Archive | आगरा

वोटर कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करायें

Posted on 20 March 2015 by admin

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजकुमार  ने अवगत कराया कि जनपद आगरा के अन्तर्गत पड़ने वाल 86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेन्ट (अ0जा0), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर,90-आगरा ग्रामीण (अ0जा0), 91-फतेहपुर सीकरी, 92-खेरागढ़, 93 फतेहाबाद एवं 94-बाह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को सूचित किया है कि  फोटो पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। पोलिंग स्टेशनवार नियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर संबंधित मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप अनुबंध-क पर फोटो पहचान-पत्र नम्बर एवं आधार कार्ड नम्बर आदि की सूचना एकत्रित करेंगे।
उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि वह अपने फोटो पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की एक-एक छायाप्रति बीएलओ को घर आने पर उपलब्ध करादें, जिससे बीएलओ अनुबंध -क पर अपेक्षित सूचना भरकर तैयार सक सकें। उन्होंने बताया कि मतदाता भी बमवनजजंतचतंकमेीण्दपब ण्पद पर छ।ज्प्व्छ।स् टव्ज्म्त्ै ैम्त्टप्ब्म् च्व्त्ज्।स् पर क्लिक कर मिमक लवनत ंकींत दनउइमत पर क्लिक कर अपना नाम, मतदाता पहचान पत्र संख्या, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी यदि कोई हो, को फीड कर दज्र्र कर सकते है। अथवा अपने मोबाइल से 51969 पर एसएमएस कर दर्ज करा सकते है।
उन्होंने बताया कि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची में पंजीकृत है वह स्वेव्छा से अपना नाम एक स्थान पर कराना चाहता है तो निर्धारित फार्म-7 पर आवेदन कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश सरकार की नई पहल गरीब बच्चे भी पढ़ेंगे, कान्वेन्ट स्कूलों में फार्म 16 अप्रैल तक बीएसए कार्यालय में जमा करें

Posted on 20 March 2015 by admin

जिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नई नीति के अनुसार गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में निर्धारित श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को जनपद में स्थापित/संचालित कान्वेन्ट स्कूलों में कुल संख्या के 25 प्रतिशत बच्चों का प्रवेश कराना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में प्राविधानित व्यवस्था के अनुसार अपवंचित समूह के अन्तर्गत अलाभित समूह की श्रेणी में अनुसूचित जाति/जनजाति, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा निःशक्त बच्चे एवं एचआईवी अथवा कैंसर पीडि़त माता-पिता अथवा अभिभावक का बच्चा या निराश्रित बेघर बच्चा तथा कमजोर वर्ग के अन्तर्गत दुर्बल वर्ग की श्रेणी में जिसके माता-पिता या संरक्षक गरीबी रेखा के नीचे, विकलांग, वृद्वावस्था, विधवा पेंशन प्राप्त करते हैं या जिनकी अधिकतम वार्षिक आय 01 लाख रू0 तक हो। उन्होंने बताया कि निर्धारित श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले कक्षा 01 से 08 तक के छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2015 तक जमा किये जायेंगे।
विद्यालय में लिये जाने वाले शुल्क की प्रतिपूर्ति विद्यालय को शासनादेश की शर्तों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा की जायेगी। वार्ड में एक से अधिक मान्यता प्राप्त विद्यालय उपलब्ध होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रवेश हेतु विद्यालय आवंटित किया जायेगा। इसमें यह भी ध्यान रखा जायेगा कि बच्चे को यथा संभव निवास के निकटतम विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार सिंह ने बताया है कि जो पात्र अभिभावक अपने बच्चों का कान्वेंट स्कूलों में दाखिला कराना चाहते है, उसकी विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शराब छोड़ें घर में खुशहाली लायें

Posted on 12 March 2015 by admin

आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी दुर्गा सिंह ने जन सामान्य से अनुरोध किया है कि शराब का सेवन एक बुरा व्यसन है। इसका उपयोग करने वालों के घर में विभिन्न प्रकार के लड़ाई-झगड़े व परेशानियां उत्पन्न होती रहती हैं। जो व्यक्ति इन व्यसनों से दूर रहते हैं उनके घरों में सदैव खुशहाली बनी रहती है। इसलिए मनुष्य को शराब से दूर रहना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद में 6 मई तक धारा 144 लागू रहेगी

