नगर निगम बहुत से अच्छे कार्यों को समय-समय पर करता रहता है। ये कार्य मीडिया की सुर्खी नहीं बन पाते हैं। इस कारण हमारी छवि समाज में गलत बनती हैं। यह बात हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेन्सी के प्रतिनिधिमण्डल से नगर निगम के जन सम्पर्क अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहीं। यह प्रतिनिधि मण्डल समाचार एजेन्सी के संभाग अध्यक्ष धर्म प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में गया था।
जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के प्रयासों से शहर की दीवारों को नया रंग दे पाना सम्भव हुआ। हमने एलिगन मिल, नानाराव पार्क, लाल इमली, मिक्की हाउस के नजदीक दीवारों सहित शहर की एक दर्जन से अधिक दीवारों पर वाल पेटिंग करवार्इ। इन चित्रों को जिसने भी देखा, वहीं इनकी सराहना करते थक नहीं रहा था। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद हमारा लक्ष्य है कि महानगर की लगभग 100 दीवारों पर इस तरह का चित्रण किया जाएगा। इसके अलावा एक रुपता लाने के लिए हमने मेडिकल कालेज के पास की दवा दुकानों पर लगे बोर्डों को काला व उनपर लिखे नाम को सफेद से करवाया है। हर्ष नगर बाजार में भी इस प्रकार का प्रयोग प्रारम्भ किया गया है, इसे वहां के व्यापारियों का भी सहयोग मिला है। हम चाहते हैं कि मीडिया इस तरह के प्रयासों को भी प्रमुखता से दिखाये। राजीव शुक्ला को कानपुर के पौराणिक इतिहास पर आधारित स्मारिका ‘कानपुर-एक सिंहावलोकन भी भेंट की गइ। इसे उन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य बताते हुए, ऐसे और अधिक प्रयास करने पर बल दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com