Archive | आगरा

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक 3 मई को विकास भवन पर

Posted on 30 April 2011 by admin

आगरा   -   जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक  3 मई को अपरान्ह 3-00बजे से विकास भवन सभाकक्ष में आहूत की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये है कि निर्धारित प्रारूप पर प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छात्रवृत्ति के आय प्रमाण पत्रों की जांच वेबसाइट के माध्यम से करें

Posted on 21 October 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति वितरण शासन की शीशZ प्राथमिकताओं में है अत: इनका क्रियान्वयन पूर्णत: पारदशीZ और समयवद्व रूप से करें ।

उन्होंने उच्चिशक्षा, माध्यमिक िशक्षा तथा बेसिक िशक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने अधीन समस्त विद्यालयों एवं अन्य सभी प्रकार की िशक्षण संस्थाओं में अनुसूचितजाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, पिछडावर्ग, तथा अल्पसंख्यक वर्ग के निर्धन छात्रों की छात्रवृत्ति आदि एवं शुल्क पूर्ति के आवेदन पत्र प्रेशित करने से पूर्व आवेदन पत्रों में संलग्न आय प्रमाण पत्र की जांच राजस्व विभाग की वेबसाइट इवतण्नचण्दपबण्पद के माध्यम से शत प्रतिशत कराते हुए निर्धारित प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनििश्चत करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन सम्बंधी िशकायतों एवं संचार की सुगमता

Posted on 08 October 2010 by admin

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि निर्वाचन सम्बंधी िशकायतों एवं संचार की सुगमता हेतु जनपद मुख्यालय तथा निर्वाचन आयोग मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन हेतु तैनात सभी सुपर जोनल, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों में वायरलैस सेट उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने बताया कि कलक्ट्रेट स्थित नियन्त्रण कक्ष में दो टेलीफोन की सुविधा दी गई है। इनमें (0562-2260550 या 2251332) पर भी सूचना दे सकते हैंं। इस नियन्त्रण कक्ष में वायरलैस सेट भी लगाया गया हैं कि प्राप्त सूचनाओं पर तत्परता कार्यवाही हेतु सूचित किया जा सके। यहां तैनात अधिकारी प्राप्त सन्देशों का विवरण भी रखेगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के लखनऊ मुख्यालय पर भी नियन्त्रण कक्ष बनाया गया हैं। जिसके दूरभाश संख्या 0522 2635308, फैक्स नम्बर 0522 2630115 या 2630134 (िशकायतो हेतु) तथा फैक्स नम्बर शासकीय प्रयोग हेतु 0522-2630115 या 2638985 पर सूचना दे सकते है। आयोग मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष के जोनल अधिकारी के दूरभाश 09451028051 पर भी सूचना दे सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पण्डाल लगाने की अनुमति हेतु विद्युत विभाग का एन0ओ0 सी0 लगाये विद्युल सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनििश्चत करायें-जिलाधिकारी

Posted on 05 October 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि त्यौहारों पर आयोजन के लिए पण्डाल लगाने हेतु आवेदन कत्र्ता के आवेदन को बिजली विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त करने के उपरान्त ही स्वीकृत किया जाये। उन्होंने यह भी कडे निर्देश दिये है कि मेले, प्रदशZनी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित वि़़द्युत के अधिश्ठानों का निरीक्षण भी विद्युत सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों से अवश्य करा लिया जाये। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि त्यौहारों आदि पर पण्डाल लगाकर आयोजन किये जाते है परन्तु उनके अस्थाई विद्युल संयोजन हेतु अधिकांशत: कोई आवेदन नही दिये जाते हेै और विद्युत सुरक्षा नियमों के अनुपालन नही किया जाता है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकारी कार्यालयों में विद्युत का दुरूपयोग न होने दे। काम समाप्ति पर कार्यालय से जाते समय स्विच ऑफ कर ही जाये और अनावश्यक रूप से लाइटें आदि न जलायें। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से बिजली के अनावश्यक व्यय को रोका जा सकता हैं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बटेश्वर मेला वृहद स्तर पर आयोजन हेतु सकारात्मक पहल करें मेला 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 26 नबम्वर तक चलेगा जिलाधिकारी द्वारा मेला प्रबन्धो की समीक्षा कर सुधार हेतु निर्देश