Posted on 12 March 2015 by admin

आगरा जनपद के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 6 मई तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है, इस क्रम में अपर जिलाधिकारी नगर राजेशकुमार श्रीवास्तव ने शहरी क्षेत्र तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरनाम सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी आदेश के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के किसी प्रकार की झांकी, जुलूस, धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा, सार्वजनिक मार्गों पर जाम नहीं लगाये जा सकेंगे, सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर, साउण्ड प्रतियोगिता एवं ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का बिना क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की अनुमति के प्रयोग नहीं करेगा। यह आदेश आगरा महानगर तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों पर लागू होगा। उपरोक्त आदेश की किसी धारा या अनुच्छेद का उल्लंघटन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जन सूचना अधिकारियों का विवरण 15 मार्च तक दें

Posted on 12 March 2015 by admin

जन सूचना अधिकारी कलक्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को सूचित किया है कि वे अपने कार्यालय के जन सूचना अधिकारी तथा प्रथम अपीलीय अधिकारी का नाम, पदनाम, टेलीफोन नम्बर, मोबाइल नम्बर, फैक्स नम्बर आदि विवरण 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से कलक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में उपलब्ध करादें, ताकि वांछित विवरण को उ0प्र0 राज्य सूचना आयोग, लखनऊ को समय से प्रेषित किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यमुना का हाल घर में पड़ी बूढ़ी मां की तरह: ब्रह्मानंद राजपूत

Posted on 12 March 2015 by admin

बुधवार को पश्चिमपुरी मैं यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसंपादक ब्रह्मानंद राजपूत ने  कहा कि यमुना की स्वच्छता और संरक्षण के लिए कानून बनना चाहिए। यमुना को स्वच्छ बनाए रखने और उसके संरक्षण के लिए जरूरत है एक दृढ संकल्प की। कालिंदी आज इतनी प्रदूषित है की आज इस कारण अब एक कानून बनाने की आवश्यकता है। जिसमे देश की सभी नदियों को सम्मिलित किया जाए जो की प्रदूषित हो चुकी है। और उनके लिए अलग से एक एक्शन प्लान बनाया जाए जिससे की सभी नदियों मैं प्रदुषण पर रोक लग सके। उन्होंने कहा की ,आज यमुना का हाल घर में पड़ी बूढ़ी मां की तरह हो गया है जिसे हम प्यार तो करते हैं, उसका लाभ भी उठाते हैं, लेकिन उसकी फिक्र नहीं करते। उन्होंने कहा कि यमुना का आधार धार्मिक, आर्थिक और सांस्कृतिक है। इस नदी का गौरवशाली इतिहास रहा है, इसलिए यमुना को प्रदूषण मुक्त कर उसकी गरिमा लौटने की मुहिम का सभी देशवासियो को समर्थन करना चाहिए। ब्रह्मानंद राजपूत ने जोर देकर कहा कि देश की हर नदी पर व्यवासायिक गतिविधियां दिनोदिन बढती जा रही है, कम से कम यमुना और देश की प्रमुख नदियों को इससे मुक्त रखा जाना चाहिए। सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगो को यमुना को अपनी माँ का दर्जा देना चाहिए क्योकि यमुना देश के करोडो लोगो की प्यास बुझती है चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।  इसके अलावा उन्होंने आह्वान किया कि तब तक शांत नहीं बैठना है- जब तक यमुना अविरल नहीं हो जाती है। उन्होंने देशभर के सभी बुध्दजीवियों से कहा है कि वे यमुनातट पर बसे लोगों को यमुना की दुर्दशा के बारे में बताएं और उन्हें जागरूक करें। बडे उद्योगों और शहरों की गंदगी और प्रवाह पथ में गतिरोध यमुना प्रदूषण का बडा कारण है। यमुना की धारा को अविरल, निर्मल तथा आचमन लायक बनाने का जिन संतों ने बीडा उठाया है उनका सभी ब्रजवासियो को तन मन धन से समर्थन करना चाहिए ।
इसके अलावा मानसिंह राजपूत ने इसके लिए समाज को जागरुक करने फिर सीवर तथा औद्योगिक कचरे का यमुना में प्रवाह रोके जाने की मांग की।  उन्होंने कहा कि साधु-संतों ने पहले भी यमुना प्रदूषण मुक्ति को लेकर आंदोलन किए हैं, लेकिन उसमें ज्यादातर हिंदू समाज की ही भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि इस बार सभी धर्मो के लोगों को धर्म से उठकर इसके लिए पहल करनी चाहिए ।
ब्रह्मानंद राजपूत ने सभा में उपस्थित लोगों को यमुना बचाने का संकल्प कराया और यमुना मैं प्रदूषण न करने की शपथ दिलाई। यमुना आन्दोलन को पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही। इसके अलावा अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने पत्रिका के माध्यम से लोगो को यमुना के प्रदुषण के बारे मैं लोगो को जागरूक करने की बात कही।
इनके अलावा दुष्यंत लोधी, पवन राजपूत, दीपक राजपूत, मोरध्वज राजपूत, विष्णु लोधी  नीतेश राजपूत ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर और सैंकडो लोगो को यमुना को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया विचार गोष्ठी मैं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अधिक रही। विचार गोष्ठी का संचालन ब्रह्मानंद राजपूत ने किया और अध्यक्षता अरब सिंह राजपूत ने की।

