हमीरपुर जिले के सुमेरपुर में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय भारत निर्माण जन-सूचना अभियान के दूसरे दिन आज खाध सुरक्षा, नशा उन्मूलन, Ñषि, वानिकी, पर्यावरण, पेय जल तथा स्वच्छता, ग्रामीण दूर संचार विभाग, विधुतीकरण, सामान्य सेवा केन्द्र, ग्रामीण सिंचार्इ, ग्रामीण सड़क, पथ विक्रेता विधेयक, रीयल इस्टेट विधेयक एवं सम्बनिधत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
अभियान के दूसरे दिन आज निरन्तर ग्रामीणों की भीड़ बनी रही। अभियान में लगाये गये स्टालों पर भारी संख्या में हर आयु वर्ग के लोग अपनी रूचि के अनुसार जानकारिया प्राप्त करते हुए देखे गये। अभियान में लगाये गये केन्द्रीय राज्य व सामाजिक संगठनों के स्टालों पर पर्याप्त मात्रा में अपने-अपने विभागों से सम्बनिधत प्रचार सामगि्रया वितरित की गयी। ग्रामीणों ने अधिकतर भूमि अधिग्रहण और सीधा लाभ हस्तान्तरण योजना से सम्बनिधत पुसितकाओं की मांग की।
रिजर्व बैंक कानपुर के सहायक प्रबन्धक हरि मोहन त्रिपाठी ने कहा कि किसान, किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण, टै्रक्टर लोन, एवं Ñषि यन्त्रों और शिक्षा पर ऋण देने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र वासियों को असली-नकली नोटों की पहचान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कटे-फटे नोट अब किसी भी बैंक से बदले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी बैंकों को दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 50, 100, 1000 के नोट यदि 65 प्रतिशत कटे-फटे, जले नोटों की शत-प्रतिशत वैल्यू दी जाती है। उन्होंने कहा कि यदि नोट 45 प्रतिशत से कम जले-कटे या क्षतिग्रस्त हो तो उसकी कोर्इ वैल्यू नहीं मिलेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर के सहायक महाप्रबन्धक श्री एम.यू. खान ने कहा कि बैंकों की निगरानी रखने एवं ग्राहकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए बैंकिंग लोकपाल का गठन किया गया है जिसका कार्यालय कानपुर में है। है। श्री खान ने बताया कि सभी बैंकों को लोकपाल कार्यालय के पते एवं फोन नम्बर लिखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने ने कहा कि रिजर्व बैंक आफ इणिडया ने बैंकिंग लोकपाल के तहत वित्तीय अनियमितता से सम्बनिधत नुकसान होने पर वादी को दस लाख तक का भरपार्इ करने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि बैंकिग लोकपाल की सुविधाए पूरी तरह से नि:शुल्क हैं।
भूमि अधिनियम विधेयक पर चर्चा करते हुए निदेशक पत्र सूचना कार्यालय (प.सू.का.) लखनऊ श्री अरिमर्दन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लगभग सवा सौ साल पुराना भूमि अधिगृहण कानून में संशोधन करके भूमि मालिकों को उनकी भूमि के लिए उचित मुआवजा पाने का कानूनी अधिकार दे दिया है। इस कानून से किसी भी भूमि मालिक की भूमि अधिगृहण करने से पूर्व उसे पूर्ण रूप से अधिग्रहण कार्ताओं द्वारा संतुष्ट करना होगा। उन्होने कहा कि भूमि विधेयक के बारे में जानकारी देने की जिम्मेदारी ग्राम सभा, पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के लिए यह जरूरी है कि वे लोगो को जानकारी दें और लोगी की राय जाने। यह जरूरी है कि जिनकी भूमि ली जानी है उनमें से 80 प्रतिशत लोग परियोजना के लिए सहमत हों। ऐसी परियोजना के बारे में जहाँ निजी कम्पनिया शामिल हैं वहा 70 प्रतिशत प्रभावित परिवारों की सहमति जरूरी है। किसी भी परियोजना के लिए यदि जमीन का अधिग्रहण किये जाने की दशा में जमीन मालिक को बाजार दर से चार गुना मुआवजा दिये जाने और भूमि मालिक को हर तरह से संतुष्ट होनेे का प्रावधान विधेयक में किया गया है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय, कानपुर श्री ए.पी. सोनी ने लोगों को मतदान के प्रति लोंगो को जागरूक करने और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करना देश के हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने ग्रामिणों से अपील की कि जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है वे ग्राम प्रधान के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराये। श्री सोनी ने कहा कि अब केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड के माध्यम से सरकार लोगों को सीधा लाभ पहुँचाने की योजना बनायी है और सभी लोगों से आधार कार्ड बनवाने पर जोर दिया। इसके अलावा छात्र जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता पर एक कविता सुनार्इ।
पेयजल एवं स्वच्छता पर बोलते हुए सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ, श्री सुधीर कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारे जीवन के लिए स्वच्छ जल के साथ स्वच्छता भी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत बिमारियों की जड़ गंदगी है। स्वच्छता लिए भातर सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल और निर्मल भारत अभियान नामक योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पेयजल योजना के तहत आर्सनिक के तहत फ्लोराइड आदि बिमारियों से बचाने के लिए गावों में हैंण्ड पम्प लगवाये हैं। उन्होंने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की झांसी और बांदा की इकार्इयों द्वारा संयुक्त रूप से प्रश्नोत्तरी प्र्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं से सम्बनिधत प्रश्न पूछे गये। जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्Ñत किया।
जन सूचना अभियान में कंचन मधुर कला संगम लखीमपुर खीरी, रविन्द्र जादूगर इलाहाबाद की टीम ने अपने-अपने मनोरंजक, सूचना व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की सूचना एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी जिससे लोग काफी उत्साहित हुए।
इस अवसर पर निदेशक पत्र सूचना कर्यालय लखनऊ श्री अरिमर्दन सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय कानपुर, आनन्द प्रकाश सोनी, सहायक निदेशक पसूका लखनऊ सुधीर कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी बांदा के राजीव चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी झांसी, सूचना सहायक तारिक अजीज़ सहित कर्इ गणमान्य उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com