Posted on 03 July 2013 by admin
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरनाम सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में करकरेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक 04 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव के अनुसार विकास प्राथमिकता कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक 04 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 July 2013 by admin
तहसील सदर में 154 में से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण
प्रदेश सरकार की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता और गुणवत्ता परक होना चाहिए। यदि किसी स्तर पर लापरवाही मिलती है तो सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि जन शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ किया जाय तो निश्चत रूप से शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर नहीं लगाने होंगे।
श्री सगीर ने कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के आवेदन पत्रों का निस्तारण अधिकतम 15 दिन के अंदर होना चाहिए। सदर क्षेत्र के गांव बुढैरा निवासी विकलांग भोलाराम ने अवगत कराया कि उसके घर के सामने तालाब का पानी बहकर घर में घुस रहा है जिससे उसके परिवार को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने इस विकलांग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा निमेश को निर्देश दिये कि समस्या का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करायें।
आज के तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 154 जन शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से जिलाधिकारी ने राजस्व की 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया। शेष 151 जन शिकायतों के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय में निस्तारण सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, तहसीलदार संजीव ओझा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 निर्मला यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी के0एस0 अवस्थी, विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि क्षय रोग एवं प्रशिक्षण निदेशालय परिसर के समीप स्थित नाला एस0एन0 मेडिकल कालेज, क्षय रोग कार्यालय से होते हुए मंटोला नाले में मिलता है। नाले में लगभग 70 प्रतिशत ऊॅंचाई तक सिल्ट भरी हुई है जिससे बरसात में नाला ओवरफ्लो हो जाता है तथा बरसात का पानी परिसर में भर जाता है।
डी0एम0 ने उपरोक्त तथ्यों के आलोक में समस्या के निवारण के लिए इस नाले की तत्काल सफाई कराये जाने के लिए नगर आयुक्त को कडे़ निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने नगर के अन्य सभी नालों की सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2013 by admin
जिला मजिस्ट्रेट जुहेर बिन सगीर ने उत्तर प्रदेश सहाकारी समिति नियमावाली के तहत जनपद की 07 औद्योगिक सहकारी समितियों के स्थाई संचालक मण्डल के चुनाव हेतु के0सी0 सक्सैना, परीक्षक, वस्त्र कार्यालय, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग आगरा को निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मै0 परफेक्ट लैदर शू औ0उ0सह0 समिति लि0 ग्राम खेड़ा पचगाई, मै0 आगरा शोषण उन्मूलन एवं औ0 वि0सह0स0लि0, पुराना आरटीओ कम्पाउण्ड प्रतापपुरा, मारबल उद्योग हस्तशिल्प विकास समिति लि0 गोकुलपुरा, जरीजरदौजी रेशमदोजी हस्तशिल्प विकास स0लि0 कटरा गाड़ीवान, श्री औद्योगिक आस्थान वि0सह0स0लि0 नुनिहाई, श्री मंगलम मुद्रण एवं प्रकाशन औ0उ0स0लि0 शहजादी मण्डी तथा श्री आगरा मुद्रण एवं प्रकाशन औ0उ0स0लि0 नई आबादी नगला पदी के स्थाई संचालक मंडल का चुनाव होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 June 2013 by admin
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन पंचायत एवं नगरीय निकाय ने नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2012 में प्रयुक्त समस्त भारी वाहनों के स्वामियों को सूचित किया है कि वाहनों के किराये की धनराशि के चैक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय अवधि के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय कलक्टेªट में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किराये की धनरशि का चैक प्राप्त करने हेतु वाहन अवमुक्त आदेश मूलरूप में तथा वाहन रजिस्टेªशन (आरसी) की छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 June 2013 by admin
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने प्राथमिक विद्यालय पुरा शिवलाल के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग एवं निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने वाले दोषी निर्माण प्रभारी, बी0आर0सी0 कोर्डिनेटर, ग्राम प्रधान एवं ठेकेदार के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने तथा धनराशि की वसूली सुनिश्चित कराने हेतु बीएसए को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की पुष्टि अधि0 अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि तथा उप जिलाधिकारी बाह व्दारा की गई। जांच आख्या में यह भी बताया गया है कि उक्त भवन में यदि शिक्षण कार्य किया जाता है तो बच्चों की सुरक्षा को खतरा होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 June 2013 by admin
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने मा0 मुख्य मन्त्री जी कार्यालय से प्राप्त लोक शिकायत प्रार्थना पत्र के अंतर्गत बजीरपुरा तिकोनिया में लगे अवैध खोखों को हटाये जाने हेतु एक टीम का गठन किया है जिसमें अपर जिलाधिकारी (नगर), अपर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार ( सदर) , क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत, एडीए के सहायक अभियंता राजीव दीक्षित, नायव तहसीलदार बिचपुरी तथा राजकीय उद्यान के अधीक्षक को सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने गठित टीम को निर्देश दिये हैं कि 12 जून को प्रातः 10 बजे जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, संजय प्लेस पहॅंुचकर उपरोक्त अतिक्रमण को ध्वस्त करायें तथा अतिक्रमण हटाये जाने के पश्चात राजकीय उद्यान आगरा के अधीक्षक को पूर्ण आख्या प्रस्तुत करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 June 2013 by admin
- सीडीओ आकस्मिक निरीक्षण कर बीडीओ पर नियन्त्रण करें।
- विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित कराने के निर्देश
सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों, दायित्वों का निर्वहन करना होगा, यदि कहीं पर लापरवाही मिलती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
संयुक्त विकास आयुक्त मुकेश चन्द्रा कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। फतेहपुर सीकरी विकास खण्ड कार्यालय का 21 मई 2013 को किए गये आकस्मिक निरीक्षण में संयुक्त विकास आयुक्त ने टैक्नीकल परीक्षक के साथ ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों से जब समग्र ग्रामांे के सत्यापन हेतु ग्राम पंचायतों का रिकार्ड मांगने पर उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे निरीक्षण कार्य प्रभावित होने पर सम्बंधित 09 ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को रिकार्ड के साथ विगत 22 मई को कमिश्नरी स्थित प्रकोष्ठ में उपस्थित होने के निर्देश दिये जाने के बाबजूद आज तक उपस्थित न होना सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही तथा अनुशासनहीनता मानते हुए जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी व्दारा अपने साथ रिकार्ड साथ न रखने को गम्भीरता से लेते हुए संयुक्त विकास आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस प्रकार लेखपाल अपने साथ रिकार्ड लेकर चलते हैं ठीक उसी प्रकार इनको भी मुख्य अभिलेख/रिकार्ड साथ में लेकर कार्यालय में अथवा क्षेत्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करायें।
इसी प्रकार विकास खण्ड खेरागढ़ के निरीक्षण में संयुक्त विकास आयुक्त के साथ तकनीकी परीक्षक व्दारा तीन ग्राम पंचायतों के निरीक्षण में जिन खण्ड विकास अधिकारियों व्दारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराकर सहयोग न करने पर मुख्य विकास अधिकारी को अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वन विभाग व्दारा मनरेगा से एक बडे़ तालाब के सौन्दर्यीकरण के निरीक्षण में संयुक्त विकास आयुक्त के साथ टीएसी को अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
एक ही जनपद में अलग-अलग रेटों से ईटों को खरीदने पर आपत्ति करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन कर टेंण्डर आमंत्रित कर ईटों की खरीद की जायेगी तो रेटों में समानता रहेगी। वित्तीय वर्ष 2012-13 तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराये गये अद्यतन कार्यों की राज्य वित्त/13 वें वित्त एवं मनरेगा की निर्धारित प्रारूप पर आख्या निरीक्षण के समय प्रस्तुत करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अपने स्तर से समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें
संयुक्त विकास आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मनरेगा कार्यों को क्रास चैक करायें। बैंकों व्दारा किसान के्रडिट कार्ड के लिए किसानों के आवेदन पत्रों को लम्बे समय तक लम्बित रखने पर डीडीएम नाबार्ड को निर्देश दिये कि भविष्य मंे कोई भी बैंक 15 दिन से अधिक समय तक लम्बित नहीं रख सकेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 दिन में कार्य करना है अथवा नहीं करना है का जबाव अनिवार्य रूप से होना चाहिए अन्यथा शिकायत मिलने पर सम्बंधित बैंक के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव ने कहा कि सिंचाई विभाग व्दारा सिल्ट सफाई हेतु जहाॅं भी मस्टरौल तैयार नहीं किया जा रहा है, इस प्रकार से कार्य कराने वालों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जायेगी। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अंतर्गत हैण्डपम्पों की रिबोरिंग तथा यूपी एग्रो व्दारा कार्य न कराने पर धनराशि वापस करने के निर्देश दिये।
उप निदेशक उद्यान आर0एल0 वर्मा ने राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन के अंतर्गत प्रगति आख्या से अवगत कराया तथा वैकल्पिक ईंधन के लिए जैट्रोफा की उपलब्धि का सुझाव प्रस्तुत किया। बैठक में मैंनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी, समस्त जिलों के जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक तथा विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 June 2013 by admin
जिला समाज कल्याण अधिकारी आगरा गणेश प्रसाद ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त विश्वविद्यालयों/राजकीय/सहायता प्राप्त अशासकीय/स्व वित्त पोषित महाविद्यालय/इंजीयिरिग/चिकित्सा/पालीटेक्निक/आई0टी0आई0 शिक्षण संस्थाओं के कुल सचिव/प्राचार्य/प्राचार्या/प्रबन्धक/सचिव/निदेशक/प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि ऐसे पात्र छात्र/छात्रा जिनका नाम वर्ष 2012-13 की छात्रवृत्ति की बेवसाइट इन्टरनेट पर उपलब्ध सूची में है, शासनादेश के अनुसार ऐसे समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिए एक कैम्प का आयोजन करा कर छात्र/छात्राओं से डेबिट एथारिटी का फार्म भरवाकर बैंक में जमा कर एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी, आगरा के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि तत्काल प्रेषित की जा सकें।
उन्होंने बताया कि यदि संस्था/महाविद्यालय द्वारा डेबिट एथारिटी लेटर प्राप्त नहीं कराया जाता है तो छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति का भुगतान न होने की दशा में उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था का होगा यदि संस्था के पास फार्म उपलब्ध न हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 June 2013 by admin
उप जिलाधिकारी फतेहाबाद आगरा ने अवगत कराया है कि तहसील फतेहाबाद की सलेमपुर धनगर, रामगढ़, मूसेरपूर, बड़ौवरा खुर्द, चितौरा, नगला शादी, धिमिश्री, मीरपुर, जगराजपुर, मोहम्मदपुर, पावसर, बड़ोबरा कलां, गुढ़ा, विचोला, मेवली खुर्द, धमैना, बांगुरी, कूमपुरा ग्रामों में निहित पोखरों/तालाबांे को मत्स्य पालन करने के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर उठाने हेतु एक शिविर का आयोजन दिनांक 11.06.2013 तथा 25.06.2013 को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 12 बजे से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन गांवों में पोखर खाली पड़ी है या 10 वर्ष पूर्ण हो गये हों एवं आदर्श तालाब योजना/सम्पूर्ण ग्रामीण योजना तथा मनरेगा योजनाल्तर्गत सुधारें/निर्मित कराये गये एवं डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित तालाबांे का आवंटन इस शिविर के माध्यम से किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com