Archive | सुलतानपुर

प्राथमिक विद्यालय सराय गोपाल स्कूल मे मानक को दर किनार करके अतिरिक्त कक्ष बनवाया जा रहा है ।

Posted on 10 April 2013 by admin

edited-103_34811 ९ अप्रैल । विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा प्राथमिक विद्यालय सराय गोपाल स्कूल मे मानक को दर किनार करके अतिरिक्त कक्ष बनवाया जा रहा है । भूकम्परोधी अतिरिक्त कक्ष मे नम्बर दो का ईंट कम मात्रा में सरिया का प्रयोग डीपीसी कम मात्रा में की गई है नीव की खोदाई कम की गयी है । दिवाल की जोडाई में मोंरग की जगह बालू की मिलावट की गयी है । विद्यालय का प्लास्टर भी बालू से करवाया जा रहा रहा है ।

गांव वालो के अनुसार विद्यालय सराय गोपाल में बनाया जा रहा भूकम्प रोधी अतिरिक्त कक्ष का प्लास्टर करवा रहा है इस सम्बन्ध में जब इसकी सूचना सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय से पूछा गया तो उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध मे मुझे कोई जानकारी नही है अगर इस तरह भूकम्प रोधी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा है तो हम तत्काल विद्यालय जाकर निर्माण कार्य रोकवा देगे । परन्तु सूचना के बावजूद भी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी न तो किसी को विद्यालय मे जांच के लिये भेजा न ही भूकम्प रोधी अतिरिक्त कक्ष का निमार्ण कार्य रोकवाया ।

इस सम्बन्ध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो कहा मै तत्काल सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सराय गोपाल प्राथमिक विद्यालय भेजकर निमार्ण कार्य रोककर जांच करें । जांच मे कमी पाये जाने पर निर्माण प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद निर्माण प्रभारी के खिलाफ कोई जांच नही की गई जिससे उनका मनोबल बढा हुआ है । जिससे गांव वालो मे रोष व्याप्त है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय रेलवे मे एकल यूनियन के चुनाव के संदर्भ मे जनसभा का आयोजन किया गया ।

Posted on 10 April 2013 by admin

edited-100_7525 ९ अप्रैल । भारतीय रेलवे मे एकल यूनियन के चुनाव  के संदर्भ मे उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यालय परिषर में  २५, २६, २७ अप्रैल को होने वाले चुनाव के परिपेक्ष मे जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय कार्यकारणी के अध्यक्ष एण् के. सिंह, मंडल अध्यक्ष के.एल.श्रीवास्तव, पैटर्न अंजनी दूबे, अध्यक्ष वाराणसी शाखा के एस.पी.श्रीवास्तव, शाखा मंत्री वाराणसी कमलेश यादव , फैजाबाद ब्र्रांच के पूर्व शाखा मंत्री मुकुल सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किए ।

मेन्स यूनियन से उत्त्तरीय रेलवे में आए मुहम्मद अली अपने उत्पीडन की गाथा सुनाते हुए भावुक हो गए  । मीटिंग का मूल मंसूबा उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के चुनाव निशान रेल के इन्जन पर मतदान करने के बारे मे बताया गया  । मीटिंग के दौरान उपस्थित गैंगमैनों ने अपनी विरह वेदना तथा शोषण की कहानी बताते हुए अपनी आस्था मजदूर यूनियन को इस चुनाव में जिताने के लिए एक मात्र विकल्प बताया  ।

सभा को सम्बोधित करते हुए ए.के.सिंह ने कहा कि मेन्स यूनियन के लगातार उत्पीडन के व्रहृम से बचाव का एक मात्र विकल्प का समाधान चुनाव चिन्ह रेल का इंजन होगा जो आप सभी साथियों का अपना जाना पहचाना  चुनाव चिन्ह है । वर्कशाप के मसीहा सी.पी.सिंह ने अपने साथियो का आह्वान करते हुए इस बार अपने मजदूर भाईयो के एक एक वोट से उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के हाथो को मजबूत करने की बात कही है ।

सभा मे बृजेश यादव, राम करन, कमलेश श्रीवास्वत, अवधेश सिंह, सन्तोष मिश्रा, आदित्य सिंह, राजेन्द्र यादव, इन्द्रमणी दूबे, ओमनाथ पाण्डेय, रामउजागीर,मो० अली, मो० अख्तर, संजय यादव, अशोक यादव आदि ने सम्बोधित किया अन्त मे शाखा मंत्री सुरेश कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पहल मे मतदान करने की अपील किया है । कार्यव्रहृम का संचालन सहायक शाखा मंत्री पंकज दूबे ने किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध निर्माणो पर विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों ने मोटी रकम वसूल कर नोटिस थमा कर इतिश्री कर दिया ।

