Archive | Companies

आइडिया लेने के लिये डायल कीजिये 1800-270-0000

Posted on 20 January 2011 by admin

आइडिया ने देशभर के मोबाइल धारकों के लिये एमएनपी हेल्पलाइन लॉन्च की

हाल ही में मोबाइल नंबर पोटेZबिलिटी (एमएनपी) की घोषणा करने वाले प्रथम मोबाइल सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर ने अब अपने 700 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को नंबर पोटेZबिलिटी के विभिन्न पहलूओं और प्रक्रियाओं का मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये एक टोल फ्री नंबर 1800-270-0000 लॉन्च किया है। एमएनपी सेवा की देशव्यापी शुरूआत 20 जनवरी, 2011 से होने जा रही है। इसके साथ ही आइडिया नये विज्ञापनों की एक श्रंृखला के जरिये एमएनपी कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में उद्योग-अग्रणी रहेगा।

एमएनपी किसी भी मोबाइल के उपभोक्ता को अपना नंबर वही रखते हुए किसी अन्य सेवा प्रदाता की सेवाएं लेने की सुविधा देगी। देश में इस सेवा की शुरूआत 20 जनवरी, 2011 से होगी और यह तिथि आइडिया के नये विज्ञापन अभियान में भी दिखाई जा रही है।

आइडिया का नया टोल फ्री नंबर 1800-270-0000 मीडिया के अन्य साधनों के अलावा हाल ही में लॉन्च किये गये एक टेलीविजन विज्ञापन द्वारा प्रचारित किया जा रहा है। यह हेल्पलाइन एमएनपी की सुविधा पाने और आइडिया की सेवाएं लेना प्रारंभ करने के इच्छुक लोगों के आवेदन की प्रक्रिया तथा विधि से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेगी।

इस नई पहल के विषय में सुश्री अनुपमा अहलूवालिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट- मार्केटिंग, आइडिया सेल्युलर ने कहा कि, “एमएनपी की सहायता से भारत के 700 मिलियन मोबाइल ग्राहक अपनी पसन्द के मोबाइल सेवा प्रदाता को चुन सकते हैं। आइडिया ने दूरसंचार उपभोक्ताओं को एमएनपी के विभिन्न पहलूओं से अवगत करने की जिम्मेदारी ली है। हमें लगा कि मोबाइल उपभोक्ता ऐसे नेटवर्क की सेवाएं लेना चाहते हैं, जो देशभर में बाधारहित संपर्क, बेहतर ग्राहक सेवा तथा किफायती और उपयोगी उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करता हो। आइडिया की एमएनपी हेल्पलाइन आइडिया के विषय में ऐसी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगी और सही निर्णय लेने में ग्राहकों की मदद करेगी।´´

सभी 22 सर्कलों के मोबाइल उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1800-270-0000 पर संपर्क कर आइडिया नेटवर्क के लिये आवेदन कर सकते हैं। आइडिया ने एक माइक्रोसाइट www.getidea.co.in भी लॉन्च की है, जो कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले मोबाइल धारकों को एमएनपी के विषय में जानकारी प्रदान करेगी।

आइडिया अपने नये विज्ञापनों के जरिये इस टोल फ्री नंबर और एमएनपी के लॉन्च की तिथि का प्रचार कर रहा है। भारत में एमएनपी पर आधारित प्रथम विज्ञापन अभियान में आइडिया द्वारा अप्रसन्न मोबाइल उपभोक्ताओं को `नो आइडिया, गेट आइडिया´ सन्देश के जरिये ऐसे नेटवर्क की सेवा लेने का `आइडिया´ देते हुए दिखाया गया था, जो बेहतर सेवा, उत्पाद और टैरिफ के साथ-साथ बेहतर नेटवर्क की पेशकश भी करता हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लेज़ स्टेडियम से मैच के उत्साह को एक बिलियन दिलों तक उतारने जा रहा है।

