यूनिनॉर ने पेश किया अनलिमिटेड म्युज़िक - अब सिर्फ रू 2.50 में एक दिन के लिए अनगिनत गाने अनगिनत बार सुनने का अवसर
यूनिनॉर ने आज यहां यू.पी. (पूर्व) समेत अन्य सभी सर्कलों में अपनी नई पेशकश ´अनलिमिटेड म्युज़िक` लॉन्च करने की घोशणा की। अनलिमिटेड म्युज़िक ऐसा मंच है जो यूनिनॉर के ग्राहकों को हर दिन सिर्फ रु 2.50 के खर्च पर 2,50,000 से अधिक गानों के संग्रह में से मनपसन्द गाने अनगिनत बार सुनने का अवसर प्रदान करेगा। ग्राहकों को इसी मंच पर कॉलर ट्यून, अनलिमिटेड म्युज़िक स्टेशन तथा रिंगटोन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी और एक ‘ाुल्क व्यवस्था के तहत् उपलब्ध अनलिमिटेड म्युज़िक कुल मिलाकर सुविधाजनक तथा ग्राहकों के लिए उपयोगी वैस पैक है।
यूनिनॉर की इस अनलिमिटेड म्युज़िक सर्विस को प्राप्त करने के इच्छुक ग्राहकों को टॉल फ्री नंबर 52222 डायल कर सेवा के लिए अपना अनुरोध देना होगा। इस सर्विस की सदस्यता लेने वाले ग्राहकों को बॉलीवुड, इंटरनेशनल हिट, पॉपुलर म्युज़िक और यहां तक कि रीजनल चार्टबस्टर्स जैसी विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत उपलब्ध हजारों गानों में से मनपसन्द गानों को सुनने का मौका मिलेगा। युनिनॉर ने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के इरादे से भारत के अग्रणी म्युज़िक कन्टेंट प्रदाता हंगामा के साथ गठबंधन किया है। साथ ही, करीब 30 रीजनल लेबलों के साथ भी करार किया है ताकि जोरदार संगीत की पेशकश की जा सके।
श्री राजीव सेठी बिजनेस हेड/सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यूनिनॉर यू.पी. (ईस्ट) सर्कल ने कहा, ´´ अनलिमिटेड म्युज़िक की बदौलत आप सवेरे से ही गाने सुनने का सिलसिला ‘ाुरू कर सकते हैं और पूरे दिनभर इसे जारी रखा जा सकता है। और सबसे रोचक बात तो यह है कि सिर्फ रू 2.50 के खर्च में आपका फोन आपका पर्सनल एमपी3 प्लेयर बन जाएगा जिस पर आप 2,50,000 से भी ज्यादा गानों के संग्रह को एक्सेस कर सकते हैं।“
अनलिमिटेड म्युज़िक को प्रचारित करने के लिए कंपनी ने बड़े पैमाने पर विज्ञापनों और अन्य प्रचार अभियानों की तैयारी की है। इसके लिए एक नया टेलीविजन विज्ञापन भी तैयार किया गया है जिसे नेशनल चैनलों पर दिखाया जाएगा और साथ ही मूवी चैनलों तथा सिनेमा हॉल पर भी इसे प्रसारित करने की योजना है। इस प्रचार अभियान के अन्तर्गत बाहरी मीडिया तथा रेडियो पर प्रचार भी ‘ाामिल है।
एल्बर्ट एलमीडा, सीओओ, हंगामा मोबाइल ने कहा, ´´उपभोक्ता अब सोशल नेटविर्कंग मंचों पर मनोरंजन और लाइफस्टाइल सम्बंधी अपनी पसन्द को जाहिर करने लगे हैं। यूनिनॉर के म्युज़िक अनलिमिटेड के माध्यम से हमने अपने ग्राहकों को अनूठा मनोरंजन उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। यूनिनॉर के साथ इस गठबंधन के चलते हम मोबाइल वैस की दुनिया में नई बुलन्दियों को हासिल करेंगे।“
श्री राजीव सेठी बिजनेस हेड/सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यूनिनॉर यू.पी. (ईस्ट) सर्कल ने कहा, ´´मोबाइल फोन पर संगीत का दायरा काफी बड़ा है और यदि सही तरीके से कदम बढ़ाया जाए तो इसके और व्यापक होने की संभावना है। हमने हर गाने या हर एमबी के हिसाब से ‘ाुल्क लेने की व्यवस्था को त्याग दिया है और न ही मंहगे विकल्प रखे हैं। हमारी संगीत पेशकश का खर्च तो एक सैशे की तरह है जहां आप संगीत को संगीत की तरह चुनते हैं न कि प्रति गाने के हिसाब से, और वो भी पूरे दिनभर के लिए।“
यूनिनॉर ने अपनी ´अनलिमिटेड म्युज़िक` पेशकश को प्रचारित करने के लिए विज्ञापन अभियान के अलावा जमीनी स्तर की और भी कई गतिविधियों की योजना बनायी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com