यमुना का हाल घर में पड़ी बूढ़ी मां की तरहरू ब्रह्मानंद राजपूत
बुधवार को पश्चिमपुरी मैं यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसंपादक ब्रह्मानंद राजपूत ने  कहा कि यमुना की स्वच्छता और संरक्षण के लिए कानून बनना चाहिए। यमुना को स्वच्छ बनाए रखने और उसके संरक्षण के लिए जरूरत है एक दृढ संकल्प की। कालिंदी आज इतनी प्रदूषित है की आज इस कारण अब एक कानून बनाने की आवश्यकता है। जिसमे देश की सभी नदियों को सम्मिलित किया जाए जो की प्रदूषित हो चुकी है। और उनके लिए अलग से एक एक्शन प्लान बनाया जाए जिससे की सभी नदियों मैं प्रदुषण पर रोक लग सके। उन्होंने कहा की एआज यमुना का हाल घर में पड़ी बूढ़ी मां की तरह हो गया है जिसे हम प्यार तो करते हैंए उसका लाभ भी उठाते हैंए लेकिन उसकी फिक्र नहीं करते। उन्होंने कहा कि यमुना का आधार धार्मिकए आर्थिक और सांस्कृतिक है। इस नदी का गौरवशाली इतिहास रहा हैए इसलिए यमुना को प्रदूषण मुक्त कर उसकी गरिमा लौटने की मुहिम का सभी देशवासियो को समर्थन करना चाहिए। ब्रह्मानंद राजपूत ने जोर देकर कहा कि देश की हर नदी पर व्यवासायिक गतिविधियां दिनोदिन बढती जा रही हैए कम से कम यमुना और देश की प्रमुख नदियों को इससे मुक्त रखा जाना चाहिए। सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगो को यमुना को अपनी माँ का दर्जा देना चाहिए क्योकि यमुना देश के करोडो लोगो की प्यास बुझती है चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।  इसके अलावा उन्होंने आह्वान किया कि तब तक शांत नहीं बैठना है. जब तक यमुना अविरल नहीं हो जाती है। उन्होंने देशभर के सभी बुध्दजीवियों से कहा है कि वे यमुनातट पर बसे लोगों को यमुना की दुर्दशा के बारे में बताएं और उन्हें जागरूक करें। बडे उद्योगों और शहरों की गंदगी और प्रवाह पथ में गतिरोध यमुना प्रदूषण का बडा कारण है। यमुना की धारा को अविरलए निर्मल तथा आचमन लायक बनाने का जिन संतों ने बीडा उठाया है उनका सभी ब्रजवासियो को तन मन धन से समर्थन करना चाहिए ।
इसके अलावा मानसिंह राजपूत ने इसके लिए समाज को जागरुक करने फिर सीवर तथा औद्योगिक कचरे का यमुना में प्रवाह रोके जाने की मांग की।  उन्होंने कहा कि साधु.संतों ने पहले भी यमुना प्रदूषण मुक्ति को लेकर आंदोलन किए हैंए लेकिन उसमें ज्यादातर हिंदू समाज की ही भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि इस बार सभी धर्मो के लोगों को धर्म से उठकर इसके लिए पहल करनी चाहिए ।
ब्रह्मानंद राजपूत ने सभा में उपस्थित लोगों को यमुना बचाने का संकल्प कराया और यमुना मैं प्रदूषण न करने की शपथ दिलाई। यमुना आन्दोलन को पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही। इसके अलावा अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने पत्रिका के माध्यम से लोगो को यमुना के प्रदुषण के बारे मैं लोगो को जागरूक करने की बात कही।
इनके अलावा दुष्यंत लोधीएपवनएदीपकएमोरध्वजएविष्णुएनीतेश राजपूत ने अपने विचार व्यक्त किये। और सैंकडो लोगो को यमुना को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया विचार गोष्ठी मैं छात्र.छात्राओं की उपस्थिति अधिक रही। विचार गोष्ठी का संचालन ब्रह्मानंद राजपूत ने किया और अध्यक्षता अरब सिंह राजपूत ने की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नीरज-शहरयार पुरस्कार हेतु आवेदन-आमंत्रित

