Archive | Companies

आईडिया ने उत्तर प्रदेश पूर्वी में पेश की ’’3G की शक्ति’’

Posted on 05 April 2011 by admin

लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झांसी, सीतापुर व आज़मगढ़ में 3जी सेवा प्रारंभ

  • कंपनी की प्रगतिशील योजना है 2012 तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 87 शहरों में आईडिया उपभोक्ताओं तक बेमिसाल ’गोल्ड-स्टैंडर्ड’ 3G सेवा का अनुभव पहुंचाना
  • आईडिया उपभोक्ता वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, वीडियो आॅन डिमांड, मोबाइल टीवी, आईडिया माॅल और हाई-स्पीड इंटरनैट का आनंद ले सकेंगे
  • 3G सेवाओं के लिए समय आधारित बिलिंग योजना पेश की
  • www.ideacellular.com/3g या ’माय आईडिया’ स्टोर्स पर आकर 3G का अनुभव लें

033भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी आईडिया सेल्युलर ने उत्तर प्रदेश पूर्वी में अपनी ’गोल्ड स्टैंडर्ड’ 3G सेवा के लांच की घोषणा की है। यह सेवा मोबाइल संचार सेवाओं को एक नए मुकाम पर ले जाएगी और उपभोक्ताओं के अनुभव में भी खासा बदलाव लाएगी। तीसरी पीढ़ी की मोबाइल संचार प्रणाली 3G उपभोक्ताओं को उच्च स्तरीय डाटा सेवाओं की व्यापक रेंज सुलभ कराएगी जिसका इस्तेमाल वे विभिन्न किस्म के हैंडसैटों व अन्य उपकरणों पर कर सकेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा आईडिया की 3G सेवाएं अब मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और केरला में
आईडिया ने आज उत्तर प्रदेश पूर्वी में अपने नैटवर्क पर 3G सेवाओं के लांच की घोषणा कर दी है। यह सेवा लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झांसी, सीतापुर व आज़मगढ़  में उपलब्ध होगी। इस अवसर पर आईडिया ने एक नया 3G लोगो का अनावरण भी किया। इस नई ब्रांडिंग को पूरे भारत में सभी उपभोक्ता केन्द्रों पर लागू किया जाएगा। आईडिया ने ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ (Experience Kiosks) की स्थापना भी की है जहां पर उपभोक्ता इन सेवाओं से रूबरू हो कर अपना विकल्प चुन सकते हैं। ये ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ सभी उपभोक्ताओं के लिए चुनिंदा ’माय आईडिया’ स्टोरों पर उपलब्ध होंगे। 3G सेवाओं का प्रचार करने के लिए आईडिया ने अपने ब्रांड ऐम्बैसडर को दर्शाते हुए एक नया विज्ञापन भी लांच किया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 6 शहरों से शुरु करते हुए आईडिया 3G सेवाएं वित्त वर्ष 2012 के अंत तक इस क्षेत्र के 87 शहरों तक पहुंच जाएंगी। आईडिया ने पारंपरिक तौर पर भारत के अर्ध शहरी इलाकों से उन्नति करने पर ध्यान केन्द्रित किया है और कंपनी इसी तरह अपनी 3G सेवाओं को भी औद्योगिक, कृषि व शैक्षिक क्षेत्रों में विस्तार देना जारी रखेगी।

3G नैटवर्क के लांच पर आईडिया सेल्युलर के मुख्य परिचालन अधिकारी-काॅरप®रेट, श्री लक्ष्मी नारायण ने कहा, ’’हमें खुशी है की हमने पूर्वी उत्तर प्रदेश में आईडिया की गोल्ड स्टैंडर्ड 3ळ सेवाओं को प्रारंभ कर दिया है। मोबाइल उपभोक्ता माय आईडिया स्टोर्स पर जाकर विशेष ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क’ पर 3G सेवाओं का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। हमारी योजना औद्योगिक व कारोबारी इलाकों, शिक्षण केन्द्रों व उच्च संभावना वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अपने 3G नैटवर्क का विस्तार करने की है जहां पर अब तक ब्राॅडबैंड की सुविधा नहीं पहुंच पाई है।’’

आईडिया की 3G सेवाएं अप्रैल 2011 के मध्य तक 200 शहरों में उपलब्ध हो जाएंगी तथा 10 शहर प्रति दिन की दर से प्रगति करते हुए साल 2011 के मध्य तक यह सेवा 750 शहरों और वित्त वर्ष 2012 के अंत तक 4,000 शहरों में पहुंच जाएगी। फिलवक्त, आईडिया के 86 मीलियन से भी अधिक ग्राहकों में से 10 प्रतिशत

ग्राहक 3G सक्षम हैंडसैट इस्तेमाल कर रहे हैं। अपेक्षा है की ये ग्राहक 3G सेवाओं को सबसे पहले अपनाएंगे।

इस सर्कल में 3G के लांच के बारे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आईडिया सेल्युलर के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री राजेश नाइक ने कहा, ’’आईडिया ने पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने 52 लाख उपभोक्ताओं को मोबाइल सेवाएं उपलब्ध करा कर ग्रामीण व अर्ध-शहरी लोगों को सशक्त करने का प्रयास किया है। आईडिया की 3G सेवाएं अब उन्हें एक और मौका देगी जिसके द्वारा वे उच्च स्तरीय डाटा सेवाओं का बड़े आराम व सुविधा के साथ लाभ उठा सकेंगे जैसे की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, आईडिया माॅल ऐप्लीकेशन स्टोर, मोबाइल टीवी, वीडियो आॅन डिमांड तथा हाई-स्पीड इंटरनैट ब्राउजिंग।’’

आईडिया माॅल आईडिया का ऐप्लीकेशन स्टोर है जो वैब व मोबाइल प्लेटफार्म पर गेम्स व ऐप्लीकेशंस का पूरा कैटलाॅग पेश करता है।
आईडिया 3G सेवाएं सर्वश्रेष्ठ मोबाइल अनुभव प्रदान करेंगी जिनमें शामिल हैं- गाने डाउनलोड करना, यूट्यूब पर वीडियो देखना, स्ट्रीमिंग आॅडियो, फेसबुक पर फोटो अपडेट, मेल व अन्य आॅनलाइन मीडिया, मूवी डाउनलोड, मोबाइल टीवी, अटैचमेंट के साथ ईमेल, ब्लाॅग पोस्ट करना, फोटो देखना और फ्लैश व ऐचडी गेमिंग। आईडिया 3G उपभोक्ता अपने 3G हैंडसैट पर 21 Mbps की गति का मज़ा ले सकेंगे और उपकरणों की क्षमता अनुसार अन्य उपकरणों पर ज्यादा गति का लाभ उठा सकेंगे।

