Archive | Companies

जी.सी.पी.एल. ने अपने फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूला युक्त नया फेयरग्लो लॉन्च किया

Posted on 05 March 2011 by admin

•    फेयरनेस उत्पाद श्रेणी भारतीय एफएमसीजी बाजार में तीव्रता से विकसित होने वाली श्रेणियों में से एक है। फेयरनेस क्रीम्स द्वारा आच्छादित इस श्रेणी साबुन, जेल्स, फेसवाश इत्यादि जैसे भिन्न फॉर्मेट्स के अपने उत्पादों के साथ हालिया वषोZं में व्यापक नवोन्मेषों का दर्शन किया है
•    गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल), भारत में एफएमसीजी उद्योग की एक अग्रणी कंपनी, ने अपने फेयरग्लो साबुन को दुबारा लॉन्च किया है, जो कि भारत का सबसे अधिक विक्रय वाला फेयरनेस साबुन है। इसे क्रान्तिकारी फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ एक नये और आकर्षक पैक में पेश किया जा रहा है, जो कि प्रत्येक वाश में मेलानिन, त्वचा के कालेपन के लिये उत्तरदायी तत्व, को कम कर गोरापन प्रदान करता है
•    इस री-लॉन्च के अंन्तर्गत `डांस इण्डिया डांस´ की सौम्या टण्डन को टीवीसी में प्रस्तुत कर प्रोत्साहित किया गया, इन्हें शाहरुख खान के साथ आगामी `जोर का झटका´ में पेश किया जायेगा

गोदरेज फेयरग्लो, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा पेश भारत का नं.1 फेयरनेस साबुन, अब पूरे देश में एक नये और खूबसूरत अवतार में उपलब्ध होगा। यह विशेषज्ञ फेयरनेस साबुन अन्य सौन्दर्य साबुनो के उपयोक्ताओं को अपने फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ आकषिZत करेगा, जो मेलानिन कम कर त्वचा को सांवलेपन से बचायेगा।

फेयरग्लो को वर्ष 1999 में भारत के प्रथम फेयरनेस साबुन के रुप में लॉन्च किया गया था। यह समय के साथ निरन्तर विकसित होता गया है और यह आधुनिक काल की समकालीन महिलाओं को सदैव ही आकषिZत करता रहा है। इस री-लॉन्च के साथ यह साबुन और अधिक आकर्षक पैकेजिंग तथा नये नवेले आकार के साथ अखिल भारतीय स्तर पर उपलब्ध होगा। यह कवायद इस ब्राण्ड को एक कदम आगे बढ़ाते हुये सामान्य सौन्दर्य साबुनो के उपयोक्ताओं को आकषिZत करने का प्रयास करेगी, क्योंकि सामान्य सौन्दर्य साबुन फेयरग्लो की तुलना में बेहद कम फेयरनेस प्रदान करते हैं।
इस री-लॉन्च पर टिप्पणी करते हुये गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. के ईवीपी, विपणन श्री तरुण अरोड़ा ने कहा कि, “अपनी शुरुआत के समय से ही फेयरग्लो एक `फेयरनेस´ साबुन के रुप में सशक्त तरीके से स्थापित हो चुका है। हमारे उपयोक्ता इसके सकारात्मक नतीजों से प्रसन्न हैं तथा इसके प्रति उनका विश्वास अडिग बना हुआ है। हम यह भी महसूस करते हैं कि अनेक लोग ऐसे हैं जो अपने सौन्दर्य प्रसाधन में एक विशेषज्ञ फेयरनेस साबुन को शामिल करना चाहते रहे हैं, क्यों कि सामान्य साबुनों से उन्हें उस स्तर का लाभ नहीं प्राप्त होता। जीसीपीएल के अंन्तर्गत हम निरन्तर ऐसे उत्पादों को विकसित करने का प्रयास करते रहे हैं, जोकि हमारे उपभोक्ताओं को विशिष्ट समाधान उपलब्ध कराते हैं, इस प्रकार, इस दिशा में एक कदम के तहत हमने नये फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ फेयरग्लो को री-लॉन्च किया है तथा मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सभी मौजूदा एवं नये उपभोक्ताओं को सन्तुष्ट करेगा।´´

यह साबुन पूरे भारत में 3 एस.के.यू. में सभी अग्रणी स्टोर्स में उपलब्ध होगा, जिसके अन्तर्गत  115 ग्राम के तीन पैक की कीमत 60 रुपये, 75 ग्राम के चार पैक की कीमत 52 रुपये तथा 90 ग्राम के एक पैक की कीमत 15 रुपये होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लुमिनस प्लैटिनम मीट

