Archive | बुंदेलखंड

आरईपीएल को बुंदेलखंड क्षेत्र (यू.पी.) के लिए जल आपूर्ति का कंसल्टैंसी प्रोजेक्ट मिला

Posted on 17 January 2019 by admin

नई दिल्ली, 17 जनवरी, 2019: ग्राम विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के तहत आने वाले राज्य जल और स्वच्छता मिशन ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्लानिंग, डिजाइनिंग और डीपीआर तैयार करने के लिए परामर्श सेवाएं देने का कार्य दिल्ली आधारित नगरीय विकास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टैंसी कंपनी रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड को सौंपा है। इस समझौते पर इसी महीने के शुरुआत में डॉ. हरीश शर्मा (चीफ बिजनेस ऑफिसर एवं ऑपरेशन- आरईपीएल) और श्री सुरेन्द्र राम, आईएएस (कार्यकारी निदेशक-राज्य जल और स्वच्छता मिशन) की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुए।

जल आपूर्ति की विस्तृत योजना के तहत राज्य सरकार बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली जल आपूर्ति की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेगी। परियोजना के अगले चरण में बुंदेलखंड और विन्ध्य सहित आर्सेनिक/फ्लोराइड एवं एईएस/जेई प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराये जाने की दिशा में भी काम किया जायेगा।

भारत सरकार की रणनीतिक योजना (2011-22) के तहत देश की 90 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को पाइप से होने वाली जलापूर्ति का लाभ देना है। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश की लगभग 19 प्रतिशत ग्रामीण आबादी ही पाइप से जुड़ी जल आपूर्ति योजनाओं के दायरे में आ सकी है। बुंदेलखंड के कई ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी लाने के लिए लोगों को काफ़ी दूर तक जाना पड़ता है। यह परियोजना ऐसी दिक्कतों को कम करने में काफ़ी कारगर होगी।

आरईपीएल बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर जिलों में पाइप के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति के मॉडल की प्लानिंग, इंजीनियरिंग सर्वेक्षण, डिजाइनिंग पर व्यापक परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी।

श्री प्रदीप मिश्रा (सीएमडी-आरईपीएल) ने कहा, ‘यह बड़ी जिम्मेदारी वाली परियोजना है, क्योंकि इससे सीधे तौर पर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य और रोजमर्रा के जीवन पर असर पड़ता है। हम पहले से ही राज्य में कई परियोजनाओं के लिए कंसल्टैंसी सेवाएं दे रहे हैं, जिससे हमें उम्मीदों पर खरे उतरने का पूरा भरोसा है। हमें खुशी है कि सरकार ने इस अहम परियोजना के लिए आरईपीएल पर भरोसा जताया है।’

डॉ. हरीश शर्मा ने बताया कि इस कार्य में इंजीनियरिंग सर्वेक्षण, प्रोजेक्ट इंटिग्रेशन (परियोजना एकीकरण), समीक्षा और इंटिग्रेटेड मॉड्यूल्स का पुनः-सत्यापन, आवश्यक सर्वे कराना, जांच, परिस्थितियों का विश्लेषण, शुरुआती लागत अनुमान और परिसंपत्तियों का मानचित्र तैयार करना शामिल है।

आरईपीएल प्रधानमंत्री आवास योजना- हाउसिंग फॉर आल (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश), विवाहित सैनिक आवास योजना (डी.जी.मैप), स्मार्ट सिटी परियोजना (कानपुर स्मार्ट सिटी, देहरादून स्मार्ट सिटी, इंदौर स्मार्ट सिटी और वाराणसी स्मार्ट सिटी) सहित कई अहम सरकारी परियोजनाओं पर काम कर रही है। आरईपीएल केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर कई स्तरों (क्षेत्रीय, शहरी और मंडलीय) पर काम करती है।

Comments (0)

अन्त्योदय समृद्विः ओडी नदी में लौटी विलुप्त हो चुकी जलधारा, किसानों के चेहरों में लौटी मुस्कान, खेतों में छायी हरियाली