आईडिया ने 3G सेवाओं के लिए समय आधारित बिलिंग योजना भी प्रस्तुत की है जिससे उपभोक्ता उपयोग की मात्रा की चिंता किए बगैर उच्च स्तरीय डाटा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। 3G उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आईडिया ने ’सैशे’ के अंदाज कीमतें पेश की हैं जिनके तहत प्रति दिन बिलिंग वाले आकर्षक पैकेज उपलब्ध हैं।

आईडिया 3G सेवाओं के बारे में अधिक जानने के लिए और अपने हैंडसैट की अनुकूलता जांचने के लिए उपभोक्ता www.ideacellular.com/3g पर लाॅगआॅन कर सकते हैं या उपभोक्ता सहायता केन्द्र में 12345 पर काॅल कर सकते हैं। 3G का खुद अनुभव करने के लिए मोबाइल उपभोक्ता लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झांसी, सीतापुर व आज़मगढ़ में आईडिया आउटलैट पर विशेष तौर पर बनाए गए ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ पर आ सकते हैं।

आईडिया ने 2.1 GHz (3G स्पैक्ट्रम) 11 सर्कल के लिए जीता है, जिनमें शामिल हैं- मध्य प्रदेश व छत्तीस गढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र व गोवा, गुजरात, केरल, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, जम्मू व कश्मीर तथा पंजाब; जहां से कंपनी का 80 प्रतिशत राजस्व आता है। आईडिया ने इन क्षेत्रों में प्रगतिशील तरीके से 3G सेवाओं को उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त आईडिया को जिन क्षेत्रों के लिए 3G स्पैक्ट्रम नहीं मिला है, वहां पर अच्छे परिचालक ढूंढ कर उनके साथ दीर्घकालिक गठबंधन की व्यवस्था भी की जा रही है। इस प्रकार से आईडिया उपभोक्ताओं को पूरे देश में गोल्ड स्टैंडर्ड वाली 3G सेवाओं की सुविधा मिल पाएगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्र भर में रोमिंग का लाभ मिलेगा।

आईडिया सेल्युलर लिमिटेड
आईडिया सेल्युलर भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल आॅपरेटर कंपनी है जिसके 86 मीलियन से अधिक ग्राहक हैं। आईडिया नैटवर्क का ट्रैफिक एक बीलियन मिनट्स प्रति दिन है और इसका शुमार दुनिया के शीर्ष 10 आॅपरेटरों में होता है। आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए आईडिया उपभोक्ता स्पर्श बिंदुओं के सबसे व्यापक नैटवर्क के जरिए विश्व स्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराती है। आईडिया नैशनल स्टाॅक ऐक्सचेंज (NSE) और बाॅम्बे स्टाॅक ऐक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध है।

आईडिया सेल्युलर, सही मायनों में भारत के प्रथम बहुराष्ट्रीय निगम माने जाने वाले आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी है। यह समूह दुनिया के 26 देशों में कार्यरत है और इसके लिए 40 राष्ट्रीयताओं वाले 1,30,600 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। कंपनी के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखेंः www.ideacellular.com  और समूह के बारे में जानकारी के लिए देखेंः www.adityabirla.com.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केईसी इन्टरनेशनल को रु0 801 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Posted on 03 April 2011 by admin

रु0 224 करोड़ के पावर ग्रिड, इन्डिया से 3 टर्नकी ट्रान्समीशन लाइन के ऑर्डर मिले हैं
अपट्रान्स्को (इन्डिया), सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका तथा वेरिएशन सहित टर्नकी ट्रान्समीशन लाइन के कुल मिलाकर रु0 320 करोड़ के ऑर्डर मिले
यूनाइटेड स्टेट्स और ब्राजील से रु0 150 करोड़ के एसएई टावर्स को टावर सप्लाई करने के ऑर्डर मिले
रु0 107 करोड़ के पावर तथा टेलीकॉल केबल सप्लाई के ऑर्डर मिले

अप्रैल 03, 2011ः केईसी इन्टरनेशनल लि. (केईसी) पावर ट्रान्समीशन ईपीसी तथा डाइवर्सीफाइड ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर में दुनिया का एक बड़ा नाम है, जिसने ट्रान्समीशन (देशी तथा विदेशी) तथा केबल के क्षेत्र में रु0 801 करोड़ के ऑर्डर प्राप्त किए हैं.

ट्रान्समीशन - अन्तर्देशीय

भारत में, कंपनी ने तीन ऑर्डर कुल रु0 224 करोड़ के पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इन्डिया (पीजीसीआईएल) से हासिल किए हैं तथा एक स्टेट यूटिलिटी अप्ट्रान्स्को से टर्नकी आधार पर रु0 84 करोड़ का ऑर्डर प्राप्त किया है.

पीजीसीआईएल का पहला ऑर्डर चमराडोल - सतना के बीच 765 केवी सिंगल सर्किट ट्रान्समीशन लाइन की आपूर्ति तथा निर्माण के लिए है. यह ट्रान्समीशन लाइन रिहंद - तृतीय ।।। से तथा मध्यप्रदेश के विंध्याचल - चतुर्थ से जुड़ी है. यह परियोजना पीजीसीआईएल की योजना का हिस्सा है ताकि अन्तर्क्षेत्रीय प्रणाली को बल मिल सके तथा क्षेत्र में आने वाले विभिन्न समेकित पावर प्लान्टों से पावर को निकाला जा सके. ऑर्डर का मूल्य रु0 109 करोड़ का है तथा इसे 21 मास की अवधि में पूरा किया जाना है.

पीजीसीआईएल का दूसरा ऑर्डर रूड़की - सहारनपुर के बीच 400 केवी डबल सर्किट ट्रान्समीशन लाइन तथा बरेली में ट्रान्समीशन लाइन की आपूर्ति तथा निर्माण के लिए मिला है. लाइनें उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में निर्मित की जाएंगी तथा ये उत्तरी क्षेत्र को बल प्रदान करने की स्कीम-इक्किस से जुड़ी हैं. ऑर्डर रु0 93 करोड़ का है तथा इसे लगभग 18 मास की अवधि में पूरा किया जाएगा.

पीजीसीआईएल का तिसरा ऑर्डर पटना, बिहार में बढ - बलिया के बीच 400 केवी डबल सर्किट ट्रान्समीशन लाइन हेतु आपूर्ति एवं निर्माण के लिए मिला है जो कि पश्चिमी क्षेत्र के लिए नेटवर्क हेतु आम स्कीम तथा बिहार में दामोदर वैली कारपोरेशन एन्ड मैथॅन राइट बैंक परियोजना के लिए अनुपूरक ट्रान्समीशन प्रणाली के साथ जुड़े गया के 220 केवी डबल सर्कि ट देहरी बोधगया ट्रान्समीशन लाइन से जुड़ा है. ऑर्डर रु0 22 करोड़ का है तथा इसे लगभग 12 मास की अवधि में पूरा किया जाएगा.