Posted on 05 October 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि मेला श्री बटेश्वर नाथ सुप्रसिद्व और प्राचीन पशु मेला एवं धार्मिक मेला है। इस मेले को और अधिक व्यापक स्वरूप देने के लिए सभी अधिकारी सकारात्मक सोच और नये विचारों के साथ इस कार्य के लिए आगे आयें। मेले में नवीन ग्रामीण तकनीकों, पशुओं के बारे में जानकारी, उपचार, नये अनुसंधान-तकनीकी तथा विशय विशेशज्ञों आदि की सेवाएं और सलाह लें। मेले में सोनपुर और पुश्कर आदि मेलों की भॉति पर्यटको को भी आकर्शित करें।

श्री अभिजात विकास भवन पर आयोजित बैठक में मेला प्रबन्धों की विभाग वार गहन समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मथुरा के पं0 दीनदयाल पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, बकरी अनुसंधान संस्थान, करनाल डेयरी, पशु खाद्य पदार्थ बनाने वाली संस्थाओं आदि से सम्पर्क करें और उन्नत प्रजाति के पशुओं और विशेशज्ञों-वैज्ञानिकों को मेले मे लाने के लिए प्रेरित करें। मेले में गत वशZ बैल, घोडा, ऊंट खच्चर आदि लगभग 30 हजार पशुओं का क्रय-विक्रय हुआ है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि मेले में फूड एण्ड ड्रग अथारिटी की टीम स्थाई रूप से रहकर खाद्य पदार्थो मे मिलावट रोकने पर निगाह रखे। उन्होंने सहायक मनोरंजन कर आयुक्त  को निर्देश दिये कि झूले आदि लगाने वालो से सम्पर्क कर प्रेरित करें। गत वार मेले में एक अस्थाई टूरिंग टाकीज तथा वीडियो सिनेमा लगाये गये थे। मेला इस वशZ 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 26 नबम्वर को समाप्त होगा। स्नान मेला 21 नबम्वर को प्रारम्भ हो जायेगा।

उन्होंने निर्देश दिये कि घाटों पर सिल्ट सफाई बेरीकेटिंग, प्रकाश व एनाउन्समेन्ट आदि की व्यवस्था सुनििश्चत करें स्थानीय गोताखोर तथा पर्याप्त संख्या में नाव किराये पर ले लें। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, संजय कुमार ने बताया कि मेले में पी.ए.सी. की फ्लड कम्पनी तथा मोटर वोट भी उपलब्ध रहेगी।अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. श्री मित्तल ने बताया कि मेला स्थ्ल तक सम्पर्क मार्गो पर पैच वर्क कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्दश दिये कि मेला स्थल पर त्रिस्तरीय प्रकाश व्यवस्था सुनििश्चत करें। विद्युत का अस्थाई कनेक्सन, जेनेरेटरी की व्यवस्था के साथ प्रमुख स्थलों पर गैस पैट्रोमैक्स की व्यवस्था रखे। जिला पंचायत द्वारा मेला क्षेत्र में स्थापित 14 मानव पेयजल टंकियो एवं 17 पशु पेयजल होदियो की अबिलम्व मरम्मत करा कर चालू कराने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन ने बताया कि मेले में एम्बुलेंस के अलावा चिकित्सक दल भी तैनात किया गया है। मेला वजट में औशिधि हेतु बीस हजार रूपये व्यय का प्राविधान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण , पशु चिकित्सालय के अतिरिक्त पशु क्षेत्रों, बैल क्षेत्रों,घोडा क्षेत्र, एवं ऊंटक्षेत्र में भी अलग अलग पशु चिकित्सा टीमें तैनात करने क निर्देश दिये है। मेला बजट से पशुओं के लिए औशधियों के क्रय हेतु 20 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है ।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदशZनी लगाई जायेगी और स्वस्थ मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन आदि के कार्यक्रम होगें। देश-विदेश के पर्यटकों को भी मेले में आने लिए पर्यटन संस्थाओं से समन्वय बनाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजकुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गढी रामी और चौगान ग्राम के निवासियों के साथ बैठक

