Archive | इलाहाबाद्

कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये है

Posted on 25 January 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इलाहाबाद के कुंभ नगरी के सेक्टर 11 व 4 में लगी भीषण आग में अनेक व्यक्तियों के घायल होने पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके त्वरित इलाज की व्यवस्था किये जाने की शासन से मांग की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की है। इलाहाबाद जिला एवं महानगर के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये है।
डा0 बाजपेयी ने व्यथित होते हुए कहा कि भाजपा शुरू से ही कुंभनगरी की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। घोर अव्यवस्था के कारण भीषण आग जैसी घटनाएं घटित हो रही है। प्रशासन को इसे गम्भीरता से लेकर प्रभावी व्यवस्था करनी चाहिए। अन्यथा कभी भी इस तरह की अप्रिय घटना घटित होने की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गैस के सिलेण्डर लीक होने से कुम्भ नगरी के सेक्टर 11 में 19 कल्पवासी घायल

Posted on 25 January 2013 by admin

गैस के सिलेण्डर लीक होने से यहाँ आज सायं करीब पाँच बजे कुम्भ नगरी के सेक्टर 11 में त्रिवेणी क्षेत्र के पास स्थित साकेत धाम आश्रम में हुए अग्नि काण्ड में 19 कल्पवासी घायल हो गये जिनमें से लगभग छः की दषा गंभीर बतायी जा रही है। मण्डलायुक्त श्री देवेष चतुर्वेदी ने इस मामले में फायर ब्रिगेड, पुलिस, प्रषासन तथा चिकित्सकों की तेज कार्यवाही की सराहना करते हुए बताया कि इस चुस्ती और सक्रियता के कारण ही बीस मिनट में आग पर काबू पा लिया गया, गैस लीक होने के बावजूद आग पकड़ चुके तीन स्विस टेन्टो से आगे नही फैलने दिया गया और आनन-फानन सभी घायल कल्पवासियों को कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित आधुनिक सामान्य रोग केन्द्रीय चिकित्सालय में आरम्भिक इलाज़ के बाद बिना समय गंवाये, इलाहाबाद के स्वरूप रानी बर्न सुपर स्पेषियलिटी अस्पताल में विषेषज्ञों के हवाले कर दिया गया है। अभी तक घायलों के नाम, पते मालूम नहीं हो पाये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान बाबूलाल पटेल के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त

Posted on 25 January 2013 by admin

20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ड्राफ्ट तथा एक एकड़ भूमि का पट्टा आवंटन-पत्र प्रदान किया

cm-photo-allahabad-visit-25-january-2013उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद इलाहाबाद के गांव शिवलाल का पूरा पहुंचकर शहीद जवान बाबूलाल पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद की पत्नी को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद के पिता श्री मुन्नीलाल पटेल को एक एकड़ भूमि का पट्टा आवंटन-पत्र भी प्रदान किया और शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह शहीद के परिवार के साथ है।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि सभा में उमड़े जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिवलाल का पूरा गांव के समग्र विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों और उनके परिवारों का पूरा सम्मान होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश को एक खुशहाल प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है और सरकार गांव, गरीब तथा किसान के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोज़गार उपलब्ध कराने और बुनकरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार तेजी से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को गांव-गांव तक मुहैया कराने का प्रयास जारी है। चिकित्सीय सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रारम्भ की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद ने देश और समाज का बहुत अहित किया है। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए केन्द्र सरकार को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाने होंगे।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के डी.आई.जी. श्री डी0एल0 गोला ने मुख्यमंत्री को बताया कि रिजर्व पुलिस की ओर से शहीद जवान के परिवार को 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की कार्यवाही शुरु कर दी गयी है।
इस मौके पर प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा कारागार मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, विधायकगण, पूर्व सांसद श्री धर्मराज पटेल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, विशेष सचिव श्री पंधारी यादव, जिलाधिकारी श्री राजशेखर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मोहित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न ट्रेड्स के सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है

