की अपार सम्भावनायें हैं, जिसके मद्दे नजर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2012 लागू की गयी है। अतः मुख्यालय, मण्डल एवं जनपद स्तर पर सभी अधिकारीगण निवेशकों को प्रोत्साहित करें।
निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री ओम नारायण सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारी नियमों के तहत समय से धनराशि खर्च करें, ताकि अगले बजट का आवंटन हो सके। जनवरी तक कार्य पूर्ण सुनिश्चित हो इसके लिए उन्हें युद्ध स्तर पर जुट जाना चाहिये। समीक्षा बैठक में विशेष सचिव उद्यान श्री कैलाश प्रकाश, संयुक्त निदेशक उद्यान डाॅ0 राणा प्रताप सिंह के अलावा मण्डल एवं जिला स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर,2012 तक आयोजित किया जायेगा

Posted on 12 December 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि ग्रामीण अंचल की प्राचीनकला और लोक संस्कृति को बनाए रखने के लिए सैफई (इटावा) में रणवीर सिंह स्मृति, सैफई महोत्सव समिति की ओर से रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर,2012 तक आयोजित किया जायेगा। इस महोत्सव में शानदार प्रदर्शनी, आकर्षक स्टाल, व्यापार मेला एवं खेल के अलावा अन्य आकर्षक कार्यक्रम भी होगें। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र यादव साॅसद तथा संयोजक श्री तेज प्रताप सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख सैफई है।
सैफई महोत्सव का उद्घाटन 14 दिसम्बर,2012 शुक्रवार 12 बजे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव करेगें। इसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव होगें। इस दिन प्रातः 10Û00 बजे हनुमानजी की मूर्ति स्थापना एवं हवन पूजन, 11Û00 बजे लोकधारा (5 हजार स्कूली बच्चो की ) मास्टर चांदगी राम स्टेडियम में, 12 बजे रंगारंग उद्घाटन समारोह के पश्चात सायं 7Û00 बजे दैवी जागरण होगा।
सैफई महोत्सव में 15 दिसम्बर,2012 को फाग गायन, महफिल-ए-कव्वाली, पाश्र्व गायक मोहित चैहान नाइट 16 दिसम्बर,2012 को फाग गायन तथा टीवी कलाकारों का गीत संगीत एवं हास्य कार्यक्रम, 17 दिसम्बर,2012 को इरफान मलिक- अली हसन पाकिस्तान का कार्यक्रम,18 दिसम्बर,2012 को सुप्रसिद्व गायक कैलाश खेर एवं श्यामक डाबर की रंगारंग प्रस्तुति,19 दिसम्बर,2012 को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का कार्यक्रम, चै0 चरण सिंह पीजी कालेज में नाटक, 21 दिसम्बर,2012 को श्री मुलायम सिंह यादव एवं ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की मौजूदगी में चांदगीराम स्टेडियम में अ0भा0 कुश्ती दंगल तथा मिलन सिंह नाइट, 21 दिसम्बर,2012 को विन्टेज कार रैली, बच्चो की इनाम संास्कृतिक प्रतिस्पद्र्धा (संरक्षक प्रो0 रामगोपाल यादव) जिनमें मुख्य अतिथि श्री उदय प्रताप सिंह होगें तथा लोक गायकों का कार्यक्रम वरिष्ठ समाजवादी पार्टी मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव की उपस्थिति में होगा। 23 दिसम्बर,2012 को चैधरी चरण सिंह जयंती चै0 चरण सिंह पीजी कालेज सैफई के प्रांगण में मनाई जाएगी।
24 दिसम्बर,2012 को सैफई महोत्सव में श्री मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में अ0भा0 कवि सम्मेलन होगा जिसमें सर्वश्री गोपाल दास नीरज, मुनव्वर राणा, सम्पत सरल, मदनमोहन समर, कुॅवर बेचैन, सोम ठाकुर, डा0 सरिता शर्मा, डा0 सूर्य कुमार पाण्डेय, डा0 कीर्ति कालेज, डा0 सुनील जोगी, डा0 सुमन दुबे, डा0 कलीम केसर, प्रमोद तिवारी, सुरेन्द्र सुकुमार, रमेश मुस्कान तथा कमलेश शर्मा जैसे सशक्त काव्य हस्ताक्षर होगें। इसका संचालन पूर्व साॅसद उदय प्रताप सिंह यादव करेगें।
25 दिसम्बर,2012 को साइकिल मैराथन, गीत संगीत तथा अंतिम दिन 26 दिसम्बर,2012 को सैफई महोत्सव का समापन संगीत संध्या एवं फिल्मी कलाकारों की प्रस्तुतियों से होगा। इस मौके पर 15-16 दिसम्बर,2012 केा बालीबाल टूर्नामेंट तथा 25 से  27 दिसम्बर,2012 तक बैडमिंटन टूर्नामेंट भी होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in