Posted on 12 December 2018 by admin

सैकडों किसानों के खेतों में लौटी हरियाली तो चेहरों पर दिखी मुस्कान

ओडी नदी से किसान दूर-दूर तक पाइप लाइन डालकर ले रहें हैं पानी

फसल के साथ किसान अपने खेतों में सब्जी उत्पादन का भी ले रहें हैं लाभ

मडावरा- ललितपुर।

अन्त्योदय के सपने को साकार कर रही ओडी नदी 50 हजार लोगों की जिन्दगी में बदलाव की सफल ऐतिहासिक घटना सिद्व हो चुकी है। ओडी नदी का पानी अमृत बन गया है। सूखे खेत बंजर धरती में बूंद-बूंद पानी से किसानों की लहलहाती फसलों की जिन्दगी की कहानी लिख रहा है। हजारों किसान अपने खेतों में पलेवा देकर चना, गेंहू, मटर, आदि की खेती में अब तीन पानी बार पानी की सिंचाई कर चुके हैं। ओडी नदी पुनर्जीवनी से अथाह जल भण्डार ओडी नदी में आ चुका है। अभी तक जलधार चल रही है। वर्षों से सूखी ओडी नदी खुद जिन्दा होने का प्रमाण देती है। मदनपुर, दारूतला, दिदौनियां, गोराखुर्द, हंसेरा, पहाडीकलां के हजारों किसान जनपद के लोकप्रिय विकास पुरूष जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की मुक्तकण्ठ से प्रशंशा कर रहें हैं, उनके एवं उनके परिवार के सुखद जीवन की ईश्वर से प्रार्थना कर रहें हैं। घर-घर में किसान जिलाधिकारी को ओडी नदी को जिन्दा करने वाले जिलाधिकारी को अब भागीरथी के साथ-साथ विकास पुरूष भी कहने लगे हैं। गौवंश आश्रय कल्याणपुर  और अमझराघाटी बृहद गौवंश संरक्षण केन्द्र की चर्चा जिले में ही नहीं बल्कि सम्पूर्णं उत्तर प्रदेश में फैलते ही जनपद ललितपुर के मडावरा ब्लाक क्षेत्र के गांव-गांव में और अधिक चर्चित हो गया है। ओडी नदी में पर्याप्त पानी होने के चलते इस वर्ष किसान फसल के साथ ही सब्जी उत्पादन का भी लाभ ले रहें हैं।

मडावरा में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और भी लोकप्रिय बन चुके हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में विकास की किरण अब पहुंचने लगी है। अन्तिम छोर में मडावरा को अन्त्योदय समृद्वि की राह में सरकारी योजनाऐं तथा जिलाधिकारी के कार्य आगे बढा रहें हैं। विकास की किरण पहुंचने लगी है।

इनका कहना-

1. बी0पी0 शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी, मडावरा

ओडी नदी पुनर्जीवन के संबंध में जब खण्ड विकास अधिकारी मडावरा बी0पी0 शुक्ला से वार्ता की गयी तो उनका कहना है कि ओडी नदी में 6-7 कि.मी. कि दूरी में कार्य हुआ है इस कार्य को जिलाधिकारी के निर्देशन में किया गया। इस कार्य की सफलता गर्मी के दिनों में ही मिल गयी थी जब ओडी नदी सफाई के दौरान नदी की झिरें खुल गयीं थीं और नदी में

चार पांच फिट पानी आ गया था। गर्मी के दिनों में एक ओर जहां पानी का भीषण संकट था वहीं दूसरी ओर ओडी नदी में पानी की उपलब्धता होने पर गांव के जानवरों एवं जंगली जानवरों को पानी मिलने पर गांव वालों ने भी इस कार्य की सफलता पर प्रशन्नता व्यक्त की।

2.  वासुदेव सिंह, मंत्री, बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान ने किसानों से मिलने के बाद ओडी नदी पुनर्जीवन से होने वाले फायदे व विकास  के बारे में बातचीत की। किसानों ने उन्हें बताया कि ओडी नदी में कार्य होने से पहले पिछले वर्षों में सिर्फ एक बार ही पानी दे पाते थे वह भी बडी मुश्किल से। इस वर्ष जिलाधिकारी के प्रयास से ओडी नदी की सफाई होने से एक ओर जहां नदी में गहराई हो गयी हैं वहीं दूसरी ओर बंद हो चुकी जलधाराओं के स्रोत खुलने से नदी में पानी वेपनाह पानी है जो किसानों के खेत की फसलों के लिए अमृत बनकर बंजर खेतों को हरे भरे खेतों में तब्दील कर रहा है।  जल प्रबंधन व गरीबी से ऊपर उठने का मार्ग किसानों को बता रहें हैं। किसानों की मुस्कान देखी जा सकती है।

3. प्रताप सिंह, कृषक हंसेरा

ओडी नदी से अपने खेत में पानी दे रहे कृषक प्रताप सिंह से जब वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि इस वर्ष ओडी नदी पानी से लबालब है। इस वर्ष किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल जायेगा। उन्होनें जिलाधिकारी मानवेन्द्र की प्रशंशा करते हुए कहा कि आप पहले ऐसे जिलाधिकारी हैं जिन्होंने पुराने जलस्रोत ओडी नदी की सफाई के लिए कार्य किया है। ओडी नदी में पर्याप्त पानी होने से बंजर भूमि अब हरियाली में तब्दील हो गयी है। किसानों के चेहरों में मुस्कान साफतौर पर देखी जा सकती है। जिलाधिकारी की इस सफल मुहिम की किसान प्रशंशा करते नहीं थकते। जिलाधिकारी ऐसे ही नेक कार्य करते रहें, उनकी सलामती के लिए कृषक भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

