Archive | अलीगढ़

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया

Posted on 24 December 2012 by admin

manoj-aligadi-tioराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देश के चुनिंदा 23 जाने-माने प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को अंजुमन तामीर-ए-उर्दू साहित्यिक, सामाजिक, सास्कृतिक संस्था द्वारा कैलास आॅडोटोरियम, नोएडा में दिनांक 22.12.2012 दिन शनिवार देर रात्रि तक चले समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इन 23 लोगों में अलीगढ़ के फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी भी शामिल हैं। मनोज अलीगढ़ी को ये सम्मान फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों तथा उपलब्धि के लिए झारखण्ड के पूर्व राज्यपाल महामहिम शिब्ते रजी द्वारा फूलों का हार पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि मनोज अलीगढ़ी पिछले 13 वर्षों से फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह देश की जानी-मानी समाचार एजेंसी पीटीआई, यूएनआई के कार्य कर रहे हैं। राष्टीय और अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू के समाचार पत्रों द्वारा इनके संकलन किये गये फोटो प्रकाशित किये जाते हैं। पूर्व में बिहार में आई बाढ़ की त्रासदी तथा बाल-श्रमिकों की दुर्दशा पर उनकी फोटो प्रदर्शनियां भी बेहद चर्चित रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल महामहिम शिब्ते रजी ने कहा कि मीडिया के लोगों का यह सम्मान समारोह उनकी सेवाओं का मूल्यांकन है इससे मानवता व राष्ट्रहित में कार्य करने का जोश व साहस बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के ऊपर समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारा व प्यार-मोहब्बत बनाये रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं लोकतन्त्र यह चैथा स्तम्भ अन्य तीनों स्तम्भों विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका पर भी निगरानी का दायित्व बखूबी निभाता है।
अंजुमन तामीर-ए-उर्दू के अध्यक्ष डाॅ. ए.एम. जुत्शी गुलजार ने मनोज अलीगढ़ी फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हर फूल की अलग खुशबू होती है और उस फूल की खुशबू को कोई रोक नहीं सकता है। मनोज अलीगढ़ी की फोटो पत्रकारिता का कैनवास बहुत बड़ा है।
मनोज अलीगढ़ी के अतिरिक्त यह सम्मान सयैद फैजल, अंजुम जाफरी, मो0 आतिफ, सुहैल परवेज, नरेन्द्र कुमार, आमिर सलीम, नसीम जावेद, खिशाल मैहदी, मो0 मुस्तकीम, अब्दुल सलीम, रियाज मलिक, वसीम रसीद, सैयद फिदा अली, सैयद अब्बास मेहदी री, आलोक श्रीवास्तव, मुईन सादाव, विनोद शर्मा, अविनेन्द्र ठाकुर एवं अंजुम उस्मानी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो0 लल्लन प्रसाद ने की। इस अवसर पर भारत सरकार के सेक्रेटरी जफर उल हसन, डाॅ. मदनलाल वर्मा, डाॅ. अशोक मधुप, डाॅ. एस.पी. गाॅड, डाॅ. अशोक श्रीवास्तव, बाबा कानपुरी सहित देश के कोने-कोने से आये शायर, कवि व पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक मधुप ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सवर्ण समाज, पिछड़ों व अल्पसंख्यक कर्मचारियों के साथ घोरत्तम अन्याय

