Archive | कानपुर

मीडिया नगर निगम के अच्छे कार्यों को भी दिखाये : राजीव शुक्ला

Posted on 12 March 2014 by admin

नगर निगम बहुत से अच्छे कार्यों को समय-समय पर करता रहता है। ये कार्य मीडिया की सुर्खी नहीं बन पाते हैं। इस कारण हमारी छवि समाज में गलत बनती हैं। यह बात हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेन्सी के प्रतिनिधिमण्डल से नगर निगम के जन सम्पर्क अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहीं। यह प्रतिनिधि मण्डल समाचार एजेन्सी के संभाग अध्यक्ष धर्म प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में गया था।
जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के प्रयासों से शहर की दीवारों को नया रंग दे पाना सम्भव हुआ। हमने एलिगन मिल, नानाराव पार्क, लाल इमली, मिक्की हाउस के नजदीक दीवारों सहित शहर की एक दर्जन से अधिक दीवारों पर वाल पेटिंग करवार्इ। इन चित्रों को जिसने भी देखा, वहीं इनकी सराहना करते थक नहीं रहा था। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद हमारा लक्ष्य है कि महानगर की लगभग 100 दीवारों पर इस तरह का चित्रण किया जाएगा। इसके अलावा एक रुपता लाने के लिए हमने मेडिकल कालेज के पास की दवा दुकानों पर लगे बोर्डों को काला व उनपर लिखे नाम को सफेद से करवाया है। हर्ष नगर बाजार में भी इस प्रकार का प्रयोग प्रारम्भ किया गया है, इसे वहां के व्यापारियों का भी सहयोग मिला है। हम चाहते हैं कि मीडिया इस तरह के प्रयासों को भी प्रमुखता से दिखाये। राजीव शुक्ला को कानपुर के पौराणिक इतिहास पर आधारित स्मारिका ‘कानपुर-एक सिंहावलोकन भी भेंट की गइ। इसे उन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य बताते हुए, ऐसे और अधिक प्रयास करने पर बल दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नये भूमि अधिग्रहण कानून में बाजार मूल्य से चार गुने मुआवजे का प्रावधान। भूमि मालिकों का संतुष्ट होना आवश्यक।

Posted on 19 February 2014 by admin

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय भारत निर्माण जन-सूचना अभियान के दूसरे दिन आज खाध सुरक्षा, नशा उन्मूलन, Ñषि, वानिकी, पर्यावरण, पेय जल तथा स्वच्छता, ग्रामीण दूर संचार विभाग, विधुतीकरण, सामान्य सेवा केन्द्र, ग्रामीण सिंचार्इ, ग्रामीण सड़क, पथ विक्रेता विधेयक, रीयल इस्टेट विधेयक एवं सम्बनिधत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
अभियान के  दूसरे दिन आज निरन्तर ग्रामीणों की भीड़ बनी रही। अभियान में लगाये गये स्टालों पर भारी संख्या में हर आयु वर्ग के लोग अपनी रूचि के अनुसार जानकारिया प्राप्त करते हुए देखे गये।  अभियान में लगाये गये केन्द्रीय राज्य व सामाजिक संगठनों के स्टालों पर पर्याप्त मात्रा में अपने-अपने विभागों से सम्बनिधत प्रचार सामगि्रया वितरित की गयी। ग्रामीणों ने अधिकतर भूमि अधिग्रहण और सीधा लाभ हस्तान्तरण योजना से सम्बनिधत पुसितकाओं की मांग की।
रिजर्व बैंक कानपुर के सहायक प्रबन्धक हरि मोहन त्रिपाठी ने कहा कि किसान, किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण, टै्रक्टर लोन, एवं Ñषि यन्त्रों और शिक्षा पर  ऋण देने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र वासियों को असली-नकली नोटों की पहचान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कटे-फटे नोट अब किसी भी बैंक से बदले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी बैंकों को दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं।  उन्होंने बताया कि 50, 100, 1000 के नोट यदि 65 प्रतिशत कटे-फटे, जले नोटों की शत-प्रतिशत वैल्यू दी जाती है। उन्होंने कहा कि यदि नोट 45 प्रतिशत से कम जले-कटे या क्षतिग्रस्त हो तो उसकी कोर्इ वैल्यू नहीं मिलेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर के सहायक महाप्रबन्धक श्री एम.यू. खान ने कहा कि बैंकों की निगरानी रखने एवं ग्राहकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए बैंकिंग लोकपाल का गठन किया गया है जिसका कार्यालय कानपुर में है। है। श्री खान ने बताया कि सभी बैंकों को लोकपाल कार्यालय के पते एवं फोन नम्बर लिखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने ने कहा कि रिजर्व बैंक आफ इणिडया ने बैंकिंग लोकपाल के तहत वित्तीय अनियमितता से सम्बनिधत नुकसान होने पर वादी को दस लाख तक का भरपार्इ करने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि बैंकिग लोकपाल की सुविधाए पूरी तरह से नि:शुल्क हैं।