Posted on 20 January 2011 by admin

दुनिया के और भारत के पहले नम्बर के पटेटो चिप ब्राण्ड, लेज़ ने आज अरबों प्रशंसकों के लिए “लेज़ फ्लेवर वल्र्ड कप 2011“ का उद्घाटन किया। इस नये फ्लेवर का अनावरण लेज़ के ब्राण्ड अम्बेसडर सैफ अली खान और पेप्सीको फूड्स इण्डिया के मार्केटिंग डायरेक्टर विदुर व्यास ने किया।  फ्लेवर वल्र्ड कप 2011 के एक हिस्से के रूप में, लेज़ ने छह नये अन्तर्राश्ट्रीय `स्वादिश्ट` फ्लेवर्स पेश किये हैं। ये फ्लेवर्स हैं ऑस्ट्रेलिया का हर्ब `एन` लाइम, दक्षिण अफ्रीका का पेरी पेरी सॉस, श्री लंका का स्वीट अनियन सॉस, इंग्लैण्ड का िग्रल्ड चीज़, वेस्ट इण्डीज़ का हॉट एण्ड स्वीट चिली और भारत का नया मेजिक मसाला। इन में से प्रत्येक फ्लेवर आईसीसी वल्र्ड कप 2011 में एक देश का प्रतिनिधित्व करेगा।  इस अभियान के बारे में बताते हुए, विदुर व्यास ने कहा लेज़ एक ऐसा ब्राण्ड है जो हमेशा से ग्राहकों को सन्तुश्ट करता रहा है। हमारे ये सभी छह अन्तर्राश्ट्रीय फ्लेवर अन्तर्राश्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमें विश्वास है कि यह अभियान भारतीयो को एक नये स्वाद के साथ एक अनोखा अनुभव देगा। इससे लेज़ के प्रशंसकों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जायेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे भारतवशZ से उपभोक्ता इस अभियान में हिस्सा लेंगें। तो आओ इण्डिया, आगे बढ़ो, हमारे सभी छह फ्लेवर्स का स्वाद लो और हमारे फैन बन जाओ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अपने मोबाइल को सिर्फ रू 2.50 में बनाएं पर्सनल म्युज़िक प्लेयर

Posted on 20 January 2011 by admin

यूनिनॉर ने पेश किया अनलिमिटेड म्युज़िक - अब सिर्फ रू 2.50 में एक दिन के लिए अनगिनत गाने अनगिनत बार सुनने का अवसर

यूनिनॉर ने आज यहां यू.पी. (पूर्व) समेत अन्य सभी सर्कलों में अपनी नई पेशकश ´अनलिमिटेड म्युज़िक` लॉन्च करने की घोशणा की। अनलिमिटेड म्युज़िक ऐसा मंच है जो यूनिनॉर के ग्राहकों को हर दिन सिर्फ रु 2.50 के खर्च पर 2,50,000 से अधिक गानों के संग्रह में से मनपसन्द गाने अनगिनत बार सुनने का अवसर प्रदान करेगा। ग्राहकों को इसी मंच पर कॉलर ट्यून, अनलिमिटेड म्युज़िक स्टेशन तथा रिंगटोन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी और एक ‘ाुल्क व्यवस्था के तहत् उपलब्ध अनलिमिटेड म्युज़िक कुल मिलाकर सुविधाजनक तथा ग्राहकों के लिए उपयोगी वैस पैक है।

यूनिनॉर की इस अनलिमिटेड म्युज़िक सर्विस को प्राप्त करने के इच्छुक ग्राहकों को टॉल फ्री नंबर 52222 डायल कर सेवा के लिए अपना अनुरोध देना होगा। इस सर्विस की सदस्यता लेने वाले ग्राहकों को बॉलीवुड, इंटरनेशनल हिट, पॉपुलर म्युज़िक और यहां तक कि रीजनल चार्टबस्टर्स जैसी विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत उपलब्ध हजारों गानों में से मनपसन्द गानों को सुनने का मौका मिलेगा। युनिनॉर ने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के इरादे से भारत के अग्रणी म्युज़िक कन्टेंट प्रदाता हंगामा के साथ गठबंधन किया है। साथ ही, करीब 30 रीजनल लेबलों के साथ भी करार किया है ताकि जोरदार संगीत की पेशकश की जा सके।

श्री राजीव सेठी बिजनेस हेड/सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यूनिनॉर यू.पी. (ईस्ट) सर्कल ने कहा, ´´ अनलिमिटेड म्युज़िक की बदौलत आप सवेरे से ही गाने सुनने का सिलसिला ‘ाुरू कर सकते हैं और पूरे दिनभर इसे जारी रखा जा सकता है। और सबसे रोचक बात तो यह है कि सिर्फ रू 2.50 के खर्च में आपका फोन आपका पर्सनल एमपी3 प्लेयर बन जाएगा जिस पर आप 2,50,000 से भी ज्यादा गानों के संग्रह को एक्सेस कर सकते हैं।“

