Archive | आगरा

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमुलायम सिंह यादव का अध्यक्षीय भाषण के मुख्य बिन्दु

Posted on 12 September 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमुलायम सिंह यादव का अध्यक्षीय भाषण के मुख्य बिन्दुः

(1) सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है देशः- edited-11-09-b

आगरा के इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक शहर में जो ताजमहल के लिए पूरी दुनियां में मशहूर है, में कार्यकारिणी के सभी प्रतिनिधियों और देश भर से आये कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। मित्रों आज की यह घड़ी सबसे गंभीर और दिशाहीन दौर से जुजर रही है। देश के पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से हालात बिगड़े हैं उसकी कोई मिशाल दुनियाॅं में नहीं मिलती। आज देश की सियासत, देश की सुरक्षा, देश की अर्थ व्यवस्था और धर्मनिरपेक्षता संकट है ऐसा पहले कभी नहीं था। कार्यकारिणी की इस बैठक में हमें इन सभी सवालों पर गंभीरता से चिन्तन करना है क्योंकि देश की जनता केवल शिकायत नहीं सुनना चाहती, उसे विकल्प की तलाश है। मैं इसे बार-बार दोहराता रहा हॅूूूं कि देश को बचाने और मजबूत राजनीतिक विकल्प देने का काम बड़े सियासी दलों ने जो वोटों की राजनीति करते हैं, के द्वारा सम्भव नहीं है। इस चुनौती को क्षेत्रीय दलों को ही स्वीकार करना पड़ेगा।

edited-11-09-a

(2) सवा सौ करोड़ नागरिक रोज अपमानित हो रहे हैंः-

पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से समाजवादी पार्टी सवाल उठाती रही है कि देश की सीमाएॅं और देश की सुरक्षा सबसे अधिक खतरे में है। किसी भी स्वाभिमानी राष्ट्र की पहली जिम्मेदारी यह होती है कि अपने देश के नागरिकों के मन में सुरक्षा और सम्मान कायम रखना। दुर्भाग्य से एन0डी0ए0 और यू0पी0ए0 दोनों सरकारों के कार्यकाल में नागरिक अपमानित हुआ है और असुरक्षित हुआ है। सीमाओं पर हमले हुए हैं, घुसपैठ हुई है, सैनिकों की हत्याएॅं हुई हैं और सरकारों ने उसे देश से छिपाया है। देश के सैनिक और देश के नागरिक का इससे बड़ा अपमान और कुछ नहीं हो सकता। इस हालात को बदलने की कोई गंभीर कोशिश सरकार की ओर से नहीं हो रही है। दर्जनों बार यह सवाल आया है। प्रधानमंत्री पहले आश्वासन देते हैं और बाद में यह कहते हैं कि हम अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते। यह सच है कि हम अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते लेकिन हम अपने देश की सीमाओं की सुरक्षा पड़ोसियों के हाथ बन्धक भी नहीं रख सकते। पड़ोसियों के साथ समानता, सुरक्षा और आत्म सम्मान की शर्त होना जरूरी है। सीमा पर बिना लड़े अपनी सहादत देने वाले सैनिकों के आॅकड़ों को भी तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

edited-11-09-e

(3) मंहगाई, भ्रष्टाचार और किसानों की मौतः-

आज देश की आर्थिक दुर्दशा की तस्वीर के भुक्तभोगी आपसे अधिक कोई नहीं हैं और उसका सबसे अधिक शिकार गांव का छोटा किसान, बेरोजगार मजदूर और शहरों में झोपडि़यों में रहने वाले लोग हैं। पिछले 10 सालों में हमने पूरी अर्थव्यवस्था को विदेशी पॅूूंजी के ऊपर केन्द्रित कर दिया है और भारतीय रूपया में खरीदने की शक्ति अमेरिकी डालर के रहमोकरम पर है। यू0पी0ए0 सरकार जब सत्ता में आयी थी तो उसने यह भरोसा दिलाया था कि 100 दिन के अन्दर मंहगाई कम होगी। लेकिन आज हालात यह है कि यदि गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार को छोड़ दें तो मध्यम वर्ग भी खुद भारी संकट में है। पिछले पांच वर्षों में आवश्यक वस्तुओं के दाम 100 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ चुके हैं।   सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा इस सरकार ने तोड़ा है। पिछले 05 सालों में सरकारी विभागों में घोटाले और लूट को जोड़ दिया जाय तो 05 लाख करोड़ से अधिक होता है। इसलिए यह साबित हो चुका है कि यू0पी0ए0 या एन0डी0ए0 सरकारें देश के गरीबों, किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों व महिलाओं को सुरक्षा और रोजगार देने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। अगले वर्ष मई में देश में एक नई सरकार होगी और इस सरकार के गठन, समर्थन और मजबूती देने की बड़ी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की है और इस चुनौती पर हमें खरा उतरना है।