भूमि अधिनियम विधेयक पर चर्चा करते हुए निदेशक पत्र सूचना कार्यालय (प.सू.का.) लखनऊ श्री अरिमर्दन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लगभग सवा सौ साल पुराना भूमि अधिगृहण कानून में संशोधन करके भूमि मालिकों को उनकी भूमि के लिए उचित मुआवजा पाने का कानूनी अधिकार दे दिया है। इस कानून से किसी भी भूमि मालिक की भूमि अधिगृहण करने से पूर्व उसे पूर्ण रूप से अधिग्रहण कार्ताओं द्वारा संतुष्ट करना होगा। उन्होने कहा कि भूमि विधेयक के बारे में जानकारी देने की जिम्मेदारी ग्राम सभा, पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के लिए यह जरूरी है कि वे लोगो को जानकारी दें और लोगी की राय जाने। यह जरूरी है कि जिनकी भूमि ली जानी है उनमें से 80 प्रतिशत लोग परियोजना के लिए सहमत हों। ऐसी परियोजना के बारे में जहाँ निजी कम्पनिया शामिल हैं वहा 70 प्रतिशत प्रभावित परिवारों की सहमति जरूरी है। किसी भी परियोजना के लिए यदि जमीन का अधिग्रहण किये जाने की दशा में जमीन मालिक को बाजार दर से चार गुना मुआवजा दिये जाने और भूमि मालिक को हर तरह से संतुष्ट होनेे का प्रावधान विधेयक में किया गया है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय, कानपुर श्री ए.पी. सोनी ने लोगों को मतदान के प्रति लोंगो को जागरूक करने और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करना देश के हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने ग्रामिणों से अपील की कि जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है वे ग्राम प्रधान के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराये। श्री सोनी ने कहा कि अब केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड के माध्यम से सरकार लोगों को सीधा लाभ पहुँचाने की योजना बनायी है और सभी लोगों से आधार कार्ड बनवाने पर जोर दिया। इसके अलावा छात्र जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता पर एक कविता सुनार्इ।
पेयजल एवं स्वच्छता पर बोलते हुए सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ, श्री सुधीर कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारे जीवन के लिए स्वच्छ जल के साथ स्वच्छता भी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत बिमारियों की जड़ गंदगी है। स्वच्छता लिए भातर सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल और निर्मल भारत अभियान नामक योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पेयजल योजना के तहत आर्सनिक के तहत फ्लोराइड आदि बिमारियों से बचाने के लिए गावों में हैंण्ड पम्प लगवाये हैं। उन्होंने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की झांसी और बांदा की इकार्इयों द्वारा संयुक्त रूप से प्रश्नोत्तरी प्र्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं से सम्बनिधत प्रश्न पूछे गये। जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्Ñत किया।
जन सूचना अभियान में कंचन मधुर कला संगम लखीमपुर खीरी, रविन्द्र जादूगर इलाहाबाद की टीम ने अपने-अपने मनोरंजक, सूचना व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की सूचना एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी जिससे लोग  काफी उत्साहित हुए।
इस अवसर पर निदेशक पत्र सूचना कर्यालय लखनऊ श्री अरिमर्दन सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय कानपुर, आनन्द प्रकाश सोनी, सहायक निदेशक पसूका लखनऊ सुधीर कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी बांदा के राजीव चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी झांसी, सूचना सहायक तारिक अजीज़ सहित कर्इ गणमान्य उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उददेश्यों के साथ जन-सूचना अभियान का हुआ शुभारम्भ। महात्मा गाधी नरेगा ने गावों में बढ़ार्इ आर्थिक खुशहाली

