अखवार समाज का एक दर्पण होता है समाज का रूप बदलने का दायित्व जिन पर है उन्हें अच्छा बोध होना चाहिए कि आगे क्या करना चाहिए। लोकतन्त्र के चैथे स्तम्भ का समाज में बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि गुणवत्ता बढ़ाने पर विचार करना होगा।
प्रदेश के राज्यपाल मा0 रामनाइक आज होटल ‘‘डबल ट्री हिल्टन‘‘ में नेशनल जर्नलिस्ट्स मीर-2015 की 34 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले अखबार में खबरें छपने के बाद जनता के लिए विश्वसनीय होता था, लेकिन सामान्य आदमी की आस्था कम हो रही है। इसी प्रकार स्पर्धा में इलैक्ट्रोनिक मीडिया है जो कि अधिक विश्वास के साथ खबरें दिखाता है लेकिन यह क्षणिक होता है। उन्होंने कहा कि प्रिन्ट मीडिया को अपना स्थायित्व कम नहीं होने देना चाहिए और इलैक्ट्रोनिक मीडिया को ब्रेकिंग न्यूज के बारे में सचेत रहने की आवश्यकता है।
मा0 राज्यपाल ने कहा कि विचारों का आधार जनता के लिए आवश्यक है और जनतन्त्र के प्रहरी के रूप में रह सकता है, जिसके लिए संकल्प लेना होगा कि एकता के आधार पर संगठित होकर कार्य करें तो निश्चित रूप से विजय प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक, सामाजिक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पत्रकारेां की सहभागिता के साथ ही बड़ा महत्व होता है। आजादी के दौरान पत्रकारिता एक मिशन के रूप में माना जाता था, लेकिन समय के साथ-साथ अब स्थितियां बदल रहीं है और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी प्रभाव पड़ा है और इसका जनमानस पर प्रभाव के साथ बदलाब हो रहा है। जनतन्त्र में पत्रकारिता का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने आज के समय सम्पादकीय कम पढ़े जाने पर चिंता व्यक्त करते हुये इस दिशा में अग्रसर होने की अपेक्षा की।
उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए और पत्रकारों को भी समाचारों की गुणवत्ता बढ़ाने की ओर अग्रसर रहने के लिए पत्रकारों की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतुल तारे ने कहा कि स्वयं को मिटाकर दूसरों को देना ही पत्रकार की वास्तविक प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो खबर सही है उसे ही दिखायें खबर को मोटीवेट नहीं करें, इसके लिए आचार संहिता बननी चाहिए जिससे अनुशासन प्रिय पत्रकारिता का समाज में विश्वास बना रहे।
मा0 राज्यपाल ने सम्बोधन से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com