4. बिन्द्रावन, कृषक, दिदौनियां

दिदौनियां गांव निवासी किसान बिन्द्रावन से जब बात की गयी तो उसने बताया कि उसका खेत ओडी नदी के पास है।  बताया कि पिछले वर्ष बडी मुश्किल से खेत में एक पानी दे पाये थे इस बार नदी में पर्याप्त पानी है तीन बार पानी देने के बाद भी नदी में पानी कम नहीं हुआ है। उसने पानी पर्याप्त उपलब्ध होने से उसने टमाटर, बैंगन आदि सब्जी भी तैयार की है जिसका का उपयोग घर में खाने के लिए कर रहें हैं।

5.अच्छेलाल यादव, कृषक गोराखुर्द-

गोराखुर्द निवासी कृषक अच्छेलाल यादव का कहना है कि इस वर्ष ओडी नदी में भरपूर पानी है किसानों के लिए सिंचाई के लिए तीन चार पानी मिल जायेगा इसके बाद भी पानी की कमी नहीं होगी। डी.एम. साहब ने बहुत अच्छा काम किया है हम उनके आभारी हैं ओडी नदी में पर्याप्त पानी होने से यहां की बंजर भूमि में हरियाली लौट आयी है हम उनके आभारी हैं।

6.मलखान सिंह, कृषक, हंसेरा

हंसेरा गांव निवासी कृषक मलखान का कहना है कि इस वर्ष जिलाधिकारी के प्रयास से ओडी में नदी में सफाई का कार्य होने से ओडी नदी में जलस्तर की बृद्वि हुई है जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष किसानों की सिंचाई के पानी की समस्या का समाधान हुआ है। किसान अपने खेतों में दो से तीन बार पानी दे चुके हैं इसके बाद भी ओडी नदी में पानी की कमी नहीं है। कहा कि मैं अपने खेत में सब्जी उत्पादन भी कर रहा हूं। परिवार के सभी लोगों को हरी सब्जी खाने को मिल जाती है आर्थिक बचत में ओडी नदी की भूमिका अतिमहत्वपूर्णं है। ओडी नदी में जलस्तर बृद्वि से हजारों किसानों के जीवन में खुशहाली एवं समृद्वि के अच्छे आसार दिखाई दे रहें हैं।

7. मानसिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता का कहना है कि मडावरा ब्लाक के ग्राम पहाडीकलां, हंसेरा, दिदौनियां, भौंती, दारूतला, मदनपुर के किसानों से मिलकर जब ओडी नदी से हो रहे फायदे के संबंध में जानकारी ली गयी तो किसानों के चेहरों में मुस्कान देखते ही बन रही थी। कहा कि कृषक पिछले वर्षों के भांति इस वर्ष काफी राहत महसूस कर रहें हैं उन्हें सिंचाई के लिए ओडी नदी से भरपूर पानी मिल रहा है। ओडी नदी के किनारे सहित काफी दूर-दूर तक तीन से चार हजार फिट का पाइन लाइन डालकर किसान सिंचाई कर रहें हैं। ओडी नदी में जलस्तर वृद्वि का पानी हजारों लोगों के जीवन में सुख समृद्वि एवं खुशहाली लेकर आया है। गांव के लोग जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंशा करते नहीं थक रहे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की

Posted on 17 May 2018 by admin

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत बाणसागर, अर्जुन सहायक, मध्य गंगा नहर,
सरयू नहर आदि सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा

परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और
पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश

press-2-2लखनऊ: 17 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज शास्त्री भवन में बुन्देलखण्ड क्षेत्र की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत बाणसागर, अर्जुन सहायक, मध्य गंगा नहर, सरयू नहर आदि सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की थर्ड पार्टी इंसपेक्शन के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी इंसपेक्शन की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व भूमि आदि के अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया जाना चाहिए। कार्य प्रारम्भ होने के पश्चात् भूमि की अनुपलब्धता की स्थिति में परियोजना लम्बित हो जाती है, जिससे परियोजना की लागत काफी बढ़ जाती है। इससे राजकीय धन का अपव्यय होता है और जनता को परियोजनाओं का लाभ भी समय से नहीं मिल पाता।
बैठक में सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, प्रमुख सचिव वित्त श्री संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

नदी की जमीन नदी को हो तथा पानी की जमीन पानी की होः जल पुरूष राजेन्द्र सिंह

Posted on 12 May 2018 by admin

नदी, तालाब, झरने कुऐं आदि पुराने जलस्रोंतों को मनरेगा से किया जायेगा जीवितः जिलाधिकारी
पुराने जलस्रोत जिंदा होगें तो पानी की समस्या से मिलेगी निजात
मडावरा ब्लाक सभागार कक्ष में ओडी नदी पुर्नजीवन संगोष्ठी का आयोजन

22ललितपुर।
विकास खण्ड मडावरा सभागार कक्ष में जिला विज्ञान क्लब ललितपुर एवं बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान मुख्य अतिथि जल पुरूष राजेन्द्र सिंह एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ओडी नदी पुर्नजीवन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ओडी नदी पुर्नजीवन संगोष्ठी को संबोंधित करते हुए जलपुरूष (रेमन मैग्सेसे पुरूस्कृत) राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के समय में हमारें पुराने जलस्रोतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप हमारे पुराने जलस्रोत खात्मे की ओर हैं यही कारण है कि आज पानी की समस्या दिनबादिन बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे गांव एवं खेतों के आस-पास स्थित हमारे पुराने जलस्रोत नदी, नाले, झीलें, कुण्ड आदि समाप्त हो रहें हैं। इनसे ही हमारे धरती के अंदर पानी झिरकर पहुंचता है जिससे पानी का जलसा्रेत मजबूत होता था तथा वर्ष भर लोगों को जरूरत के अनुसार पानी की उपलब्धता हो जाती है, पानी की कमी से नहीं जूझना पडता था। आज जब हमारे पुराने जलस्रोत अंतिम सांसे ले रहें हैं ऐसे में अब बेहद जरूरी हो गया है कि हमस ब मिलकर जनसभागिता के साथ अपने पुराने जलस्रोतों को जीवित करने हेतु दृढसंकल्पित होकर बचाने के लिए आगें आयें। इस कार्य के लिए अब जिले के मुखिया जिलाधिकारी ललितपुर मानवेन्द्र सिंह ने भी कमर कस ली है। उन्होंने अथक प्रयास कर पुराने जलस्रोतों को जिंदा करने हेतु अब बीणा उठा लिया है ऐसे में जरूरत है कि अब लोग उनके साथ मिलकर अपने पुराने जलस्रोतों को बचाने हेतु कंधा से कंधा मिलकर चलें। उन्होंनें कहा कि नदी की जमीन नदी की हो तथा पानी की जमीन में पानी में तभी बात बनेेगी ये सब कार्य सफलता पूर्वक तभी सम्पन्न होगा जब जनभागीदारी होगी। कहा कि नदी बहुत अच्छी है तथा काम के बाद बहुत ही अच्छे परिणाम मिलेगें। संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने हांथ उठकार इस बात का समर्थन किया।
ओडी नदी पुर्नजीवन संगोष्ठी में संबोंधित करते हुए जलपुरूष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि नदी में काम प्रारम्भ करने पहले पूर्व नदी के पूरे भाग का अवलोकन कर वहां की स्थिति को जानना जरूरी है। कहा कि जब हम ठीक प्रकार से अध्ययन कर लेगें तो जहां पर जैसी जरूरत है वैसे रूप में हम कार्य सही रूप में कर पायेंगें। नदी के पांचों अंगों का अध्ययन करें। नदी के आस-पास स्थित तालाब, पोखरों आदि का भी सर्वे कराकर उन्हें जिंदा करने का कार्य करें जिससे नदी का जलस्तर मंे तेजी के साथ वृद्वि होगी। एक टीम बनाकर रिपोर्ट तैयार करायी जाये और फिर इसके बाद कार्य प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने कहा कि अब 11 नदियों को जिंदा करने का जनसभागिता से किया है। ओडी नदी को एक वर्ष के अंदर जिंदा करना है। वृक्षारोपण के संबंध में कहा कि नदी के किनारे पंचवटी लगायें। पीपल, बरगद, गूलर आदि पेडों की जडें फैलतीं हैं तथा जमीन के नीचे पाने जाने में सहायक हैं। किसानों के लिए कहा कि किसान भाई शुभ एवं लाभ बांस के पेड़ को लगायें। बांस के पेड से अच्छी इन्कम है तथा कोई नुकसान नहीं हैं।
ओडी नदी पुर्नजीवन संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि ओडी नदी को पुर्नजीवन देने का कार्य एक वर्ष में पूर्णं कर लिया जायेगा। आज हमारे लिए बडे़ ही गौरव की बात है कि जलपुरूष (रेमन मैग्सेसे पुरूस्कृत) राजेन्द्र सिंह जी के मार्गदर्शन में ओडी नदी को पुर्नजीवन देने का कार्य करने का मौका मिल रहा है। पानी को लेकर ऐशिया सर्वोच्च सम्मान आपको मिल चुका है। यह हमारे लिए बहुत ही सुखद है। उन्हों कहा कि मनरेगा के धन को कैसे सदुपयोग करना है इसके लिए अब मैने मन बना लिया है। मनरेगा से पुराने जल स्रोत कुआं, तालाब, पोखर आदि को पुर्नजीवित करने का कार्य प्रमुखता के साथ कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बारिस का पानी धरती पर जाकर जलस्तर की वृ़िद्व करे इसके लिए सभी के सहयोग से पुराने जलस्रोतों को जिंदा करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार भी यही चाहती है कि जनसहभागिता के साथ कार्य हों जिससे कि लोग इस बात को महसूस करें कि यह काम हमारा है और हमारे फायदे के लिए है। जलस्तर में वृद्वि होने पर पानी की किल्लत की समस्या कम होगी तथा लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
संगोष्ठी में संचालन करते हुए कार्यक्रम सहआयोजक बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के मंत्री वासुदेव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि ललितपुर जनपद के लिए जब भी जलपुरूष राजेन्द्र जी से समय मांगा गया उन्होंने समय दिया है। क्षेत्र में पानी के पुराने जलसा्रेत जिंदा हों इसके लिए उनके सुझाव बेहद महत्वपूर्णं हैं। कहा कि धौरीसागर में स्थित बण्डई नदी में पहले चेकडैम बनाकर पानी को रोका गया और बाद में बण्डई में नदी में बण्डई बांध का निर्माण आपके मार्गदशन में हुआ। बण्डई बांध से अब हजारों किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा। किसाने के साथ ही जंगल के पशु, पक्षियों को पानी मिलेेगा। अब गर्मी में पक्षियों एवं जंगली जानवारों की पानी की कमी से मौतें नहीं होगीं। इसी उम्मीद के साथ ओडी नदी पुर्नजीवन संगोष्ठी का आयोजन हुआ है जिले के जिलाधिकारी बहुत ही संवेदनशील हैं और वे भी नदी को जिंदा करके ऐतिहासिक कार्य की ओर अग्रसर हैं। वे खुद कार्यस्थल का अवलोकन कर सुझाव दे रहें हैं तथा विशेषज्ञों से राय लेकर कार्य को गति दे रहें हैं। जलपुरूष राजेन्द्र सिंह जी के द्वारा दिये गये सुझाव बेहद लाभप्रद हैं। उनके सुझावों पर अमल करके ओडी नदी पुर्नजीवन के कार्य को जनसहभागिता से पूरा किया जायेगा। संस्थान गांव-गांव में जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए पे्ररित कर रहा है। इसी दिशा में यह भी एक सार्थक पहल जारी है।