Posted on 18 February 2014 by admin

पत्र सूचना कार्यालय, कानपुर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदशलय, गीत एवं नाटक प्रभाग, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डी0ए0वी0पी0), प्रकाशन विभाग, फिल्म्स डिवीजन, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी एवं जिला प्रशासन के सक्रिय संयुक्त प्रयास से जिले केे तपोभूमि मैदान, निकट गायत्री इण्टर कालेज, सुमेरपुर के प्रांगण में आज से ”भारत-निर्माणजनसूचना अभियान शुरू हुआ।
17 से 19 फरवरी 2014 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उदघाटन माननीय विधायक सदर हमीरपुर साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रवजिजलत करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार जो योजनाए चला रही है, वे तभी सार्थक हैं जब उनका लाभ जन-जन तक पहुंचें और योजनाएं पारदर्शी ढंग से अमल में लायी जायें। जन सूचना अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को ब्लाक व तहसील स्तर पर भी शुरू किया जाना चाहिए। ग्रामीण शिक्षा स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए साध्वी जी ने जनसूचना अभियान मंच से शिक्षा के और सुधार पर बल दिया। माननीय विधायक ने कहा कि इस अभियान के तहत मिलने वाली जानकारियों को अपने तक सीमित न रखकर दूसरों तक पहुचाने की कोशिश करनी होगी तभी योजनाओं का सभी को लाभ मिल सकेगा।
अरिमर्दन सिंह, निदेशक, पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत-निर्माण, खाध सुरक्षा कानून, भूमि अधिग्रहण, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से ही सम्भव है और यह तभी सम्भव है जब इनकी जानकारी आम आदमी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज जिसके पास सूचना है। वही अपने अधिकारों के लिए लड़ सकता है। उन्होंने कहा अगर विकास करना है तो सूचनाओं का आदान-प्रदान आवश्यक है।
श्री सिंह ने जन सूचना अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उददेश्य जनता की बात सरकार तक और सरकार की बात जनता तक पहुचाना है। इसके लिए इस अभियान के तहत लोकवाणी स्टाल लगाया गया है जहा ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायते लिखकर दे सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक सहित कर्इ कन्द्र एवें राज्य सरकार के विभागों के स्टाल लगाए गये है।
सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र गांधी ने कहा कि महात्मा गाधी नरेगा योजना से गाव मे ंविकास को गति मिली है और मजदूरों का पलायन रूका है। इस योजना से जहा खाली समय में लोगो को रोजगार का अवसर मिला है वहीं लोग अपने खेतों में काम करके आर्थिक सम्पन्नता की ओर बढ़ रहे हैं। जिस कारण गावों में आर्थिक खुशहाली बढ़ी है। जिससे लोगो की शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में निरन्तर सुधार हो रहा है।
अभियान में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन0आर0एच0एम0), केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान लखनऊ से आये डाक्टरों की टीम जन सूचना अभियान प्रांगण में लोगो को स्वास्थ्य सलाह जांचकर नि:शुल्क दवार्इयों का वितरण कर रहीं हैं। आयुष के तहत यूनानी, योग, होमियोपैथी के डाक्टर जन सूचना  अभियान में आम लोगों को सेहतमंद रहने का उपाय सिखाने के अलावा बीमार लोगो का नि:शुल्क इलाज भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन की चर्चा करतेे हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर श्री अनिल यादव  ने कहा कि हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं, अगर ये स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश भी स्वस्थ रहेगा। सभी बच्चों को सात बिमारियों से बचने के लिए नि:शुल्क टीके लगाये जाते हैं। जन संख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केन्द्रों, कम्युनिटी व जिला अस्पतालों में परिवार नियोजन के लिए आर्इ0यू0सी0डी0, कापर टी, गर्भ निरोधक गोलिया, कान्डोम आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाते है। उन्होंने बताया कि तपेदिक, नेशनल वेक्टर डीजिज़ और मच्छरो से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कर्इ कार्यक्रम चला रही है। इसके अलावा कैंसर, मधुमेह और दिल की बिमारियों के लिए इलाज कराये जाते हैं।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत गीत एवं नाटक प्रभाग के सूचीबद्ध कलाकार रविन्द्र जादूगर ने अपने जादू के कार्यक्रमों से किया। जन सूचना अभियान में कंचन मधुर कला संगम लखीमपुर खीरी, रविन्द्र जादूगर इलाहाबाद की टीम ने अपने-अपने मनोरंजक, सूचना व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिससे लोग  काफी उत्साहित हुए।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की झांसी और बांदा की इकार्इयों द्वारा संयुक्त रूप से प्रनोत्तरी प्र्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं से सम्बनिधत प्रश्न पूछे गये। श्रीमति वेदवती, बड़ा गांव, श्रीमती गायत्री देवी, अमिलिया, सुमेरपुर व फूल सिंह, कुदैदा गांव के प्रतिभागियों को सही उत्तर देने पर पुरस्Ñत किया गया।

