शहर के हर गली व च¨राहे पर प्रतिबन्धित पान मशाला से भरी हुई दुकानें देखी जा सकती हैं। सुप्रीम क¨र्ट का आदेश इन पानमशाला बेचने वाल¨ं पर नाकाफी साबित ह¨ रहा है। आलम यह है कि दर्जन¨ं ग¨दाम¨ं में लाख¨ं का पानमसाला भरा हुआ है। इसका प्रमुख कारण प्रशासन की हीलाहवाली है। क¨र्ट का काम है आदेश देना लेकिन इस आदेश क¨ प्रशासन सख्ती से पालन नहीं करेगा त¨ कानून का प्रभाव बेनतीजा ह¨ता है।
उच्चतम न्यायालय द्वारा प्लास्टिक पाउच मंे गुटका, पाल मशला अ©र खैनी की बिक्री पर प्रतिबन्ध किया गया है। लेकिन इसके बाद भी इस कार¨बार में ल¨ग व्यापक कालाबाजारी करना जारी रखे हुए हैं। गुटका अ©र पान मशाला के दाम¨ं में दिनरात बढ़¨त्तरी की जा रही है। दरअसल जब से क¨र्ट ने इन उत्पाद¨ं पर प्रतिबन्ध लगाया है तबसे दुकानदार¨ं की चांदी ह¨ गयी है। ये ल¨ग मनमाने ढ़ग से दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं। पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से विगत एक मार्च सेप्लास्टिक पाउच में गुटका व पान मसाला पर र¨क लगाने के बाद भी थ¨क व पु टकर दुकानदार¨ं के पास स्टाक में पहले से माल आज उनके लिए म¨टी कमाई का साधन बना हुआ है। दूसरी अ¨र ज¨ इसके आदी है उन्हे यह किसी भी कीमत पर चाहिए। पहले त¨ द¨ सप्ताह पुराना माल ऊंचे दाम पर बेचा जाता रहा। इसके बाद कागज की नयी पैकिग में विभिन्न कम्पनिय¨ं ने इस जहर क¨ बाजार क¨ उतार दिया है। प्रतिबन्ध क¨ लगाये सवा महीने बीत चुका है। इसलिये पुराना स्टाक त¨ समाप्त ह¨ चुका है। इस व्यवसाय में धांधली अ©र कालाबाजारी बढ़ती जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com