अप्ट्रान्स्को का ऑर्डर कृष्णपट्टणम से पावर को निकालने से जुड़ी ट्रान्समीशन लाइन की आपूर्ति तथा निर्माण का है. अप्ट्रान्स्को द्वारा बनाई जा रही यह पहली 400 केवी क्वाड लाइन है तथा इस वोल्टेज और लाइन कन्फीगरेशन पर  ट्रान्समीशन लाइन का निर्माण करने के लिए भारतीय सुविधाएं बहुत ही कम हैं उनमें से यह एक होगी. ऑर्डर रु0 84 करोड़ का होगा तथा इसे 12 मास की अवधि में पूरा किया जाएगा.

ट्रान्समीशन - अन्तरराष्ट्रीय
अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में, कंपनी ने सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड स्टेट्स तथा ब्राजील से ऑर्डर हासिल किए हैं.

टर्नकी आधार पर 132 केवी ट्रान्समीशन लाइनों की आपूर्ति तथा निर्माण के लिए सउदी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी से कंपनी को ऑर्डर मिला है. ऑर्डर रु0 78 करोड़ का है तथा इसे 20 मास की अवधि में पूरा किया जाएगा.

एस्कॉम दक्षिण अफ्रीका से एक और ऑर्डर मिला है जो दक्षिण अफ्र ीका में टर्नकी आधार पर गम्मा - कप्पा (खंड - बी) के बीच 765 केवी ट्रान्समीशन लाइन की आपूर्ति तथा निर्माण के लिए है. ऑर्डर कुल रु0 98 करोड़ का है. इस वित्तीय वर्ष में दक्षिण अफ्रीका से यह चैथा ऑर्डर है. संविदा पूरा होने की अवधि 18 मास की है.

एसएई टावर्स, पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है जिसने अमेरिका में रु0 150 करोड़ के सप्लाई ऑर्डर हासिल किए हैं. यह मुख्य रूप से यूनाइटेड स्टेट्स तथा ब्राजील के ट्रान्समीशन टावर ऑर्डर दर्शाता है.

उपर्युक्त के अलावा, केईसी ने रु0 60 करोड़ के वेरिएशन ऑर्डर अपनी वर्तमान अन्तरराष्ट्रीय परियोजनाओं से भी प्राप्त किए हैं.
केबल कारोबार कंपनी ने एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज पावर केबल, हाई टेन्शन, लो टेन्शन तथा टेलीकॉम केबलों के रु0 107 करोड़ के सप्लाई ऑर्डर अलग-अलग ग्राहकों से प्राप्त किए।

’’केईसी इन्टरनेशनल लि. के एमडी तथा सीईओ, श्री रमेश चांडक ने कहा कि, भौगोलिक तथा कारोबारी विभिन्नता के कारण केईसी को ऑर्डर प्राप्त करने में लगातार सहायता मिलती है. ऑर्डर मिलने की दिशा में यह साल बहुत ही अच्छा रहा इससे आगे बढने के  लिए मार्ग प्रशस्त होता है’’

केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड के बारे में
केईसी इन्टरनेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, प्रापण यानी प्रोक्योरमेन्ट तथा निर्माण (ईपीसी) जगत में एक अग्रणी नाम है. पावर े ट्रान्समिशन, पावर वितरण, रेलवे, टेलीकॉम तथा केबल तथा टॉवर निर्माण के क्षेत्रों में कंपनी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की है. दक्षिण एशिया, मध्यपूर्व, अफ्रीका तथा केन्द्रीय एशिया तथा अमरीकी देशों के 45 से अधिक देशों में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास को बल प्रदान कर विश्व के नक्शे पर कंपनी ने अविस्मरणीय छाप छोडी है. कंपनी आरपीजी समूह के  ध्वज तले कार्य करती है तथा इसका वार्षिक कारोबार तकरीबन रू0 4000 करोड का है.

आरपीजी एन्टरप्राइजेज के बारे में

आरपीजी एन्टरप्राइजेज की स्थापना 1979 में हुई, यह भारत के  सबसे तेजी से बढने वाले बिजनेस समूहों में से एक है जिसका कारोबार रू0 17000 करोड को छू रहा है. इस समूह में सोलह से अधिक कंपनियां हैं जो पावर, टायर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी, रिटेल, मनोरंजन, कार्बन ब्लैक तथा विशेषज्ञता के क्षेत्रों में विभिन्न कारोबारी हितों का प्रबंधन करती हैं.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रिलायंस पूरे भारत में ग्रामीण सेगमेंट को सषक्त बनाएगी

Posted on 03 April 2011 by admin

हैंडिगो और रिलायंस ने ‘बेहतर जिंदगी’ के लिए समझौता किया है जिसमें ग्राहकों को मौसम, पषुधन, मंडी भाव, वित्त और स्वास्थ्य स्कीमों के बारे में महज 30 रुपये प्रति महीने पर सूचनाएं हासिल हो सकेंगी

भारत की प्रमुख वीएएस सॉल्युशन प्रदाता और देश की सबसे बड़ी एवं राष्ट्रव्यापी तौर पर सीडीएमए और जीएसएम मोबाइल सेवाओं की पेशकश करने वाली एकमात्र कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (बीएसईः आरकॉम) ने ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों के लिए वीएएस की ताजा पेशकश के तहत श्बेहतर जिंदगी्य को लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। यह अभिनव उत्पाद आरकॉम के ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए रोजाना की सूचनाएं मुहैया कराए जाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस सेवा के तहत ग्राहक स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, मौसम की जानकारी, मंडी दरें, पशुधन, कृषि और मत्स्य आदि के बारे में नई एवं संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे।

इस सेवा के लिए आरकॉम के ग्राहक 556780 (टोल फ्री) डायल कर 30/20/10/4 दिनों के लिए क्रमशः 30/20/10/3 रुपये के न्यूनतम शुल्क पर सब्सक्रिप्शन पैक हासिल कर सकते हैं। अगर ग्राहक सब्सक्रिप्शन पैक लेना नहीं चाहते हैं तो उनके लिए 1 रुपया प्रति मिनट पर 55678 डायल कर इस सेवा के इस्तेमाल का विकल्प उपलब्ध है।

हैंडिगो का आईवीआर आधारित यह विशिष्ट सॉल्युशन ग्रामीण उपभोक्ताओं को विष्वसनीय एवं प्रामाणिक सूचनाएं मुहैया कराता है। नई एवं विष्वसनीय सूचनाओं के लिए हैंडिगो  केयर इंडिया, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय मौसम विभाग, आईएनसीओआईएस, हरियाली किसान बाजार, नेटवर्क फॉर फिश क्वालिटी मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबल फिशिंग, ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया, सोनालिका, इको इंडिया फाइनैंशियल सर्विसेज समेत कई संगठनों के साथ भागीदारी कर चुकी है।