Posted on 05 March 2011 by admin

दूरसंचार टावर और अक्षय ऊर्जा प्रणाली के लिए पावर बैकअप सोल्यूशंस के क्षेत्र में अग्रणी लुमिनस पावर के ब्राण्ड एम्बैसडर सचिन तेन्दुलकर ने मुम्बई में सर्वाेच्च प्रदर्शन करने वाले कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर का सम्मान किया।  मौका था, लुमिनस प्लैटिनम मीट। इसमें देश भर के 50 प्लैटिनम डिस्ट्रीब्यूटर्स 10 लियोपर्ड डीलर्स के साथ एक छत के नीचे एकत्र हुए और सचिन को अपने दिल की बात करते हुए सुना। इसके बाद इन लोगों ने अपने प्रदर्शन के लिए सचिन के हाथों विशेष पुरस्कार प्राप्त किए।  इस मौके पर अपने विचार रखते हुए सुपरटेक एंटरप्राइजेज के  मुकेश चन्द्र गुप्ता और श्रीमती यातिका गुप्ता ने कहा, लुमिनस अपनी पेशकशों को बाजार की आवश्यकता के अनुसार बनाता रहा है। पुरस्कार पाने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स से चर्चा करते हुए सचिन ने कहा, मैं जब किसी ऐसे व्यक्ति या समूह से मिलता हूं जिसका अपने क्षेत्र पर वही फोकस है जो मेरा क्रिकेट पर, तो मुझे बेहद खुशी होती है। अगर किसी तरह मुझे इनके साथ जुड़ने का मौका मिल जाए तो मेरी यह खुशी दूनी हो जाती है। इसलिए, मुझे जब आप लोगों से मिलने का मौका मिला तो बेहद खुशी हुई। निश्चित रूप से आप सभी लोगों ने अपने जीवन में बुरा वक्त देखा होगा। पर महŸवपूर्ण बात यह है कि आपने पूरी कोशिश की और संÄर्ष करके इतनी सफलता हासिल की जो आज इस कमरे में मौजूद रहने के लिए पर्याप्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्पैन्सर के स्मार्ट पुरस्कार के साथ हर बार कमाएं स्मार्ट अंक

Posted on 25 February 2011 by admin

spen1स्पैन्सर रिटेल ने स्मार्ट रिवार्ड नाम का अपना शॉपर एंगेजमेंट कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने वफादार ग्राहकों को उनकी फूड, ग्रोसरी व अन्य चीजों की आवश्यकता के लिए स्पैन्सर को अपना गन्तव्य स्थान चुनने के लिए पुरस्कृत करना है।

कोई भी खरीदार जो एक बार में 500 रूपये या इससे ज्यादा की खरीदारी स्पैन्सर स्टोर से करता है, वह स्पैन्सर के स्मार्ट रिवार्ड प्रोग्राम में भागीदारी के योग्य हो जाएगा। खरीदार द्वारा हर बार इस कार्ड से स्पैन्सर स्टोर से खरीदारी करने पर उसे रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा जिसे संचित कर बाद में अपनी अगली खरीद पर कैश काउंटर पर डिसकाउंट के रूप में लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त लाभ व विशेशाधिकार के रूप में कार्यक्रम के सदस्यों को वििशश्ट प्रचार व अन्य लाभ स्पैन्सर के अन्य टाई अप के द्वारा प्रदान किए जाएगें।

स्पैन्सर रिटेल लिमिटेड के बारे में

स्पेंसर्स रिटेल लिमिटेड, 15,500 करोड़ रूपये के आरपीजी समूह का एक भाग है। मल्टी फॉर्मेट फूड फस्र्ट रिटेलर के रूप में इसकी पहचान कायम है, जो उत्पादों की सबसे व्यापक और समृद्ध श्रृंखला अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। यह संगठन 31 बड़े फार्मेट स्टोरो के अतिरिक्त 150 छोटे फार्मेट स्टोर्स भारत के 35 शहरों में संचालित करता है, इसमें 7000 से अधिक पेशेवर दक्ष कार्मिक नियोजित हैं जो उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को और संगठन की कारोबारी जरूरतों को भलीभान्ति समझने के लिये अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। भारतीय उपभोक्ताओं को संगठित रिटेल के नये अन्दाज से परिचित कराने वाला स्पेंसर्स इस क्षेत्र में सबसे पहले प्रवेश करने वालों में है। वास्तव में, स्पेंसर्स द्वारा भारत में पहला हाइपर स्टोर हैदराबाद में वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6000 से ज्यादा पेशेवरों को खास तरह से प्रिशक्षित किया जो ग्राहकों की आवश्यकताओं व संगठन के व्यवसायिक उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूनिनॉर की क्रिकेट अनलिमिटेड पेशकश

