Archive | आगरा

वाणिज्य संस्थाओं का पंजीकरण एवं नवीनीकरण हेतु कैम्पों का आयोजन

Posted on 20 February 2015 by admin

सहायक श्रम आयुक्त प्रभाकर मिश्र ने अवगत कराया है वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अन्तर्गत आच्छादित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के पंजीककरण/नवीनीकरण किये जाने हेतु 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक की अवधि में शिविरों के माध्यम विशिष्ट अभियान स्वरूप कार्यवाही किये जाने के निर्देश श्रम आयुक्त द्वारा दिये गये है। इसी क्रम में जनपद आगरा में दो टीमों का गठन किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कैम्पों का आयोजन करेंगी।
24 एवं 25 फरवरी को टीम एक क्रमशः कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी किरावली, कारगिल पेट्रोल पम्प आगरा, 04,09,12,मार्च को टीम नं0 एक/दो, दो, दो क्रमशः कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी बाह, एत्मादपुर बाजार, जयपुर हाउस मार्केट(निकट ज्वाला टाॅकीज),16,18,एवं 20 मार्च को क्रमशः सौदागर लाईन सदर बाजार,श्रीराम सिनेमा के पास, जैन धर्मशाला, 21,23,25,एवं 27 मार्च को क्रमशः दरेसी नं0-3, फुब्बारा चैक, चमेली देवी धर्मशाला, एवं स्पीड कलर लैव एम0जी0 रोड पर कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर प्रातः 9ः30 बजे 4ः00 बजे तक कार्य करेंगे। शिविर आयोजन स्थल पर बैनर भी प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के पंजीयन एवं नवीनीकरण आनलाइन भी किया जा रहा है जिसे लिए वेबसाइड का प्रयोग व्यापारी कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उद्योग बन्धु की बैठक 25 फरवरी को

Posted on 20 February 2015 by admin

जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त ने अवगत कराया है कि जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 25 फरवरी को अपरान्ह 01बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं उद्योग बन्धुओं से ससमय आने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगरा और ताजमहल ने दुनियाभर के लोगों को जोड़ने का काम किया है -मुख्यमन्त्री