ओडी नदी पुर्नजीवन संगोष्ठी में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी बलीराम वर्मा, प्रभागीय निदेशक वानिकी गोविंद शरण, मृत्युन्जय कुमार अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई, खण्ड विकास अधिकारी मडावरा बी0पी0 शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी लखनलाल झां, क्षेत्रीय वनाधिकारी मडावरा रावसाहब यादव, बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के मंत्री वासुदेव, जिला विज्ञान क्लब ललितपुर समन्वयक सत्येन्द्र शिवा, विजय सिंह सेंगर, शिवकुमार त्रिपाठी, मानसिंह, राहुल स्रोती, दीपक दुबे, प्रकाश सिंह, प्रेममोहन रिछारिया जेई लघु सिंचाई, आर0बी0 पस्तौर जेई लघु सिंचाई, ग्राम प्रधान उल्दनाखुर्द जगदीश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हंसेरा छत्रपाल सिंह, मुकुन्द सिंह पहाडीकलां, सोबरन सिंह धवा, रणवीर सिंह यादव हंसरा, ग्राम प्रधान मदनपुर जाहर सिंह, ग्राम प्रधान बडवार राजाराम, ग्राम प्रधान वनगुवां धनप्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रखवारा निर्भान सिंह यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजौला चाली, तकनीकी सहायक मुकेश जैन, नसीर अहमद खान, गजराज आर्या, परशुराम, सौरभ तिवारी, सुरेशचंद आर्य, अनुज श्रीवास्तव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा हृदेश कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ज्योतिस्वरूप शर्मा, गुलझारीलाल, आलोक दुबे, रामदास सुमन, धन सिंह आदि उपस्थित रहे। ओडी नदी पुर्नजीवन संगोष्ठी का संचालन बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के मंत्री वासुदेव ने किया।

Comments (0)

पेयजल की समस्या से त्राहि-त्राहि

Posted on 11 March 2018 by admin

गर्मी की शुरूआत होते ही समूचे बुन्देलखण्ड में आम जनता पेयजल की समस्या से त्राहि-त्राहि कर रही है। टीवी चैनलों में जो रिपोर्ट आ रही है कि बुन्देलखण्ड में गड्ढा खोदकर लाल पानी को एकत्र कर जनता प्यास बुझाने के लिए परेशान है उससे साफ हो गया है कि प्रदेश और केन्द्र की सरकार को आम जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि अभी पिछले वर्ष प्रदेश में पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में बुन्देलखण्ड में सूखे और पेयजल की किल्लत को देखते हुए केन्द्र सरकार ने बुन्देलखण्ड में खाली ट्रेन भेजे थे जो बिना पानी की सप्लाई किये ही काफी दिनों रेलवे ट्रैक पर खड़े रहने के बाद वापस चले गये थे। उसके बाद जब वर्तमान समय में केन्द्र में और पिछले 11 माह से भाजपा की प्रदेश में सरकार है तो इन्होने पेयजल की समस्या की ओर केाई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते अभी गर्मी की शुरूआत में ही बुन्देलखण्ड में आम जनता पेयजल के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गयी है।
श्री सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में लखनऊ में सम्पन्न हुए इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री ने बुन्देलखण्ड में उद्योग लगाने के नाम पर डिफेन्स कारीडोर स्थापित किये जाने की बात कही थी। आज बुन्देलखण्ड में पीने के लिए पानी नहीं है तो औद्योगिक इकाई को चलाने के लिए पानी की व्यवस्था कहां से करेंगे जो सबसे जरूरी चीज है, इसके लिए कोई भी प्लान नहीं बनाया। यह साबित करता है कि इन्वेस्टर्स समिट सिर्फ आम जनता का ध्यान अपनी विफलताओं से भटकाने के लिए किया गया था प्रदेश के विकास और जमीनी वास्तविकता से इसका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार किस कदर आम जनता के स्वास्थ्य के प्रति उदासीन है इसका जीता जागता उदाहरण झांसी के मेडिकल कालेज में देखने को मिला है जहां एक पीडि़त की टांग काटने के लिए चिकित्सकों द्वारा उसकी कटी हुई टांग को तकिये के रूप में इस्तेमाल किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह साबित करता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरह चरमरा गयी है।