Posted on 24 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा कुम्भ के अवसर पर इलाहाबाद आने वाले पर्यटकों की सुविधा एवं उन्हें समुचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न ट्रेड्स के सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप कुम्भ दर्शन के उद्देश्य से इलाहाबाद आने वाले पर्यटक लाभान्वित हो रहे हैं।
इलाहाबाद जंक्शन पर बेहतर खान-पान व्यवस्था हेतु आई0 आर0 सी0 टी0 सी0 (रेलवे खान पान व्यवस्था) एवं स्टेशन पर निजी वेन्डर्स के 60 स्टाफ को खास प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसके अन्तर्गत पर्यटकों से अच्छा व्यवहार, साफ-सफाई, ग्राहक सेवा आदि के साथ इलाहाबाद के दर्शनीय स्थलों तथा कुम्भ-मेला क्षेत्र के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है। प्राथमिक उपचार के संबंध में भी इन्हें प्रशिक्षित किया गया है जिससे आवश्यकता पड़ने पर ये पर्यटकों के सहयोगी बन सकंे।
स्टेशनों पर खान-पान की समुचित व्यवस्था हेतु भी रेलवे स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है। खान-पान सेवा में क्यू0 एस0 आर0 (क्विक सर्विस रेस्टोरेन्ट) अर्थात त्वरित सेवा का समावेश किया गया है ताकि पर्यटकों को खान-पान की उत्तम सेवाओं के साथ-साथ त्वरित सेवायें भी प्रदान की जा सकें। कुम्भ दर्शन के लिए आने वाले अधिकांश पर्यटक इन सेवाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
देश के किसी भी कोने से आने वाले यात्री के लिए अब प्रयाग भूमि कोई अनजान शहर नहीं हैं क्योंकि पर्यटन विभाग द्वारा रेलवे के कार्मिशयल स्टाफ को चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण में कुछ इस तरह से प्रशिक्षित किया गया है कि वे पर्यटक की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखें। इलाहाबाद जंक्शन के 30 कामर्शियल स्टाफ जिसमें टी0 टी0 ई0, टी0 सी0 एवं रेलवे बुकिंग क्लर्क सम्मिलित हैं को पर्यटकों से उत्तम व्यवहार, वार्तालाप, ग्राहक सेवा एवं सन्तुष्टि, मानसिक तनाव कम करने हेतु यौगिक क्रियाओं की जानकारी प्रदान की गई है। इन प्रशिक्षुओं को पर्यटन विभाग द्वारा इलाहाबाद के विभिन्न पर्यटन स्थलों सहित कुम्भ मेले के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है जिससे इलाहाबाद आने वाले पर्यटकों को रेलवे के कामर्शियल स्टाफ द्वारा समुचित मार्गदर्शन रेल यात्रा के दौरान ही प्रदान किया जा सके।इस संबंध में पर्यटन प्रबन्ध संस्थान के निदेशक प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि इन प्रशिक्षुओं को वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 आनन्द सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई है, आपात् स्थिति में ये पर्यटकों की सहायता के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं, जरूरत पड़ने पर यात्री इनसे सहयोग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मण्डल के अन्य स्टेशनों जैसे कानपुर, इटावा, अलीगढ़ एवं टूण्डला आदि के भी 30 कामर्शियल स्टाफ टी0 टी0 ई0/टी0 सी0 आदि को भी इसी प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है। अन्य स्टेशनों के स्टाफ को प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को इलाहाबाद यात्रा के दौरान ट्रेन में ही समुचित जानकारी एवं सहयोग प्रदान करना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अतिथि देवो-भवः