अनलिमिटेड म्युज़िक को प्रचारित करने के लिए कंपनी ने बड़े पैमाने पर विज्ञापनों और अन्य प्रचार अभियानों की तैयारी की है। इसके लिए एक नया टेलीविजन विज्ञापन भी तैयार किया गया है जिसे नेशनल चैनलों पर दिखाया जाएगा और साथ ही मूवी चैनलों तथा सिनेमा हॉल पर भी इसे प्रसारित करने की योजना है। इस प्रचार अभियान के अन्तर्गत बाहरी मीडिया तथा रेडियो पर प्रचार भी ‘ाामिल है।

एल्बर्ट एलमीडा, सीओओ, हंगामा मोबाइल ने कहा, ´´उपभोक्ता अब सोशल नेटविर्कंग मंचों पर मनोरंजन और लाइफस्टाइल सम्बंधी अपनी पसन्द को जाहिर करने लगे हैं। यूनिनॉर के म्युज़िक अनलिमिटेड के माध्यम से हमने अपने ग्राहकों को अनूठा मनोरंजन उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। यूनिनॉर के साथ इस गठबंधन के चलते हम मोबाइल वैस की दुनिया में नई बुलन्दियों को हासिल करेंगे।“

श्री राजीव सेठी बिजनेस हेड/सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यूनिनॉर यू.पी. (ईस्ट) सर्कल ने कहा, ´´मोबाइल फोन पर संगीत का दायरा काफी बड़ा है और यदि सही तरीके से कदम बढ़ाया जाए तो इसके और व्यापक होने की संभावना है। हमने हर गाने या हर एमबी के हिसाब से ‘ाुल्क लेने की व्यवस्था को त्याग दिया है और न ही मंहगे विकल्प रखे हैं। हमारी संगीत पेशकश का खर्च तो एक सैशे की तरह है जहां आप संगीत को संगीत की तरह चुनते हैं न कि प्रति गाने के हिसाब से, और वो भी पूरे दिनभर के लिए।“

यूनिनॉर ने अपनी ´अनलिमिटेड म्युज़िक` पेशकश को प्रचारित करने के लिए विज्ञापन अभियान के अलावा जमीनी स्तर की और भी कई गतिविधियों की योजना बनायी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूर्या ने हाईमास्ट का उत्पादन शुरू किया

Posted on 14 January 2011 by admin

सूर्या रोशनी ने हाईमास्ट और उच्च स्तरीय स्ट्रीट लाइटिंग पोल का उत्पादन शुरू कर दिया है। कारोबार विस्तार और देश-विदेश के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई-नई खोजों के मामले में सूर्या का गौरवपूर्ण रिकॉर्ड रहा है।

सूर्या के पास स्टील पाइप और जिंक गैल्वेनाइजिंग का गहरा अनुभव है और लाइटिंग के उत्पादन में भी इसकी विशेषज्ञता जगजाहिर है। अच्छी क्वालिटि हेतु इन दोनो अनुभवों का स्ट्रीट लाइटिंग और हाईमास्ट तकनीकी में जोड़ा गया है।

photo-1लाइटिंग और जीआई स्टील पाइप दोनों क्षेत्रों में नेतृत्व हासिल करने के बाद कम्पनी अब टोटल लाइटिंग सॉल्यूशन देती है। ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में अत्याधुनिक संयन्त्र/प्लांट की स्थापना के साथ अब हाईमास्ट और पोल का उत्पाद शुरू हो गया है जिससे कम्पनी के मौजूदा व्यवसाय क्षेत्रों को अतिरिक्त सिनर्जी मिलती है।

स्टील और लाइटिंग यानी दो टैक्नोलोजी के मिलने से पहले चरण में 4000 हाईमास्ट और 30000 ओक्टागोनल पोल के उत्पादन का लक्ष्य दिख रहा है। कम्पनी के दूसरे चरण में पावर और टेलीकॉम जगत में भी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने की योजना है।

ग्वालियर का हाई मास्ट प्लांट 48 एकड़ क्षेत्र में फैला है और वाईएसडी (बेिल्जयम के सहयोग से), जर्मनी और अमेरिका की कम्प्यूटर नियन्त्रित अत्याधुनिक मशीनों से लैस है। इसका गैल्वेनाइजिंग बाथ भारत में सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक है।

हाईमास्ट और ओक्टागोनल पोल का इस्तेमाल कई प्रकार से होता है जैसे शहर के अन्दर सड़कों, फ्लाईओवर, और पार्क आदि की प्रकाश व्यवस्था, परिवहन क्षेत्र में रेलवे यार्ड, हवाई अड्डा, एप्रेन, पािर्कंग आदि, औद्योगिक क्षेत्र में स्टोरेज यार्ड, सुरक्षा क्षेत्र, मैटिरियल हैण्डलिंग प्लांट आदि, खेल काम्पलेक्सों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक स्टेडियम, गोल्फ कोर्स आदि और पेट्रोल पम्प, मेट्रो रेलवे स्टेशन, मॉल आदि के लिए साइनेज।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सहारा वन अपने प्रसारण समय का विस्तार