Posted on 25 February 2011 by admin

अब यूनिनॉर की बदौलत पाएं सुविधाजनक अन्दाज़ में क्रिकेट अपडेट

uni1यूनिनॉर ने क्रिकेट के कद्रदानों के लिए इस सीज़न में नई पेशकश ´´क्रिकेट अनलिमिटेड“ ‘ाुरू करने का ऐलान किया है। यह पेशकश खासतौर से उन ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर की गई है जो क्रिकेट के मैदान की एक-एक पल की खबर पाना चाहते हैं।

´क्रिकेट अलिमिटेड` सर्विस प्राप्त करने का इरादा रखने वाले यूनिनॉर ग्राहकों को टॉल फ्री नंबर 52255 डायल कर इस सेवा के लिए अनुरोध करना होगा। यह सेवा 3 रु/दिन प्रति मैच या 30 रु मूल्य के मासिक पैक के आधार पर उपलब्ध है। इस सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ग्राहकों को ´लाइव मैच कवरेज` की ब्राउजिंग सुविधा मिलेगी, वे ´क्रिकेट ओपिनियन पोल` में भाग ले सकते हैं और इस ऑफर के तहत् रिंग टोन तथा कॉलर ट्यून्स समेत ´क्रिकेट ट्यून्स` भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें क्रिकेट रैंकिंग, मैच ‘ौड्यूल को एक्सेस करने तथा क्रिकेट से सम्बंधित अन्य दिलचस्प खबरों को हासिल करने की भी सुविधा मिलेगी।

´क्रिकेट अनलिमिटेड` वॉयस आधारित एप्लीकेशन है जिसकी बदौलत ग्राहक मोबाइल नेटवर्क के जरिए क्रिकेट कन्टेंट को ब्राउज़ कर सकते हैं। यह सेवा सभी हैण्डसेटों पर उपलब्ध है और इस तरह क्रिकेट प्रशंसकों के लिए वन-स्टॉप ‘ाॉप की तरह है।

वॉयस पैक

पैक का ब्योरा     ईयूपी (रु)    वैधता (दिन)    बण्डल्ड फ्री मिनट         दर
संक्षिप्त कोड
मैच डे पैक    3    1    अनलिमिटेड    52255    टॉल फ्री
मासिक सब्सक्रिप्शन     30    30    अनलिमिटेड    522555    टॉल फ्री
ब्राउजिंग                   52299    6 रु प्रति मिनट

एसएमएस पैक

पैक का ब्योरा    ईयूपी (रु)    ईयूपी (रु)    बण्डल्ड फ्री मिनट         दर
संक्षिप्त कोड
मैच डे पैक    3    1    अनलिमिटेड    52255    टॉल फ्री
मासिक सब्सक्रिप्शन    30    30    अनलिमिटेड    522555    टॉल फ्री
ब्राउजिंग                   52299    6 रु प्रति मिनट

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्रिकेट के खेल में आइडिया ने चलाया ´कीप क्रिकेट क्लीन´ कैम्पेन

Posted on 25 February 2011 by admin

´आइडिया चैिम्पयंस ऑफ द वल्र्ड´ के ज़रीए क्रिकेट शुद्धता को प्रोत्साहित करेगा आइडिया सैल्यूलर

विश्व कप 2011 के लिए अब आप अधिक आश्वस्त हो सकते हैं। एक ओर जहां क्रिकेट के मैदान पर टीमें विश्व विजेता के खिताब के लिए मुकाबला करेंगी तो वहीं दूसरी ओर मैदान से बाहर ब्रैण्ड आइडिया टेलीविजन पर क्रिकेट को शुद्ध रखने का सन्देश देने वाली ´कीप क्रिकेट क्लीन´ कैम्पेन चलाएगी।

विश्व कप 2011 की शुरुआत के साथ ही आईडिया ने टीवी विज्ञापनों की एक श्रृंखला आरम्भ कर दी है जिनमें 6 विश्व चैिम्पयनों को दिखाया जा रहा है- क्लाइव लॉइड, कपिल देव, ऐलन बॉर्डर, इमरान खान, अर्जुना रणतुंगा और स्टीव वॉ। ये सभी क्रिकेट को साफ रखने के बारे में बेबाक बात करेंगे। आइडिया देश भर के क्रिकेट दीवानों को क्रिकेट के इन महानायकों से मिलने का मौका भी देगी और इस तरह वे भी इस ईमानदार व अपूर्व अभियान का हिस्सा बन सकेंगे।

