Archive | इलाहाबाद्

डा0 गवान प्रसाद उपाध्याय सम्मानित

Posted on 17 July 2013 by admin

इलाहाबाद।ारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उŸार ारत की सुपरिचित साहित्यिक संस्था तारिका विचार मंच प्रयाग के संयोजक, साहित्यांजलि प्रा के संपादक डा0 गवान प्रसाद उपाध्याय कोि उनके छप्पनवें जन्म दिवस के अवसर पर खुशहाली अियान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।उक्त सम्मान समारोह में डा0 उपाध्याय के अलावा बी.एच.यू. वाराणसी के सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक प्रो0 डा0 संजय गुप्ता, इलाहाबाद के पूर्व महापौर चैधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, श्रीनाथ रामनाथ महाविद्यालय माण्डा के प्रबन्धक सुधीर त्रिपाठी, मुम्बई के चर्चित समाज सेवी प्रेम जी शुक्ल, अमृत प्रात की साहित्य संपादक श्रीमती उर्वशी उपाध्याय, रीवां के वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोŸाम मिश्र, लखनऊ के रणजीत प्रकाश त्रिपाठी, प्रेमवाणी साप्ताहिक सहारनपुर के संपादक सतीश कुमार आर्य एवं प्रतापगत्रढ के वरिष्ठ पत्रकार मथुरा प्रसाद धुरिया को ी सम्मानित किया गया।
समारोह में इलाहाबाद प्रतापगत्रढ,सुल्तानपुर, रीवां, सतना, कौशाम्बी, गोरखपुर चित्रकूट,लखनऊ, पटना मुम्बई, सहारनपुर वाराणसी दोही, जौनपुर सहित अनेक स्थानों के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार कवि लेखक विद्वान मनीषी आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बदमाशों की गोली से थानाध्यक्ष शहीद

Posted on 17 June 2013 by admin

दिनांक 14.06.13 को थानाध्यक्ष बारा को सूचना मिली कि एक इण्डिवर गाड़ी से कुछ बदमाश बरगढ रोड से जा रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बारा द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा पुलिस की गाड़ी पास आने पर फायरिंग की गयी। जिससे थानाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी की गोली लगने से मृत्यु हो गयी। बदमाश भाग गये।
पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, बांदा व मीरजापुर को अपने जनपदों में सघन चेकिंग कराकर बदमाशों की गिरफ्तारी व गाड़ी की बरामदगी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। शहीद उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ग्राम विजेठुआ थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर मूल निवासी है तथा वर्ष 2001 बैच के उ0नि0 थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कवि सम्मेलन का आयोजन

Posted on 11 June 2013 by admin

‘देश बेंच देने को हैं तैयार यहां व्यापारी’

इलाहाबाद। राष्ट्र्रीय प्रतिभा विकास मंच और तारिका विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन देवरी में  किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डा0 शम्भू नाथ त्रिपाठी अंशुल तथा संचालन जगदम्बा प्रसाद शुक्ल ने किया। सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण के बाद रामनाथ त्रिपाठी‘रशिकेश’  ने वीणापाणि की वन्दना प्रस्तुत किया-

कर में वीणा लिये मातु आ जाइये।

शंख पुस्तक व माला में छा जाइये।।

कवि अवध नारायण शुक्ल ‘अनगढ़’ ने अपनी हास्य कविताओं के द्वारा खूब तालियां बटोरी-

अंगनइया बीच से कुइयां, तनिक पटाइ द पिया।

हास्य व्यंग्य के पुरोधा कवि कोटेश्वर नाथ त्रिपाठी चिरकुट इलाहाबादी ने अपनी कविताओं  द्वारा श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। -

लोग धरती को आसमान समझ लेते हैं

हम तो श्रोता को ही भगवान समझ लेते हैं।

वरिष्ठ कवि राम लखन शुक्ल ने अपनी अवधी रचनाओं की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया-

जउने दिन सिय के हरेसि हइ रवनवा उहीं हो दिन ना,

राम भइले बन जोगिया, उहीं हो दिन ना।

डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय की कविता -

अधरों का संबंध गीत से बहुत पुराना है ने कार्यक्रम को उंचाई प्रदान किया। संचालन कला के कुशल चितेरे वरिष्ठ कवि व पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ल ने देश की वर्तमान व्यवस्था पर करारा व्यंग्य कसते हुए कहा-