जन सूचना अभियान में कंचन मधुर कला संगम लखीमपुर खीरी, रविन्द्र जादूगर इलाहाबाद की टीम ने अपने-अपने मनोरंजक, सूचना व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की सूचना एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी जिससे लोग  काफी उत्साहित हुए।
इस अवसर पर निदेशक पत्र सूचना कर्यालय लखनऊ श्री अरिमर्दन सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय कानपुर, आनन्द प्रकाश सोनी, सहायक निदेशक पसूका लखनऊ सुधीर कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी बांदा के राजीव चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी झांसी, सूचना सहायक तारिक अजीज़ सहित कर्इ गणमान्य उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

70 कि0ग्रा0 चन्दन की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफतार

Posted on 30 January 2014 by admin

दिनांक 29-01-2014 को समय 1230 बजे थाना जीआरपी कानपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन कानपुर से दो चन्दन तस्करों को गिरफतार किया गया । जिनके पास से चार बैगों में 70 कि0ग्रा0 चन्दन की लकड़ी बरामद की गयी । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि भोपाल, म0प्र0 से उक्त लकड़ी को पुष्पक एक्सप्रेस टे्रन से लाकर कानपुर रेलवे स्टेशन पर उतार कर कन्नौज जाने के लिये दूसरी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे।
इस संबंध में थाना जीआरपी कानपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफतार अभियुक्त
1-मो0 नजीम निवासी कस्बा व थाना कोतवाली जनपद कन्नौज ।
2-मो0 इब्राहिम निवासी कस्बा व थाना कोतवाली जनपद कन्नौज ।
बरामदगी
1-चार बैगो में 70 कि0ग्रा0 चन्दन की लकड़ी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे भŒजŒपा ”सामजिक न्याय मोर्चा कानपुर महानगर ने पनकी मण्डल-सी ब्लाक,

Posted on 27 January 2014 by admin

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे भŒजŒपा ”सामजिक न्याय मोर्चा कानपुर महानगर ने पनकी मण्डल-सी ब्लाक, मे मतदाता संबर्धन, सिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, भाŒजŒपा कानपुर महानगर के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने कार्यकर्ताओ का उत्साह-वर्धन करते हुये बड़ी संख्या मे अधिक-से-अधिक नगरिको को मतदाता, पहचान-पत्र उपलब्ध कराने मे सहायता प्रदान कर उन्हे मतदाता बनवाकर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य, निर्वाहन, करने का आवाहन किया। श्री मैथानी ने स्थानीय जनता की मतदाता-पहचान पत्रों सम्बघित अनेक सम्स्याओ की ओर घ्यान देते हुये बताया कि अनेको लोगो के पहचान-पत्रो मे माता-पिता, स्थानीय पता, आदि की जानकारी देने वाले स्थान पर ”अन्य जानकारी इस प्रकार के शब्दो का प्रयोग किया गया है। बहुत सारे लोगो का नाम, पितापतिमाता का स्थान व नाम या तो बदल दिया गया है या फिर गलत दिया गया है। एक ही परिवार के, एक ही पते पर रहने वाले लोगो का नाम, सिलसिलेवार रूप से मतदाता सूची से गायब है। अनेक इलाको मे स्थानीय, बी.एल.ओ अभी तक जन-साधारण से सम्पर्क ही नही कर पाये और लोगो को यह जानकारी भी नही मिल पा रही है कि वोटर-आर्इडी संम्वर्धन का कार्य कब, कहाँ, और किसके द्वारा किया जाना है। भारतीय जनता पार्टी, की तरफ से आज ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है तथा चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुये यह कहा गया है कि जल्द से जल्द मतदाता पहचान पत्रो से सम्बनिधत इन सभी त्रुटियो व कमियो को दूर किया जाना चाहिए, नही तो भारतीय जनता पार्टी, इस मुददे को राष्ट्रीय चुनाव आयोग, व माननीय राष्ट्रपति जी के संज्ञान मे लायेगी।
इस अवसर पर ”भाŒजŒपा सामाजिक न्याय मोर्चा कानपुर महानगर के जिलाध्यक्ष श्री अरिविन्द सचान ने बताया कि इस तरह के  आयोजनो द्वारा मतदाता सम्बर्धन का कार्य सभी मण्डलो मे करवाया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री संन्तोष जायसवाल(महामंत्री समाजिक न्याय मोर्चा, कानपुर महानगर) पवन कुमार सविता(उपाध्यक्ष-समाजिक न्याय मोर्चा) दीपक सिंह, अजय प्रताप वर्मा, राहुल ंिसह, शंशाक खाडे, अन्शू वर्मा, पारस जैन, अमित तिवारी, विनीत सैनी, आदि उपसिथत थे।

