7 मार्च कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय 20 विद्यालय का निर्माण जिले मे ंहोना था पर 20 के सापेक्ष 17 विद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तीन विद्यायल का निर्माण अपूर्ण है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जातते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी राजशेखर ने कार्यदायी संस्था के प्रंबन्धक की क्लास लेते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दस दिन के अन्दर कार्यदायी संस्था ने विद्यालय के निर्माण का कार्य पूरा नही किया तो एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी और उनके खिलाफ विधिक काररवाई भी होगी। जिलाधिकारी ने शिक्षा व्यवस्था मे ंसुधार लाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों पर लगाम कसने की काररवाई करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी राजशेखर ने प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी को हर महीने कम से कम 40 विद्यालयों का निरीक्षण करने और निरीक्षण की फोटोग्राफ सहित रिर्पोट देने का निर्देश बीएसए को दिया । जिलाधिकारी विकास से जुडे जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विद्यालयो ंमें किताबों के वितरण का सत्यापन उपजिलाधिकारियों से कराकर रिर्पोट तलब किया है। समग्र गांव में बाउन्ड्री वाल और गेट को प्रथामिकता के आधार पर विद्यालयों में तत्काल लगवाये जाने का निर्देश बीएसए को दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com