भारत की रक्षा कैसे कर पाओगे कृष्ण मुरारी।

देश बेंच देने को हैं तैयार यहाॅं व्यापारी।।

कवि सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 शम्भू नाथ त्रिपाठी ‘अंशुल’, बालेन्दु मिश्र, सारंग तथा बैजनाथ मिश्र ‘कल्पनेश’ ने भी अपनी रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं की मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर सामाजिक परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा शुक्ला ने कहा कि साहित्यकार देश के विकास को अपनी लेखनी द्वारा सही मार्गदर्शन दे सकते हैं और समाज को आइना दिखाने का काम भी बखूबी निभा सकते हैं संगठन की ओर से आगत कवियों को शाल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रोतागण एकत्र होकर काव्य गंगा में गोता लगाते रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

फूलपुर तहसील में व्यापक रूप से मनमानी

Posted on 15 April 2013 by admin

12 अप्रैल फूलपुर तहसील में फौजदारी में काफी दिनो ंसे तैनात कर्मचारी वैगर पैसा लिए कोई भी कार्य न कराने का आरोप लगया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील में इन दिनों व्यापक रूप से मनमानी तौर पर किसानों से सुविधा शुल्क न मिलने पर किसानों का विधिक व न्यायिक कार्य ने करने का आरोप लगते हुये अमृत लाल बिन्द ने कहा कि किसानों का प्रार्थना पत्र ही गायब कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षो से एक ही जगह पर कार्यरत है फौजदारी कर्मचारी पुराने होने के साथ में तथा स्थानीय होने के कराण किसानों के बोलने पर ढाट कर भगा दिया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मार्ग दुर्घटना-04 लोगों की मृत्यु

Posted on 02 April 2013 by admin

जनपद इलाहाबाद/थाना थरवई
दिनांक 31/01.04.13 की रात्रि थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूदापुर के पास उ0प्र0रोडबेज की बस नं. यूपी-70बीटी-0881 व इण्डिका कार नं. यूपी-70एएम-3800 में आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे इण्डिका कार में बैठे 04 लोगों 1.राजेन्द्र कुमार मालवीय उम्र 45 वर्ष, निवासी बी-1/18 एडीए कालोनी, नैनी, जनपद इलाहाबाद, 2.श्रीमती मालती देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी मातादीन, 3.संदीप कुमार उम्र 24 वर्ष, निवासीगण एचडी-25 अवन्तिका कालोनी, नैनी, जनपद इलाहाबाद व 4.राजेश कुशवाहा उम्र 50 वर्ष, निवासी डीए-1/229 एडीए कालोनी, नैनी, जनपद इलाहाबाद की मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में थाना थरवई पर मु0अ0सं0 49/13 धारा 279/304ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0रसिक किशोर सिंह ‘‘नीरज’’ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Posted on 18 March 2013 by admin

edited-dr-neerajपूरे कुम्भ मेले में  विभागीय कार्यों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने पर आयुक्त देवेश चतुर्वेदी एवं मेला प्रभारी मणिप्रसाद मिश्र ने डा0रसिक किशोर सिंह ‘‘नीरज’’ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम कलेक्टेªट बांदा में तैनात डा0रसिक की ड्यूटी यहां महाकुंम्भ मेले में सूचना विभाग में लगाई गई थी। वह 2 जनवरी से 16 मार्च तक मेले में डटे रहे। डा0रसिक किशोर सिंह पूरे 74 दिन कुम्भ मेले में तैनात रहे तथा पूरे लगन व जिम्मेदारी से विभागीय कार्यो का निर्वहन किया; इतना ही नहीं विभागीय ड्यूटी के साथ ही साथ वह श्रद्धालुओं की मदद करने में भी पीछे नहीं रहे।
डा0 रसिक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए मंडलायुक्त श्री चतुर्वेदी व मेलाप्रभारी श्री मिश्र ने 16 मार्च को उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर मेला ड्यूटी से कार्यमुक्त कर दिया ‘नीरज’ जी पुनः अपने पुराने कार्यस्थल बांदा लौट गए है।
ज्ञातव्य है कि कभी न रूकने कभी न थकने वाले शख्स डा0नीरज की गिनती अच्छे कवियों में भी की जाती है। उनकीं 12 पुस्तकें विभिन्न विधाओं में प्रकाशित हो चुकी है। इनमें नाटक, बालगीत, श्रमिक शोध प्रबंध, श्रमिक महान खंडकाव्य शामिल है। डा0रसिक किशोर सिंह ने दो पुस्तकों का सम्पादन भी किया है। उन्हें देश के लगभग 36 जगहों से सम्मान व पुरस्कार भी प्राप्त हो चुकें है। इसके अलावा वह लगभग 30 वर्षो से आकाशवाणी व दूरदर्शन से भी जुड़े है यहां समय-समय पर उनकी रचनाओं का प्रसारण होता रहता है। लगभग हर क्षेत्र मेंअपनी पहचान बना चुके डा0रसिक जी महाकुंभ मेले की यादें समेटे भले ही बांदा वापस लौट गए हों पर वह कहते हैं कि प्रयाग की धरती व प्रयाग के लोंगो से उन्हें इतना लगाव तथा स्नेह मिला कि वह भुलाया नहीं जा सकता।
कवि हृदय ‘नीरज’ जी पूरे महाकुंभ मेले की महिमा को काव्य के रूप् में प्रकाशित करने को प्रयासरत हैं। इसके लिए वे रचनाएं संकलित कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिये माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कसी कमर