Posted on 13 September 2012 by admin

dsc04892पत्रकारों से वार्ता करते हुए जातिगत आरक्षण विरोधी संगठन, अलीगढ़ के संयोजक प्रदीप शर्मा ने कहा कि राजनीतिक पार्टीयां बोटों की खातिर एक विशेष वर्ग के कर्मचारियों को प्रोन्नत कर उच्च पदों पर आसीन करना चाहती है जो सवर्ण समाज, पिछड़ों व अल्पसंख्यक कर्मचारियों के साथ घोरत्तम अन्याय है इससे सरकार योग्य पात्र कर्मचारियों के साथ अन्याय ही नहीं करेगी वल्कि इससे देश में अराजकता व जातिवाद को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्र सरकार की इस अन्याय पूर्ण कार्यवाही के विरोध में जातिगत आरक्षण विरोधी संगठऩ व आरक्षण से पीडि़त समाज के लोग दि0 15 सितम्ंबर 2012, दिन शनिवार को समय प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक जिला मुख्यालय कलैक्टेट अलीगढ़ पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के निर्णय के विरुद्ध सभी सवर्ण व पिछड़ा विरोधीदल इकठ्ठा होकर संविधान में संशोधन का प्रयास कर रहे हैं साथ ही इसे IX (नाइन्थ) सिड्यूल में डालने का प्रयास कर रहे हैं जो कि न्यायोचित व संविधान संम्मत नहीं है। इस संविधान संशोधन विधेयक को न्यायालयों में चुनौती नहीं दी जा सकती, यदि यह लागू होता है तो निठल्ले कनिष्ठ कर्मी वरिष्ठ बन जायेंगे यह योग्य पात्र कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक होगा जिसको किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता को क्षत्रिय सभा के महामंत्री एवं प्रवक्ता एड0 सतीश कुमार सिंह, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नन्दराम पाठक, जिलाध्यक्ष जे0सी0 शर्मा, प्रदेश महामंत्री हृदेश कुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष बी0एल0 शर्मा, राष्ट्रीय सवर्ण दल के संस्थापक डा0 सी0पी0 गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 आर0सी0 गुप्ता, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष इंजी0 यशपाल सिंह, भ्रष्टाचार विरोधी दल के जिला संयोजक फुरकान अहमद खाँ, संजय वाष्र्णेय व मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार चैहान व हरेन्द्र भारद्वाज आदि ने संबोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गर्भवती महिलाओं को रेफरल ट्ान्सपोर्ट सुविधा को और मजबूत बनायगी

Posted on 27 August 2012 by admin

bgvs1जननी सुरक्षा हेल्पलाइन आगामी तीन माह मे प्रसव के लिए अस्पताल जाने वाली गर्भवती महिलाओं को रेफरल ट्ान्सपोर्ट सुविधा को और मजबूत बनायगी। शनिवार को छतारी कम्पाउड स्थित कार्यालय पर राज्य परियोजना समन्वयक डा0 सी0एस0 वर्मा की अध्यक्ष्ता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया । डा0 सी0एस0 वर्मा ने बताया कि पचास से साठ प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की मृत्यु अस्पताल जाने के लिये समय से वाहन की सुविधा नही मिल पाने के कारण हो जाती है इसलिये आवश्यकता है कि वाहन स्वामियो से समांजस्य स्थापित किया जाये । इसके लिए हर ब्लाॅंक में निजी वाहन स्वामियों को चिन्हित कर मरीजों को अस्पताल पहुचाने के लिए पे्ररित करेगें। इसके लिऐ आर0टी0ओ0 से वार्ता करके सघन अभियान चलाया जायेगा। बैठक में सरकार द्धारा जिला स्तर पर शुरू की गयी एम्बूलेंस सेवा का स्वागत किया गया। डा0 वर्मा ने बताया कि इस सरकारी एम्बूलेंस सेवा का जननी सुरक्षा   हेल्पलाइन व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करेगीं। उन्होने आगामी लक्ष्यों को बताते हुए कहा कि सत्तर प्रतिशत गांव को हेल्पलाइन से जोडा जायेगा । और चार पहिया वाहनों से गर्भवतीयों को अस्पताल पहुचानें की गति को चालीस प्रतिशत से बढ़ा कर साठ प्रतिशत किया जायेगा। उन्होने बताया कि जो वाहन स्वामी हेल्पलाइन से जुडेंगें उनका पूरा विवरण तैयार किया जायेगा इसका लाभ सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर लोग हेल्पलाइन से ले सकेंगें। हेल्पलाइन से जुडने वाले वाहन स्वामीयों के लिए परिवाहन विभाग के सहियोग से विशेष सविधाएं प्रदान कराने का प्रयास होगा। बैठक में जिला परियोंजना समन्वयक तैयव हुसेन,जिला हेल्पलाइन कोर्डीनेटर प्रवीन कुमार,  सुजीत कुमार , गुंजन मिश्रा, एवं अकराबाद से ब्लाॅंक कोर्डीनेटर कल्पना शर्मा, प्रमोद, लोधा ब्लाॅंक से दीपा शर्मा, अहतशाम, धनीपुर ब्लाॅंक से अवाद खान ,ज्ञानेश शर्मा, आदि मोजूद थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ट्रक ने रौंदी बाइक, पति-पत्नी के चिथड़े उड़े

Posted on 31 July 2012 by admin

लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
तीन बेटी और एक बेटा हुए अनाथ