Posted on 13 January 2011 by admin

आगामी 24 जनवरी से सहारा वन अपने प्रसारण समय का विस्तार करने जा रहा है। शाम 7.30 बजे से लेकर रात 11.30 बजे तक इस चैनल पर मनोरंजन निरन्तर रूप से चलता रहेगा।

ज्ञातव्य है कि सहारा वन टेलीविजन विगत कुछ महीनों से निरन्तर वृद्धि के पथ पर अग्रसर है। वशZ 2010 की अन्तिम तिमाही में चैनल ने ो नये कार्यक्रमों गंगा की धीज और हमारी बेटी राज करेगी को लॉन्च किया। यह दोनों कार्यक्रम जल्दी ही दशZकों से जुड़ गए और इन्होंने सहारा वन की जीआरपी में उल्लेखनीय योगदान दिया। इस सफलता का उत्सव मनाते हुए अपने दशZकों से प्राप्त प्रतिसाद का स्वागत कर सहारा वन दो और नये कार्यक्रम लॉन्च करने जा रहा है।

सहारा इण्डिया कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, लखनऊ के सूत्रों के अनुसार 24 जनवरी से सहारावन पर दो नये शो का प्रसारण प्रारंभ होने जा रहा है। ये दो नये शो हाय पड़ोसी और रिश्तों के भंवर में उलझी… नियति। हाय पड़ोसी एक कॉमेडी शो है, जबकि रिश्तों के भंवर में उलझी…. नियति एक भावनात्मक कहानी है। इन दोनेां नये शो का प्रसारण प्रारंभ होने के बाद इस चैनल का प्राइम टाइम प्रसारण एक नयी ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। इसके साथ ही सहारा वन अपने प्राइम टाइम कार्यक्रमों को शुक्रवार तक के लिए विस्तारित कर रहा है, ताकि साप्ताहिक प्रसारण स्थायी रहे। जितने भी प्राइम टाइम कार्यक्रम सप्ताह में चार दिन (सोमवार से गुरूवार) प्रसारित हो रहे थे, वे अब सोमवार से शुक्रवार तक, अर्थात पांच दिन प्रति सप्ताह प्रसारित होंगे।

उल्लेखनीय है वर्तमान परिदृश्य में सामान्य मनोरंजन चैनलों के बीच कड़ी प्रतिस्पद्धाZ है, इसलिए अपने ब्राण्ड को लोकप्रिय बनाये रखना आवश्यक है। अपने दशZकों के लिए विविधतापूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति इसी दिशा में सहारा वन का एक प्रयास है। सहारा वन अपनी पुरानी रौनक में लौट आया है और लगातार वृद्धि कर रहा है तथा इस बार भी इसके लिए यह सर्वश्रेश्ठ प्रस्तुति का समय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईआईएफएल ने में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया

Posted on 08 January 2011 by admin

रुद्रपुर । आईआईएफएल (इण्डिया इन्फोलाइन लिमिटेड) जो कि सभी प्रकार की वित्तीय सेवाओं की प्रदाता अग्रणी कंपनी है, ने प्रतिभूति शेयर बाजारों में परिलक्षित नवीन ऊर्जा के परिदृश्य में भारतीय शेयर बाजारों के लिए भावी संभावनाओं और निवेश के मूलभूत तथ्यों को लेकर निवेशकों के नज़रिए पर बात करने के लिए रुद्रपुर में एक निवेशक सम्मेलन (इन्वेस्टर मीट) का आयोजन किया। आईआईएफएल, देश मेें वित्तीय सेवायें प्रदान करने वाली एक अग्रणी कंपनी है और 450 से अधिक शहरों में 2,700 से अधिक कारोबारी लोकेशनों के नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन ब्रोकिंग क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है। रुद्रपुर के रिटेल निवेशकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। 2 घंटों से भी अधिक समय तक, आईआईएफएल के विशेषज्ञ सुभाश चन्द्र अग्रवाल, सी.ए. ने पूंजी बाजारों, जोखिम और प्रतिफल, निवेश माध्यमों, अन्य परिसम्पत्ति वर्गों की तुलना में प्रतिभूतियों के प्रतिफल, व्यापार विकल्प, ईटीएफ आदि पर बात की जबकी आईआईएफएल के प्रवक्ता ने भारतीय शेयर बाजारों पर आधारित एक बातचीत सत्र में निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। मीडिया से बात करते हुए,  स्ंादीप अरोरा ए एवीपीए आईआईएफएल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि, उत्तरांचल की जनता सामान्य और रुद्रपुर की विशेश रूप से शेयर बाजारोें में निवेश को लेकर बेहद जागरूक और बाजार की गहन जानकारियों से युक्त है। उत्तरांचल के लिए हमारी विशेष योजनाएं हैं और पूरे उत्तरांचल राज्य में रिटेल निवेशकों की जरूरत के अनुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।´ श्री अरोरा ने आगे कहा कि, `भारतीय विकास की गाथा, वित्तीय वर्ष 2011 की दूसरी तिमाही में बेहतरीन जीडीपी संवृद्धि के साथ अभी भी बेहद सुसंगठित है। हालांकि वैश्विक मसलों और हाल के घरेलू घोटालों के कारण शेयर बाजार, लघु अवधि में अस्थिर रह सकते हैं, लेकिन लम्बी अवधि में इनमें स्वस्थ बढ़ोत्तरी की हमें पूरी उम्मीद है।´

