Posted on 10 May 2014 by admin
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुमताज अली ने अवगत कराया है कि जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभाकक्ष में मीडियेशन सेण्टर में कार्यरत मीडियेटर्स को 10 एवं 11 मई को प्रातः 10 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर इलाहाबाद के 3 मीडियेटर्स प्रशिक्षण देने के लिए आगरा आ रहे हंै, जिनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
जनपद में आगामी माहों में होने वाले विभिन्न धार्मिक पर्वो हजरत अली का जन्म दिवस, बुद्व पूर्णिमा, एवं शब्बे बरात तथा विश्वविद्यालय परीक्षा, क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग, इलाहाबाद के द्वारा संचालित परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में धारा 144 दिनांक 07 मई से 06 जुलाई तक लागू की गई है । उपरोक्त धारा का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी (परिवहन निर्वाचन) ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु अधिग्रहित प्राइवेट भारी वाहन (बस, मिनी बस,ट्रक, मिनी ट्रक, मैटाडोर आदि) हल्के वाहन (इनोवा/तवेरा, बुलेरो, मार्शल, बिंगर, टेम्पों ट्रैवलर, जीप इण्डिका, इण्डिगो आदि) जो निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त हुऐ है कि वाहन स्वामी दिनांक 10-5-2014 तक कलेक्ट्रेट में लाॅग बुक जमा कराकर वाहन अवमुक्त आदेश प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के उपरा कोई भी लाॅग बुक जमा नही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि 01 जनवरी 1973 के पहले अशक्तता के कारण सेवा से डिस्चार्ज भेजे गये पूर्व सैनिको को जिनकी अशक्तता बाद में 20 प्रतिशत से कम हो गई थी तथा जिन्हें आवश्यक सेवा अवधि पूरी न हो सकने के कारण अशक्ता पेंशन में सर्विस इलीमेंट नही मिलता था किन्तु तीसरे वेतन आयोग की सिफारिशो के आधार पर आवश्यक सेवा की शर्तो को समाप्त कर दिया है अब यह भुगतान भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे पूर्व सैनिकों की विधवाओं को भी फैमिली पेंशन पर उक्त सुविधा/भुगतान लागू होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरण के फार्म सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय से भरकर अपने रिकार्ड आफिस में भिजवायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 May 2014 by admin
अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के तत्वावधान में सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सर्वहितकारी जूनियर हाई स्कूल दहतोरा, शास्त्रीपुरम् आगरा में किया गया।
मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द राजपूत ने कहा कि समारोह में हिन्दु रिति के अनुसार 36 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, बारात बाग वाला चैराहे से प्रारम्भ होकर गांव की परिक्रमा मार्ग से होती हुई, सर्वहितकारी जू. हाई स्कूल पर पहुंची। रास्ते में बारात के स्वागत के लिए शरवत व पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई।
उन्होंने कहा कि सभी जोड़ों को साईकिल, रंगीन टी.वी., बैड, मंगलसूत्र, आदि गृहस्थी का सभी सामान उपहार स्वरूप दिया गया। सामूहिक विवाह समारोह वर्तमान में समय की आवश्यकता हैं। इससे दहेज व फिजूजखर्ची पर रोक लगती है।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल निरंतर सेवा कार्य करता रहा है व आगामी समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य करता रहेगा।
पीतम सिंह लोधी ने कहा कि समाज में अगर दहेज जैसी कुरितियों से लड़ना है तो समाज के उच्च वर्ग को आगे आकर ऐसे प्रयास करने होंगे तभी समाजों में सामजस्य स्थापित होगा।
नरेश लोधी ने कहा कि समाज में दहेज रूपी दानव अपने पैर फसार चुका है। इसके विनाश के लिए ऐसे कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है।
राजू सेठ ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्उल का सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह ऐतिहासिक रहा, इसमें शहर के सभी समाजसेवी व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। जिससे सभी ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं का मनोवल बढ़ा।