Posted on 22 January 2013 by admin

इलाहाबाद स्टेशन पर भारी-भीड़, यात्रियों की आवाजाही के बीच एक ट्रेन आकर प्लेटफार्म नं0 एक पर रूकती है। ट्रेन के रूकते ही यात्रियों का एक हुजूम प्लेटफार्म पर फैल जाता है। एक बुजुर्ग दम्पति सामान को हाथों में उठाये ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश में है कि तभी लाल रंग की जैकेट और पीले रंग की कैप लगाये हुए जिस पर अतिथि देवो-भवः और उ0 प्र0 पर्यटन लिखा हुआ है कुली बुजुर्गों का सामान अपने हाथों में लेकर अपना आई-कार्ड दिखाता है और उन्हें आश्वस्त करते हुए सहारा देते हुए बाहर तक लाता है। स्टेशन के बाहर हरे रंग की जैकेट और अतिथि देवो-भवः लिखी हुई कैप लगाये बहुत से विक्रम चालक दिखाई देते हैं, कुली इस महाकुम्भ में कल्पवास करने के इच्छुक यात्रियों को उनके द्वारा बताये गये स्थान तक पहुंचाने के लिए विक्रम में बैठा देता है।
इस यूनिफार्म में और भी बहुत से कुली और विक्रम चालाक स्टेशन के आस-पास दिखाई दे रहे हैं, जो सुबह से शाम तक,  कुछ देर रात और कुछ भोर में भी अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी आस्था और निष्ठा के साथ कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अन्तर्गत मान्यवर कांशीराम पर्यटन एवं प्रबन्ध संस्थान के निदेशक प्रो0 मनोज दीक्षित बताते हैं कि भारत सरकार की कैपेसिटी बिल्डिंग फाॅर सर्विस प्रोवाइडर योजना के तहत इलाहाबाद में आयोजित महाकुम्भ की आवश्यकताओं को देखते हुए कुल 2700 ट्रैवेल फैसिलिटेटर को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत ट्रैवेल फैसिलिटेटर पर्यटन विभाग के पर्यटन प्रबन्ध संस्थान द्वारा प्रशिक्षित किये गये हैं।
प्रो0 दीक्षित ने बताया कि ये वर्दीधारी मृदुभाषी, समर्पित कुली और वाहन चालक पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षित ट्रैवेल फैसिलिटेटर ही हैं जो देश के कोने-कोने से आये आस्था में सराबोर कुम्भ यात्रियों की सुविधा के लिए पवित्र नगरी में सर्वत्र उपलब्ध हैं। पर्यटन विभाग के प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इलाहाबाद जंक्शन पर 180 कुलियों को यह खास प्रशिक्षण दिया गया था जिसमें उन्हें बातचीत, व्यवहार, सफाई से रहने एवं आपात्-स्थिति में प्राथमिक उपचार करना आदि सिखाया गया था।

ये प्रशिक्षित कुली स्टेशन पर अलग से पहचाने जा सकें, और यात्री सुगमता से इन तक पहुॅंच सकें, इसके लिए इन्हें पर्यटन विभाग के प्रतीक चिन्ह से अंकित लाल रंग की जैकेट और पीले रंग की कैप दी गई है। इन  कुलियों को परिचय पत्र भी दिये गये हैं जिस पर इनकी फोटो अंकित है। प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर इनकी सेवायें प्राप्त की जा सकती हैं।
महाकुम्भ में आये यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कुल 990 ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें से 688 इलाहाबाद के तथा 302 वाराणसी के हैं। वाराणसी में कैब ड्राइवरों को तथा इलाहाबाद में विक्रम चालकों को ट्रेनिंग दी गई है। इन्हें भी शिष्ट व्यवहार, अच्छी भाषा तथा साफ-सफाई का खास ध्यान रखने के लिए विभाग द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त इन कुली और वाहन चालकों को इलाहाबाद और वाराणसी शहरों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है ताकि जरूरत पड़ने पर ये पर्यटकों को शहर के मिजाज और वहाॅं के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों से भी अवगत करा सकें। प्रशिक्षण के दौरान इसी उद्देश्य से इन्हें इलाहाबाद और वाराणसी में घुमाया भी गया था, ताकि वे स्वयं भी अच्छी तरह से सभी तीर्थ स्थलों से परिचित हो सकें। वाहन चालकों की जैकेट हरे रंग की है और कैप पीले रंग की है जिस पर ‘अतिथि देवो भवः’ अंकित है। इन्हें भी विभाग द्वारा परिचय पत्र दिये गये हैं। इनके परिचय पत्र पर इनके फोटो और परिचय के अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूम, फायर, एम्बुलेंस, वुमेन पावर लाइन, और चाइल्ड हेल्प लाइन तथा पर्यटन सूचना केन्द्र के फोन नम्बर भी दिये गये हैं ताकि आपात् स्थिति में पर्यटकों को समुचित सेवायें उपलब्ध कराते हुए उनका बेहतर मार्गदर्शन कर सकंे। ये प्रशिक्षित वाहन चालक इलाहाबाद, प्रयाग, दारागंज स्टेशन तथा कचहरी व सिविल लाइन्स एवं बैंक रोक पर उपलब्ध होंगे
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए सम्पूर्ण जानकारी पर्यटक मेला क्षेत्र में पर्यटन कैम्प अथवा पर्यटन कार्यालय इलाहाबाद के दूरभाष नं0 0532-2408873 पर सम्पर्क स्थापित करके भी प्राप्त की जा सकती हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़कों, नालियों व गलियों के निर्माण कार्य आगामी 31 जनवरी तक अवश्य पूर्ण करने के निर्देश

