Posted on 12 April 2011 by admin
जिले रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव के समीप ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सन्त रविदास नगर Òदोही जनपद के रैया गावं निवासी शिव शंकर और उसका साथी प्रमोद कुमार Çसह निवासी पचवल रविवार की रात 10 बजे बाइक द्वारा Òदोही से पचवल आ रहे थे जब वह पचवल गावं समीप पहुंचा तो पीछे से आरही तेज गति की एक ट्रक से उन्हे रौद दिया जिससे घटना स्थल पर शिवशंकर की मौत हो गई और प्रमोद सिंह गंÒीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में Òर्ती कराया गया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए Òेज दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2011 by admin
शहर के हर गली व च¨राहे पर प्रतिबन्धित पान मशाला से भरी हुई दुकानें देखी जा सकती हैं। सुप्रीम क¨र्ट का आदेश इन पानमशाला बेचने वाल¨ं पर नाकाफी साबित ह¨ रहा है। आलम यह है कि दर्जन¨ं ग¨दाम¨ं में लाख¨ं का पानमसाला भरा हुआ है। इसका प्रमुख कारण प्रशासन की हीलाहवाली है। क¨र्ट का काम है आदेश देना लेकिन इस आदेश क¨ प्रशासन सख्ती से पालन नहीं करेगा त¨ कानून का प्रभाव बेनतीजा ह¨ता है।
उच्चतम न्यायालय द्वारा प्लास्टिक पाउच मंे गुटका, पाल मशला अ©र खैनी की बिक्री पर प्रतिबन्ध किया गया है। लेकिन इसके बाद भी इस कार¨बार में ल¨ग व्यापक कालाबाजारी करना जारी रखे हुए हैं। गुटका अ©र पान मशाला के दाम¨ं में दिनरात बढ़¨त्तरी की जा रही है। दरअसल जब से क¨र्ट ने इन उत्पाद¨ं पर प्रतिबन्ध लगाया है तबसे दुकानदार¨ं की चांदी ह¨ गयी है। ये ल¨ग मनमाने ढ़ग से दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं। पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से विगत एक मार्च सेप्लास्टिक पाउच में गुटका व पान मसाला पर र¨क लगाने के बाद भी थ¨क व पु टकर दुकानदार¨ं के पास स्टाक में पहले से माल आज उनके लिए म¨टी कमाई का साधन बना हुआ है। दूसरी अ¨र ज¨ इसके आदी है उन्हे यह किसी भी कीमत पर चाहिए। पहले त¨ द¨ सप्ताह पुराना माल ऊंचे दाम पर बेचा जाता रहा। इसके बाद कागज की नयी पैकिग में विभिन्न कम्पनिय¨ं ने इस जहर क¨ बाजार क¨ उतार दिया है। प्रतिबन्ध क¨ लगाये सवा महीने बीत चुका है। इसलिये पुराना स्टाक त¨ समाप्त ह¨ चुका है। इस व्यवसाय में धांधली अ©र कालाबाजारी बढ़ती जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2011 by admin
जन ल¨कपाल विधेयक के समर्थन में सभी वर्गो का व्यापक समर्थन मिल रहा है। अब तक जहां जिले में आधे दर्जन संगठन¨ं ने इसमें भागीदारी जतायी है वहीं इसी मुद्दे क¨ लेकर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के समर्थन में शुक्रवार क¨ दीवानी अधिवक्ता संघ ने हस्ताक्षर अभियान चलाया अ©र राष्ट्रपति क¨ सम्ब¨धित ज्ञापन नगर मस्ट्रिेट क¨ स©पा गया।
दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ ने आज न्यायालय परिसर से जुलूस निकाला। ज¨ भ्रष्टाचार के विरुद्ध नारेबाजी करता हुआ अम्बेडकर तिराहा कचहरी र¨ड से ह¨ता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा तथा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बड़े बैनर पर सैकड़¨ं ल¨ग¨ं ने उसपर हस्ताक्षर किया अ©र राष्ट्रपति क¨ सम्ब¨धित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट क¨ स©पा। इस अवसर पर बृजनाथ पाठक,सतीश चन्द्र पाठक, रविन्द्र कुमार सिंह,कप्तान सिंह,सुभाष चन्द यादव, छ¨टे लाल, श्रीकान्त श्रीवास्तव,राजेश उपाध्याय सैकड़¨ं अधिवक्ता म©जूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2011 by admin
जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बयहारी म¨ड़ पर इण्डिका के धक्के से पिता पुत्र की म©त ह¨ गयी जबकि पुत्री बुरी तरह से घायल ह¨ गयी।
जानकारी के अनुसार जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेष के भनइ्र्रपुर गांव निवासी गावं निवासी 52 वर्षीय फूल चन्द्र उनका 18 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार तथा 13 वर्षीया पुत्री एक ही म¨टर साहइकिल से शुक्रवार क¨ ज©नपुर आ रहे थे जब वे बयहारी म¨ड़ पर पहुंचे त¨ पीछे से तेज गति से आ रही इण्डिका कार ने बाइक क¨ धक्का मार दिया जिससे तीन¨ं बुरी तरह से चा¨टिल ह¨ गये जिला अस्पताल ले आये जाने पर फूलचन्द व राकेश क¨ चिकित्सक ने मृत घ¨षित कर दिया तथा गुड़िया क¨ इलाज के लिए भर्ती कर लिया। इस बात का पता लगता ही परिन¨ं में क¨हराम मच गया। पुलिस ने द¨न¨ं शव¨ं क¨ कब्जे में लेकर प¨स्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 April 2011 by admin
डीआईओएस दिनेश पाण्डेय हत्याकाण्ड की पत्रावली सत्र न्यायाधीश तनवरी अहमद सिद्दीकी के न्यायालय में परीक्षण चल रहा है। जिसमेें मंगलवार को अभियुक्त श्री प्रकाश सिंह एवं अंजनी श्रीवास्तव को जिलागार से पेश किया गया। मृतक डीआईओएस के भाई यशवंत पाण्डेय की जिरह अभियुक्त के अधिवक्ता द्वारा सम्पन्न की गई। पुनः अगले गवाह को तलब करते हुए 15 अप्रैल तिथि नियत की गई। इसी क्रम में सूत्रो द्वारा ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त अंजनी श्रीवास्तव की पत्नी बबीता श्रीवास्तव ने 31 मार्च 2011 को जिलाधिकारी गौरव दयाल के समक्ष इस बाबत प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पति राज कालेज में अध्यापक है उक्त काण्ड के पश्चात 16 फरवरी 2009 में बीएसए ने निलंबित कर दिया जिसके वजह से जीवन निर्वाह खर्चा न होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहंची हूं संबंधित विभाग को जीवन निर्वाह हेतु भत्ता देने की कृपा करें। उक्त प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर बीएसए को शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश 1 अपै्रल को दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 April 2011 by admin
जनपद में अन्य विभागों और बैंकों की तर्ज पर रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी के जरिये धन उगाही का नया हथकण्डा जिले में कृषि विभाग द्वारा अपनाकर भ्रष्टाचार का स्वर्ण कीर्तिमान स्थापित कर दिया गया है। वर्तमान परिवेश में भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में जनसेवकों के नग्न भ्रष्टाचार के ताण्डव ने साबित कर दिया है कि देश-प्रदेश मंे कोई नैतिक, वैधानिक सरकार का अस्तित्व नहीं रह गया। वर्तमान की भ्रष्टाचार पोषक सरकारें अपनी अकुशलता और अपरिपक्वता के कारण सामंतवादी व्यवस्था लागू किये हैं। जिसके चलते देश की जनता और राष्ट्र का धन मुट्ठीभर जनसेवक, कर्मचारियों के द्वारा सांठ-गांठ कर बांट लिया जाता है। सवा अरब की आबादी वाले भारत देश में 20 प्रतिशत कर्मचारी एवं सरकार व्यवस्था सभी निरंकुश हो गये हैं। आवश्यकता से अधिक उच्च मानक से ज्यादा वेतन जारी करने के बाद भी इन भिक्षुकों का कटोरा नहीं भर रहा है। जिसका परिणाम है कि अकर्मण्यता, अनैतिकता के आधार पर धन लूट का एक सूत्रीय कार्यक्रम देश में सरकार और कर्मचारियों द्वारा बेरोक-टोक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोगों को रोटी उपलब्ध कराने वाले किसानों का दोहन अब खुली हवा में निर्भीकता से किया जाने लगा है।
जानकारी के मुताबिक किसानी के लिए उपयोग होने वाले उपकरण, मशीनों की खरीददारी पर अब सब्सिडी (छूट) विक्रेता एवं वितरक ही देने लगा है। वह भी कृषि विभाग के तथाकथित साहबों का 30 प्रतिशत नकद काटकर। बताया गया है कि यदि कोई किसान बोरिंग पम्प सेट, इंजन आदि जिस कम्पनी का खरीदता है तो किसान यंत्रों पर छूट का लेटर अब कृषि विभाग सीधे नहीं देता। क्रेता किसान जिस कम्पनी का यंत्र या उपकरण खरीदता है, उसी कम्पनी के वितरक के यहां खतौनी आदि कागजात देकर छूट पाने के लिए कृषि विभाग के साहबों का नकद सुविधा शुल्क 30 प्रतिशत लेकर ही छूट दी जाती है। यह सुविधा शुल्क दुकानदारों, वितरकों द्वारा साहबों को उनके निवास पर पहुंचा दिया जाता है, जो रिश्वतखोरी का नायाब हथकण्डा है। यहीं तक नहीं बैंकों से किसानों को जारी किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड जैसे गारण्टी कार्ड के लिए उसकी कीमत के अनुसार 8 से 10 प्रतिशत सुविधा शुल्क लेकर ही जारी किया जाता है। यह है 21वीं सदी का नया भारत, जिसकी पहचान दुनिया में भ्रष्टाचार में अग्रणी की सूची में चैथे नम्बर है। यह है आदर्श, नैतिक भारत का वास्तविक चेहरा। इसी भद्दे, घिनौने चेहरे पर सत्ता, संसद, सरकार और जनसेवी कर्मियांे को नाज है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 April 2011 by admin
जनपद के तहसील¨ं में भ्रष्टाचार चरम पर है, मगर यह कारगुजारियां वहां के उपजिलाधिकारिय¨ं सहित अन्य उच्चाधिकारियों क¨ नहीं दिखाई देती है, जबकि आम आदमी इन सरकारी तंत्र्ा¨ के भ्रष्टाचार की चक्की में पिसता जा रहा है। तहसील¨ं में शायद ही क¨ई पटल ऐसा ह¨, जहां काम के बदले कर्मचारी धन उगाही न करता ह¨, मगर प्रशानिक अक्षमता के चलते वर्षो से जमे लेखपाल, कानूनग¨, रजिस्ट्रार, माल बाबू व न्यायिक पेशकार खुलेआम जनता का श¨षण कर रहे हैं।
आलम यह है कि जाति, आय, निवास, खसरा-खत©नी, दाखिल-खारिज, वरासत, नकल आदि का क¨ई मामला ह¨ सभी कार्य के लिए रूपया वसूला जाता है। यह बातें सभी अधिकारी जानते हैं, लेकिन उन्ह¨ंने भ्रष्टाचार र¨कने के लिए क¨ई सार्थक कदम आज तक नहीं उठाया, जिससे सरकार बदनाम ह¨ रही है अ©र रूपया राजस्वकर्मी कमा रहे हैं। चर्चा है कि पेशकार व बाबू अपने लिये रूपया नहीं लेते। ये उच्चाधिकारिय¨ं के बंगले का सामान व खर्च के लिए वसूली करते हैं। जैसे बैनामें के 40 दिन के भीतर दाखिल-खारिज नायब व तहसीलदार के आदेश से ह¨ता है, मगर ऐसा शायद ही ऐसा ह¨ता है। अब त¨ बैनामे की मालियत के हिसाब से म¨टी रकम लेखपाल क¨ देना पड़ता है। तब कहीं लेखपाल बयान करता है। तहसीलदार की क¨र्ट का नजराना मिल जाने के बाद ही दाखिल-खारिज किया जाता है। सरकार ने अब कम्प्यूटर से