हैंडिगो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण राजपाल ने इस भागीदारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम भारत की प्रमुख सीएसपी- रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ भागीदार कर बेहद उत्साहित हैं। हम नए ग्रामीण बाजार में असीम संभावनाएं देख रहे हैं और ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया को लेकर सकारात्मक हैं। हमने अपने सीएसपी के ग्राहकों के लिए ताजा एवं प्रामाणिक सूचनाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए विभिन्न बड़े संगठनों के साथ भागीदारी की है। हमारा आईवीआर-आधारित ग्रामीण उत्पाद हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा सभी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सहारा कॉलेज ऑफ नसिंZग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज ने किया अपने तीसरे लैम्प लाइटिंग एण्ड ओथ सेरेमनी का आयोजन

Posted on 25 March 2011 by admin

सहारा इण्डिया मेडिकल इंस्टिट्यूट लि0 की एक यूनिट सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज ने आज अपने बीएससी नसिंZग की छात्राओं के तीसरे ग्रुप के लिए “लैम्प लाइटिंग एण्ड ओथ टेकिंग सेरेमनी´ का आयोजन किया। सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय (पूर्व में किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के नाम से विख्यात), लखनऊ से सम्बन्द्धित है और नर्सिंग काउंसिल ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। साथ ही इंस्टिट्यूट यू0पी0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी एण्ड उ0प्र0 सरकार द्वारा विधिवत अनुमोदित है।

sahara-college-of-nursing2समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर जयवीर सिंह, वाइस चांसलर एण्ड डीन- फैकल्टी ऑफ मेडिसन छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय ने दीप जलाकर किया। श्री वी0पी0 सिंह, रजिस्ट्रार छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय भी समारोह में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित थे।

डॉ. एच.पी. कुमार, डायरेक्टर- मेडिकल हेल्थ, सहारा हॉिस्पटल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा, “बीमार आदमी के इलाज हेतु नसिंZग केयर समान रूप से महत्वपूर्ण है। वास्तविक तथ्य है कि जब रोगी दर्द या असहज स्थिति का सामना कर रहा होता है तो उसके पास नसिंZग स्टाफ ही होता है, जो रोगी के घर वालों की तरह सहारा देता है और देखभाल करता है। सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज की स्थापना का उद्देश्य सुयोग्य व प्रशिक्षित ग्रेजुएट नसोZं को उपलब्ध कराना है और आज का यह समारोह नसिंZग के क्षेत्र में आ रही नयी प्रतिभागियों द्वारा दर्द से पीड़ित मानवता को दया, कýणा से युक्त हेल्थ केयर प्रदान करना है।´´

ज्ञातव्य है कि मल्टी डिसिप्लनरी, सुपर स्पेशियलिटी, टर्शियरी केयर हॉिस्पटल, सहारा हॉिस्पटल, जोकि हाई-इन्ड टेक्नोलॉजी के साथ ही साथ उच्च प्रशिक्षित एवं अनुभवी मेडिकल प्रोफेसनल्स का संगम है और सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज का पेरेन्ट हॉिस्पटल है।
निकट भविष्य में सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज की नसिंZग में डण्ैबण् व च्ीण्क्ण् की शुýआत करने की योजना है।

सहारा हॉिस्पटल के विषय में -
सहारा हॉिस्पटल सुपरस्पेशियलिटी टर्शियरी केयर डेस्टिनेशन है जो लखनऊ फरवरी 2009 में खुला था। वर्तमान में सहारा हॉिस्पटल लगभग 350 बेड के साथ क्रियाशील है और अपने दूसरे चरण के पूर्ण होने पर इसमें लगभग 554 बेड किये जाने की योजना है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें :
अपूर्व दीक्षित/हेमन्त शुक्ल
कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, सहारा इण्डिया परिवार
मोबाइल नं0 - 9839943938/9838689871
फोन : 0522 - 2304230
——————————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अंशधारकों के लिए 25: अन्तरिम लाभांश की घोषणा की

Posted on 17 March 2011 by admin

पूर्व में मैंगनीज ओर (इण्डिया) लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली,  इस्पात मन्त्रालय के अधीन मिनी रत्न प्रथम श्रेणी की सरकारी कम्पनी, मॉयल लिमिटेड ने वर्ष 2010-2011 के  लिए अपने अंशधारकों के लिए 25: अन्तरिम लाभांश की घोषणा की है । भारत सरकार के पास मॉयल लिमिटेड के 71.57: शेयर हैं । कम्पनी के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक श्री के.जे.सिंह द्वारा अन्तरिम लाभांश का 30.06 करोड़ रूपये का चेक माननीय इस्पात राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) को सौम्पा गया ।

माननीय मन्त्री जी ने कम्पनी के लगातार अच्छे कार्य निष्पादन के लिए हर्ष प्रदर्शित किया तथा कम्पनी के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं विकास के लिए सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

वर्तमान में कम्पनी की कुल प्रदत्त इक्वीटी 168 करोड़ रूपये है । वर्ष 2010-11 के दौरान कम्पनी की कुल 20 प्रतिशत इक्वीटी क्ष्भारत सरकार के (81.57: ) धारित शेयरों में से 10:ए मध्य प्रदेश सरकार के धारित शेयर (8.81:) में से 5:ए महाराष्ट्र राज्य के (9.62:) में से 5:द्व के माध्यम से जनता के लिए जारी किए गए तथा दिनांक 15 दिसम्बर 2010 को नैशनल स्टॉक एक्सचेञ्ज ऑफ इण्डिया लिमिटेड (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेज (बीएससी) में कम्पनी को सूचीबद्ध कर लिया गया।

कम्पनी पिछले  कई  वषोंZ से उत्कृष्ट कार्य निष्पादन का प्रदर्शन करती आ रही है । कम्पनी विभिन्न खनन परियोजनाओं जैसे वर्तमान वर्टीकल शाफ्टों का गहरीकरण एवं नये शाफ्टों का निर्माण करके घरेलू मांग की पूर्ति करने के लिए प्रभावशाली कदम उठा रही है । इसके अलावा, फेरो अलॉए के निर्माण के लिए कम्पनी सेल एवं आरआईएनएल के साथ संयुक्त उद्यम भी स्थापित कर रही है ।

वर्ष 2010-11 (अप्रैल से दिसम्बर) के दौरान कम्पनी का मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 8.14 लाख टन था । इस कालावधि के दौरान कुल बिक्री कारोबार 862.17 करोड़  रूपये (अनन्तिम) रहा । कम्पनी ने इस दौरान 656.18 करोड़ रूपये (अनन्तिम) कर पूर्व लाभ एवं 435.21 करोड़ रूपये (अनन्तिम) कर पश्चात् लाभ अर्जित किया । वर्ष 2010-11 के दौरान निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के कायोंZ के लिए कम्पनी ने 5.42 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया है ।