Comments (0)

नियंत्रण कक्ष का उदघाटन करते हुए।

Posted on 19 October 2013 by admin

01photo1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 18 अक्टूबर, 2013 को कानपुर में प्रदेश के प्रथम अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उदघाटन करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीन हत्यारे गिरफ्तार

Posted on 16 October 2013 by admin

दिनांक 14.10.13 को थाना घाटमपुर पर श्री सुरेन्द्र पाल पुत्र श्री गंगा चरन पाल निवासी ग्राम डुगुवापुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर ने सूचना दी कि इनकी पत्नी श्रीमती ममता देवी उम्र 45 वर्ष व पुत्रवधू श्रीमती प्रभा देवी उम्र 19 वर्ष पत्नी कुलदीप की मुण्डन समारोह के दौरान पड़ोस के ही रहने वाले फूलसिंह पुत्र अगनूपाल, लालसिंह पुत्र फूलसिंह व रामप्रसाद उर्फ छोटे पुत्र अगनूपाल निवासी मोहदीपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी एवं कुलदीप को घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर थाना घाटमपुर पर मु0अ0सं0 57213 धारा 302, 307, 452, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। उल्लेखनीय है मृतका श्रीमती प्रभादेवी ने अपनी मर्जी से अपने सजातीय पड़ोसी वादी के पुत्र कुलदीप से दो वर्ष पूर्व विवाह कर दिल्ली में रह रहा था। वह अपनी छ: माह की पुत्री का मुण्डन कराने के लिए अपने गांव आया था।
दिनांक 15.10.13 को थाना घाटमपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बकेवर रोड़ के पास से उक्त अभियोग में नामजद तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त  बांका के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- फूलसिंह निवासी ग्राम डुगुवापुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर
2- लालसिंह निवासी ग्राम डुगुवापुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर
3- रामप्रसाद उर्फ छोटे निवासी ग्राम मोहदीपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पति ने पत्नी की हत्या कर स्वयं की आत्महत्या

Posted on 16 October 2013 by admin

दिनांक 15.10.13 को थाना घाटमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटरी निवासी श्री वीरेन्द्र उर्फ बन्टी उम्र 28 वर्ष पुत्र श्री रामगुलाम निषाद की पत्नी श्रीमती पुष्पा उम्र 27 वर्ष घर में प्रात: 0800 बजे चाय बना रही थी।पति पत्नी दोनो के मध्य घरेलू बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। वीरेन्द्र उर्फ बन्टी ने गुस्से में घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पा के सिर में मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वीरेन्द्र उर्फ बन्टी ने घर की कोठरी की धन्नी में रस्सी अपने गले में बांधकर आत्महत्या कर ली। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट किया

Posted on 03 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के ‘‘क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी’’ ने गोविन्दनगर कानपुर के विधायक श्री सत्यदेव पचैरी के पुत्र अमित पचैरी की आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट किया है।
बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री भिखारी सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह, अतुल दीक्षित, नीरज सिंह, विजय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय प्रवक्ता दिलीप श्रीवस्तव, प्रदीप भार्गव, हीरो बाजपेयी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों ने गहरी सम्वेदना व्यक्त करते हुए, उनकी आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजली अर्पित की एवं उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजनैतिक सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगें

Posted on 30 June 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 मुरली मनोहर जोशी कल कानपुर रहेंगें।
डाॅ0 जोशी कल (1 जुलाई) शाम लखनऊ आयेगें। लखनऊ से डाॅ0 जोशी कानपुर चले जायेंगें। जहां 2 जुलाई को आयोजित विभिन्न राजनैतिक सामाजिक व व्यक्तिगत कार्यक्रमों में भाग लेंगें।
डाॅ0 जोशी 3 जुलाई को वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in