Posted on 09 April 2013 by admin

९ अप्रैल । सुलतानपुर विनियमित क्षेत्र मे नियम कानून का कोई वजूद नही है । यहां अधिकारियो के अपने कानून चलते है जिसके कारण नगर के वार्डो मे नागरिको की जान को जोखिम मे डालकर हर गली मोहल्लो मे बहुमंजिला इमारते खडी की जा रही है ।
इन अवैध निर्माणो को रोकने मे प्रशासन भी कोई खास दिलचस्पी नही निभा रहा है ऐसे मे कही मुम्बई को थाणे की तरह इमारते ढह न जाए यह एक पहेली बना हुआ है । नियमो की अनदेखी कर कराए जा रहे अवैध निर्माण से जिला प्रशासन को भी हर साल करोडो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है फिर भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है ।
नगर के २५ वार्डो में सवा लाख की आबादी है जिसमें ५० फीसदी रईसो के मकानो को मिलाकर लगभग २० हजार मकान भी बने हुए है । अधिकांश मकान तो ऐसे है जो कि नजूलभूमि पर बने हुए है । शहर के गंदानाला, रोडवेज स्टेशन, सिविल लाइन, बढैयाबीर, चैकक्षेत्र, रामलीला मैदान, नेशनल टाकीज रोड, सिरवारा रोड, खैराबाद, मुरारीदास गली, शाहगंज पुरानी बाजार, लाल डिग्गी समेत दर्जन भर मोहल्लो में रईस पुराने मकानो को तोडवाकर बहुमंजिला इमारते खडी कर रहे है ।
यहां तक कि बहु मंजिला इमारते खडी करवाने वाले फैक्टर अपने ढंग से काली, नीली, पीली पालीथीन लगवाकर इमारतो का निर्माण करा रहे है । इमारत खडी करने के इस खेल मे रईस नालो के उहृपर भी कब्जा करने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है । जिन अवैध निर्माणो पर नागरिको ने विरोध भी जताया है वहां पर विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों ने मोटी रकम वसूल कर नोटिस थमा कर इतिश्री कर दिया है । जब कि बिना मानचित्र के शहर में भवनो के निर्माण का कोई प्राविधान नही है । फिर भी अधिकारियों की साठ गांठ से बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के गलियों मे व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाए जा रहे है । जब कि नेशनल बिल्डिग कोड के तहत बिना फायर सर्विस एननोसी के इमारते खडी करने का प्राविधान नही हेै ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इसौली रामचन्द्र मिश्र काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री मनोनीत किये गये ।

Posted on 09 April 2013 by admin

९ अप्रैल । भारतीय जनता पार्र्टी काशी क्षेत्र द्वारा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी इसौली रामचन्द्र मिश्र को काशी क्षेत्र का क्षेत्रीय मंत्री मनोनीत किये जाने पर जनपद के कार्यकर्ता उत्साहित है तथा जिला भाजपा कार्यालय पर दोनो नेताओं का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित होकर प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया ।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य को धन्यवाद दिया और कहा कि जनपद के दो नेताओं को क्षेत्र समिति मे स्थान देकर सुलतानपुर के कार्यकर्ताओं का मान बढाया । डा० एम.बी.सिंह ने अपने सम्बोधन मे रामचन्द्र मिश्र द्वारा किये गये संघर्षो का स्मरण करते हुये बताया कि श्री मिश्र एवं डा. आर.ए.वर्मा के मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी और जिले का प्रतिनिधित्व काशी प्रान्त मे रहेगा ।
रामचन्द्र मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए पूरा समय दूंगा । डा० आर.ए.वर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है उसके लिए जो भी संघर्ष करना पडेगा तैयार हूं । बैठक को सम्बोधित करने वालो मे पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्र्रवाल, सन्त बख्श सिंह, विजय त्रिपाठी, शिवाकान्त मिश्रा, जगजीत सिंह, श्याम बहादुर पाण्डेय, अजय जायसवाल थे । कार्यव्रहृम में संजय सिंह, डा० महिमाशंकर द्विवेदी, सतपाल सिंह, महेश सिंह, धर्मेन्द्र द्विवेदी, महेन्द्र सिंह, मनीष जायसवाल, दिनेश चैरसिया आदि उपस्थित थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गैस सिलेण्डर फटने से झुलसी महिला ।

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । भोजन बनाते समय गैस सिलेण्डर फटने से महिला गम्भीर रुप से झुलस गई परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र अन्र्तगत मादापुर गांव निवासी होरीलाल की पत्नी गीता देवी ५० वर्ष गौस चूल्हे पर खाना बनाते समय गैर फटने से गम्भीर रुप से झुलस गयी परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां उपचार चल रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किशोरी ने विषाक्त पदार्थ रवाया ।