शहर में कई स्थानों पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं मंे लोग असमय काल का ग्रास बन जाते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन ने आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हांकन तो काफी समय पहले कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। जिससे आये दिन सड़कें खून से लाल हो रहीं हैं। सोमवार को भी एक वीभत्स सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों पति-पत्नी के सड़क पर चिथड़े बिखर गये। पुलिस ने मांस के लोथड़ों को इकट्ठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खराब सड़क को लेकर आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर पथराव किया और थोड़ी देर के लिए उक्त मार्ग जाम कर दिया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मौके से दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलव है कि शहर के कई बाहरी इलाके दुर्घटना पाॅइन्ट बन गये हैं। जहां रोजाना से सड़क हादसे होते रहते हैं। जीटी रोड़ पर भुकराबली, सारसौल चैराहा, गभाना ओवर ब्रिज, पनैठी चैराहा, अकराबाद, पीएसी, क्वार्सी बाईपास, एटा चुंगी, खैर बाईपास, गंदा नाला आदि स्थान सड़क हादसों के लिए कुख्यात हो चुके हैं। ऐसा नहीं है कि इन दुर्घटना पाॅइन्ट की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं है। लेकिन प्रशासन ने इनका चिन्हांकन कराने के बाद ही इतिश्री कर ली हैं। इस कारण लोग आये दिन जान गंवा रहे हैं। दुर्घटनाओं में किसी के भाई की जान जाती है तो किसी के बेटे-बेटी, पति या पत्नी की जान जाती है। मगर ऐसा लगता है कि प्रशासन को इससे कोई सरोकार नहीं है। सोमवार को पीएसी के पास हुए वीभत्स सड़क हादसे के बाद को लोगों की जुबां पर यही बातें बार-बार आ रहीं थीं कि दुर्घटना में मृत पति-पत्नी के हुए चिथड़े अच्छे-अच्छे दिल वाले भी नहीं देख पा रहे थे। दम्पति की मौत के बाद तीन बेटी और एक बेटा अनाथ हो गये।
बताया जाता है कि पेशे से पेन्टर योगेन्द्र राठौर निवासी भगवान नगर गली नं. 2 थाना सासनी गेट सोमवार को सुबह रिश्तेदारी में अपनी पत्नी निर्मला राठौर के साथ स्प्लेन्डर बाइक से अतरौली गये थे, दोपहर 1 बजे के करीब वह बापिस घर लौट रहे थे तभी पीएसी के निकट खाद से भरे ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर बुरी तरह रौंद दिया। जिससे निर्मला राठौर के शरीर के चिथड़े उड़ गये जबकि पति योगेन्द्र का शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना स्थल का नजारा इतना वीभत्स था कि देखने वालों के रौंगटे खडे हो गये। मृतक दम्पति ने अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटे को छोडा है। पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द

Posted on 29 April 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी श्री ख्वाजा हलीम जनपद अलीगढ़ के स्पष्टीकरण से संतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम ंिसंह यादव ने पार्टी से उनका निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

Comments (0)

पं0 दीनदयाल जी के आदर्श और संदेशों पर चलकर ही हम भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में लाकर खड़ा कर सकते हैं

Posted on 07 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज अलीेगढ़ जनपद के अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। श्री शाही आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के जन्म स्थान ग्राम मड़ौली में हजारों कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल जी के आदर्श और संदेशों पर चलकर ही हम भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में लाकर खड़ा कर सकते हैं। महापुरूषों के सिद्धान्तों और संदेशों को अंगीकार न करने का ही परिणाम केन्द्र की कांगे्रस सरकार में हो रहे निरन्तर घोटाले और पैदा हो रही अराजक स्थिति है। श्री शाही ने कहा कि यह बड़ी गंभीर बात है कि सत्ता में बैठे लोग युवाओं को पे्ररित नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक और सामाजिक जीवन में कार्य कर रहे लोगों को आत्म चिंतन करने की नितान्त आवश्यकता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता और धन के लोभ से अलग रहकर ही समाज कार्य करने वाला व्यक्ति ही समाज के लिए आदर्श बनाता है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी विद्रुप स्थिति है कि बहुत कम राजनैतिक कार्यकर्ता आज सत्ता और धन के लोभ का संबरण कर पा रहे हैं। उन्होंने  कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें राम भक्त हनुमान की भूमिका में नेतृत्व को निरन्तर जगाते रहना चाहिए। मड़ौली पहुंचने पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं तथा जिला पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में विवेकानंद इंटर कालेज छर्रा में अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धान्तों और पे्ररक महापुरूषों की भूमिका से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त श्री शाही ग्राम खिरीरी मस्तीपुर में श्रीलक्ष्मी नारायण धाम में आयोजित कार्यक्रम में विकलांगों को वस्त्र एवं ट्राई साइकिल का वितरण किया।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना कुमारी, पूर्व विधायक डा0 राम सिंह, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डा0मधु मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज प्रताप सिंह, रामकृपाल सिंह सहित जिला के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अगर भाजपा की सरकार बनती है तो रामराज्य स्थापित होगा