ये 6 महानायक पहले विज्ञापन में बृहस्पतिवार, 24 फरवरी 2011 को एक साथ दिखाई देंगे, इसका शीशZक होगा ´आइडिया चैिम्पयंस ऑफ द वल्र्ड´। इसके बाद प्रसारित होने वाले विज्ञापनों में ये सभी जाने माने क्रिकेटर ऐसे उपाय सुझाएंगे जिनके प्रयोग से उन स्थितियों व लोगों से निपटा जा सके जो खेल भावना के खिलाफ हैं। ये विज्ञापन एकदम स्पश्ट और दोस्ताना लुक लिए होंगे जिनमें इन 6 प्रतििश्ठत खिलाड़ियों की राय दशाZई जाएंगी जो कि क्रिकेट के वास्तविक मुÌों के बारे में होंगी।

इस अभियान के बारे में आइडिया सैल्यूलर की वरिश्ठ उपाध्यक्ष-विपणन श्रीमती अनुपमा आहलुवालिया ने कहा, ´´क्रिकेट भारत में एक जुनून की तरह है और भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि यह खेल पूरी शुद्धता और सच्चे जज़्बे के साथ खेला जाए। इस नए प्रचार अभियान के साथ आइडिया ´कीप क्रिकेट क्लीन´ का सन्देश फैलाएगी और क्रिकेट के इस सीज़न में पूरे देश में मौजूद लाखों क्रिकेट प्रेमियों के साथ एक मजबूत जुड़ाव कायम करेगी।´´

क्रिकेट के इस मौसम के और जवान होने के साथ साथ आइडिया एक समग्र प्रचार अभियान चलाएगी, जिसके तहत सभी पारंपरिक व उभरते मीडिया मंचों के जरिए लोगों तक पहुंचा जा सकेगा। आइडिया द्वारा बनाई गई विशेश फिल्मों के माध्यम से क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ ऐतिहासिक पलों की झलकियां प्रदिशZत की जाएंगी। स्कूल से लेकर अन्तर्राश्ट्रीय स्तर तक आइडिया और 6 विश्व चैिम्पयन क्रिकेट के साथ खड़े दिखाई देंगे और भद्रजनों के इस खेल की विरासत को थामे रहेंगे।

क्रिकेट के विशय पर बनाए गए आइडिया के पूर्व विज्ञापन- ´आइडिया उंगली क्रिकेट´ और ´टॉक टू यूअर फेवरिट क्रिकेटर´ अपने वक्त के सबसे मशहूर क्रिकेट सम्बंधी विज्ञापनों में से एक हैं। आइडिया के ये नए विज्ञापन कंपनी की विज्ञापन एजेंसी ´लोवे´ ने डिजाइन किए हैं।

आइडिया सैल्यूलर लिमिटेड के बारे में
आइडिया सैल्यूलर राजस्व के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी राश्ट्रीय स्तर की मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है, जिसके 84 मीलियन से ज्यादा ग्राहक हैं। आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए आइडिया अपने सबसे विस्तृत उपभोक्ता संपर्क केन्द्रों के जरिए विश्व स्तरीय सेवाएं देती है। आइडिया नैशनल स्टॉक ऐक्सचेंज (ऐनऐसई) और बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज (बीऐसई) में सूचीबद्ध कंपनी है।

आइडिया सैल्यूलर आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी है, जो वास्तविक अर्थों में भारत की सबसे पहली बहुराश्ट्रीय कंपनी है। यह समूह 26 देशों में कार्यरत है और 40 राश्ट्रीयताओं वाले 1,30,600 से अधिक कर्मचारी इस समूह में काम करते हैं। आइडिया   सैल्यूलर के बारे में अधिक जानकारी www.ideacellular.com पर तथा समूह के बारे में ज्यादा जानकारी  www.adityabirla.com पर उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तरप्रदेश में आर आई एन एल-आर डी एस (ग्रामीण डीलरशिप योजना) का शुभारंभ

Posted on 24 February 2011 by admin

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (आर आई एन एल-वी एस पी), जो भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन एक अग्रणी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम, ‘वाइजाग स्टील’ के रूप में प्रसिद्ध ‘नवरत्न’ कंपनी है, देश में आधुनिक प्रौद्योगिकी वाला पहला तटीय समग्र इस्पात संयंत्र है|

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र 3 मिलियन टन द्रव इस्पात की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ करीबन 11,000 करोड़ का कारोबार करते हुए टी एम टी सरिया, वॉयर रॉड, राउण्ड, स्ट्रक्चरल, स्क्वेयर आदि जैसे विविध श्रेणियों के लंबे उत्पादों का उत्पादन करता है, जिन्हें मूलसंरचना परियोजनाओं एवं आम जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु व्यापक रूप से प्रयोग में लाया जाता है|

