- बापू और सुभाष की कुर्वानियों को देश भुला न सकेगा-मण्डलायुक्त
- आजाद भारत में हर गरीब के आंसू तो नही हटे परन्तु खुशहाली बहुत आयी
आजादी हमारी जब तक ही सुरक्षित है तब तक सरहदों पर हमारे सिपाही ठंड, गर्मी वर्षा को झलते हुए मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे देते है। मै उन सभी वीर सिपाहियों जिन्होंने देश के खातिर अपने प्राण त्याग दिये और वे सिपाही जो आज भी हमारी सरहदों की रक्षा कर रहें है उन सभी को मेरा सलाम है।
उक्त विचार मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने आयुक्त कार्यालय में झण्डारोहण के पश्चात व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मै उन सभी पुलिस एवं पी0ए0सी के जवानो को भी सलाम करता हॅू जो हमारी आन्तिरिक सुरक्षा करते है और वक्त आने पर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुये शहीद हो जाते है।
श्री भटनागर ने कहा 19 वी सदी के गुलाम भारतवासियों की दुर्दशा के सम्बन्ध में मैने एक किताब में पढा था कि किस तरह अंग्रेज लोग भारतवासियों पर अत्याचार करते थे और भारतवासियों पर खाने को अनाज नही था पहनने के लिए कपडे एवं रहने के लिए मकान का बहुत अभाव था । उन भारतवासियों की आजादी को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी ने अनेकों आन्दोलन चलाये और बिट्रिश सरकार की इतनी बडी हुकूमत को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। वही दूसरी ओर सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, विस्मिल अनेकों क्रान्तिकारियों का यह देश सदैव ऋणी रहेगा जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में जीवन यापन कर रहे है।
मण्डलायुक्त द्वारा आजादी के पूर्व और आज के व्यक्ति की तुलना करते हुए कहा कि बापू के सपनों के भारत में हर गरीब के आंख के आंसू तो नही हटे खुशहाली जरूर आयी है । आधुनिक समय में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास किया है और आज के व्यक्ति का जीवन स्तर में भी बहुत बदलाव आया है। जनपद आगरा के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही आगरा में हवाई अड्डा, आगरा से लखनऊ तक एक्सप्रेस वे रोड एवं विशाल पार्क का निर्माण होने जा रहा है जिससे आगरा जो पहले ही विश्व विख्यात था उसकी छबि और भी अच्छी हो जायेगी।
कार्यक्रम में नगर निगम गल्र्स हाईस्कूल की 9 छात्राओं के ग्रुप ने अध्यापिका स्वातिका एवं अंजू के नेतृत्व में बन्दे मातरम्, सारे जहां से अच्छा आदि देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये जिन्हे मण्डलायुक्त द्वारा पुरूस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर अपर आयुक्त ज्ञानेश कुमार, प्रवीण कुमार अग्रवाल, रेवा राम सिंह , उपायुक्त खाद्य ब्रजेन्द्र यादव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल पवार , प्रशासनिक अधिकारी वेदराम ,बार एशोसियन के अध्यक्ष हीरेन्द्र पाल सिंह, सचिव राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, जिला शासकीय अधिवक्ता जगदीश नारायन शर्मा, श्रीमती प्रतिमा कुलश्रेष्ठ आदि अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com