Posted on 22 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कुम्भ मेले के अवसर पर इलाहाबाद शहर में सड़क, नाली एवं गलियों के निर्माण व जीर्णोंद्धार के लिये इलाहाबाद नगर निगम को 12.23 करोड़ से अधिक की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवमुक्त की गयी इस धनराशि से सड़कों, नालियों व गलियों के निर्माण कार्य आगामी 31 जनवरी तक अवश्य पूर्ण करने के निर्देश शासन स्तर से दिये गये हैं।
इसी प्रकार कुम्भ मेला-2013 के अवसर पर घाटों की कटान रोकने के लिये सिंचाई विभाग को 175.09 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस धनराशि में से 47.65 लाख रुपये से इलाहाबाद में गंगा-यमुना नदी के दाहिने किनारे पर अरैल क्षेत्र में कटान निरोधक कार्य किये जायेंगे, जबकि 127.44 लाख रुपये के व्यय से गंगा नदी के बायें तट पर कटान रोकने के कार्य किये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मकरसंक्रांति का पहला शाही स्नान शुरू- अपराह्न दो बजे तक करीब 70 लाख लोगों ने शांतिपूर्ण तथा अभूतपूर्व नियोजित ढंग से स्नान किया

Posted on 15 January 2013 by admin

कुंभ नगरी, इलाहाबाद 14 जनवरी 2013. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर, पवित्र गंगा, यमुना और अलौकिक गुप्त सरस्वती नदियों के संगम तट पर सुबह तीन बजे से शरू हुए स्नान तथा पांच बजे से आरम्भ पहले शाही स्नान के अवसर पर पुरातन दशनामी परंपरा में दस अखाड़ों के पीठाधीश्वरों, महामंडलेश्वरों, संतों, आम नागरिकों, गृहस्थों तथा श्रद्धालु विदेशियों सहित समाचार लिखे जाने तक अपराह्न दो बजे तक करीब 70 लाख लोगों  ने शांतिपूर्ण तथा अभूतपूर्व नियोजित ढंग से स्नान किया। आधी रात के बाद से ही मंडलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा, की देखरेख में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मुस्तैद मेलाधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरकेएस राठौर ने अपने सहयोगियों के साथ भूमिका निभायी वहीं सूर्योदय के समय कोहरे को फाड़ कर अचानक खिली धूप में कपडे सुखाने, खिचडी खाने तथा थकान  दूर करने को आराम करने लगे हजारों  श्रद्धालुओं के कारण संगम क्षेत्र में बने 19 घाटों पर अचानक बढ़ती भीड़ की स्थिति को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री अरुण कुमार ने नियंत्रण कक्ष से उत्तराखंड से मंगाए गए पीएसी बलों को सीधे निर्देश देकर आनन् फानन हटवा करश्रद्धालुओं के आवगमन  को सुगम बनाया एवं स्थिति को नियंत्रित करवाया।

सर्वप्रथम पुरातन काल से चली आ रही परंपरा के अनुरूप निर्धारित समय ठीक प्रातः पांच बजे से महानिर्वाणी तथा अटल अखाड़ों के बाद निरंजनी, आनंद, जूना, आवाहन, अग्नि, निर्वाणी, दिगंबर, निर्मोही अखाड़ों ने ऐतिहासिक एवं पारंपरिक  रीति रिवाज से  शाही स्नान किया। समाचार लिखे जाने तक नया उदासीन, बड़ा उदासीन और निर्मल अखाड़ों के दल स्नान घाट की और प्रस्थान कर चुके थे। भारी संख्या में संसार के विभिन्न क्षेत्रों से प्रयाग पधारे मीडिया कर्मियों ने भी पहले स्नान के रोमांच को अनुभव किया। उत्तर प्रदेश शासन ने मीडियाकर्मियों के लिए लाल सड़क पर अत्याधुनिक संचार साधनों से लैस एक मीडिया सेंटर की स्थापना की है जहाँ से सभी समाचार चैनलों और मीडिया संस्थानों के तकरीबन बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय पत्रकार एवं छायाकार दुनियाभर के समाचार माध्यमो को पल-पल की खबरें भेज रहे है। मीडिया सेंटर में एक आधुनिक स्टूडियो और ब्राडबैंड इन्टरनेट सुविधायुक्त 50 तेज रफ्तार कंप्यूटर किसी भी समय खाली नहीं रहते। कुम्भ मेला क्षेत्र में बिछुड़े परिजनों को एक दूसरे से मिलाने के लिए स्थापित पांच खोया पाया केन्द्रों द्वारा बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है।