वर्ष 2009-10 के दौरान मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 10.93 लाख टन था । 2009-10 के दौरान कुल बिक्री कारोबार 965.47 करोड़ रूपये था । कम्पनी ने 706.79 करोड़ रूपये  कर  पूर्व लाभ एवं 466.35 करोड़ रूपये कर पश्चात लाभ, इस दौरान अर्जित किए थे । वर्ष 2009-10 के दौरान कम्पनी ने लगभग 1.57 करोड़ रूपये निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व की गतिविधियों पर खर्च किए थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महेन्द्र सिंह धोनी करेंगी मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम का प्रचार

Posted on 17 March 2011 by admin

mahendra-singh-dhoni-to-endorse-mcdowell_s-noआमतौर पर हर रोज़ ऐसा नहीं होता कि जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियां एकजुट हों, लेकिन जब ऐसी घड़ी आती है तो सचमुच कोई खास मौका या कारण होता है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी िस्प्ररिट्स कम्पनी युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) ने आज यहां विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा का नया ब्राण्ड एम्बैसडर घोिशत किया है।

युवा भारत को इस बात का बखूबी अहसास है कि अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें लीक से अलग चलना होगा। बतौर लीडर एम एस धोनी ने खेल के मैदान पर और उससे बाहर भी इन खूबियों का प्रदशZन किया है और अपनी परिपक्वता तथा नेतृत्व क्षमता से सभी का मन मोह लिया है।

वे नििश्चत रूप से सबसे बेहतरीन कप्तानों की श्रेणी में गिने जाते हैं, महेन्द्र सिंह धोनी का व्यक्तित्व महत्वाकांक्षाओं और गैर-पारम्परिक नेतृत्व ‘ौली को दशाZता है। लिहाजा, इस गठबन्धन ने मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम ब्राण्ड के मूल्यों को एक उम्दा क्रिकेटर के साथ सहज रूप से एकाकार किया है।

इस घोशणा पर अशोक कपूर, डिप्टी प्रेसीडेण्ट, युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड का कहना है, ´´धोनी की नेतृत्व क्षमता और उनके गैर-पारम्परिक नज़रिए के चलते यह हमेशा से स्पश्ट रहा है कि उनके और मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा के बीच एक तरह की समानता है। धोनी उन खिलाड़ियों में से हैं जिनकी काफी मांग है और जिनका अपना अलग अन्दाज़ दुनियाभर में बहुतों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। हालातों को पहले से ही भाम्पने और चुनौतियों को सहज तरीके से पार करने करने की उनकी खासियत ने भारतीय क्रिकेट को नया आयाम दिया है। हमें पूरा यकीन है कि धोनी के साथ हमारे जुड़ाव की बदौलत मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम को भी ऐसी ही बुलन्दियां हासिल होंगी।“

मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा के टेलीविजन कमर्शियल के जरिए जल्द ही इसकी गैर-पारम्परिक नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा, यह विज्ञापन जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। इस विज्ञापन का मूल आइडिया भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एम एस धोनी की गैर-पारम्परिक नेतृत्व क्षमता से प्रेरित है। पिछले कुछ सालों में खेल के दौरान उन्होंने कई बार नाजुक स्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और ऐसे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं जो प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

मैकडॉवेल्स नम्बर 1 प्लेटिनम सोडा ने इस जुड़ाव के जरिए खुद को नेतृत्व के मामले में अव्ल नम्बर की िस्प्ररिट के तौर पर साख दिलायी है।

युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के बारे में

युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) यूबी ग्रुप की 7500 करोड़ रु (वित्त वशZ 10) मूल्य की िस्प्ररिट्स कम्पनी है। यूएसएल इससे पहले मैकडॉवेल एण्ड कम्पनी लिमिटेड थी। यूएसएल का मुख्यालय बेंगलुरु में है और इसकी दुनियाभर में मौजूदगी है तथा इसके पास कुल 7500 कर्मचारियों का मजबूत आधार है। यूएसएल के पोर्टफोलियो में 140 से अधिक ब्राण्ड्स है जिनमें से 20 मिलियनेयर ब्राण्ड्स है और देशभर में 84 स्थानों पर इसकी उत्पादन एवं बॉटलिंग यूनिटें हैं।

यूएसएल तत्कालीन मैकडॉवेल एण्ड कम्पनी लिमिटेड में विलयित कम्पनियों - फिपसन डिस्टिलरी लिमिटेड, युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड, हबZटसंस लिमिटेड, ट्रांयफ डिस्टिलर्स एण्ड विण्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड, बारामती ग्रेप इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, युनाइटेड डिस्टिलर्स इण्डिया लिमिटेड, मैकडॉवेल इण्टरनेशनल ब्राण्ड्स लिमिटेड और ‘ाॉ वॉलेस डिस्टिलरीज़ लिमिटेड और ‘ाॉ वॉलेस एण्ड कम्पनी का प्रतिनिधित्व करती है। मैकडॉवेल एण्ड कंंम्पनी लिमिटेड का गठन 1826 में प्रॉपरायटरी कारोबार के तौर पर किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जी.सी.पी.एल. ने अपने फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूला युक्त नया फेयरग्लो लॉन्च किया

Posted on 17 March 2011 by admin

fiarglow-soap_pack1•    फेयरनेस उत्पाद श्रेणी भारतीय एफएमसीजी बाजार में तीव्रता से विकसित होने वाली श्रेणियों में से एक है। फेयरनेस क्रीम्स द्वारा आच्छादित इस श्रेणी साबुन, जेल्स, फेसवाश इत्यादि जैसे भिन्न फॉर्मेट्स के अपने उत्पादों के साथ हालिया वषोZं में व्यापक नवोन्मेषों का दर्शन किया है

•    गोदरेज कञ्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल), भारत में एफएमसीजी उद्योग की एक अग्रणी कम्पनी, ने अपने फेयरग्लो साबुन को दुबारा लॉन्च किया है, जो कि भारत का सबसे अधिक विक्रय वाला फेयरनेस साबुन है। इसे क्रान्तिकारी फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ एक नये और आकर्षक पैक में पेश किया जा रहा है, जो कि प्रत्येक वाश में मेलानिन, त्वचा के कालेपन के लिये उत्तरदायी तत्व, को कम कर गोरापन प्रदान करता है

•    इस री-लॉन्च के अंन्तर्गत `डांस इण्डिया डांस´ की सौम्या टण्डन को टीवीसी में प्रस्तुत कर प्रोत्साहित किया गया, इन्हें शाहरुख खान के साथ आगामी `जोर का झटका´ में पेश किया जायेगा

गोदरेज फेयरग्लो, गोदरेज कञ्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा पेश भारत का नं.1 फेयरनेस साबुन, अब पूरे देश में एक नये और खूबसूरत अवतार में उपलब्ध होगा। यह विशेषज्ञ फेयरनेस साबुन अन्य सौन्दर्य साबुनो के उपयोक्ताओं को अपने फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ आकषिZत करेगा, जो मेलानिन कम कर त्वचा को सांवलेपन से बचायेगा।