Posted on 05 October 2010 by admin

ग्राम वासियों की मांगो पर विचार कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश
ग्राम चौगान और गढी रामी में किसानों ग्रामवासियों के साथ बैठक में इन ग्रामों में विकास कार्यो पर चर्चा हुई। ग्राम वासियों ने एक मांग पत्र देकर समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि/रा) राम आसरे , अपर जिलाधिकारी प्रा0 जगदीश अपर जिलाधिकारी(भू0अ.) वी.के. सिंह, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर राजेश प्रजापति, क्षेत्राधिकारी पुलिस एत्मादपुर आदि उपस्थित थे।

बैठक में नागरिकों ने नाली,खरंजा मरम्मत, सफाई,पानी की निकासी व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाया उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूल प्रांगण में मिट्टी भराव परिक्रमा मार्ग का निमार्ण, उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, विद्युत आपूर्ति हेतु डी.पी. रखवाना, हाईमास्ट लाइट की चौराहे पर लगवाने की जरूरत ,बताई। उन्होंने तालाबों के सुन्दरीकरण, जल निकासी, आर.ओ.डब्लू के अन्डर पास की सफाई, शमशान के लिए आरक्षित किये जाने की मांग की। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम चौगान के विकलांग व्यिक्यों को कैम्प लगवाकर प्रमाण पत्र तथा वृद्वावस्था/विधवा पेंशन हेतु भी कैम्प लगवाकर कार्यवाही करायें।

उन्होंने गत दिनों वशाZ में गिरे मकानों का निरीक्षण कराकर मुआवजा देने, ग्राम में बरात घर निर्माण, ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही किये जाने, अपात्र बी.पी.एल कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त कर पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने की मांग की।

उन्होंने मांग की कि पूर्व में हुए करार के अन्तर की धनरािश एवं नये करारों के चैक वितरण करायें, हरित पटि्टका में गई जमीन का शीघ्र करार कराकर भुगतान किये जाने एवं कटे हुए   विघुत कनेशनों की पी.डी.सी. कराये जाने की मांग उपस्थित अधिकारीयों के समक्ष रखी।बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगो पर शीघ्र ही कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन स्वास्थ्य से खिलवाड करने वालों के विरूद्व होगी कडी कार्यवाही-डी.एम.

Posted on 05 October 2010 by admin

डेंगू से बचाव हेतु सावधानी बरते और पानी इकठ्ठा  न होने दे।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने अपील की है कि डेंगू बुखार से बचाव के लिए सावधानी रखें और इस बुखार की पुिश्ट के लिए चिकित्सकों से परामशZ लें। उन्होंने कहा कि घरों में छतों-पोर्च में टूटे वर्तनों, वेकार टायर ट्यूब, प्लास्टिक के टूटे वर्तन शीशी,कूलर आदि में पानी एकत्र न होने दें। डेंगू का मच्छर रूके हुए पानी में पैदा होता है।

जिलाधिकारी ने चेतावनी भी दी है कि जन स्वास्थ्य से खिलवाड करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई के साथ-साथ ऐसे स्थानों को भी चििन्हत करें और कवाड इकट्ा कर डेंगू मच्छर को  पनपने देने में सहयोग करने वाले लोगो के विरूद्व चालान आदि की कडी कार्यवाही भी करें।

जिलाधिकारी आज अपने कैम्प कार्यालय पर डेंगू की रोेकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न पैथोलाजी तथा निजी चिकित्सको पास ऐसे केस आने पर जिला जिकित्सालय के पेथौलोजी विभाग में भी सैम्पल अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को और वेहतर बनाये ग्रामीण क्षेत्रों में भी दवा छिडकाव तथा फोंगिग करायें।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग इस विशय में जन जागरूकता अभियान चलाये कि डेंगू बुखार से वचाव हेतु क्या करें और क्या न करें। बुखार के लक्षण आदि की प्रारिम्भक जानकादी है घर में यदि डेंगू का मरीज है तो उसे बिना मच्छर दानी न रखें। डेंगू बुखार होने पर सूचना दें ताकि प्रभावित क्षेत्र में कीटनाशक का छिडकाव आदि कराया जा सके। घर के आस-पास पानी एकत्र न होने दे और ऐसे स्थानों को मिट्टी से भर दे।यदि यह सम्भव न हो तो कुछ मिट्टी का तेल/डीजल ऐसे स्थानों पर डाल दें। अपने कूलरों फ्लावर पाट, घडे आदि में एकत्रित पानी को बदलते रहे।