अपर पुलिस महानिदेशक श्री अरुण कुमार ने सुबह के स्नान का पहला चक्र सकुशल संपन्न होने के बाद कुम्भ नगरी में स्थित परेड अरैल, झूंसी, पीएसी, ट्रैफिक, घुड़सवार तथा महिला पुलिस लाइनों का मुआइना किया और उनको अबतक के संतोषजनक कार्य के लिए शाबासी देने के साथ ही रात तक चलने वाली स्नान व्यवस्था में अपनी पारियों की ड्यूटी पूर्ण मनोयोग से निभाने को प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस के जवानों की खान पान से लेकर आवासीय तक हर प्रकार की बुनियादी सुविधाओ का भी निरीक्षण करके समुचित निर्देश जारी किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला में अब कोई भी कमी अथवा खामियाँ मिली तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा

Posted on 14 January 2013 by admin

प्रदेष के नगर विकास मंत्री श्री मो0 आजम खाँ ने अधिकारियों को सचेत किया कि कुम्भ मेला में अब कोई भी कमी अथवा खामियाँ मिली तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और उस अधिकारी को जेल की हवा खानी पडे़गी। उन्होंने कमिश्नर इलाहाबाद मण्डल को निर्देश दिया कि यदि कुम्भ मेला क्षेत्र में किसी भी विभाग की कोई कमी पायी जाय तो तत्काल उस विभाग के अधिकारी को तत्काल गिरफ्तार किया जाय और मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया जाय।
नगर विकास मंत्री रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में कुम्भ मेला 2013 की तैयारियों/व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के मद्देनज़र अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया कि कहीं पर भी कोई कमी न रहे। उन्होने बताया कि शासन द्वारा इस बार कमिश्नर इलाहाबाद मण्डल को नियुक्ति प्राधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर किसी भी अधिकारी को दण्डित कर सकते है और यहाँ तक कि सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई कर सकते है। कुम्भ मेला क्षेत्र में कुछ जगहों पर धूल उड़ने पर नगर विकास मंत्री ने नाराज़गी जताई और कहा कि धूल न उड़े इसके लिए पहले से इंतजाम क्यों नही किया गया। उन्होने जल निगम के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि हर दो घन्टे पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाय। अगर धूल उड़ने की शिकायत मिली तो जल निगम के अभियन्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पानी के छिड़काव के लिए जल निगम अपने कर्मियों की सेक्टर वार ड्यूटी लगायें।
नगर विकास मंत्री जी ने कुम्भ मेला क्षेत्र में पेयजल, साफ-सफाई एवं रोशनी की बेहतर व्यवस्था पर विशेष बल दिया और सचेत किया कि मेला क्षेत्र में कही पर भी गन्दगी दिखी तो उस अधिकारी की खैर नही है। उन्होंने कहा कि तीन चार दिन के अन्दर ही वह किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के प्राइवेट गाड़ी से कुम्भ मेला का मौके पर जायजा लेने के लिए आ सकते है। साथ ही यह भी कहा कि अगर कही पर भी कोई खामी नज़र आयी तो सम्बन्धित अधिकारी को सीधे जेल भेज दिया जायेगा। कहा कि इस सम्बन्ध में लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध और भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री जी से वार्ता की जायेगी। नगर विकास मंत्री जी ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों को कुम्भ मेला के लिए उनकी मांग के अनुरूप पर्याप्त धनराशि यानी पूरी धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। यदि इसके बावजूद भी कोई कमी अथवा अधूरा कार्य मिलेगा तो उस अधिकारी को बख्शा नही जायेगा। कुम्भ मेला क्षेत्र में कही-कही पर सड़कों के किनारे ईट, पत्थर पड़े होने पर नगर विकास मंत्री जी ने नाराज़गी जताई। उन्होने निर्देश दिया कि सड़क के किनारे पड़े ईट, पत्थर को तत्काल हटा दिया जाय।
प्रारम्भ में मण्डलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी और मेला अधिकारी कुम्भ मेला श्री मणि प्रसाद मिश्र ने कुम्भ मेला की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी और साथ ही कुछ कमियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। आईजी0 इलाहाबाद जोन श्री आलोक शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला श्री आर0 के0 एस0 राठौर ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में की गयी व्यापक इन्तजामों की जानकारी दी। बैठक में जिला अधिकारी इलाहाबाद श्री राजशेखर, विषेष सचिव नगर विकास श्री एस0 पी0 सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मस्कट से 10 रायल स्विस काॅटेज मंगाये गये