Comments (0)

देवगढ़ में पेयजल संकट गहराया, घरेलू नलों में करीब तीन सप्ताह से नही आ रहा पानी

Posted on 04 March 2018 by admin

जलसंस्थान की पानी की मोटर व पम्प सैट हर तीसरे दिन हो जाता है खराब,नल उपभोक्ता हो रहे परेषान,जिम्मेदार कौन?
ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी मानबेन्द्र सिंह से अबिलम्ब पेयजल व्यबस्था षुचारु कराऐ जाने की माॅग

जाखलौन (ललितपुर) थाना जाखलौन के निकटबर्ती ग्राम देवगढ़ में लगे घरेलू नलों में पिछले करीब तीन सप्ताह से एक बॅूद भी पानी नही आ रहा है जिससे ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराऐ जाने के उद्देष्य से प्रदेष सरकार द्धारा बिगत करीब 20 बर्ष पूर्व देवगढ़ में ही बेतवा नदी पर एक पानी की मोटर लगवाई गई थी। जिसके द्धारा ग्रामीणों को पानी की सप्लाई की जाती है। किन्तु बिभागीय लापरबाही के चलते ग्रामीणों को पेयजल मुहैया नही कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीण उपभोक्ता परेषान तथा चिंतित है। ज्ञातव्य हो कि पिछले दो-तीन बर्षों से जलसंस्थान के कर्मचारियों द्धारा लगातार लापरबाही करके ग्रामीणों को पानी नही दिया जा रहा है। इसके सम्बन्ध मंे ग्रामीणों द्धारा लगातार जलसंस्थान के उच्चाधिकारियों से भी षिकायत की जाती रही है किन्तु कोई समाधान नही हो सका है। स्थानीय कर्मचारियों द्धारा मनगढ़न्त तथा झूठी जानकारी देकर बिभागीय उच्चाधिकारियों को कभी बिजली न आना, कभी बिजली का फेस नही आना, कभी मोटर खराब होने आदि का कारण बताकर पानी की सप्लाई बन्द रहना कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है। जिससे ग्रामीण उपभोक्ता पेयजल संकट सेे परेषान होते रहे। पिछले बर्ष माह नबम्बर 2017 में मजबूर होकर देवगढ़ निवासी एड़0 षेरसिंह यादव ने एक वाद न्यायालय श्रीमान स्थायी लोक अदालत ललितपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया और जलसंस्थान द्धारा ग्रामीण उपभोक्ताओं के अधिकारों से खिलबाड़ कर उन्हें पानी न देकर उन्हें परेषान किये जाने तथा सेवाओं में लापरबाही बरते जाने के सम्बन्ध में न्यायालय को अबगत कराया जिसे न्यायालय ने गम्भीरता से लेते हुऐ जलसंस्थान के अधिषाषी अभियन्ता को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने के सम्बन्ध में नोटिस भेजकर तलब किया। इसके बाद न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए जलसंस्थान के अधिकारी ने देवगढ़ में लगे घरेलू नलों में लगातार प्रतिदिन पानी देने की बात की तथा पेयजल सप्लाई षुचारु कराई गई जो पिछले 21 नबम्बर 2017 से लगातार ठीक चलती रही किन्तु जैसे ही न्यायालय में मामले की पैरबी धीमी हुई बैसे ही जलसंस्थान ने अपना पुराना रबैया अपनाना षुरु कर दिया और अब आलम यह है कि ग्रामीणों के घरों में लगे घरेलू नल षो पीस बनकर रह गये है क्योंकि ग्रामीणों के घरों में लगे नलों में करीब तीन सप्ताह से एक बूॅद भी पानी नही टपका है, केवल बीच-बीच में तीनों सप्ताह में एक-एक दिन पानी देकर गिनती के आॅकड़े सुधार लिए गये है ताकि लम्बे समय से पानी नही आ रहा है इस बात पर अंकुष लगाया जा सके। मालूम हो कि जल संस्थान कर्मियों की इस तरह की लापरबाही से ग्रामीणों के समक्ष घोर पेयजल संकट गहराया हुआ है क्योंकि गाॅव में लगे हैण्ड़पम्पों ने भी पानी छोड़ दिया है। जिससे ग्रामीणों के समक्ष भयानक पेयजल संकट बिकराल रुप धारण कर चुका है जो ग्रामीणों को परेषान किये हुऐ है किन्तु जलसंस्थान इस खबर से जानबूझ कर भी बेखबर बना हुआ है। जिससे ग्रामीण परेषान व चिंतित है। देवगढ़ की पेयजल व्यबस्था ठीक कराऐ जाने के सम्बन्ध में जलसंस्थान के अधिषाषी अभियन्ता रघुबेन्द्र कुमार से भी दूरभाष पर बातचीत करने का प्रयास किया गया किन्तु उन्होंने फोन नही उठाया जिससे उनसे बातचीत नही हो सकी। लेकिन उन्हें भी देवगढ़ की पेयजल व्यबस्था के खराब होने की पूरी जानकारी है। ग्रामीणों के घरेलू नलों में पानी न आने से ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहराया हुआ है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अबिलम्ब पेयजल व्यबस्था षुचारु बनबाऐ जाने की माॅग की है। ताकि ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात मिल सके।
इनका कहना है
देवगढ़ में बेतवा नदी पर लगी पानी की मोटर व पम्प दोनों खराब हो गये थे जिन्हें ठीक करवा दिया गया है किन्तु मोटर सैट करने में परेषानी हो रही थी उसके लिए भी मिस्त्री को साईड़ पर भेजा गया है। अब जल्द ही पेयजल व्यवस्था षुचारु हो जाऐगी।