बैठक में मुचिअ डा0 राम रतन, मु. चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी.डी.पाठक, परियोजना अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव, डा. डी.वी. शर्मा, डा0 पंकल महेन्द्रू, डा0 कल्पना सिंह आदि अनेक चिकित्सक तथा पैथोलोजी लैव के संचालकगण आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कम्प्यूटर प्रिशक्षण हेतु आवेदन 20 अक्टूबर तक दें

Posted on 01 October 2010 by admin

उ0 प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचांलित कौशल वृद्वि योजना के अन्तर्गत कम्प्यूटर प्रिशक्षण प्राप्त करने हेतु इण्टर मीडिएट उत्तीर्ण अनुसूचित जाति के गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक/युवतियां 20 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते है जिला प्रबन्धक ने बताया है कि अधिक जानकारी हेतु उनके कार्यालय कक्ष नं0 35 तृतीय तल विकास भवन संजय प्लेस आगरा से सम्पर्क कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तमिलनाडु पर्यटन ने मनाया आगरा में विश्व पर्यटन दिवस

Posted on 28 September 2010 by admin

तमिलनाडु सरकार के आगरा ईदगाह कालोनी स्थित तमिल नाडु पर्यटन कार्यालय पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यटन व्यवसाय से जुडी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक सूचना राज गोपाल सिंह वर्मा ने पर्यटक  की महत्ता बताते हुए। हुए कहा कि आज के सन्दर्भ में पर्यटन व्यवसाय तेजी से बढ रहा है लोगो मे एक दूसरे की संस्तुति और पर्यटन स्थलों की जानकारी की जिज्ञासा बढी है।
111

श्री वर्मा ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के आगरा स्थित कार्यालय के माध्यम से तमिलनाडु के बारे में विस्तृत जानकारी पर्यटकों मिलती है और पर्यटन को प्रोत्साहन भी मिला है। वििशश्ट  अतिथि भारत पर्यटन के प्रबन्धक रामकृश्ण और पुरात्तव विभाग के ताज महल प्रभारी डा0 आर0 के0 दीक्षित ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर होटल ट्रैबल्स एजेन्सी, तथा पर्यटन व्यवसाय के व्यक्तियों ने भी प्रतिभाग कर पर्यटन का महत्व बताया।
तमिलनाडु पर्यटन कार्यालय के पर्यटन अधिकारी एम0आर0 िशन्नादुरई  ने आगन्तुकों का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह भेंट किये। श्री िशन्नादुरई ने तमिलनाडु के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों , वहां पर्यटन सुविधाओं और तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम द्वारा पैकेज टूर आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखण्डता और सद्भाव की भावना को बलवती बनाने में पर्यटल का महत्वपूर्ण स्थान है।

इस अवसर पर केन्दीय विद्यालय नं0-3, प्रतिक्षा, केन्द्रीय विद्यालय-2 की समीक्षा गोपीचन्द िशवहरे स्कूल की रंजीता ,सोनम, एंग्लोबंगाली स्कूल की नीलोफर आदि छात्राओं की  पेंटिग सराहनीय रही। श्री िशन्नादुरई ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तमिलनाडु पर्यटन विभाग व्दारा विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

Posted on 28 September 2010 by admin

विश्व पर्यटन दिवस पर तमिलनाडु सरकार के पर्यटन विभाग व्दारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन अधिकारी एम0आर0 िशन्नादुरई ने बताया कि तमिलनाडु पर्यटन विभाग व्दारा गत वशोZं की भान्ति इस वशZ भी 27 सितम्बर, 2010 को अपरान्ह 3 बजे से 50 डी, पुरानी ईदगाह कालौनी स्थित तमिलनाडु पर्यटन कार्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा होंगे। विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं व्दारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेेंंगे।

श्री िशन्नादुरई ने बताया कि इस अवसर पर तमिलनाडु के विभिन्न पर्यटन और तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारी के साथ-साथ तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम चैन्नई व्दारा आयोजित टूर पैकेजेज, पर्यटन सुविधाओं, होटल बुकिंग आदि के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस पर बधाई देते हुए कहा है कि तमिलनाडु आने वाले सभी पर्यटकों का हादिZक स्वागत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in