कल्यान सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में सर्व समाज का सहयोग मिला, ऐसे कार्यक्रम युवा मण्डल निरंतर करने के प्रयास करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश लोधी व संचालन डाॅ. सुनील राजपूत व हरिकिशन लोधी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष लोधी ;शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेसद्ध, मणी राजपूत, जितेन्द्र सिंह लोधी ;अध्यक्ष अवंतीबाई फाउन्डेशनद्ध, ब्रजभूषण चैहान, डाॅ. शिवकुमार, जल सिंह फौजी, मानसिंह, गुलाब सिंह नेताजी, खेमचन्द पहलवान, रोशन सिंह लोधी, विश्वनाथ लोधी, राजेन्द्र सिंह राजपूत, गौरी शंकर राजपूत, राजू पटेल, निहाल सिंह भोले, ओमप्रकाश लोधी, मिश्रीलाल राजपूत, कान्हा, थान सिंह नेताजी, रामस्वरूप वर्मा, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, संजीव लोधी, विष्णु मुखिया जी, वेदपाल, जितेन्द्र मुखिया, भीमसेन लोधी, चैब सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
ताजनगरी के चिराग कुलश्रेष्ठ कल रिलायंस ब्रोडकास्ट के बिग मैजिक चैनल के कॉमेडी शो अकबर बीरबल मे रात 9 बजे नज़र आएंगे । जिसमे कहानी के अनुसार एक मूर्ख क किरदार निभा रहे है जो कि बर्फ के टुकड़े को सिलने का प्रयास कर रहा होता है और बीरबल को ऐसे ही एक मूर्खो कि सम्राट अकबर के आदेश पर तलाश थी । मुर्ख बने चिराग की बीरबल से हास्यप्रद वार्ता होती है और मुर्ख को सम्राट अकबर के दरबार मे ले जाता है । अकबर बीरबल शो ये 5 व एपिसोड है जो कल रात 9 बजे प्रसारित होगा । शो के निर्देशक अमित दामले और निर्माता मीनाक्षी सागर है । मूल रूप से चिराग कुलश्रेष्ठ आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-9 निवासी है जिनके पिता के. के. कुलश्रेष्ठ ग्रामीण बैंक ओफ़ आर्यव्रत में बैंक सहायक- प्रबंधक है । चिराग की आने वाली गुजरती फ़िल्म दीवाना दुश्मन के साथ-साथ दूरदर्शन पर जल्द प्रसारित होने वाले धारावाहिक लक्ष्मी मे भी अभिनय कर रहे है । चिराग ने बताया कि अकबर-बीरबल मे ये लगातार पांचवा एपिसोड है आगे आने वाले सभी एपिसोड मे वो दर्शको को खूब गुदगुदाएंगे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 कुलश्रेष्ठ ने अवगत कराया है कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 की कार्यवाही चल रही है तथा 24 अप्रैल को जनपद में निर्वाचन कार्य सम्पन्न होना है। वर्तमान में वातावरण में तापमान की लगातार वृद्धि हो रही है।
अतः ऐसी स्थिति में उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि घर से निकलते समय अपना सिर किसी तौलिया इत्यादि से ढक कर चलें, खूब पानी पीयें तथा पेट को खाली न रखें, तरल पदार्थ के रूप में छाछ, शिकंजी, गन्ने का रस आदि का सेवन करें। गरम पदार्थों का कम से कम प्रयोग करें तथा धूप में कम निकलें। छोटे बच्चों को घर से कम से कम बाहर जाने दें, महिलाएं छोटे बच्चों को पोलिंग बूथ पर साथ लेकर न जायें, सूती कपड़े पहने तथा शरीर को ढ़क कर निकलें। हीट स्ट्रोक (लू), उल्टी, दस्त की स्थिति में तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सी0पी0 सिंह ने 18- आगरा (अ0जा0)एवं 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त प्रत्याशीगणों को अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 में प्रयोग की जाने वाली ई0वी0एम0 मशोनोें का द्वितीय रेण्डमाइजेशन दिनांक 14-4-2014 को अपरान्ह 4 बजे कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन0आई0सी0) कलेक्ट्रेट पर मा0 प्रेक्षक-गणों की अध्यक्षता में प्रत्याशीगणों के समक्ष किया जाना है।
उन्होंने समस्त प्रत्याशीगणों से ई0वी0 एम0 के होने वाले द्वितीय रेण्डमाइजेशन में दिनांक 14-4-2014 को अपरान्ह 4 बजे एन0आई0सी0 कार्यालय में समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
अपर जिलाधिकारी (नगर) प्रेम प्रकाश पाल ने अवगत कराया है कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अंतर्गत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट स्थित सभकक्ष में जिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्र्यापण किया जायेगा। उक्त अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी सहित कलक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों से इस कार्यक्रम में समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2014 by admin
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी के0 बालाजी ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 को संपन्न कराने के लिए पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इस प्रशिक्षण में जिन पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया गया है और अनुपस्थित रहे हैं, उन्हंे कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कारण बताओ नोटिस का दो दिन के अंदर संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com