Posted on 08 March 2013 by admin

07 मार्च       माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ0प्र0 2013 की हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संग अन्य अधिकारियों ने एक बैठक के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों एवं कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और और इस बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचिता बनाये रखने पर विशेष बल दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासनदेश को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने का पूर्ण उत्तरदायित्व केन्द्र व्यवस्थापकों पर है। कहा कि जिन व्यक्तियों की ड्यूटी लगायी जाय तथा ऐसे व्यक्ति केन्द्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षक कार्य हेतु सौंपे गये दायित्व का निर्वहन करने में आनाकानी करे तथा जानबूझकर अनुपस्थित हो तो ऐसे व्यक्तियों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाय। आगे कहा कि इस दौरान मोबाइल पर प्रतिबन्ध रहेगा और केवल केन्द्र व्यवस्थापक ‘साइलेन्ट‘ मोड में अपना मोबाइल रखेंगें, जिससे इमरजेंसी में आवश्यकता पड़ने पर काल कर सकें। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पूरी सहायता प्रदान की जायेगी।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी को आश्वासन दिया कि यदि कहीं कोई नकल माफिया नकल कराने की कोशिश करता है तो इसके लिए सभी को थानों का नंबर दिया जायेगा, जिससे सम्पर्क कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर मुझे या जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अपने उप जिला मजिस्ट्रेट को फोन से अवगत करा सकते हैं। कहा कि नकल कराने वालों को सीधे छः महीने के लिए अन्दर किया जायेगा। एडीएम प्रशासन ने कहा कि कहीं-कहीं पर केन्द्र व्यवस्थापक या कक्ष निरीक्षक स्वतः नकल कराते हैं और पकड़े जाने पर दुहाई देते हैं। इस बार यदि कहीं नकल करते पाया जायेगा तो उनको भी जिम्मेदार माना जायेगा। इसलिए आवश्यक है कि मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों की कायदे से चेकिंग करने के उपरान्त ही अन्दर जाने दें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस दौरान सभी के प्रश्नों का जवाब भी दिया। अंत में पत्रकारों के बारे में पूछने पर कहा कि पत्रकारों का प्रवेश निषेध रहेगा। जिला सूचना कार्यालय से जिसका पास होगा वही अंदर जा सकेगा। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक, एडीएम प्रशासन तथा कोरांव, मेजा, बारा के एसडीएम सहित शिक्षा विभाग संबंधित लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान एक प्रधानाचार्य ने कहा कि जब दबंगों का कहर टूटता है तो हम सभी भय से कांपने लगते हैं और हमारी सुरक्षा के लिए कोई नहीं आता। इस पर सभी अधिकारियों ने आश्वासन तो दिया अवश्य परन्तु यह कड़ुवा सच है कि घटना घटित होने पर पुलिस कई घंटे बाद ही पहुंचती है, या यह कह दिया जाता है कि मौके पर पुलिस फोर्स नहीं थी।एक प्रधानाचार्य ने पत्रकारों के प्रवेश के बारे में पूछा तो जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कोई भी पत्रकार परीक्षा के दौरान अंदर नहीं जायेगा। इस पर दूसरे प्रधानाचार्य ने कहा कि पत्रकार ही सही मायने में हो रही घटनाओं को छापते हैं, यदि उन पर प्रतिबंध रहेगा तो मामला कैसे उजागर होगा। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिसके पास जिला सूचना कार्यालय का पास रहेगा वह प्रवेश कर सकता है। इस पर वह चुप हो गये। बहरहाल जिला विद्यालय निरीक्षक ने शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश से अवगत करा दिया, परन्तु होने वाली परीक्षाओं में क्या नकल माफियाओं पर अंकुश लग सकेगा

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुंभ मेले में खर्च रुपये को आयुक्त ने 25 विभागों से मांगा विवरण