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन

Posted on 08 January 2011 by admin

लेनोवो इण्डिया टीयर 3 से लेकर टीयर 5 शहरों/कस्बों के तेजी से बढ़ते कंप्यूटर बाजारों का लाभ उठाने के लिये अपने रिटेल व्यवसाय का विस्तारीकरण जारी रखे हुए है। `ग्राहकों से घनिष्ठता´ की अपनी रणनीति के अनुसार देशव्यापी स्तर पर रिटेल व्यवसाय पर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए लेनोवो ने आज आगरा में अपने 150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन किया। बाजार में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी´ रखने वाले लेनोवो ने विगत कुछ तिमाहियों में भारत में निरन्तर रूप से वृद्धि की है।  आगरा में 150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन करते हुए श्री एलेक्स ली, वाइस प्रेसिडेन्ट- एचएसबी (होम एण्ड एसएमबी), लेनोवो इण्डिया ने कहा कि, “एलईएस लाइट्स हमारी वृद्धि के महत्वपूर्ण माध्यम और अपने ग्राहकों तक पहुंचने का बेहतरीन जरिया हैं। देश के 150 वें एलईएस लाइट का शुभारंभ कर हम प्रसन्न हैं। छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए मोटे तौर पर उत्तर प्रदेश और विशेष तौर पर आगरा हमारी उन्नति के लिये महत्वपूर्ण बाजारों में शामिल हैं। हम आज आगरा में पहला एलईएस लाइट खोल रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में यहां इस प्रकार के 3 अन्य स्टोर भी खोलेंगे। लेनोवो अपने साझेदारों को लाभ प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण तथा सहयोग प्रदान करना जारी रखेगा।´´ लेनोवो के साथ रिटेल व्यवसाय के गठबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मार्क कंप्यूटर्स, आगरा के स्वामी श्री दीपक जैन ने कहा कि, “हम 150वें एलईएस लाइट के लिये लेनोवो के साथ गठबंधन कर और आगरा, उत्तर प्रदेश में लेनोवो के सफल व्यावसायिक विस्तार का हिस्सा बनकर प्रसन्न हैं। हम लेनोवो के साथ मिलकर काम करना और विविध आवश्यकताओं वाले यहां के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के कंप्यूटर प्रदान करना जारी रखेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ओरा पेश •रता है अंगूठियों •ा अपना क्वक्वलव लिं• •लेक्शनंं डायमण्ड और प्लैटिनम •ा भव्य मिलन

Posted on 31 December 2010 by admin

pmr10048-prg100491ओरा- द डायमण्ड डेस्टिनेशन ने अंगूठियों व वैवाहि• बैण्ड •ा अपना क्वक्वलव लिं• •लेक्शनंं प्रस्तुत ç•या। इन खूबसूरत वैवाहि• बैण्ड व अंगूठियों •ो उन •çड़यों से डिज़ाइन ç•या गया है जो ç•सी रिश्ते में गहरे लगाव, जुड़ाव और प्यार •ो जाहिर •रती हैं। इन अंगूठियों •े •ड़ों पर लगे हीरे उस रोशनी •े प्रती• हैं जो आप•े रोमांस •ोे चारों ओर फैलाती  है और दुलüभ धातु प्लैटिनम रिश्ते •ी पवित्रता •ो उभारती है।