edited-11-09-d

(4) धर्मनिरपेक्षता और देश की एकता की चुनौती सबसे बड़ीः-

आज इस अवसर पर यहाॅं मौजूद और देश भर के कोने-कोने में बैठे बुद्धिजीवी, नौजवानों, लड़कियों, किसानों, शिक्षकों, मजदूरों का आह्वान करता हॅूूूं कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए और देश के अन्दर शान्ति व्यवस्था और समुद्धि सम्पन्नता के लिए सामने आयें। आज जैसा गम्भीर और खतरनाक दौर पहले कभी नहीं था। यह परिवर्तन का वर्ष है। अभी हमने देखा कि मौके का फायदा उठाकर मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में साम्प्रदायिकता की  आग किस तरह भड़काई जा रही है। अगर हम सतर्क नहीं रहे तो यह घटनाएॅं बार-बार दोहराई जायेंगी क्योंकि कुछ लोग जिन पर उत्तर प्रदेश की जनता ने भरोसा नहीं किया है इस आंच में अपनी रोटी सैकना चाहती हैं। हम इसे किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। चाहे इसके लिए हमें कितना भी बड़ा बलिदान क्यों न करना पड़े। समाजवादी पार्टी डा0 लोहिया, जयप्रकाश नारायण और चै0 चरण सिंह की राजनीतिक विरासत की पार्टी है। उनके सिद्धान्तों और नीतियों का पालन हम हर कीमत पर करेंगे इसलिए मेरा आप सबसे, पूरे देश की जनता से निवेदन है कि सीमा के बाहरी शत्रुओं और देश के अन्दर के शत्रुओं से हर हालत में देश को बचाना है। यही मेरी सबसे बड़ी चुनौती है तथा इसमें समाजवादी पार्टी और हर नौजवान को खरा उतरना है।

edited-11-09-c

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

उम्मीदवार जमानत राशि के लिए साक्ष्य एक सप्ताह में उपलब्ध करायें

Posted on 06 September 2013 by admin

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय ) ने अवगत कराया है कि नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2012 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवार जिनकी जमानत धनराशि आयोग के मानकानुसार वापस होनी थी एवं उनके द्वारा निर्वाचन व्यय विवरण तथा जमानत वापसी का प्रार्थना पत्र समयान्तर्गत कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था, परन्तु कतिपय उम्मीदवारों द्वारा जमानत वापसी के आदेश सम्बन्धी मूल चालान कार्यालय से प्राप्त नही किये गये है एवं कुछ उम्मीदवारों द्वारा जमानत वापसी हेतु आदेश वाला मूल चालान कार्यालय से प्राप्त कर लिया गया  परन्तु किन्ही कारणवश उनको आज पर्यन्त जमानत वापसी की धनराशि प्राप्त नही हुई है।

उन्होंने ऐसे उपरोक्त प्रकार के समस्त उम्मीदवारों को सूचित किया है कि अपनी पासबुक की छायाप्रति जिस पर खाता संख्या एवं बैंक का प्थ्ैब्कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय अवधि के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), कलेक्ट्रेट आगरा में एक सप्ताह के अन्दर स्वंय उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उम्मीदवारों को वापस की जाने वाली जमानत धनराशि वापस किया जाना सम्भव न होगा और नियमानुसार प्राप्ति लेखा शीर्षक में जब्ती/समपहरण की कार्यवाही की जायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पल्स पोलियो उन्मूलन की बैठक 06 सितम्बर को

Posted on 06 September 2013 by admin

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय ‘‘टास्क फोर्स‘‘ की बैठक 06 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुत्री की शादी हेतु 10 हजार अनुदान मिलेगा

Posted on 06 September 2013 by admin

जिला समाज कल्याण अधिकारी, ने अवगत कराया है कि सामान्य वर्ग के ऐसे व्यक्ति, जिनकी आय शहरी क्षेत्र में 25546/-से कम एवं ग्रामीण क्षे़त्र में रू0 19884/-से कम है, एवं जिनकी पुत्री की शादी सम्पन्न होने वाली हो, से अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु रू0 10000/एवं गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु रू0 5000/-प्राप्त करने हेतु निर्धारित रूप पत्र पर पूर्ण औपचारिकताओं सहित आवेदन पत्र अपनी सम्बन्धित तहसील में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, संजय प्लेस, आगरा के कार्यालय से की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मासिक लक्ष्य पूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित करें-डी0एम0