फेयरग्लो को वर्ष 1999 में भारत के प्रथम फेयरनेस साबुन के रुप में लॉन्च किया गया था। यह समय के साथ निरन्तर विकसित होता गया है और यह आधुनिक काल की समकालीन महिलाओं को सदैव ही आकषिZत करता रहा है। इस री-लॉन्च के साथ यह साबुन और अधिक आकर्षक पैकेजिंग तथा नये नवेले आकार के साथ अखिल भारतीय स्तर पर उपलब्ध होगा। यह कवायद इस ब्राण्ड को एक कदम आगे बढ़ाते हुये सामान्य सौन्दर्य साबुनो के उपयोक्ताओं को आकषिZत करने का प्रयास करेगी, क्योंकि सामान्य सौन्दर्य साबुन फेयरग्लो की तुलना में बेहद कम फेयरनेस प्रदान करते हैं।
इस री-लॉन्च पर टिप्पणी करते हुये गोदरेज कञ्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. के ईवीपी, विपणन श्री तरुण अरोड़ा ने कहा कि, “अपनी शुरुआत के समय से ही फेयरग्लो एक `फेयरनेस´ साबुन के रुप में सशक्त तरीके से स्थापित हो चुका है। हमारे उपयोक्ता इसके सकारात्मक नतीजों से प्रसन्न हैं तथा इसके प्रति उनका विश्वास अडिग बना हुआ है। हम यह भी महसूस करते हैं कि अनेक लोग ऐसे हैं जो अपने सौन्दर्य प्रसाधन में एक विशेषज्ञ फेयरनेस साबुन को शामिल करना चाहते रहे हैं, क्यों कि सामान्य साबुनों से उन्हें उस स्तर का लाभ नहीं प्राप्त होता। जीसीपीएल के अंन्तर्गत हम निरन्तर ऐसे उत्पादों को विकसित करने का प्रयास करते रहे हैं, जोकि हमारे उपभोक्ताओं को विशिष्ट समाधान उपलब्ध कराते हैं, इस प्रकार, इस दिशा में एक कदम के तहत हमने नये फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ फेयरग्लो को री-लॉन्च किया है तथा मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सभी मौजूदा एवं नये उपभोक्ताओं को सन्तुष्ट करेगा।´´

यह साबुन पूरे भारत में 3 एस.के.यू. में सभी अग्रणी स्टोर्स में उपलब्ध होगा, जिसके अन्तर्गत  115 ग्राम के तीन पैक की कीमत 60 रुपये, 75 ग्राम के चार पैक की कीमत 52 रुपये तथा 90 ग्राम के एक पैक की कीमत 15 रुपये होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत का नं.1 फेयरनेस साबुन

Posted on 14 March 2011 by admin

fiarglow-soap_packगोदरेज फेयरग्लो, गोदरेज कञ्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा पेश भारत का नं.1 फेयरनेस साबुन, अब पूरे देश में एक नये और खूबसूरत अवतार में उपलब्ध होगा। यह विशेषज्ञ फेयरनेस साबुन अन्य सौन्दर्य साबुनो के उपयोक्ताओं को अपने फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ आकषिZत करेगा, जो मेलानिन कम कर त्वचा को सांवलेपन से बचायेगा।

फेयरग्लो को वर्ष 1999 में भारत के प्रथम फेयरनेस साबुन के रुप में लॉन्च किया गया था। यह समय के साथ निरन्तर विकसित होता गया है और यह आधुनिक काल की समकालीन महिलाओं को सदैव ही आकषिZत करता रहा है। इस री-लॉन्च के साथ यह साबुन और अधिक आकर्षक पैकेजिंग तथा नये नवेले आकार के साथ अखिल भारतीय स्तर पर उपलब्ध होगा। यह कवायद इस ब्राण्ड को एक कदम आगे बढ़ाते हुये सामान्य सौन्दर्य साबुनो के उपयोक्ताओं को आकषिZत करने का प्रयास करेगी, क्योंकि सामान्य सौन्दर्य साबुन फेयरग्लो की तुलना में बेहद कम फेयरनेस प्रदान करते हैं।

इस री-लॉन्च पर टिप्पणी करते हुये गोदरेज कञ्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. के ईवीपी, विपणन श्री तरुण अरोड़ा ने कहा कि, “अपनी शुरुआत के समय से ही फेयरग्लो एक `फेयरनेस´ साबुन के रुप में सशक्त तरीके से स्थापित हो चुका है। हमारे उपयोक्ता इसके सकारात्मक नतीजों से प्रसन्न हैं तथा इसके प्रति उनका विश्वास अडिग बना हुआ है। हम यह भी महसूस करते हैं कि अनेक लोग ऐसे हैं जो अपने सौन्दर्य प्रसाधन में एक विशेषज्ञ फेयरनेस साबुन को शामिल करना चाहते रहे हैं, क्यों कि सामान्य साबुनों से उन्हें उस स्तर का लाभ नहीं प्राप्त होता। जीसीपीएल के अंन्तर्गत हम निरन्तर ऐसे उत्पादों को विकसित करने का प्रयास करते रहे हैं, जोकि हमारे उपभोक्ताओं को विशिष्ट समाधान उपलब्ध कराते हैं, इस प्रकार, इस दिशा में एक कदम के तहत हमने नये फेयरनेस ़ प्रोटीन्स फॉर्मूले के साथ फेयरग्लो को री-लॉन्च किया है तथा मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सभी मौजूदा एवं नये उपभोक्ताओं को सन्तुष्ट करेगा।´´

यह साबुन पूरे भारत में 3 एस.के.यू. में सभी अग्रणी स्टोर्स में उपलब्ध होगा, जिसके अन्तर्गत  115 ग्राम के तीन पैक की कीमत 60 रुपये, 75 ग्राम के चार पैक की कीमत 52 रुपये तथा 90 ग्राम के एक पैक की कीमत 15 रुपये होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सोनी ने डीएसएलआर अनुभव को दिया नया अन्दाज़ ट्रांस्ल्यूसेंट मिरर टैक्ननोलॉजी से लैस कैमरे पेश किए

Posted on 05 March 2011 by admin

•    दुनिया में पहली बार ट्रांस्ल्यूसेंट मिरर टैक्ननोलॉजी से सुसज्जित कैमरे पेश
•    विश्व में सबसे तेज रफ्तार निरन्तर ‘ाूटिंग और हर फ्रेम पर निरन्तर एएफ की सुविधा,  55 पर 10 फ्रेम प्रति सेकण्ड तक
•    फुल एचडी एवीसीएचडी मूवी (1920 ग 1080 ध् 60प50पद्ध  रिकार्डिंग के वक्त निरन्तर फेज़ डिटेक्शन एएफ बरकरार रखने वाले दुनिया के पहले कैमरे