ओरा •ा लव लिं• •लेक्शन - वर और वधु •ी अंगूठियों •ा पूर•  सेट •ो सबसे उदा ç•स्म •े डायमण्ड व प्लैटिनम से बनाया गया है। शुद्ध प्लैटिनम पर खूबसूरत •ारीगरी वाले इन वैवाहि• बैण्ड व अंगूठियों •ो बारी•ी से डिज़ाइन ç•या गया है और बेहतरीन डायमण्ड लगाए गए हैं। इस•े डिज़ाइन विवाह •ी भव्यता •ो ज़ाहिर •रते हैं, और उभार •र जड़ा हुआ हीरा उस प्यार •े बारे में बताता है जो ç•सी भी दूसरी चीज से ऊपर है। ये लाजवाब अंगूठियां प्रमाणित बेçल्ज़यम हीरों सेे सुसçज्जत हैं ओर इन्हें ओरा •े न्यूया•ü, एंटवप्र, हांग•ांग, टोक्यो और मुम्बई में ग्लोबल डिज़ाइन •ेन्द्रों पर तैयार ç•या गया है। हर अंगूठी •े साथ सुनाने लाय• दास्तान, याद •रने लाय• यादगार पल जुड़े हैं और यह ए• अटूट बंधन बनने •ा प्रती• पेश •रती है।

अगर आप जल्दी ही विवाह -बंधन में बंधने वाले हैं या अपने प्रियजन से आप•ी सगाई होने वाली है तो बेहतरीन वैवाहि• बैण्ड व अंगूठियों लेने •े लिए ओरा •े पास आएं। ओरा •े लव लिं• •लेक्शन में अंगूठियों •ी •ीमत महिलाओं •े लिए 2भ्,000 रु. और पुरुषों •े लिए 3भ्,000 रु. से आरम्भ होती है और ये देशभर में सभी 31 ओरा बुटि• में उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माइक्रोमैक्स बिंदास ‘लव लॉक अप’

Posted on 31 December 2010 by admin

रिश्ते को निभाना चाहता है, तो दूसरे को रिश्ते को तोड़ना चाहता है!
फैसला करने का यह आखिरी मौका है!

untitled-21युवाओं का चहेता, मस्ती और मनोरंजन से भरपूर, निडर तथा मित्रवत चैनल यूटीवी बिंदास अपने दर्शकों के लिये प्रस्तुत करने जा रहा है नया रियलिटी शो लव लॉक अप, जो उन युगलों के लिये एक माध्यम होगा, जिन्होंने अपने रिश्ते को निभाने या तोड़ने का मन बनाया है। यह कार्यम इन युगलों को अपना रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार फिर से सोचने का अवसर भी देगा। इस शो की रचना प्रेम के प्रति आधुनिक लोगों की सोच को देखकर की गई है। यह शो अपने तीखे, लेकिन वास्तविकता पर आधारित होने की वजह से दर्शकों का मनोरंजन करने और उनसे जुड़ने का वादा करता है। तनाव से भरा रिश्ता ढो रहे युगलों की मदद करने के लिहाज से बिंदास ने उनके रिश्ते को बचाने के लिये इस शो के रूप में एक पहल की है। 52 एपिसोड 13 युगलों का यह शो 10 जनवरी, 2010 से शुरू होगा और इसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से गुरूवार शाम 7 बजे किया जाएगा। मधुर स्वभाव वाले प्रवेश राणा इसकी मेजबानी करेंगे।

कोई भी रिश्ता आपसी समझ, विश्वास और प्रेम पर आधारित होता है। लेकिन क्या होता है, जब लंबे समय से चल रहे रिश्ते से प्रेम गायब हो जाता है और बहुत सी समस्याएं खड़ी होने लगती हैं? क्या होता है, जब एक साथी रिश्ता निभाना चाहता है, लेकिन दूसरा साथी रिश्ते से निजात पाना चाहता है? अधिकांश लोग रिश्ते को ताेेड़कर संबंधों का द:ुखद अंत करते हैं। लेकिन अगर हमारी सोच सकारात्मक हो, तो कोशिश की गुंजाइश हमेशा रहती है। इसलिये यूटीवी बिंदास ऐसे युगलों के लिये अनबन दूर करने का एक आखिरी अवसर लेकर आया है।

