- सीडीओ आकस्मिक निरीक्षण कर बीडीओ पर नियन्त्रण करें।
- विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित कराने के निर्देश
सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों, दायित्वों का निर्वहन करना होगा, यदि कहीं पर लापरवाही मिलती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
संयुक्त विकास आयुक्त मुकेश चन्द्रा कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। फतेहपुर सीकरी विकास खण्ड कार्यालय का 21 मई 2013 को किए गये आकस्मिक निरीक्षण में संयुक्त विकास आयुक्त ने टैक्नीकल परीक्षक के साथ ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों से जब समग्र ग्रामांे के सत्यापन हेतु ग्राम पंचायतों का रिकार्ड मांगने पर उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे निरीक्षण कार्य प्रभावित होने पर सम्बंधित 09 ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को रिकार्ड के साथ विगत 22 मई को कमिश्नरी स्थित प्रकोष्ठ में उपस्थित होने के निर्देश दिये जाने के बाबजूद आज तक उपस्थित न होना सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही तथा अनुशासनहीनता मानते हुए जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी व्दारा अपने साथ रिकार्ड साथ न रखने को गम्भीरता से लेते हुए संयुक्त विकास आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस प्रकार लेखपाल अपने साथ रिकार्ड लेकर चलते हैं ठीक उसी प्रकार इनको भी मुख्य अभिलेख/रिकार्ड साथ में लेकर कार्यालय में अथवा क्षेत्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करायें।
इसी प्रकार विकास खण्ड खेरागढ़ के निरीक्षण में संयुक्त विकास आयुक्त के साथ तकनीकी परीक्षक व्दारा तीन ग्राम पंचायतों के निरीक्षण में जिन खण्ड विकास अधिकारियों व्दारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराकर सहयोग न करने पर मुख्य विकास अधिकारी को अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वन विभाग व्दारा मनरेगा से एक बडे़ तालाब के सौन्दर्यीकरण के निरीक्षण में संयुक्त विकास आयुक्त के साथ टीएसी को अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
एक ही जनपद में अलग-अलग रेटों से ईटों को खरीदने पर आपत्ति करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन कर टेंण्डर आमंत्रित कर ईटों की खरीद की जायेगी तो रेटों में समानता रहेगी। वित्तीय वर्ष 2012-13 तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराये गये अद्यतन कार्यों की राज्य वित्त/13 वें वित्त एवं मनरेगा की निर्धारित प्रारूप पर आख्या निरीक्षण के समय प्रस्तुत करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अपने स्तर से समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें
संयुक्त विकास आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मनरेगा कार्यों को क्रास चैक करायें। बैंकों व्दारा किसान के्रडिट कार्ड के लिए किसानों के आवेदन पत्रों को लम्बे समय तक लम्बित रखने पर डीडीएम नाबार्ड को निर्देश दिये कि भविष्य मंे कोई भी बैंक 15 दिन से अधिक समय तक लम्बित नहीं रख सकेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 दिन में कार्य करना है अथवा नहीं करना है का जबाव अनिवार्य रूप से होना चाहिए अन्यथा शिकायत मिलने पर सम्बंधित बैंक के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव ने कहा कि सिंचाई विभाग व्दारा सिल्ट सफाई हेतु जहाॅं भी मस्टरौल तैयार नहीं किया जा रहा है, इस प्रकार से कार्य कराने वालों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जायेगी। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अंतर्गत हैण्डपम्पों की रिबोरिंग तथा यूपी एग्रो व्दारा कार्य न कराने पर धनराशि वापस करने के निर्देश दिये।
उप निदेशक उद्यान आर0एल0 वर्मा ने राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन के अंतर्गत प्रगति आख्या से अवगत कराया तथा वैकल्पिक ईंधन के लिए जैट्रोफा की उपलब्धि का सुझाव प्रस्तुत किया। बैठक में मैंनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी, समस्त जिलों के जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक तथा विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com