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र नई प्रौद्योगिकी को अपनाने हेतु जाना जाता है और यह देश में ऐसा पहला संयंत्र है, जहाँ 100% सतत ढलाई प्रौद्योगिकी, 3200 घनमीटर वाली बृहद धमन भट्ठियाँ, कोक शुष्क शीतलन से लैस ऊँचे कोक ओवेन, विश्व में सर्वश्रेष्ठ ‘स्टेलमोर व टेंपकोर’ प्रक्रियाओं से युक्त रोलिंग मिल्स, वर्तमान 3 मिलियन टन हेतु व्यर्थ ऊष्मा से 40 मेगावॉट का उच्चतम विद्युत उत्पादन, जो विस्तारीकरण पश्चात 90 मेगावॉट तक बढ़ेगा, आदि सुविधाएँ मौजूद हैं|

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र अपने गुणवत्तापूर्ण इस्पात एवं उपयुक्त आकार तथा आंतरिक कुशलताओं के साथ विशेष श्रेणी के इस्पात का उत्पादन कर रहा है, और इससे कुल उत्पादन के 78% तक राष्ट्रीय महत्व, अर्थात मेट्रो, भारतीय रेलवे, विद्युत क्षेत्र, न्यूक्लियर कांप्लेक्स तथा अन्य कई परियोजनाओं के लिए विशेष श्रेणी इस्पात की आवश्यकता की पूर्ति होती है|

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड अभी 12,500 करोड़ रुपये की लागत पर अपनी उत्पादन क्षमता को 6.3 मिलियन टन प्रति वर्ष तक दुगुना कर रहा है, जो 2011-12 तक प्रचालित होगा| राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने उच्च गुणवत्तापूर्ण शुद्ध इस्पात के उत्पादन हेतु फिर एक बार तीव्र गति वाली वॉयर रॉड मिल, इस्पात गलन शाला में आर एच डीगैसर व इलेक्ट्रो मेग्नेटिक स्टिर्रर जैसी अद्यतन प्रौद्योगिकी को अपनाया|

प्रमुख कच्चे माल की संरक्षा की दिशा में ईस्टर्न इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में, जिनके पास उड़ीसा खनिज विकास निगम (ओ एम डी सी) और बिसरा स्टोन लाइम कंपनी (बी एस एल सी) जैसी सहायक कंपनियाँ हैं, 51% हिस्से का अधिग्रहण किया|

फिलहाल, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र का व्यापक विपणन वितरण नेटवर्क है, जिसमें देश भर में व्याप्त पाँच क्षेत्रीय कार्यालय, 23 शाखा बिक्री कार्यालय व स्टॉकयार्ड, 4 परेषण बिक्री अभिकर्ता और 120 जिला स्तरीय डीलर शामिल हैं|

उत्तरप्रदेश में आर आई एन एल-आर डी एस (ग्रामीण डीलरशिप योजना) का शुभारंभ

राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र देश के सुदूर प्रदेशों में पहुँचकर वास्तविक प्रयोक्ताओं को वाइजाग स्टील उपलब्ध कराने हेतु सभी संभावित प्रयास कर रहा है| इस प्रयास में, ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण इस्पात उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नई ग्रामीण डीलरशिप योजना (आर आई एन एल-आर डी एस) का शुभारंभ किया जा रहा है|

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार बिश्नोई औपचारिक रूप से उत्तर प्रदेश में इस योजना का शुभारंभ करेंगे और लाभार्थियों को ‘ग्रामीण डीलरशिप योजना का पंजीकरण प्रमाणपत्र’ प्रदान करेंगे|

आर आई एन एल-आर डी एस की प्रमुख विशेषताएँ :

निदेशक (वाणिज्य) श्री तपन कुमार चाँद ने इस योजना की व्याख्या करते हुए कहा कि ‘आर आई एन एल-आर डी एस ग्रामीण डीलरों के पंजीकरण हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़े वर्ग/महिला एवं अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहित करनेवाली एक उच्चतम व्यापक योजना है|’ आवेदक को डीलरशिप लेने हेतु अपनी वित्तीय क्षमता की पुष्टि में सिर्फ एक शपथपत्र प्रस्तुत करना होगा| यह योजना मौजूदा खुदरे व्यापारियों, परेषण अभिकर्ताओं, जिला स्तरीय डीलरों (डी एल डी) को छोड़कर सबके लिए लागू है| राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड/विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र, इस्पात पर 1,000/- रुपये प्रति मेट्रिक टन का मार्जिन रखते हुए कंपनी द्वारा निर्धारित सिफारिश किए गए अधिकतम खुदरे दर (एम आर आर पी) पर अथवा उससे कम दर पर, जैसे डीलरों को उपलब्ध किया जाता हो, वैसे ही ग्रामीण ग्राहकों को इस्पात उत्पादों की आपूर्ति को सुनिश्चित करता है| इस्पात की आपूर्ति नि:शुल्क परिवहन के आधार पर की जाएगी| ग्रामीण डीलरों के पंजीकरण की अवधि 2 वर्ष की है, जो आपसी समझौते के आधार पर नवीकृत किया जा सकता है| ग्रामीण डीलरों के रूप में पंजीकरण हेतु प्रतिभूति जमा का कोई प्रावधान नहीं है|