जनवरी से शुरू होने जा रहे बिंदास लव लॉक अप की शुरूआत एक दिलचस्प मामले से होगी, जिसके चार एपिसोड होंगे। शादी, लिव-इन या वचन का रिश्ता निभा रहे युवा जोड़े हमें अपनी जिन्दगी के छह दिन देकर अपने रिश्ते को बचाने का प्रयास करेंगे। हम उन्हें घर, काम और सभी तनाव भरी जगहों से दूर ले जाएंगे। हमारे लॉक अप में यह लोग फोन, टेलीविजन, इंटरनेट और खरीदारी से वंचित रहेंगे। उनके पास केवल एक-दूसरे का साथ और एक-दूसरे की समस्याएं होंगी। एक थैरेपिस्ट उनसे चर्चा करेगा और उन्हें कुछ काम सौंपेगा, जो कि एक-दूसरे के प्रति उनकी अवज्ञा को देखते हुए कठिन लगेंगे। पूरा देश उन्हें आम मुाें पर बहस करते देखेगा। उनके परिवार और दोस्त दूसरे कमरे से उन पर नजर रखेंगे। अगर कोई साथी समस्या का दोषी किसी बाहरी व्यक्ति को ठहराएगा, तो हम उस व्यक्ति को लाकर युगल को कुछ समय के लिये लॉक अप में भेज देंगे। हम इनके जीवन को फिर से खुशहाल बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे! बिंदास इन्हें एक-दूसरे के करीब लाएगा, ताकि यह अपने रिश्ते को एक बार फिर से संवारने का मन बनाएं। इस प्रकार से यह कार्यम इनके लिये अपने मनमुटाव को सुलझाने और खोए प्यार को वापस लाने का एक मौका होगा।

इस कार्यम की शुरूआत के विषय में यूटीवी बिंदास के कारोबार प्रमुख श्री निखिल गांधी ने कहा कि, ‘‘अपने धारावाहिक इमोशनल अत्याचार के जरिये बिंदास ने भारत में रिश्तों पर आधारित रियलिटी टेलीविजन को नया आयाम दिया है और इसका संपूर्ण श्रेय युवाओं के प्रति हमारी गहरी समझ को जाता है। इसके अलावा हम अपने शोधकार्य को निरंतर जारी रखते हैं, जिससे कि हमें युवाओं से संबंधित परिकल्पनाओं और धारावाहिकों के निर्माण में मदद मिलती है। अपनी ताजातरीन अवधारणा के कारण माइाेमैक्स बिंदास लव लॉक अप रिश्तों की वास्तविकता के क्षेत्र में एक नया मोड़ लेकर आएगा। इस उतावली युवा पीढ़ी में ऐसे कई युगल हैं, जिनका प्रेम संकट में है। उनके लिये यह वास्तविकता को समझने और अपने रिश्ते को आखिरी मौका देने का समय है और माइाेमैक्स बिंदास लव लॉक अप इसमें उनकी मदद करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि यह धारावाहिक वचनबद्धता के संबंधों का सच उजागर करेगा। लोग आशंका और भावनात्मक पीड़ा का अनुभव अवश्य करेंगे, लेकिन अपने रिश्ते को एक और मौका देने के सिद्धांत में विश्वास करेंगे।’’

इस कार्यम के मेजबान की भूमिका के विषय पर टिप्पणी करते हुये प्रवेश राणा ने कहा कि, ‘‘इमोशनल अत्याचार के बाद लव लॉक अप का मेजबान बनना मेरे लिये सम्मान की बात है। संबंधों पर आधारित रियलिटी कार्यम अपनी सच्चाई के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं। यह भूमिका मेरे लिये चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि मैं लोगों को उनके रिश्ते के पहलू समझने में मदद करूंगा, ताकि वे तनाव को छोड़कर अपने साथी को एक और मौका दें। लव लॉक अप उन युगलों के लिये एक बेहतरीन विकल्प है, जो अपने रिश्ते के कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं यहां पर एक शांतिदूत की तरह उनकी सुलह करवाने की कोशिश करूंगा।’’

यदि आपको लगता है कि आपके रिश्ते को एक और मौके की जरूरत है, तो लव लॉक अप आपको इसके लिये बिलकुल सही अवसर प्रदान करेगा! तो 10 जनवरी से प्रत्येक सोमवार से गुरूवार शाम 7:00 बजे तनाव से भरे सारे काम छोड़कर लव लॉक अप देखिये, जिसमें यूटीवी बिंदास टूटते रिश्तों को जोड़ने की भरपूर कोशिश करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होमशॉप18 के नए कलेक्शन से सजाएं अपने वार्डरोब