सोनी इण्डिया ने क्ैस्त् कैमरों की नई जोरदार रेंज लॉन्च की है जिसमें सोनी की नई ट्रांसल्यूसेंट मिरर टैक्नोलॉजी से लैस  55 (ैस्ज्.।55टद्ध और  33 (ैस्ज्.।33द्ध कैमरे ‘ाामिल हैं। ये कैमरे स्टिल इमेज के साथ-साथ मूवी रिकार्डिंग के लिए भी ‘ाानदार प्रदशZन सुनििश्चत करते हैं। ट्रांसल्यूसेंट मिरर टैक्नोलॉजी से लाइव व्यू और मूवी ‘ाूटिंग तथा कंटीनुअस फोकस (एएफ) के साथ हाइ स्पीड कंटीनुअस ‘ाूटिंग के दौरान फुल टाइम, टीटीएल फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकसिंग की सुविधा मिलती है। ये खूबियां पहले सिर्फ प्रोफेशनल ग्रेड कैमरों में ही उपलब्ध थीं। फिक्स्ड ट्रांसल्यूसेंज मिरर से सुसज्जित ये कैमरे अधिक कॉम्पैक्ट बॉडी डिजाइन सुनििश्चत करते हैं जो पारंपरिक क्ैस्त् के मुकाबले कहीं छोटे आकार के होते हैं।

कंटीनुअस एएफ के साथ हाइ स्पीड कंटीनुअस ‘ाूटिंग

पारंपरिक क्ैस्त् कैमरों में इस्तेमाल होने वाले मूवेबल मिरर के स्थान पर सोनी की एक्सक्लुसिव ट्रांसल्यूसेंट मिरर टैक्नोलॉजी ऐसे फिक्स्ड ट्रांसल्यूसेंट मिरर का इस्तेमाल करती है जिसे ‘ाटर रिलीज़ करने के साथ हर बार उठाने या नीचे गिराने की आवश्यकता नहीं होती। इस मिरर के चलते, लैंस से होकर गुजरने वाली प्रकाश किरणें इमेज सेंसर और ऑटो फोकस सेंसर पर भी गिरती हैं और इस तरह ऐसी स्पीड पर भी लगातार ‘ाूटिंग और निरन्तर फोकसिंग मुमकिन होती है जो पहले सम्भव नहीं था। इससे कैमरे की परफॉरमेंस जोरदार होती है और  55 पर कंटीनुअस एएफ के साथ 10 फ्रेम प्रति सेकण्ड तक तथा पर  33 पर 7 फ्रेम प्रति सेकण्ड तक निरन्तर ‘ाूटिंग की जा सकती है जो विश्व में सर्वाधिक है।

दुनिया में पहली बार िक्वक एएफ फुल एचडी मूवी मूवी ‘ाूटिंग
ट्रांसल्यूसेंज मिरर टैक्नोलॉजी के चलते  55  और  33 दुनिया के पहले ऐसे कैमरे हैं जो फुल भ्क् ।टब्भ्क् मूवी (1920 ग 1080 ध् 60पए 50पद्ध  रिकार्ड करते समय भी कंटीनुअस फेज़ डिटेक्ट एएफ को बरकरार रखते हैं।  55  और  33 में सोनी के नवीनतम म्गउवतज्ड ।च्ै भ्क् ब्डव्ै सेंसर लगे हैं जिनसे  55 पर 16.2 मैगापिक्सल तक और  33 पर 14.2 मैगापिक्सल की हाइ क्वालिटी इमेजिंग सुविधा तथा गहराई होने का जबर्दस्त अहसास भी मिलता है। तेज रफ्तार और सटीक फेज़ डिटेक्शन एएफ लगातार सब्जेक्ट के हिलने-डुलने पर नज़र रखता है जिससे कैमरे से या कैमरे की ओर तेजी से बढ़ने वाले सब्जेक्ट को भी फोकस में रखना मुमकिन होता है, यहां तक कि उस स्थिति में भी जबकि फील्ड की गहराई मामूली होती है।

मूवी ‘ाूटिंग के दौरान दुनिया का पहला हाइ स्पीड, हाइ प्रिसिजन टीटीएल फेज़-डिटेक्शन एएफ
यूज़र्स कैमरों में लगे 15-प्वाइंट फेज़-डिटेक्शन एएफ सिस्टम की मदद से मूवी रिकार्डिंग के दौरान तेज और सटीक ऑटो-फोकसिंग का लाभ उठा सकते हैं, यह खूबी भी इंटरचेंजेबल लैंस कैमरों में पहली बार पेश की गई है।

बेहतर िक्वक एएफ लाइव व्यू
सोनी की क्रान्तिकारी ट्रांसल्यूसेंज मिरर टैक्नोलॉजी के चलते ‘ाूटिंग में लचीलापन मिलता है और व्यूफाइण्डर तथा एलसीडी स्क्रीन पर तेज रफ्तार एवं सटीक एएफ मिलता है। दुनिया में पहली बार पेश िक्वक एएफ लाइव व्यू हाइ रेज़ोल्यूशन इमेज को डेडिकेटेड लाइव व्यू सेंसर की बजाय इमेज सेंसर से सीधे दिखाता है जिसकी बदौलत त्वरित और सही एएफ सुनििश्चत होता है। इसके चलते फोटोग्राफरों को व्यूफाइण्डर या एलसीडी मॉनीटर में से किसी को भी इस्तेमाल करने की आजादी मिलती है और किसी भी विकल्प के मामले में परफॉरमेंस के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ता। इसके अलावा, इन कैमरों में हाल में विकसित ट्रू-फाइण्डर भी है, यह व्यू फाइण्डर 100: फ्रेम कवरेज और 1.15 मिलियन कन्वर्जन डॉट्स (1.44 मिलियन डॉट कन्वर्जन) का कारगर रेज़ोल्यूशन देता है।

सोनी की एक्सक्लुसिव खूबियां :

1ण्    म्गउवत™ ।च्ै भ्क् ब्डव्ै ेमदेवतए ठप्व्छZ® हाइ स्पीड इमेज प्रोसेसिंग इंजन और अल्ट्रा-हाइ आईएसओ सेंसटिविटी (प्ैव् 100.12ए800द्ध की बदौलत कम रोशनी में भी सर्वश्रेश्ठ ‘ाॉट लेना मुमकिन होता है। इन कैमरों में नॉयज़ रिडक्शन खूबियों को भी जोड़ा गया है : मल्टी-फ्रेम एनआर खुद-ब-खुद छ: फ्रेम ‘ाूट कर उन्हें सिंगल श्रच्म्ळ इमेज में बदलता है, इससे इमेज नॉयज़ करीब दो आईएसओ स्टैप तक कम होती है और साथ ही सेंसटिविटी आईएसओ 25600 तक बढ़ सकती है।