ग्रामीण डीलरों का देश के विविध जिलों के प्रदेशों में मंडल स्तर एवं पंचायत स्तर पर पंजीकरण किया जाता है|

ग्रामीण डीलरशिप योजना के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में विपणन हेतु ग्रामीण डीलरों को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड/विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा उत्पादित एफ ई 500 और एफ ई 550 श्रेणियों के श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त टी एम टी सरिया उपलब्ध किये जाते हैं|

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के कानपुर एवं गाजियाबाद स्थित शाखा बिक्री कार्यालय राज्य में पहले नियुक्त जिला स्तरीय डीलरों के अतिरिक्त इस योजना के अधीन 200 ग्रामीण डीलरों से अधिक डीलरों का पंजीकरण करेंगे| राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ग्रामीण डीलरशिप योजना और जिला स्तरीय डीलरों के अधीन शामिल प्रदेशों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, सामुदायिक विकास आदि क्षेत्रों में निगमित सामाजिक दायित्व (सी एस आर) से संबंधित विविध कार्य करने की योजना बना रहा है| आर आई एन एल-आर डी एस योजना के शुभारंभ के अवसर पर, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार बिश्नोई ने गरीब विद्यार्थियों को ‘अध्ययन सामग्री’ वितरित की और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड द्वारा 5 छात्राओं को पढ़ाने की जिम्मेदारी की घोषणा की| राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, इन छात्राओं को मेट्रिक्युलेशन की परीक्षा में उत्तीर्ण होने तक सभी प्रकार के खर्चे का वहन करेगा| निदेशक (वाणिज्य) श्री तपन कुमार चाँद ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड सशक्त ग्रामीण डीलरों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इस्पात उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा और युवा उद्यमों को आगे बढ़कर डीलरों के रूप में पंजीकरण करने हेतु आमंत्रित किया| राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार बिश्नोई ने यह भी सूचित किया कि राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘ऑपरेशन ज्योति’ (मोतियाबिंद से राहत) की शुरुआत जैसे अधिकाधिक निगमित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम चलाने की योजना बना रहा है|

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूपी को आरआईएनएल की सौगात

Posted on 23 February 2011 by admin

बिना जमानत राशि और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने प्रदेश के ग्रामीण डिलरों को नि:शुलक परिवहन पर लौह
उत्पाद उपलब्ध कराने की योजना शुरू की। इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष एवं सह-प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार विश्नोई ने प्रदेश के एक दर्जन से अधिक लोगों को ‘ग्रामीण डीलरशिप योजना’ (आरआईएनएल) का पंजीयन प्रमाण पत्र सौंपा। सोमवार को लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में विश्नोई ने बताया कि इस योजना में मौजूदा खुदरे व्यापारियों, परेषण अभीकर्ताओं और जिला स्तरीय डीलर को शामिल नहीं किया जाएगा। इस मौके पर विश्नोई ने गरीब विद्यार्थियों को ‘अध्ययन सामग्री’ वितरित की और कंपीनी द्वारा 5 छात्राओं को दसवीं तक पढ़ाने की घोषणा की। निदेशक वाणिज्य तपन कुमार चांद ने बताया कि ग्रामीण डीलरों के पंजीकरण में अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़े वर्ग/महिला एवं अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहित करने की योजना है। आवेदक को डीलरशिप के लिए अपनी वित्तीय क्षमता का शपथपत्र प्रस्तुत करना होगा।

कंपनी के निदेशक वाणिज्य तपन कुमार चांद ने कहा कि ग्रामीण डीलरों के माध्यम से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में इस्पात उपलब्ध कराएंगे और युवा उद्यमियों को डीलर बनाकर विकास की गति बढ़ाएंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘ऑपरेशन ज्योति’ (मोतियाबिंद से राहत) चलाया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, सामुदायिक विकास आदि क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने की घोषणा की। निदेशक वाणिज्य तपन कुमार चांद ने बताया कि कंपनी के देश भर में पांच क्षेत्रीय कार्यालय, 23 शाखा बिक्री कार्यालय व स्टॉकयार्ड, 4 परेषण बिक्री अभिकर्ता और 120 जिला स्तरीय डीलर शामिल हैं। योजना के पहले चरण में 200 से अधिक ग्रामीण डीलरों का पंजीकरण किया जाएगा। चांद ने बताया कि विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र से प्रतिवर्ष 3 मिलियन टन द्रव इस्पात का उत्पादन हो रहा है जिससे 11,000 करोड़ का कारोबार होता है। कंपनी में टीएमटी सरिया, वॉयर रॉड, राउण्ड, स्ट्रक्चरल, स्क्वेयर जैसे उत्पादों का उत्पादन किया जाता है। कंपनी ने वर्ष 2011-12 में अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 6.3 मिलियन टन प्रति वर्ष करने का लक्ष्य रखा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूनिनॉर के रु 24 के प्रीपेड रीचार्ज के साथ पाएं 25: अतिरिक्त टॉक-टाइम