Posted on 31 December 2010 by admin

untitled-15होशॉप18 में ही इस सीजन आपके वार्डरोब के लिए पूरी खरीदारी होगी-

होमशॉप18, भारत के पहले और प्रमुख होम ‘ाॉपिंग चैनल, ने जाड़े के इस सीजन में पुरुशों और महिलाओं के पहनावों की नई Üांृखला पेश की है ताकि आपकी स्टाइल को नया अन्दाज मिले। होमशॉप18 में रैंगलर, ली, रीबॉक, ग्राज़िम, फेबइण्डिया, बीबा के पहनावे लाजवाब दामों में मिलेंगे।

कलेक्शन में पुरुशों और महिलाओं के लिए आकशZक रंगों की कई छटाएं देखने को मिलेंगी। होमशंप18 ने पुरुशों के लिए खास तौर पर लुभावने किम्बनेशन में जॉन मिलर, वल्र्ड प्लेयर और पीटर इंगलैण्ड के ‘ार्ट की खरीद की है जो जिनसे सही मानों में आपके पैसे वसूल होंगे। चैनल के पास फॉर्मल वियर, कैज़ुअल वियर, पार्टी वियर, सूट और जैकेट का सम्पूर्ण कलेक्शन है जो गर्मजोशी से भरपूर दिखता है। बिल्कुल आधुनिक रुझानों को संजोये, आकशZक रंगों, सुन्दर स्टाइल, नए जमाने के टेक्स्चर और आरामदेह ये पहनावे हाथों-हाथ लिए जाएंगे।

केवल 1499रु. में नेवी ट्रैक सूट और रन चार्ज ‘ाूज़ के रीबॉक कोम्बो के साथ 1100 रु. का एक डफल बैग बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है जबकि कोम्बो का एमआरपी 8598रु. है। होमशॉप18 में ली कैज़ुअल किट केवल 1999रु. का है। इसमें डेनिम और टी-शर्ट के साथ कैनवास बैग भी है। फ्रंट में आकशZक ग्राफिक प्रिंट के साथ ये उत्पाद आरामदेह कपड़े के बने हैं और होमशॉप18 पर यह खरीदारी लाजवाब सौदा है।

महिलाओं के लिए होमशॉप18 की पेशकश में तरह-तरह की कुर्ती, सलवार सूट, साड़ी और डिज़ाइनर स्टिच मैटीरियल हैं। ग्राहकों की मांग बनाए रखने के लिए फैबइण्डिया  सामने आया है। स्टालिश कटाई और बारीक सिलाई के साथ ये कलेक्शन इतने उम्दा हैं कि हर महिला इन्हें वार्डरोब की ‘ाोभा बनाए। पूरे दिन के लिए सही पहनावे, ये कुर्तियां और सलवार सूट काम-काजी महिलाओं को आराम का खास अहसास देते हैं। आरामदेह कटाई और कपड़े, खास तौर पर बने बटन और ट्रिम के साथ यह खास कलेक्शन भी ऐसा कि कोई भी वार्डरोब में ‘ाौक से जगह दे। दो कुर्तियों के साथ एक बॉटम का कोम्बो केवल 1320 रु. में उपलब्ध है।

‘ाादी-विवाह और सेलेब्रेशन के मौसम को देखते हुए होमशॉप18 ने महिलाओं के पहनावों के तौर पर बीबा कुर्ती कोम्बो, अनन्या साड़ी और माही का स्टिचिंग मैटीरियल पेश किया है। ये सभी 800रु. से 2000रु. मूल्य वर्ग में उपलब्ध हैं। ‘ाादी-विवाह के इस मौसम में होमशॉप18 ने परिधानों के साथ-साथ उन पर जंचने वाले आभूशणों और पैरों के पहनावों को भी पेश किया है। होमशॉप18 के नए कलेक्शन के साथ आप ‘ाादी-विवाह में पूरी सज-धज के साथ शिरकत कर सकती हैं और लोगों को अपने स्टाइलिश होने का अहसास करा सकती हैं।

साल के अन्त में होमशॉप18 के महासेल में 2 जनवरी 2010 तक सुनििश्चत उपहार के साथ खरीदारी का मजा दूना कर लें या फिर एक की खरीद पर एक मुफ्त या फ्लैट 50 प्रतिशत छूट का लाभ उठायें।

केवल होमशॉप18 में उपलब्ध ये कलेक्शन सभी के लिए फायदे का सौदा है। आप भी होमशॉप18 के सेलेब्रेशन और विंटर कलेक्शन के साथ अपनी खास पहचान बनाएं क्योंकि अब चुनने के लिए आपके पास बहुत-से ब्रैण्ड हैं। होमशॉप18 और इसके उत्पादों की अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 1800.1800.918 या

www.homeshop18.com पर लॉग-ऑन करें। ‘ाानदार डील का ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in