Posted on 05 September 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि समय से मासिक लक्ष्य पूर्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवहन तथा व्यापार कर की मासिक लक्ष्य पूर्ति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार लाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि धारा-107/116 के अंतर्गत दायरे से कम निस्तारण होने पर प्रत्येक एसडीएम पांच-पांच प्रभावी वादों का स्वयं निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। स्टाम्प कमियों के लम्बित प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित कराकर उपलब्ध करायें। उन्होंने बिजली के लम्बित देयों की वसूली तथा लम्बित वादों व संदर्भों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये।

नगरीय क्षेत्रों में जलभराव के सम्बंध में उन्होंने कहा कि गन्दा पानी एकत्रित होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है इसलिए यह सुनिश्चित करंे कि सार्वजनिक स्थानों के अलावा व्यक्तिगत स्थानों से एकत्रित पानी को निकलवाना सुनिश्चित करंे। उन्होंने आम आदमी बीमा योजना किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी बीपी खरे, राधाकृष्ण, हरनाम सिंह, सीपी सिंह, राजकुमार, नगर मजिस्ट्रेट रामअभिलाष, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ’’वाशफोरम’’ कार्यशाला में भाग लेंगे।

Posted on 05 September 2013 by admin

मा0 मंत्री स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह 5 सितम्बर को शताब्दी एक्सप्रेस व्दारा सायं टूण्डला रेलवे स्टेशन से भदावर हाउस/सर्किट हाउस, आगरा पहॅंुचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

मा0 मन्त्री 6 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में यूनीसेफ के सहयोग से ’वाशफोरम’ की एक मण्डल स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगे तथा कार्यक्रम के पश्चात भदावर हाउस पहॅंुचेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मा0 कृषि उत्पादन आयुक्त 6 सितम्बर को आगरा में

Posted on 05 September 2013 by admin

प्रदेश के मा0 कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन 6 सितम्बर को लखनऊ से स्टेटप्लेन व्दारा प्रातः 10 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहॅंुचेंगे। मा0 कृषि उत्पादन आयुक्त सीआईआई व्दारा होटल जेपी पैलेस में आयोजित पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेन्ट में 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक भाग लेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे से मण्डलायुक्त और सम्बंधित अधिकारियों के साथ आगरा थीम पार्क, ताजगंज, इनररिंग रोड, शाहजहाॅंपार्क तथा ताजमहल पश्चिमी गेट के सम्बंध में समीक्षा बैठक करने के पश्चात सायं 4-30 बजे स्टेटप्लेन व्दारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘वाशफोरम‘‘ कार्यशाला का आयोजन 06 सितम्बर को

Posted on 05 September 2013 by admin

आगरा एवं अलीगढ मण्डल के मण्डलीय उप निदेशक राजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि 06 सितम्बर को प्रातः10 बजे से मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर के संरक्षण में वाशफोरम की एक मण्डल स्तरीय कार्यशाला यूनीसेफ के सहयोग से कमिश्नरी सभागार में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य जन सामान्य में उनके स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दो यथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता स्वच्छता तथा आरोग्य-शिक्षा विषयक विस्तृत चर्चा की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी-मुख्य सचिव