Posted on 26 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश उमाश्री भारती ने जनपद अलीगढ के बरौली वि0स0 के प्रत्याशी मुनीश गौढ के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो रामराज्य स्थापित होगा। बसपा के शासन में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सपा के शासन में जंगलराज था। सपा-बसपा केन्द्र में कांगे्रस को समर्थन दिए हुए हैं और यहां पर अपने ऊपर आरोपों से बचने के लिए अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिह मेरे पिता समान हैं। मैं उनकी बेटी हॅू। मेरा उनसे निवेदन है कि वे अपनी विरासत मुझे सौंप दें क्योंकि अब तो बेटी भी उत्तराधिकारी होती है।
सुश्री उमा भारती ने मुनीष गौढ को जिताने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे बल देंगे तों आपके बल से मैं बली हो जाउंगी। मेरे बल से आप बली हो जाओगे। मजहबी  आरक्षण के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में मजहबी आरक्षण लागू नहीं होने देंगें। हम अपना हक किसी और को देने नहीं देंगे। इसीलिए चाहे हमें कितनी ही लड़ाई लड़ने पड़े, लड़गे। भाजपा मजहबी आरक्षण का विरोध करेगी।
सुश्री उमा भारती ने सपा के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में गुण्डों की गुण्डई से आमजन दुखी था, कुपित था यही कारण रहा कि बसपा को जनता ने मौका दिया। बसपा ने भ्रष्टाचार की ऐसी आंधी चलाई कि जनता अब बसपा से डरने लगी है। उन्होंने जनता से कहा कि प्रदेश में व्याप्त, भय, भूख, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को मिटाने के लिए भाजपा को वोट दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

UP lives in dark ages even as Mulayam offers free electricity: Rahul Gandhi

Posted on 24 February 2012 by admin

Congress General Secretary, Shri Rahul Gandhi, on Thursday, summoned Salman, a 20 year old boy in Aligarh and asked him his name. Shri Gandhi asked Salman what he did and the boy said that he ran a tea stall.

“Salman sells tea here and works hard to make a living but the people in Lucknow usurp the money that rightly belongs to him. His labour and his dignity do not get any respect from these leaders,” Shri Rahul Gandhi said.   Shri Gandhi said that Mulayam Singh is promising free electricity and then he asked Salman whether he would get free electricity. The boy replied that he does not get electricity at all.

Shri Gandhi then asked Salman if he had ever had a dialogue with any leader. Salman said that no leader had ever spoken to him or visited the place he stays in.   The Congress leader then said that the drive, the honesty and the knowledge that people like Salman have, not a single leader in Lucknow could boast of having. “We need to untie the hands of young men like Salman and I am here to help them in changing the future of Uttar Pradesh,” he said.

Shri Gandhi said that in the past 22 years, BJP, SP and BSP had ruled over the state and asked the people if UP had progressed. The crowd responded with a ‘No’.   He said that in 2004 when the Congress formed government at the centre, it had promised that it would be a government for the common man, for people belonging to all religions and castes.

“We spoke to the common man and launched MNREGA, NRHM, RTI, RTE, loan waiver scheme for farmers, weavers’ package that gives Rs. 2 lakh as loan, subsidy on thread and   a weavers’ credit card. The weavers wanted that the money should go directly into their accounts and we made arrangements for this too,” he said.

Shri Gandhi asked the people to visit states like Haryana, Delhi, Maharashtra and other Congress ruled states to see the kind of progress they have made. You can see the progress, the development there but in UP, people only talk of development and disappear when the time comes to work on it,” he said.