2ण्    ऑटो+मोड से नए फोटोग्राफर को भी इन दोनों कैमरों की उन्नत खूबियों का इस्तेमाल करने में सहूलियत मिलती है। ऑटो+मोड में ये कैमरे सीन और ‘ाूटिंग की स्थितियों का विश्लेशण कर सकते हैं और एपरचर तथा ‘ाटर स्पीड के सन्दर्भ में ऑिप्टमम सैटिंग्स को एक्टीवेट करने के साथ-साथ यह स्वत: ही उन्नत इमेजिंग खूबियों जैसे तेज गति वाले सब्जेक्ट के लिए बस्र्ट ‘ाूटिंग और बैकलिट सबजेक्ट के लिए ऑटो एचडीआर को सक्रिय कर करते हैं।
3ण्    3डी स्वीप पैनोरामा से फोटोग्राफरों को ‘ाानदार, विस्तृत (अल्ट्रा-वाइड) दृश्यों को 3डी में कैद करने की सुविधा मिलती है और वे कैमरे को हॉरीज़ोन्टल दिशा में घुमाते हुए ही ऐसा कर सकते हैं। ये फोटो एचडीएमआई के माध्यम से 3डी व्युइंग को सपोर्ट करने वाले किसी भी कॉम्पेटिबल एलसीडी टीवी पर देखे जा सकते हैं।

4ण्    जियोटैगिंग :  55 (ैस्ज्.।55टद्ध और  33 (ैस्ज्.।33द्ध कैमरों में बिल्ट-इन जीपीएस की व्यवस्था है जो फोटो की भौगोलिक स्थितियों के हिसाब से, जो कि म्ग्प्थ् डाटा के रूप में दर्ज होती है, उन्हें टैग कर सकते हैं। कंप्यूटर पर बण्डल्ड पिक्चर मोशन ब्राउज़र (पीएमबी) सॉफ्टवेयर की मदद से या फोटो मैप फंक्शन से सुसज्जित अनुपालक ब्राविया टीवी पर देखते हुए ये तस्वीरें विश्व मानचित्र पर आकशZक ढंग से दिखायी देती हैं।

55 (ैस्ज्.।55टद्ध और  33 (ैस्ज्.।33द्ध की कीमत क्रमश: 47,990 रु तथा 37,990 रु है और ये देशभर में सभी सोनी सेंटर तथा अन्य प्रमुख इलैक्ट्रॉनिक आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। इन कैमरों के साथ सोनी कैरी केस और 4जबी मेमरी कार्ड मुफ्त मिलता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महेन्द्र सिंह धोनी करेंगी मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम का प्रचार

Posted on 05 March 2011 by admin

आमतौर पर हर रोज़ ऐसा नहीं होता कि जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियां एकजुट हों, लेकिन जब ऐसी घड़ी आती है तो सचमुच कोई खास मौका या कारण होता है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी िस्प्ररिट्स कंपनी युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) ने आज यहां विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम सोडा का नया ब्राण्ड एम्बैसडर घोिशत किया है।

युवा भारत को इस बात का बखूबी अहसास है कि अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें लीक से अलग चलना होगा। बतौर लीडर एम एस धोनी ने खेल के मैदान पर और उससे बाहर भी इन खूबियों का प्रदशZन किया है और अपनी परिपक्वता तथा नेतृत्व क्षमता से सभी का मन मोह लिया है।

वे नििश्चत रूप से सबसे बेहतरीन कप्तानों की श्रेणी में गिने जाते हैं, महेन्द्र सिंह धोनी का व्यक्तित्व महत्वाकांक्षाओं और गैर-पारंपरिक नेतृत्व ‘ौली को दशाZता है। लिहाजा, इस गठबंधन ने मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम ब्राण्ड के मूल्यों को एक उम्दा क्रिकेटर के साथ सहज रूप से एकाकार किया है।

इस घोशणा पर अशोक कपूर, डिप्टी प्रेसीडेंट, युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड का कहना है, ´´धोनी की नेतृत्व क्षमता और उनके गैर-पारंपरिक नज़रिए के चलते यह हमेशा से स्पश्ट रहा है कि उनके और मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम सोडा के बीच एक तरह की समानता है। धोनी उन खिलाड़ियों में से हैं जिनकी काफी मांग है और जिनका अपना अलग अन्दाज़ दुनियाभर में बहुतों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। हालातों को पहले से ही भांपने और चुनौतियों को सहज तरीके से पार करने करने की उनकी खासियत ने भारतीय क्रिकेट को नया आयाम दिया है। हमें पूरा यकीन है कि धोनी के साथ हमारे जुड़ाव की बदौलत मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम को भी ऐसी ही बुलन्दियां हासिल होंगी।“

मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम सोडा के टेलीविजन कमर्शियल के जरिए जल्द ही इसकी गैर-पारंपरिक नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा, यह विज्ञापन जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। इस विज्ञापन का मूल आइडिया भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एम एस धोनी की गैर-पारंपरिक नेतृत्व क्षमता से प्रेरित है। पिछले कुछ सालों में खेल के दौरान उन्होंने कई बार नाजुक स्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और ऐसे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं जो प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

मैकडॉवेल्स नंबर 1 प्लेटिनम सोडा ने इस जुड़ाव के जरिए खुद को नेतृत्व के मामले में अव्ल नंबर की िस्प्ररिट के तौर पर साख दिलायी है।

युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के बारे में
युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड (यूएसएल) यूबी ग्रुप की 7500 करोड़ रु (वित्त वशZ 10) मूल्य की िस्प्ररिट्स कंपनी है। यूएसएल इससे पहले मैकडॉवेल एण्ड कंपनी लिमिटेड थी। यूएसएल का मुख्यालय बेंगलुरु में है और इसकी दुनियाभर में मौजूदगी है तथा इसके पास कुल 7500 कर्मचारियों का मजबूत आधार है। यूएसएल के पोर्टफोलियो में 140 से अधिक ब्राण्ड्स है जिनमें से 20 मिलियनेयर ब्राण्ड्स है और देशभर में 84 स्थानों पर इसकी उत्पादन एवं बॉटलिंग यूनिटें हैं।

यूएसएल तत्कालीन मैकडॉवेल एण्ड कंपनी लिमिटेड में विलयित कंपनियों - फिपसन डिस्टिलरी लिमिटेड, युनाइटेड िस्प्ररिट्स लिमिटेड, हबZटसंस लिमिटेड, ट्रांयफ डिस्टिलर्स एण्ड विंटनर्स प्राइवेट लिमिटेड, बारामती ग्रेप इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, युनाइटेड डिस्टिलर्स इण्डिया लिमिटेड, मैकडॉवेल इंटरनेशनल ब्राण्ड्स लिमिटेड और ‘ाॉ वॉलेस डिस्टिलरीज़ लिमिटेड और ‘ाॉ वॉलेस एण्ड कंपनी का प्रतिनिधित्व करती है। मैकडॉवेल एण्ड कंंंपनी लिमिटेड का गठन 1826 में प्रॉपरायटरी कारोबार के तौर पर किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in