Posted on 16 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के समीप ताजनेचर वाक में आयोजित कार्यक्रम में ’मेरा आगरा केम्पेन’ के विजेताओं को पुरस्कारांे का वितरण किया तथा आगरा की नयी पहचान व अदभुत शान ’आगरा लोगो’ का उदघाटन एवं सफेद संगमरमर से बने ड्रीम इन मारबल ताजमहल के साये में सदियों पहले परिकल्पित एवं पदमश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा निर्मित एक काले ताजमहल की आकृति का अनावरण करते हुए उत्तर प्रदेश-’होम आफ द ताज की विश्वभर की सफल ब्राडिंग हेतु अभियान प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं के दृष्टिगत अधिकाधिक देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर उन्हें विश्व स्तरीय पर्यटक सुविधायें उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में भारत की पहचान ताजमहल से है जिसने दुनियाभर के लोगों को मोहब्बत की अमर निशानी देकर सभी को जोड़ने का काम किया है, लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि ताजमहल उत्तर प्रदश में है। अतः उत्तर प्रदेश ’होम आफ द ताज’ की सम्पूर्ण विश्व में ब्रांड इमेज मेकिंग का अभियान प्रारम्भ किया गया है ताकि विश्वभर में अधिकाधिक देशों से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया था और दुनिया को खूबसूरती और प्रेम का ऐसा अनुपम उपहार दिया, जो देश-विदेश के सैलानियों, कवियों, शायरों, राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ हर वर्ग के लागों के लिए प्रेंम का प्रतीक बना हुआ है।
मुख्य मन्त्री ने कहा कि आज जबकि समाज में प्रेंम और भाईचारे की जरूरत है, ऐसे में ताजमहल की खूबसूरती मोहब्बत की याद दिलाती है। हम ताजमहल की खूबसूरती की बराबरी तो नहीं कर सकते, परन्तु हमारा यह दायित्व है कि उसकी सुन्दरता और धरोहर को कायम रखें। इसी के मद्देनजर आज 14 फरवरी को दुनियाभर में मोहब्बत, प्यार व प्रेंम की बेमिसाल निशानी ताजमहल को विश्व पटल पर उजागर करने हेतु आज के दिन को ’ताज डे’ के रूप में मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने ताजमहल और आगरा की खूबसूसरती को बनाए रखने के लिए अनेक कार्य किए हैं। इन कार्यों में इनर रिंग रोड, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, हैरिटेज आर्क इत्यादि के साथ-साथ आगरा के समीपवर्ती ब्रज क्षेत्र एवं बटेश्वर, लायन सफारी को भी आकर्षण के तौर पर विकसित किया जा रहा है ताकि पर्यटक यहां आयें।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि जनमानस खासतौर पर युवा वर्ग में आगरा और उसकी विरासत के प्रति जागरूकता लाने के लिए ’मेरा आगरा अभियान’ की शुरूआत की गई है। यह अभियान एक साथ तीन उपलब्धियों को पूरा करता है जिसके अंतर्गत ताजमहल और आगरा की खूबसूरत विरासत को जनता के सामने पेश करना, जनमानस को आगरा के विकास के प्रति जागरूक बनाना और पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है। मुख्यमंत्री ने युवा वर्ग का आहवान किया कि वे अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित कर सच्ची मेहनत, लगन व निष्ठा से कार्य कर मंजिल तक पहंुचें।
पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मेरा आगरा कैम्पेन के तहत ’मेरा आगरा कान्टेस्ट’ भी आयोजित किया गया तथा लोगों से यह जानने की कोशिश की गई कि वे अपने शहर को किस रूप में देखते हैं और  कैसा बनाना चाहते हैं। स्लोगन के साथ इस कम्पटीशन में ताज के साथ आगरा की विरासत और संस्कृति को दर्शाया गया। इससे यहां के नागरिकों को अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विरासतों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिली और पर्यटन उद्योग की सम्भावनाओं को लोगों के दिमाग में बैठाने में भी सफलता हासिल हुई।
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शासन-प्रशासन का प्रयास है कि हम आगरा को विश्व के सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि यदि हम पर्यटकों को उत्तम सुविधाएं देंगे तो हमारा राज्य ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर सकेगा, इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नौजवानों को रोजगार के नये अवसर भी सुलभ होंगे जो कि हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री यादव ने ’मेरा आगरा कैम्पेन’ की लगभग 7000 प्रविष्टियों में से जिन दस सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठियों हेतु हुनरबाज विजेताओं को राज्य सरकार की ओर से 12.50 लाख रू0 के पुरस्कारों का वितरण किया, उनमें 18 वर्ष से आयु वर्ग केटेगरी में अमृता मदान को 3 लाख, तृप्ति श्रीवास्तव को 2 लाख तथा प्रदीप देवनाथ, बालाजी एससीडी व अमित रंजन को 1-1 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। 18 वर्ष से  कम आयु वर्ग में अनुष्का सिंह को 2 लाख, राहिल कोष्टी को 1 लाख तथा ओसामा जिया खान, प्रीति गुप्ता व रूचि तिवारी को 50-50 हजार रू0 का पुरस्कार प्रदान किये। इसके अतिरिक्त अखिल थाॅमस, नीलमणि कुमार, विकास कुमार विमल, जिशन कबीर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा इशानी, तिलोतमा, इरा, शुभम तथा इंकित शर्मा को स्कालरशिप हेतु चयन किया गया।
कार्यक्रम में नीदरलेन्ड के उपराजदूत सीसबानसेमा, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, प्रदेश के केबिनेट मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, प्रविधिक शिक्षा राज्य मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, विधायक छोटेलाल वर्मा, शिवकुमार राठौर, सुदर्शन पटनायक, आईजी जोन, जिलाधिकारी पंकज कुमार, डीआईजी लक्ष्मी सिंह, उपाध्यक्ष एडीए मनीषा त्रिघाटिया, एसएसपी राजेश डी मोदक के अतिरिक्त मेरा आगरा कैम्पेन के विजेता एवं स्कूली छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के राज्यपाल का आगरा भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 16 February 2015 by admin