Shri Gandhi said that the hopes and aspirations of the people of UP had been trampled upon for long and it was now time to bring about a change. He said that the responsibility for this lay on the shoulders of the youth who are the future of the country.

“The day your hands get untied, people will see how this state progresses. I am here with you and will not move until UP begins to change,” he said.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है

Posted on 23 February 2012 by admin

01-optimized1भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री मायावती कहती हैं कि हमने भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों को बाहर कर दिया है। मैं कहता हॅू कि कोई मंत्री मुख्यमंत्री से आंख बचाकर इतना बड़ा घोटाला कैसे कर सकता है।
श्री सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाली मायावती यह बताएं कि पांच वर्षो के शासन में उन्होंने सपा के किस नेता को जेल भेजा। उन्होंने कहा कि जिसका दामन स्वयं दागदार हो वह दूसरों के ऊपर क्या कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्ट नेता जेल जाएंगे चाहे वह किसी भी पार्टी का कितना भी बड़ा कद्दावर नेता क्यों न हो। उन्होंने कहा कि महंगाई के सवाल पर राहुल व सोनिया एक शब्द नहीं बोलते। जब-जब कांगे्रस की सरकार आई तब-तब महंगाई बढ़ी है। केन्द्र की यूपीए सरकार ने हवा में घोटाले करने का रिकार्ड बनाया। श्री सिंह ने कहा कि उ0प्र0 ही नहीं हिन्दुस्तान का कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भाजपा सरकारों में भ्रष्टाचार हुआ। हमारे मुख्यमंत्रित्वकाल में यदि हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा होता तो मैं आपके बीच वोट मांगने नहीं आता। उन्होंने कहा कि कांगे्रस को अपने कार्यालयों के बाहर भ्रष्टाचार हाउस फुल का बोर्ड लगा देना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि छः साल तक अटल जी ने महंगाई पर नियंत्रण किया था उनके शासन में भारत ने कारगिल युद्ध जीता तथा पोखरन में परमाणु परीक्षण कर विश्व को यह बता दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज देश संकट में है उसे बचा लो यही कहने आया हॅूं। काले धन के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई के निदेशक ने कहा है कि दुनियां के बाहर आपकी गाढ़ी कमाई के साढ़े चैबीस लाख करोड़ रूपए बैंकों में जमा हैं। 2009 में जब हमने कहा था तब कांगे्रस ने इसे झूठा बताया था। प्रधानमंत्री को आगामी संसद सत्र में इस मामले में जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में सरकार बन जाए तो हम केन्द्र में भी सरकार बनायेंगंे। केन्द्र में सरकार बनने पर डेढ़ साल के भीतर हम विदेशी धन वापस लाएंगे।
श्री सिंह ने कहा कि कांगे्रस के वरिष्ठ नेता के ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ जब एफ0आई0आर0 दर्ज हो गया तो कांगे्रस की कैबिनेट मीटिंग में चुनाव आयोग के अधिकार कम करने की चर्चा हो रही है। बाटला कांड पर सोनिया के रोने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वह मारे गए आतंकवादियों के लिए रोई या शहीद मोहन चन्द्र शर्मा के लिए। चुनाव के दौरान बाटला कांड की चर्चा को उन्होंने निन्दनीय बताया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संजय सिंह अलीगढ़ में कल

Posted on 29 January 2012 by admin

27-1-12इंडिया अंग्रेस्ट करप्शन के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं अन्ना कोर टीम के सदस्य संजय सिंह अलीगढ़ में कल (29 जनवरी को) अन्ना समर्थकों की एक बैठक पुरानी चुंगी एएमयू, अनूपशहर रोड़ स्थित गुलमर्ग होटल में सायं 4 बजे लेंगे। बैठक में भ्रष्ट्राचार के विरोधी एवं अन्ना टीम के सदस्यों को सादर आमंत्रित किया गया है।
उक्त जानकारी इंडिया अगेंस्ट करप्शन अलीगढ़ की एक बैठक नन्दप्रकाश नवमान के आवास पर हुई एक बैठक में श्री नवमान द्वारा दी गई।
उन्होनें बताया कि बैठक में संजय सिंह ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट देने तथा शत-प्रतिशत मतदान कराने का आह्वान करेंगे। वह दोपहर 12 बजे मथुरा में, सायं 4 बजे अलीगढ़ में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। तत्पशचात् 30 जनवरी को मेरठ में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in