Posted on 19 February 2011 by admin

यूनिनॉर ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ दिलाने की वचनबद्धता जारी रखते हुए आज यहां नई रोमांचकारी पेशकश घोिशत की है। इस नई पेशकश के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में यूनिनॉर के ग्राहकों को उनके पैसों के बदले बेहतर मोल मिलेगा। ऑफर के तहत् पूर्वी उत्तर प्रदेश में यूनिनॉर ग्राहकों को रु 24  मूल्य का प्रीपेड रीचार्ज टैरिफ वाउचर खरीदने पर 25: अतिरिक्त टॉक टाइम मिलेगा। यानी जब ग्राहक रु 24  का रीचार्ज टैरिफ वाउचर खरीदेंगे तो वास्तव में, उन्हें रु 30 मूल्य का टॉकटाइम मिलेगा। इस रीचार्ज वाउचर की वैलिडिटी 4 दिनों की है।

ग्राहक इस रु 30  के रीचार्ज मूल्य का इस्तेमाल ऑन-नैट तथा ऑफ-नैट कॉल करने और एसएमएस भेजने के लिए कर सकते हैं। इस रीचार्ज से लोकल, एसटीडी तथा आईएसडी कॉल की जा सकती हैं। ग्राहकों को अपने पूरे टॉकटाइम का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।

इस नई पेशकश के बारे में श्री राजीव सेठी, हब प्रमुख, यूनिनॉर उत्तर प्रदेश (पूर्व), ने कहा, ´´यूनिनॉर ने हमेशा से ही ग्राहकों को उनकी अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अब इस पेशकश के जरिए भी हम अपने ग्राहकों को बेहद रियायती दरों पर सर्वश्रेश्ठ क्वालिटी की सेवाओं का लाभ दिलाते हुए उनसे नज़दीकी बनाए रखना चाहते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे ग्राहक इस जोरदार पेशकश का पूरा लाभ उठाएंगे। हमारा इरादा अपने ग्राहकों को हर सम्भव तरीके से बेहतरीन सेवा का लाभ दिलाना है और हम उन्हें उनके पैसों का पूरा मोल दिलाने के लिए आगे भी इसी तरह की नई पेशकश लाते रहेंगे।“

यूनिनॉर के बारे में
यूनिनॉर भारत की दूसरी सबसे बड़ी बहुआयामी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड तथा विश्व की छठे नंबर मोबाइल सेवा नार्वे की कंपनी टेलीनॉर ग्रुप के संयुक्त उपक्रम यूनीटेक वायरलेस की ब्राण्ड है। फिलहाल टेलीनॉर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67ण्25: हो गई है।

कंपनी के पास भारत के सभी 22 सिर्कल में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूएएस लाइसेंस है। इसे इन 22 में से 21 सिर्कलों में अपनी सेवाएं देने के लिए स्पैक्ट्रम भी आबंटित किया जा चुका है। भारतभर में इस समय यूनिनॉर की सेवाएं तेरह सर्कलों - उत्तर प्रदेश (पिश्चम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, मुम्बई, महाराश्ट्र और गुजरात में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ब्रेट ली को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाने की घोशणा की