उ0प्र0 के माननीय राज्यपाल रामनाईक 15 फरवरी को प्रातः11ः30 बजे स्टेट प्लेन द्वारा खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचेगे। तत्पश्चात 11ः35 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12ः00 बजे होेटल डबल ट्री बाई हिल्टन पहुंचकर उ0प्र0 जर्नलिस्टस एशोसियेसन (उपजा) आगरा इकाई द्वारा आयोजित नेशनल जर्नलिस्टस मीट 2015 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें।तत्पश्चात अपरान्त 3ः00 बजे प्रथान कर खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचकर 3ः35 बजे स्टेट प्लेन द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनतन्त्र में पत्रकारिता का बहुत बड़ा महत्व है- मा0राज्यपाल

Posted on 16 February 2015 by admin

अखवार समाज का एक दर्पण होता है समाज का रूप बदलने का दायित्व जिन पर है उन्हें अच्छा बोध होना चाहिए कि आगे क्या करना चाहिए। लोकतन्त्र के चैथे स्तम्भ का समाज में बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि गुणवत्ता बढ़ाने पर विचार करना होगा।
प्रदेश के राज्यपाल मा0 रामनाइक आज होटल ‘‘डबल ट्री हिल्टन‘‘ में नेशनल जर्नलिस्ट्स मीर-2015 की 34 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले अखबार में खबरें छपने के बाद जनता के लिए विश्वसनीय होता था, लेकिन सामान्य आदमी की आस्था कम हो रही है। इसी प्रकार स्पर्धा में इलैक्ट्रोनिक मीडिया है जो कि अधिक विश्वास के साथ खबरें दिखाता है लेकिन यह क्षणिक होता है। उन्होंने कहा कि प्रिन्ट मीडिया को अपना स्थायित्व कम नहीं होने देना चाहिए और इलैक्ट्रोनिक मीडिया को ब्रेकिंग न्यूज के बारे में सचेत रहने की आवश्यकता है।
मा0 राज्यपाल ने कहा कि विचारों का आधार जनता के लिए आवश्यक है और जनतन्त्र के प्रहरी के रूप में रह सकता है, जिसके लिए संकल्प लेना होगा कि एकता के आधार पर संगठित होकर कार्य करें तो निश्चित रूप से विजय प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक, सामाजिक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पत्रकारेां की सहभागिता के साथ ही बड़ा महत्व होता है। आजादी के दौरान पत्रकारिता एक मिशन के रूप में माना जाता था, लेकिन समय के साथ-साथ अब स्थितियां बदल रहीं है और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी प्रभाव पड़ा है और इसका जनमानस पर प्रभाव के साथ बदलाब हो रहा है। जनतन्त्र में पत्रकारिता का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने आज के समय सम्पादकीय कम पढ़े जाने पर चिंता व्यक्त करते हुये इस दिशा में अग्रसर होने की अपेक्षा की।
उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए और पत्रकारों को भी समाचारों की गुणवत्ता बढ़ाने की ओर अग्रसर रहने के लिए पत्रकारों की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतुल तारे ने कहा कि स्वयं को मिटाकर दूसरों को देना ही पत्रकार की वास्तविक प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो खबर सही है उसे ही दिखायें खबर को मोटीवेट नहीं करें, इसके लिए आचार संहिता बननी चाहिए जिससे अनुशासन प्रिय पत्रकारिता का समाज में विश्वास बना रहे।
मा0 राज्यपाल ने सम्बोधन से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक 11 को