Posted on 26 August 2013 by admin

  • ताजगंज क्षेत्र का विकास पर्यटकों को करेगा आकर्षित

edited-c-s-also-visited-shilpgram-agra ताजमहल के आस-पास बेहतर पर्यटक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ताजगंज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सड़के, फुटपाथ, सीवरेज, साफ-सफाई तथा मलिन बस्तियों में सुधार कार्यो से क्षेत्र को और अधिक आकर्षक बनाया जायेगा।
प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी आज सर्किट हाउस में ताजगंज प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ताजमहल देश के अग्रणी स्मारकों में से एक ऐसा स्मारक है, जिसे दुनिया के लोग देखने के लिए आते है, और हिन्दुस्तान की पहचान है। उन्होंने कहा कि संरक्षित स्मारक ताजमहल को देखने वाले पर्यटकों को वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास करने होंगे, जिससे पर्यटक आगरा में कई दिन तक रूकें और जब ताजमहल के आस-पास घूमें तो उसे किसी प्रकार की परेशानी भी नही होनी चाहिए।
मा0 मुख्य सचिव ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र एवं ताजगंज स्थित 15 मलिन बस्तियों के सुधार के अन्तर्गत सड़को को सी0सी0 रोड तथा गलियों को इन्टर लौकिंग के माध्यम से सुधार कर पर्यटकों के भ्रमण हेतु तैयार कराना तथा 926 शौचालयों को बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने शौचालयों को तैयार होने के पश्चात सीवर लाइन से जोड़कर जनता के प्रयोग हेतु तैयार कराने के लिए डूडा को  निर्देश दिये । जे0पी0 क्रासिंग से ताजमहल पूर्वी द्वार तक पर्यटन सुविधाओं के विकास तथा ताजमहल पश्चिमी द्वार से पश्चिमी गेट पार्किंग तक पर्यटन सुविधाओं के विकास सहित इस परियोजना की नियोजन विभाग द्वारा 136.49 करोड़ प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन हेतु मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा 15 जुलाई 2013 को अनुमति दे दी गई है। edited-commissioner-agra-pradeep-bhatnagar-explaining-map-of-the-theme-park-to-the-cs-up
उन्होंने बताया कि इस योजना हेतु भारत सरकार पर्यटन मन्त्रालय से रूपये 24.95 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है, जिसमें ताजमहल पूर्वी द्वार की तरफ के कार्य (लागत रूपये 14.73 करोड़) तथा पश्चिमी द्वार की तरफ कार्य (लागत रूपये 10.01 करोड़) प्रस्तावित है।
ताजगंज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 15 स्लम बस्तियों के सुधार की योजना के अन्तर्गत 912 हाउस होल्ड टायलेट्स बनाये जाने का प्राविधान किया गया है। सैम्पल टायलेट का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा शिल्पग्राम में तैयार किया गया है, जिसे मुख्य सचिव ने शिल्पग्राम भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया।
मा0 मुख्य सचिव ने बताया कि ताजगंज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ओवर हेैड विद्युत तारों को अण्डर ग्राउण्ड केबिलिंग के कार्य टोरन्ट पावर लि0 द्वारा अपने स्रोतो से एच0टी0 लाइन्स को अण्डर ग्राउन्ड किया जायेगा। उन्होंने इस कार्य के लिए टोरन्ट पावर लि0 के उपाध्यक्ष को निर्देश  दिये कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
भारतीय पुरातत्व संरक्षण द्वारा अवगत कराया गया कि सड़कों की प्रति वर्ष मरम्मत होने के कारण सड़को की ऊंचाई बढ़ने से वर्षा का पानी ताजमहल के गेटों के अन्दर  प्रवेश करता है, जिसको रोकने के लिए सड़को का लेबल नीचा करना होगा, इस पर मा0 मुख्य सचिव ने पी0डब्लू0डी0 को निर्देश दिये कि मा0 सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित करायें।
आगरा में म्यूजियम प्रोजेक्ट स्थापित कराने  के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि मुगलकालीन इतिहास को उपलब्ध कराना तथा ताजमहल से सम्बन्धित जानकारी पर्यटकों बहुत ही अच्छा प्रयास होगा। उन्होंने इस सम्बन्ध मंे मण्डलायुक्त से कहा कि वे उद्योग जगत से सम्बन्धित लोगों से वार्ता करें और उन्हें आमन्त्रित कर सेमिनार आयोजित करायें, जिससे भविष्य में इस योजना का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक घराने के लोगों को सम्मिलित करने से इस योजना को केवल सरकारी योजना नहीं रहने दिया जायेगा, बल्कि कारपोरेट वर्ग के सहयोग से बहुत अच्छा कराया जायेगा। म्यूजियम स्थल चयन के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सुझाव दिया कि शिल्पग्राम से कलाकृति के मध्य स्थल चयन किया जाये एवं विद्युत विभाग को अन्यत्र स्थल पर स्थानान्तरित कर दिया जाये।   edited-cs-held-a-meeting-with-the-officers-on-taj-ganj-project-at-circuit-house-agra
मुख्य सचिव ने शिल्पग्राम निरीक्षण के दौरान ताज महोत्सव को दिल्ली हाट की तर्ज पर आयोजित कराने का सुझाव दिया और पूरे परिसर का निरीक्षण किया। तत्पश्चात वह ताजगंज होते हुये पश्चिमी गेट पर पहुंचे जहां उन्होंने पार्किंग स्थल का जायजा लिया। मा0 मुख्य सचिव ने गांव रेहन कला क्षेत्र में प्रस्तावित थीम पार्क प्रोजेक्ट स्थल को देखा और कहा कि प्रस्तावित मनोरंजन पार्क में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होगीे जो आगरा वासियों के विचारों से प्रेरित हों। मुख्य सचिव ने आज प्रातः ताज नेचर वाक का भी निरीक्षण किया और प्रस्तावित प्रोजेक्ट की जानकारी ली।
मुख्य सचिव के साथ मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर, सचिव/महा निदेशक पर्यटन संजीव सरन, आई0 जी0 पुलिस आशुतोष पाण्डेय, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय चैहान, सचिव रविन्द्र कुमार डी0एफ0ओ0 एन.के.जानू सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा समस्त अपर जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरहद पर तैनात़ प्रत्येक सिपाही को मेरा सलाम-मण्डलायुक्त