Comments (0)

बुंदेलखंड में 300 एकड़ जमीन पर रेल कोच फैक्ट्री - पीयूष गोयल

Posted on 22 February 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ , यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फतेहपुर में रेल पार्क बनाने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि रायबरेली की कोच फैक्ट्री की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यहां 1000 कोच, उसके अगले वर्ष 2,000 कोच और उसके अगले वर्ष 3,000 कोच बनाए जाएंगे। आगे रेल मंत्री ने कहा कि बहराइच से मैलानी के बीच दुधवा नेशनल पार्क और कर्तनिया घाट को जोड़ने वाली मीटर गेज लाइन को हेरिटेज लाइन में हदला जाएगा। इस दौरान पीयूष गोयल ने बुंदेलखंड में 300 एकड़ जमीन पर रेल कोच फैक्ट्री लगाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश में विकास और निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जितनी अच्छी कनेक्टीविटी प्रदेश के अंदर है, वह कहीं और नहीं है। कई नए एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के विकास के लिए आगरा से चित्रकूट के बीच झांसी-महोबा से लिंक करते हुए एक्सप्रेस-वे की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही पॉलिसी लाई जाएगी। निवेशकों को जमीन उलब्ध कराने के लिए सरकार के पास पर्याप्त डिफेंस लैंड है। सीएम ने कहा कि ईस्टर्न कॉरिडोर और वेस्टर्न कॉरिडोर यूपी से होकर जाते हैं और इन दोनों का मिलन दादरी में होता है।

Comments (0)

संभावित सूखे से निपटने हेतु पर्याप्त धनराशि विभागवार कार्यों हेतु निर्गत, आवश्यकतानुसार धनराशि निर्गत कराने के निर्देश: राजीव कुमार

Posted on 03 February 2018 by admin

मुख्य सचिव ने तालबेहट के ग्राम पवा का स्थलीय निरीक्षण कर
विकास कार्यों की प्रगति की ली जानकारी