Posted on 11 February 2015 by admin

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुमताज अली ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 22 फरवरी के आयोजन हेतु 11 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे दीवानी परिसर स्थित मीटिंग हाॅल में एक मीटिंग/गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भीमनगरी आयोजन की तैयारियां समय से पूर्ण करायें-डीएम

Posted on 11 February 2015 by admin

जिलाधिकारी पंकज कुमार ने आज कलक्ट्रेट सभागार में भीमनगरी समारोह के आयोजन की तैयारियों के लिए बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य होने हैं उनका एस्टीमेट अभी से तैयार कर लें जिससे कि समय से कार्य पूर्ण कराये जा सकें।
उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिये कि वह अपने स्तर से इस कार्यक्रम में होने वाले कार्यों पर निगरानी करते हुए संबंधित अधिकारियों से एस्टीमेट तैयार करा लें जिससे कि अभी समय बहुत है और अभी से तैयारियों शुरू करा दें ताकि निर्धारित तिथि से पूर्व कार्यों को पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आयोजन के दौरान निकलने वाली झांकियों की ऊॅंचाई, बनने वाले स्वागत द्वारों से कम होनी चाहिए जिससे कि झांकियों के निकलने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व वर्षों की भांति झांकियों के विवरण हेतु निर्धारित प्रोफार्मा भी लागू कराना सुनिश्चित करें।
नगरायुक्त इन्द्रविक्रम सिंह ने बताया कि साफ सफाई का कार्य इस बार बहुत अच्छे ढं़ग से कराया जायेगा। बैठक में भीमनगरी आयोजन समिति के संरक्षक देवी प्रसाद आजाद तथा अध्यक्ष एडवोकेट करतार सिंह भारती ने अवगत कराया कि इस बार भीमनगरी समारोह जीआईसी ग्राउण्ड पर 15, 16, 17 अप्रैल, 2015 को आयोजन किया जायेगा, जिसके अंतर्गत पंचकुइयां, पंचकुइयां चैराहा बाजार, कल्याणपुर, तहसील रोड, नगला गंगाराम, जगजीवन नगर, अशोक नगर, नगला मोहन तथा राजनगर क्षेत्र सम्मिलित हैं जिनमें विकास कार्य कराए जाने हैं। समिति द्वारा इन क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एन0के0 पालीवाल, अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) अतुल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ए0दिनेश, संयुक्त मजिस्ट्रेट आर0उमा माहेश्वरी, समस्त एसीएम सहित विकास कार्यों से संबंधित समस्त अधिकारी, आयोजन समिति के महामंत्री भरत सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी सहित समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोनिवि मंत्री शिवपाल सिंह यादव का भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 11 February 2015 by admin

प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग मन्त्री शिवपाल सिंह यादव 11 फरवरी बुधवार को लखनऊ से राजकीय वायुयान द्वारा 11-25 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहॅंुचेंगे तथा 12 बजे सूरसदन में विधायक छोटेलाल वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात मंत्री जी सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा अपरान्ह 2 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 2-30 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहॅंुचकर राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रामाधार सिंह लोधी, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 10 February 2015 by admin

रामाधार सिंह लोधी, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 10 फरवरी को 10 बजे सर्किट हाउस पहॅंुचेंगे जहां पिछडे़ वर्ग के जन प्रतिनिधियों से भेंट व मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्रामोपरान्त 11 फरवरी को कार द्वारा जनपद हमीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0 दीप सिंह पाल, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 10 February 2015 by admin

डा0  दीप सिंह पाल, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 11 फरवरी को 10-30 बजे खेरिया मोड़, नगला बुद्धी, सोहल्ला रोड स्थित नत्थूलाल पाल के आवास पर जायेंगे जहाॅं से वे अपनी सुविधानुसार कार द्वारा मैंनपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in