जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि समय से मासिक लक्ष्य पूर्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवहन तथा व्यापार कर की मासिक लक्ष्य पूर्ति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि धारा-107/116 के अंतर्गत दायरे से कम निस्तारण होने पर प्रत्येक एसडीएम पांच-पांच प्रभावी वादों का स्वयं निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। स्टाम्प कमियों के लम्बित प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारण सुनिश्चित कराकर उपलब्ध करायें। उन्होंने बिजली के लम्बित देयों की वसूली तथा लम्बित वादों व संदर्भों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये।
नगरीय क्षेत्रों में जलभराव के सम्बंध में उन्होंने कहा कि गन्दा पानी एकत्रित होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है इसलिए यह सुनिश्चित करंे कि सार्वजनिक स्थानों के अलावा व्यक्तिगत स्थानों से एकत्रित पानी को निकलवाना सुनिश्चित करंे। उन्होंने आम आदमी बीमा योजना किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी बीपी खरे, राधाकृष्ण, हरनाम सिंह, सीपी सिंह, राजकुमार, नगर मजिस्ट्रेट रामअभिलाष, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com