खत©नी जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है, मगर उसका सच यह है कि वहां पहुंचने पर गाटा संख्या सर्च करने का रूपया अलग, नकल तुरन्त देने का रूपया अलग व सरकारी फीस अलग देनी पड़ती है। नकल पर हस्ताक्षर कराने का रूपया अलग से देना पड़ता है। आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र्ा पर रिप¨र्ट लगवाने का रूपया खर्च करना पड़ता है। रूपया न देने पर बताया जाता है कि निवास फर्जी है। जाति सूची में नहीं है, जैसे बहाने बनाकर परेशान किया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 April 2011 by admin
जिला जज की अदालत में डीआईओएस दिनेश पाण्डेय की हत्या करने के आरोपित अभियुक्त श्री प्रकाश ंिसह एवं अंजनी जेल से कड़ी अभिरक्षा में लाकर पेश किया गया। कार्यवाही की क्रम में मृतक डीआईओएस के भाई यशवन्त पाण्डेय हाजिर अदालत आये किन्तु अभियुक्त के अधिवक्ता द्वारा मौहलत की दरखास देने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी । पुनः 5 अप्रैल को नियत की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 April 2011 by admin
श्याम कन्हैया हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी अभियुक्त बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जज की अदालत में सोमवार को पेश किया गया। जिसमें गवाही नियती किन्तु गवाही न हो सकी। 8 अप्रैल को नियत तिथि अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्धारित हुयी। ज्ञात हैं कि विद्यालय की विवाद को लेकर श्याम कन्हैया यादव का जपटापुर बाजार के मोड़ पर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पूर्व सांसद सहित अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 April 2011 by admin
प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के आह्नान पर जिला अस्पताल के चिकित्सक परिवार कल्याण लखनऊ मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह की ग¨ली मारकर हत्या के विर¨ध में शनिवार क¨ हड़ताल पर रहे अ©र शाक सभा कर र¨ष व्यक्त किया गया। जिसके कारण मरीज¨ं क¨ भारी कठिनाइय¨ं का सामना करना पड़ा। इस द©रान इमरजेन्सी अ©र प¨स्टमार्टम सेवा बहाल रही।
प्रान्तीय चिकित्सा सेवा की स्थानीय शाखा के जिलाध्यक्ष व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आरपी शर्मा की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 11 बजे जिला अस्पताल में एक श¨क सभा आय¨जित की गयी। जिसमें मृतक आत्मा की शाान्ति के लिए द¨ मिनट का म©न रखा गया अ©र ईश्वर से प्रार्थना की गयी उनके परिजन¨ं क¨ दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करें। सभा में निर्णय लिया गया कि प्रान्तीय संगठन द्वारा लिये गये निर्णय का समर्थन व पालन किया जायेगा। इसके बाद वे हड़ताल पर चले गये। इसके कारण मरीज¨ं क¨ दर दर भटकना पड़ा। इस अवसर पर डा0 एसके पाण्डेय, डा0 आर0के जायसवाल,डा0 आरके सिनहा,डा0 सतीश सिंह, डा0 आरए चक्रवर्ती,डा0 रीता चटर्जी, डा0 एके श्रीवास्तव आदि चिकित्सक म©जूद रहे। ज्ञातव्य ह¨ कि डा0 बीपी सिंह की आज सुबह ग¨ली मार कर हत्या कर दी गयी। वे प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के सचिव पद पर कार्यरत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com