Posted on 14 January 2013 by admin

कुम्भ मेला-2013 में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 66.00 लाख रुपये की लागत से मस्कट से 10 रायल स्विस काॅटेज मंगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुये 43 स्विस काॅटेज का निर्माण कराया जा चुका है जिसमें 69.00 लाख रुपये का खर्च आया है। मेला क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को आवास संबंधी किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए इलाहाबाद में त्रिवेणी पर्यटक आवास गृह के पास 13 अतिरिक्त स्विस काॅटेज भी बनवाये जा रहे हैं।
विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रचार-प्रसार के कार्यों के अतिरिक्त मेला क्षेत्र में पर्यटन संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी ताकि आने वाले पर्यटक आस-पास के पर्यटन स्थलों की जानकारी भी प्राप्त कर सकें। शासन द्वारा प्रचार कार्यों के लिए 20.00 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुंभ मेले की अवधि के दौरान यमुना नदी में प्रदूषण की मात्रा को नियंत्रित करने के निर्देश

Posted on 13 January 2013 by admin

इलाहाबाद में कुंभ मेले पर जानकारी देते हुये श्रीमती अन्नू टण्डन ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी टिहरी बाँध से गंगा नदी में इलाहाबाद में कुंभ मेले के दौरान पानी की उपलब्धता पर नजर रखे हुये है। उन्होंने कुंभ मेले की अवधि के दौरान यमुना नदी में प्रदूषण की मात्रा को नियंत्रित करने के निर्देश भी दिये है।
श्रीमती टण्डन ने बताया कि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कार्पोरेशन इण्डिया लि0 ने कुंभ मेले के दौरान इलाहाबाद में ’’कुंभ स्नान’’ के लिये पानी की मांग को दृष्टिगत रखते हुये 21 दिसम्बर 2012 से 20 फरवरी 2013 के बीच 250 क्यूमेक्स पानी व 21 फरवरी 2013 से 28 फरवरी 2013 के बीच 220 क्यूमेक्स पानी निरंतर प्रवाहित रहने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि यह यह सब केन्द्र सरकार के अथक प्रयास से ही सम्भव हो पा रहा है।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की हमेशा से गंगा नदी की निर्मलता एवं अविरलता में व्यक्तिगत रुची रही है। श्रीमती टण्डन ने बताया कि श्रीमती सोनिया गांधी जी कुंभ मेले में जल के प्रवाह व गुणवत्ता से भी चिंतित है व जल की उपलब्धता के लिये तत्पर है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिया है कि जो 72 डळक् ैज्च् केशवपुर, जो हाल ही में पुनः निर्मित होकर शुरु किया गया है। उसे स्थिर तरीके से बेहतर कार्य करने तथा प्रवाहित जल के प्रवाह मानदंडों को पूरा करने के निर्देश दिये है। दिल्ली सरकार को भी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है कि सभी ैज्च्ेध्ब्ज्च्े का कार्य प्रदर्शन जल प्रवाह गुणवत्ता मानकों को पूरा करें।
संगम इलाहाबाद में गंगा व यमुना के जल की जैव आक्सीजन की मांग (ठव्क्) आम तौर पर 6 मिलीग्राम/ली0 से कम है लेकिन मुख्य मुद्दा कागज व लुगदी उद्योग के द्वारा गंगा की सहायक नदियों राम गंगा व काली नदी में प्रवाहित अपशिष्ट के रंग का है। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि जो भी कागज इकाईयां अपना अपशिष्ट गंगा नदी या उसकी सहायक नदियों में प्रवाह कर रही है वे निर्धारित मानदंडों का पालन करें। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समन्वय से उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दैनिक आधार पर गंगा नदी और काली नदी व उसकी सहायक नदियों में पानी की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे है। जो भी उद्योग मानदंडों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
श्रीमती टण्डन ने यह भी बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उन्नाव जनपद के उन्नाव व बंथर की 18 चमड़े की इकाईयों को बंद कर दिया गया है। 10 इकाईयों को 3 माह का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है तथा इन इकाईयों की प्रतिक्रिया के बाद आगे की कार्यवाही पर फैसला किया जायेगा।
श्रीमती टण्डन ने यह भी बताया कि 6 पेपर मिलों को बन्द कर दिया गया है जो मुरादाबाद, रुड़की व काशीपुर में स्थित है जो कि गंगा व उनकी सहायक नदियों के किनारों पर स्थित है। उन्होंने कहा कि शुद्ध जल ही हमारे जीवन का आधार है, इसके बिना हमारा जीवन सम्भव नही है। हमें इस जल को शुद्ध व प्रदूषण से बचाकर रखना ही होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in