बुन्देलखण्ड क्षेत्र के झांसी मण्डल में विकास कार्यों में
और अधिक तेजी लाकर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ मण्डल बनाने के
सार्थक प्रयास किये जायेंगे सुनिश्चित: मण्डलायुक्त, झांसी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ: 03 फरवरी, 2018
dsc_9464
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने बुन्देलखण्ड में पेयजल एवं अन्य विकास कार्यों हेतु प्रदेश सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि निर्गत करा दी गयी है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर राहत कार्य योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से सूचीबद्ध कराकर एक्शन प्लान फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही भेज दें, ताकि आवश्यक स्वीकृतियां एवं धनराशि यथाशीघ्र निर्गत करायी जा सके। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में पेयजल की समस्या हेतु पानी की कमी कतई नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सम्भावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामवार पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु टैंकरों एवं अन्य संसाधनों से जलापूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में अन्ना प्रथा को रोकने हेतु आवारा जानवरों के खाने हेतु पशु आहार की व्यवस्था भी कराने के निर्देश मण्डलीय अधिकारियों को दिये गये हैं।
मुख्य सचिव आज बुन्देलखण्ड के दो द्विवसीय भ्रमण के दौरान जनपद ललितपुर के ब्लाक तालबेहट के ग्राम पवा में किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।
सम्बोधन के पूर्व, श्री राजीव कुमार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवासों, स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं एवं किसानों से सीधे वार्ता कर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। dsc_9336
मुख्य सचिव ने बुन्देलखण्ड के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वे नियमित रूप से अपने अधीनस्थ जनपदों एवं क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामवासियों से सीधे रुबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करायें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के ग्रामीण अंचलों में पेयजल एवं शिक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये आवश्यकतानुसार चिन्हित क्षेत्रों में सोलर यूनिट की स्थापना कराने हेतु प्राथमिकता पर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में जल संकट को दृष्टिगत रखते हुये इजराइल की बेहतर तकनीकी का प्रयोग कर जल संचय पर बेहतर कार्ययोजना बनायी जा रही है।
मण्डलायुक्त झांसी श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के झांसी मण्डल में विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाकर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ मण्डल बनाने के सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये झांसी मण्डल की समस्याओं को चिन्हित कर बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि संभावित सूखे की स्थिति पर झांसी मण्डल में किसी भी व्यक्ति प्रभावित न होने देने के लिये शासकीय योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित कराया जायेगा।dsc_9247
मुख्य सचिव के ग्राम पवा के स्थलीय निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी सहित जल निगम, लघु सिंचाई, सिंचाई एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे।

Comments (0)

मनोज खरे को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

Posted on 16 December 2017 by admin

img-20171215-wa0007लखनऊ बुन्देलखण्ड विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री के निवास पर परिषद की बैठक में बांदा जनपद के निवासी मध्य प्रदेश जनसम्पर्क संचालनालय के वरिष्ठ संयुक्त संचालक मध्यप्रदेश राज्य शासन की आमुख मासिक पत्रिका “ मध्यप्रदेश संदेश “ के संपादक श्री मनोज खरे को देश में अपनी तरह के एक मात्र संस्थान “ माधव राव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय , भोपाल ने पत्रकारिता और साहित्य में सुदीर्घ योगदान और उत्कृष्ट संपादन के लिए वर्ष 2017 के स्व. श्रीसंतोष कुमार शुक्ल राज्य स्तरीय सम्मान देने का निर्णय लिये जाने के समाचार पर हर्ष व्यक्त किया गया ।
श्री खरे को यह सम्मान संस्थान द्वारा जनवरी 2018 में आयोजित एक गरिमामय समारोह में दिया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि श्री मनोज खरे को गत वर्ष ही पहले गणेशशंकर विधा्यर्थी जनसम्पर्क से सम्मानित किया गया था ।बुन्देलखण्ड के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व श्री मनोज खरे को शुभकामना दी गई ।बैठक में महामंत्री कुंवर अजय सिंह, आर सी. खंगार,कैलाश जैन आदि ने भी शुभकामनाये दी ।

Comments (0)

बुन्देलखण्ड औद्योगिक हब बनेगा- केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 19 November 2017 by admin

लखनऊ 19 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव प्रत्याशियों के समर्थन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुन्देलखण्ड के हमीरपुर, जलौन, एवं झांसी जिलों में जनसभाओं को किया सम्बोधित। श्री मौर्य ने कहा कि योगी सरकार बुन्देलखण्ड को औद्योगिक हब बनाएगी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुन्देलखण्ड की जनता से अपील करते हुए कहा कि देश में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार का हर नुमाइंनदा हर पल तैयार खड़ा है। आपकी सुरक्षा तथा मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, व्यवस्था एवं सुरक्षा पर हरपल नजर रखी जा रही है, जिसमें पर्याप्त सुधार किया जा रहा है, जो आगे निरन्तर जारी रहेगा।photo-_k
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुन्देलखण्ड के प्रत्येक नगर को विश्व के पटल खडा करना है। महापौर अध्यक्ष व सभासदों को नगर निगम, नगर पालिका व टाउन एरिया में पहुॅचाएं तभी सारी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेगी। बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद में शीघ्र ही विकास की गंगा बहने वाली तथा प्रत्येक गांव, गली, नगर को सड़कों से जोड़ा जाएगा। बुन्देलखण्ड को मुख्यमंत्री द्वारा हाईवे की सौगात मिलने वाली है। प्रदेश में लाखों की संख्या में रोजगार के लिए भर्तियां शीघ्र ही चालू होने वाली है। बुन्देलखण्ड को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जायेगा।
विपक्षी दलों पर हमला करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई आज उन्हें कृष्ण याद आ रहे है। राहुल गांधी प्रभुराम की शरण में जा रहे है। हिन्दु धर्म पर लगातार चोट पहुॅचाने वालों को हिन्दु याद आए। सभी नगर निकाय चुनाव में हर भाजपा को जिताने का प्रण लेकर जाये भाजपा के प्रत्येक अध्यक्ष को जिताकर निकाय में भाजपा की सरकार बनाएं।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in