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । संदिग्ध परिस्थितियों मे किशोरी के विषाक्त पदार्थ खाने से अचेत अवस्था मे परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत खरगीपुर निवासी राम नरेश गुप्ता की १६ वर्षीय पुत्री पुष्पा सुबह सदिग्ध आवस्था मे विषाक्त पादर्थ खाने से हालत बिगडते देख परिजनो ने अचेत अवस्था मे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया जहां हालत नाजुक बनी हुई है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा नवरात्र के शुभारम्भ की पूर्व सन्ध्या पर १० अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा नवरात्र के शुभारम्भ की पूर्व सन्ध्या पर नगर पालिका चैयरमैन ने कवि सम्मेलन का आयोजन प्रति वर्ष की तरह १० अप्रैल की शाम चैक घण्टा घर सुलतानपुर में किया जायेगा ।
नव वर्ष की प्रतिपदा की पूर्व सन्ध्या पर प्रत्येक वर्ष की तरह जनपद सुलतानपुर मे नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता मे कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें देश व प्रदेश से कई जाने माने कवियों को आमन्त्रित किया गया है । प्रवीण अग्र्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि स्वामी चिन्मयानन्द पूर्व सांसद उपस्थित रहेगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तिकोनिया पार्क मे गूंजी यदुवंशियों की हुंकार, सरकार की कानून व्यवस्था और यादव सिरमौर अखिलेश यादव की चुप्पी पर आव्रहृोश व्यक्त किया गया ।

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । जनपद के पुलिस कप्तान को जनपद की जनता ना ही जानती है न पहचानती है हमेशा जनता और फरियादियों से रहता है पर्दा जब किसी सपा नेता की हत्या होती है तो मजबूरी मे निकलते है कप्तान ।
उन्ही के नक्से कदम पर चल रहे दरोगा से लेकर एडिशनल तक डी०जी०पी० शर्मा जी के तो पूरे प्रदेश की जनता अनजाने ही देखकर पहचान लेगी मगर जनपद के पुलिस कप्तान को तो बावर्दी भी जनता नही पहचानती । ये जनता की मित्र पुलिस है अगर फरियादी इनसे मिलने इनके आफिस जाये तो जाये कैसे ये केैसे आराम तलब अधिकारी है लू, धूप,  गहन अंधकार मे नही निकलते शोर पसन्द नही है अगर फरियादी जोर जोर से बोला तो कोतवाल को बुला कर लाटी चार्ज करवा देगें । अगर मीडिया को कैमरे का प्लैश चमका को और भी बुरा उसे तो पिटवाना ही है हां अगर कोई सपा नेता की हत्या होती है और सपा विधायक जिलाध्यक्ष वगैरह रोडजाम करते है तो एडिशनल को भेज दिया जाता है वर्ना दरोगा व होमगार्ड तो है ही काम चल जायेगा ।
हालात यह है कि जनपद मे इन्हे मुख्यमंत्री द्वारा आयात कर लाये हुए बमुस्किल २ माह होने को है शायद ही किसी थाने या शहर की चैकी भी देखी हो शहर के मोहल्ले या सार्वजनिक क्षेत्र की जानकारी हो हालत यह है कि शायद ही सभी पुलिस कर्मी इन्हे बाई फेस पहचानते हो तब क्यो न बिगडे जिले के हालात पुलिस के अफसर स्वयं काली फिल्मो वाले शीशे युक्त गाडियों में गुजरते है हूटर और अर्दली ही इनकी पहचान बन गये है वर्ना इन्हे पहचानना ही मुस्किल है जनपद मे इनके अल्प प्रवास के दौरान ही ग्यारह हत्याएं हो चुकी है जो कि पूरे जनपद के विभिन्न थानो से संवधित है मगर आज तक एक होमगार्ड भी दण्डित नही किया गया न ही यह जानने की कोशिश की गई कि जिले मे थाना वार कितने नामचीन अपराधी है और उन की क्या पोजीशन है ।
लगातार दिन दहाडे गोलियां चलती है हत्यायें होती है उन्हे मात्र थाने की जी०डी० मे संकलित किया जाता है या जब भीड सत्त्ताधारी नेताओं के साथ खुद अपनी संस्कार की कानून व्यवस्था से पीडित हो धरने पर बैठ जाते है तो निकलते है हमारे मिटटी के शोकेश शेर और सरकारी पारिवारिक लाभ और किसान बीमाधन देकर जनता को शांत कराते है वो भी मल्टी विटामिन उपजिलाधिकारियों के जरिये वर्ना एक दिन में जिले के हालात विगड जाये ।
हैरत तो तब होती है जब कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ऐेसी कौन सी मजबूरी है जो आम जनता के साथ साथ सपा के यादव नेताओं की जघन्य हत्याओं पर चुप्पी साधे है और पुलिस अधीक्षक समेत इन शोकेश ब्रांड अधिकारियों को जिले मे ऐश करने के लिए बैठा रखे है आखिर और कितने यदुवंशियों की संख्या पूरी होेने पर संज्ञान लेगें हमारे यदुवंश सिरमौर अखिलेश यादव जी अपराधियों की फौज बैखौफ होकर बीते २८ मार्च से ही घनश्याम यादव की हत्या के बाद ही ३ अप्रैल को उतरी गांव सभा जो कि सपा के कददावर नेता पूर्व एम.एल.सी.शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नाम से विख्यात है के बेनी पुरवा के जवाहर यादव की नृसंस हत्या से भी नही थके तो ६ अप्रैल को ही मलिकपुर नोनरा के पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव की दुर्लभ से दुर्लभ तरीके से हत्या पर जिले का सपा संगठन सडक पर आ गया और २५ लाख मुवाअजा तथा सरकारी नौकरी की मांग की गई वहां भी सरकारी मल्टी विटामिन दे रोड जाम हटवाया गया और आज जनपद के सभी दलो के यदुवंशियों की हुंकार तिकोनिया पार्क मे गूंजी सभी ने दलो के दलदल से उपर उठकर यादव महासभा के बैनर तले सरकार की कानून व्यवस्था को और यादव सिरमौर अखिलेश यादव की चुप्पी पर आव्रहृोश व्यक्त किया । वक्ताओं मे जिले मे हो रही हत्याओं को पुलिस निष्क्रियता करार दे कठोर कार्यवाही की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कमला नेहरु संस्थान ने जाब फेयर द्वारा छात्र छात्राओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोले

Posted on 09 April 2013 by admin

८ अप्रैल । कमला नेहरु ग्रुप आफ इन्सट्रीट््यूशंस के फरीदीपुर कैम्पस मे आयोजित किये गए दो दिवसीय जाब फेयर में उत्त्तर प्रदेश समेत दिल्ली, उत्त्तराखण्ड, हरियाणा व अन्य राज्यों से कुल २ हजार से भी अधिक छात्र छात्राओं ने चयन हेतु साक्षात्कार दिया ।  edited-4
पूरे देश में बढती हुई बेरोजगारी के मददेनजर कमला नेहरु संस्थान द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय जाब फेयर की समस्त छात्र छात्राओं ने जमकर तारीफ की व रोजगार के इस अवसर को प्राप्त होने पर कमला नेहरु शिक्षण संस्थान को धन्यवाद भी दिया । रोजगार के इस प्रकार के अवसर मिलने पर सभी छात्र छात्राओं मे खुशी व उत्साह था ।
ज्ञातव्य है कि कमला नेहरु गु्रप आफ इन्सटीटयूशंस मे आयोजित किया गया यह जाब फेयर उत्त्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बडा जाब फेयर है जिसमें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ४० से भी अधिक कम्पनियों ने संस्थान के माध्यम से छात्र छात्राओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोले है ।
स्पैरो टेलीकाम, डीआरएस ग्लोबल, जीसीपीएल, जाइकांम टेक्नोलाजीस, कैडिला फार्मा, आई टी एल, लेजिनी, रेलीवेन्जा, एफिनिटी सोल्सूशंस आदि कम्पनियों ने जाब फेयर के दूसरे दिन छात्र छात्राओं का साक्षात्कार किया । कमला नेहरु ग्रुप आफ इन्सीटीट््यूशंस के फरीदीपुर कैम्पस के डीन डा. आर.के.सिंह, प्रबन्ध संकाय के निदेशक डा. पीयूष पाण्डेय, तकनीकि संकाय के निदेशक डा. एस.डी.पाण्डेय, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेट आफीसर राघवेन्द्र त्रिपाठी व एजुकेशन इन्डिया इन्कारपोरेशन के सीईओ मनोहर चेलानी ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जव भविष्य की लिए शुभकामनाएं भी दी ।                                          जाब फेयर में साक्षात्कार करने पहुंचे छात्र छात्राएं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे घायल युवक की मौत

Posted on 05 April 2013 by admin

सुलतानपुर ४ अपै्ल । चोटहिल अवस्था मे घायल युवक की उपचार के दौरान जिलाअस्पताल मे बीती रात मौत हो गयी ।

प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र अन्र्तगत असवा निवासी सुनील दूबे ३५ वर्ष पुत्र लक्ष्मी नारायन दूबे बुधवार को दोपहर गांव के निकट मोटरसाइकिल लेकर खडड में पलटने से गम्भीर रुप से घायल हो गये ।

परिजनो ने गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी । सूचना पर पहुुची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु शव गृह भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in