Posted on 25 February 2015 by admin

अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अलीगढ़ ने अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी द्वारा अच्छे और स्तरीय काव्य लेखकों को प्रोत्साहित करने हेतु हिन्दी-उर्दू सेवा के काव्य विधाओं पर पुरूस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कार हिन्दी कवि एवं उर्दू काव्य लेखक को दिया जायेगा। यह पुरूस्कार 1,01000(एक लाख एक हजार) रूपये का होगा जिसमें 18 वर्ष से 50वर्ष तक के कवि भाग लें सकेगें। जो कवि इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वह अपनी रचनाओं की 07 प्रतियों का सैट बनाकर,एवं जीवन-वृत्त के साथ जन्मतिथि प्रमाण पत्र भी  03 मार्च तक 2015 तक अपर जिलाधिकारी अलीगढ़ के कार्यालय में भेज सकता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एसाइड योजना के प्रस्ताव 28 फरवरी तक दें

Posted on 25 February 2015 by admin

उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया है कि एसाइड योजना के अंतर्गत 12 वीं पंचवर्षीय योजना हेतु अनुमोदित परियोजनाओं के बास्केट में से अवशेष परियोजनाओं में वर्ष 2014-15 हेतु परियोजनाओं के प्रस्ताव मांगे गये हैं। अतः जनपद की समस्त निर्यातक इकाइयों/औद्योगिक संगठनों को सूचित किया जाता है कि यदि उक्त योजना के अंतर्गत कोई प्रस्ताव देना चाहते हों तो 28 फरवरी को सायं 3 बजे तक सील्ड लिफाफे में उनके कार्यालय में उपलब्ध करादें। उक्त अवधि के उपरान्त किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र के संलग्नक व अन्य विवरण के प्रारूप ब्यूरो की बेवसाइट ूूूण्मचइनचपदकपंण्बवउ से प्राप्त किए जा सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रमिकों को जागरूक करने के लिए 25,26,27 को शिविर

Posted on 25 February 2015 by admin

सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम, कर्मचारी भविष्य निधि, श्रम विभाग एवं श्रम विभाग के कारखाना प्रभाग द्वारा संयुक्त रूप से सेवायोजकों एवं श्रमिकों को जागरूक बनाने तथा श्रम अधिनियमों व सामाजिक सुरक्षा की जानकारी देने हेतु 25,26,27 फरवरी को शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को सीएफसी बिल्डिंग पोस्ट आफिस फाउन्ड्री नगर पर टीम सदस्य सुरेश सिंह, के0के0 गुप्ता एवं एस0एन0 नागेश श्रम प्रवर्तन अधिकारी, 26 फरवरी को यू0पी0एस0आई0डी0सी केम्पस ई0पी0आई0पी0 शास्त्रीपुरम, सिकन्दरा  तथा 27 फरवरी को स्पीड कलर लैव के सामने, संजय प्लेस पर टीम सदस्य बाल गोविन्द, डा0 एस0के0लाल, विनीत मिश्रा एवं सी0डी0ओझा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में शिविरों का आयोजन  अपरान्ह 1 से सायं 7 बजे तक किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरिष्ठ पत्रकार देवकी नंदन पाराशर का निधन

Posted on 23 February 2015 by admin

वरिष्ठ पत्रकार देवकी नंदन पाराशर का निधन शुक्रवार को हो गया। उनका दिल्ली के फोर्टिस हाॅस्पीटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। देवकी नंदन पाराशर आजादी के समय से दैनिक सैनिक समाचार पत्र से जुड़े रहे और अंत में वह उसके चीफ एडीटर के पद पर भी रहे। वह सैनिक ट्रस्ट के मैनेजमंेट ट्रस्टी भी थे। इसके अलावा देवकी नंदन पाराशर जिला सहकारी बैंक में सचिव पद कार्यरत भी रहे। उनका जन्म बाह तहसील के बसई अरेला गांव में हुआ। इनकी शिक्षा दीक्षा होलीपुरा इंटर काॅलेज, आरबीएस काॅलेज और वकालत की डिग्री आगरा काॅलेज से सम्पन्न हुई। वह अपने पीछे पुत्र रघुनंदन पाराशर और तीन पुत्रियांे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हंै। उनका निधन पत्रकार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन पर विवेक कुमार जैन, अमित शर्मा, डाॅ. भानु प्रताप ंिसंह, सुशील शर्मा, अरविंद शर्मा गुडडू, दुष्यंत शर्मा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस डाॅ. रामकृष्ण पाल सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सैंया चै. उदयभान सिंह, पूर्व विधायक मुनेन्द्र जादौन आदि ने शोक व्यक्त किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in