Posted on 16 August 2013 by admin

  • बापू और सुभाष की कुर्वानियों को देश भुला न सकेगा-मण्डलायुक्त
  • आजाद भारत में हर गरीब के आंसू तो नही हटे परन्तु खुशहाली बहुत आयी

आजादी हमारी जब तक ही सुरक्षित है तब तक सरहदों पर हमारे सिपाही ठंड, गर्मी वर्षा को झलते हुए मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे देते है। मै उन सभी वीर सिपाहियों जिन्होंने देश के खातिर अपने प्राण त्याग दिये और वे सिपाही जो आज भी हमारी सरहदों की रक्षा कर रहें है उन सभी को मेरा सलाम है।  edited-dsc00615
उक्त विचार मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने आयुक्त कार्यालय में झण्डारोहण के पश्चात व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मै उन सभी पुलिस एवं पी0ए0सी के जवानो को भी सलाम करता हॅू जो हमारी आन्तिरिक सुरक्षा करते है और वक्त आने पर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुये शहीद हो जाते है।
श्री भटनागर ने कहा 19 वी सदी के गुलाम भारतवासियों की दुर्दशा के सम्बन्ध में मैने एक किताब में पढा था कि किस तरह अंग्रेज लोग भारतवासियों पर अत्याचार करते थे और भारतवासियों पर खाने को अनाज नही था पहनने के लिए कपडे एवं रहने के लिए मकान का बहुत अभाव था । उन भारतवासियों की आजादी को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी ने अनेकों आन्दोलन चलाये और बिट्रिश सरकार की इतनी बडी हुकूमत को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। वही दूसरी ओर सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, विस्मिल अनेकों क्रान्तिकारियों का यह देश सदैव ऋणी रहेगा जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में जीवन यापन कर रहे है। edited-dsc00618
मण्डलायुक्त द्वारा आजादी के पूर्व और आज के व्यक्ति की तुलना करते हुए कहा कि  बापू के सपनों के भारत में हर गरीब के आंख के आंसू तो नही हटे खुशहाली जरूर आयी है । आधुनिक समय में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास किया है और आज के व्यक्ति का जीवन स्तर में भी बहुत बदलाव आया है। जनपद आगरा के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही आगरा में हवाई अड्डा, आगरा से लखनऊ तक एक्सप्रेस वे रोड एवं  विशाल पार्क का निर्माण होने जा रहा है जिससे आगरा जो पहले ही विश्व विख्यात था उसकी छबि और भी अच्छी हो जायेगी।
कार्यक्रम में नगर निगम गल्र्स हाईस्कूल की 9 छात्राओं के ग्रुप ने अध्यापिका स्वातिका एवं अंजू के नेतृत्व में बन्दे मातरम्, सारे जहां से अच्छा आदि देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये जिन्हे मण्डलायुक्त द्वारा पुरूस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर अपर आयुक्त ज्ञानेश कुमार, प्रवीण कुमार अग्रवाल, रेवा राम सिंह , उपायुक्त खाद्य ब्रजेन्द्र यादव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी  अनिल पवार , प्रशासनिक अधिकारी वेदराम ,बार एशोसियन के अध्यक्ष हीरेन्द्र पाल सिंह, सचिव राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, जिला शासकीय अधिवक्ता जगदीश नारायन शर्मा, श्रीमती प्रतिमा कुलश्रेष्ठ आदि  अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।  edited-dsc00620
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in