Posted on 16 February 2011 by admin

कैस्ट्रॉल इण्डिया ने आज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेन्दबाज ब्रेट ली को अगले दो वशोZ के लिये अपना वैिश्वक ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाने की घोशणा की है। इस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए बे्रट ने कहा कि, “मैं कैस्ट्रॉल के ब्राण्ड एम्बेसेडर के रूप में इससे जुड़कर अत्यन्त रोेमाचित हूं। कैस्ट्रंाल ब्राण्ड की पहचान इसकी लगन, प्रदशZन और मूल्यों के कारण है, जो कि मेरे खेलने के तरीके से बहुत मेल खाती है। डिजिटल क्षेत्र में कैस्ट्रॉल की पहलें सचमुच खोजपरक है। गेन्दबाजी के प्रदशZन को मापने के लिये कैस्ट्रॉल इण्डेक्स के जैसा कोई अन्य मापदण्ड मेरी नज़र में नही है। कैस्ट्रॉल इण्डेक्स की बाउलिंग एफिशिएंसी मेरे द्वारा लिये गये विकेटों की संख्या, उन विकेटो की गुणवत्ता और मेरी इकॉनोमी रेट को संलग्न कर सकती है तथा मुझे बता सकती है कि मेरा प्रदशZन कैसा रहा ! इस प्रकार का विश्लेशण और गहन जानकारी अपने प्रदशZन का मूल्यांकन करने और उसमें सुधार करने में मेरी सहायता करती है।  इस अवसर पर कैस्ट्रॉल इण्डिया के वाइस प्रेसिडेन्ट, विपणन  गिरीराज बागरी ने कहा कि बे्रट के आगमन ने शानदार प्रदशZन करने वाले क्रिकेटर ब्राण्ड एम्बेसेडर्स की हमारी टीम को पूरा किया है, जिसमें विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर, आईसीसी द्वारा अनुशंसित अग्रणी ऑल राउण्डर शाकिब अल हसन और अब विश्व के सबसे तेज गेन्दबाजों में से एक बे्रट ली शामिल हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ के श्री राज किशोर ने आइडिया का “कौन बनेगा लखपति चैलेंज´´ जीता

Posted on 20 January 2011 by admin

देशव्यापी स्तर पर दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी आइडिया सेल्युलर ने हाल ही में लखनऊ के अपने उपभोक्ताओं के लिये `कौन बनेगा लखपति चैलेंज´ नामक एक बड़ी प्रतियोगता शुरू की थी, जिसके विजेताओं को आज यहां आयोजित एक आयोजन में पुरस्कृत किया गया।

आइडिया के ग्राहक एवं लखनऊ स्थित महिबुलापुर के श्री नगर निवासी श्री राज किशोर श्रीवास्तव इस प्रतियोगिता के सबसे बड़े विजेता चुने गये और उन्हें एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के साप्ताहिक विजेताओं में से प्रत्येक को 5000 रूपये प्रदान किये गये।

इस जीत से उत्साहित श्री श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि, “मैं इस ईनाम से खुश हूं और इस नये वर्ष को मेरे लिये विशेष बना देने के लिये मैं आइडिया सेल्युलर को धन्यवाद देता हूं। समूचे राज्य के लोगों के बीच लखनऊ से चुना जाना निश्चित रूप से एक प्रसन्नतादायी अनुभव है। अपने ग्राहकों के लिये ऐसी बेहतरीन सेवाएं, ऑफर और ईनाम आइडिया को इस राज्य का सर्वश्रेष्ठ दूरसंचार सेवा प्रदाता बनाते हैं।´´

विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए आइडिया सेल्युलर लिमिटेड के उत्तर प्रदेश (पूर्व) के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री राजेश नाइक ने कहा कि, “ग्राहक की प्रसन्नता आइडिया की विपणन एवं ग्राहक सेवा रणनीति का महत्वपूर्ण अंग है। लखनऊ के सबसे बड़े उपभोक्ता प्रवर्तन कार्यक्रम `कौन बनेगा लखपति चैलेंज´ के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा कर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। मैं विजेताओं का बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि हम ने उनके नूतन वर्ष को विशेष बनाया है।´´

`कौन बनेगा लखपति चैलेंज´ लखनऊ में आइडिया के सभी नये और मौजूदा प्रीपेड एवं पोस्टपेड ग्राहकों के लिये था। इस योजना के अन्तर्गत आइडिया के सभी प्रीपेड ग्राहकों को यह बड़ा ईनाम और साप्ताहिक पुरस्कार जीतने के लिये केवल 10 प्रश्नों के उत्तर देने थे। आइडिया के ग्राहकों को इस ऑफर में भाग लेने के लिये केवल 2 रूपये प्रतिदिन के शुल्क पर टोल फ्री एमएम नंबर 563002 अथवा यूएसएसडी स्ट्रिंग ´999´8रु डायल कर सरल प्रश्नों के उत्तर देने थे।

कौशंबी की श्रीमति मोबिन बेगम, फैजाबाद के श्री हर्षवर्धन सिंह, झांसी के श्री रवि प्रकाश, सरोजनी नगर के श्री अनिल कुमार गौतम, इन्द्र नगर के श्री अमित कुमार चौधरी और कानपुर के श्री मोहम्मद हसीन इस प्रतियोगिता के वह छह साप्ताहिक विजेता थे, जिनमें से प्रत्येक ने इस प्रतियोगिता के दौरान 4999 रूपये जीते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in