जनपद इटावा में चल रहे सैफई महोत्सव के तहत आज नई दिल्ली के ओबेराय होटल परिसर से ’दी सैफई महोत्सव ड्राईव’ कार रैली को राज्य सभा सदस्य
श्रीमती जया बच्चन ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में वर्ष 1909 से 1965 तक की लगभग दो दर्जन विंटेज एवं क्लासिक कारें शामिल हैं। ’द हैरीटेज़ कलक्टर्स क्लब आॅफ इण्डिया’ के तत्वावधान में आयोजित यह रैली 22 दिसम्बर, 2012 को सैफई पहुंचेगी।
इस अवसर पर श्रीमती बच्चन ने कहा कि लगभग 50 से 100 वर्ष पुरानी यह कारें हमारी धरोहर हैं। नयी पीढ़ी इन कारों को देख कर निश्चित रूप से रोमांचित होगी।
’दी हैरीटेज़ कलक्टर्स क्लब आॅफ इण्डिया’ के अध्यक्ष श्री मधुकर जेटली ने इस अवसर पर बताया कि सैफई महोत्सव में भाग लेने के लिए रवाना हुईं यह कारें डी0एन0डी0 होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे के द्वारा आगरा पहुंचेंगी। जहां रात्रि विश्राम के बाद 22 दिसम्बर, 2012 को आगरा से प्रस्थान कर सैफई महोत्सव पहुंचेगी। उन्हांेने बताया कि उसी दिन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव रैली के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। 23 दिसम्बर को ये कारें दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
सैफई महोत्सव ड्राईव में भाग लेने वाली इन विंटेज़ एवं क्लासिक कारों में रोल्स रोइस, 1913 सिलवर घोस्ट, 1909 विलिज़ ओवर लेेण्ड, 1936 बैण्टली 4.34 लीटर,
थ्री पोजीशन डीएच कूप, 1928 फोर्ड ए पिकअप, 1938 फोर्ड एंजिला, 1947 सनविंम टैलवट, 1947 हिलमैन मिंग्स, 1955 स्टुडेवैकर स्पोर्ट्स माडल, 1954 प्लाईमाउथ कर्नवर्टिवल, 1951 जैगोर एमकेवी 3ण्5 लीटर, 1960 सनवींम अल्पाइन स्पोट कर्नवर्टिवल, 1963 पोंटियाक कर्नवर्टिवल आदि शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com