Posted on 08 March 2013 by admin

7 मार्च      कुंभ मेला का आयोजन के लिए शासन द्वारा 25 विभागों को कुल 3623592010 रुपये धनराशि अवमुक्त की गयी थी। मण्डलायुक्त देवेश चतुर्वेदी ने गत दिवस संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष धनराशि व्यय की गयी है उनकी अद्यावधिक स्थिति एवं भौतिक सत्यापन का पूर्ण विवरण बनाकर तत्काल दें। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला में विभिन्न मदों में खर्च किये गये धनराशि एवं कार्याें का विवरण प्रमाण सहित प्रस्तुत करें।
बैठक में आयुक्त ने पाया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों, पटरियों, चकर्ड प्लेटों आदि के लिए रु0 60.53 करोड़, सिंचाई विभाग को 7.23 करोड़, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को 14.26 करोड़, राज्य सड़क परिवहन निगम को 12.29 करोड़, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (पराग) को 4.50 करोड़, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को 11.25 करोड़, आवास विकास परिषद को 14 लाख, पर्यटन सी0एन0डी0एस0 यूनिट-10 (उत्तर प्रदेश जल निगम) को 11.34 करोड़, वन विभाग को 1.57 करोड़, उद्यान विभाग को 58.26 लाख, आयुर्वेदिक विभाग को 33.38 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 48.70 करोड़, होम्योपैथिक विभाग को 50 लाख, उ0प्र0 जल निगम को 55.30 करोड़, गंगा प्रदूषण विभाग को 6.34 करोड़, नगर पंचायत झूंसी को 3.92 करोड़, इलाहाबाद प्राधिकरण को 3.94 करोड़, नगर निगम को 90.90 करोड़, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को 32 लाख, मण्डलायुक्त कार्यालय 9.96 लाख, पर्यटन विभाग को 2.69 करोड़, पुलिस विभाग को 10.23 करोड़, मेडिकल कालेज को 4.75 करोड़, कुंभ मेला प्रषासन को 9.90 करोड़, संस्कृति विभाग को 70 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। बैठक में आयुक्त ने पाया कि अभी कुछ विभागों की धनराशि अवशेष है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय/समर्पण धनराशि व कार्य आदि के संबंध में तत्काल रिपोर्ट दें। बैठक में मेलाधिकारी मणि प्रसाद मिश्र सहित सभी विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आवासीय विद्यालयों का निर्माण दस दिनों में, नही तो एफआईआर

Posted on 08 March 2013 by admin

7 मार्च    कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय 20 विद्यालय का निर्माण जिले मे ंहोना था पर 20 के सापेक्ष 17 विद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तीन विद्यायल का निर्माण अपूर्ण है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जातते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी राजशेखर ने कार्यदायी संस्था के प्रंबन्धक की क्लास लेते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दस दिन के अन्दर कार्यदायी संस्था ने विद्यालय के निर्माण का कार्य पूरा नही किया तो एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी और उनके खिलाफ विधिक काररवाई भी होगी। जिलाधिकारी ने शिक्षा व्यवस्था मे ंसुधार लाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों पर लगाम कसने की काररवाई करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी राजशेखर ने प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी को हर महीने कम से कम 40 विद्यालयों का निरीक्षण करने और निरीक्षण की फोटोग्राफ सहित रिर्पोट देने का निर्देश बीएसए को दिया । जिलाधिकारी विकास से जुडे जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विद्यालयो ंमें किताबों के वितरण का सत्यापन उपजिलाधिकारियों से कराकर रिर्पोट तलब किया है। समग्र गांव में बाउन्ड्री वाल और गेट को प्रथामिकता के आधार पर विद्यालयों में तत्काल लगवाये जाने का निर्देश बीएसए को दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विश्व महिला दिवस आज, निकाली रैली

Posted on 08 March 2013 by admin

edited-alld-7-mrach-17 मार्च  विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को सिविल लाइन क्षेत्र मे सैकडों महिलाओं ने एक रैली निकाली। महिलाओं ने अपने हाथों में तरह-तरह के स्लोगन लिखे हुये तख्तियां लिये हुयी थी। और अपने अधिकार स्वरूप उके नारेबाजी करती हुयी महात्मा गंाधी मार्ग पत्थर गिरिजाघर से लेकर सुभाष चैराहे तक गयीं। बाद में महिलाओं ने वहां पहुंचकर एक सभा भी की। वहीं आज महिला दिवस पर छत्रपति शिवाजी महाराज जन कल्याण समिति के तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व महिला दिवस पर महिला सम्मेलन आज अपरान्ह 2 बजे से ममता गार्डेन चक निरातुल चैफटका मे ंआयोजित किया जायेगा। जिसमें महिला प्रभारी श्रीमती कुसुमलता आर्य व श्रीमती मालती आर्य द्वारा किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in