९ अप्रैल । भारतीय रेलवे मे एकल यूनियन के चुनाव के संदर्भ मे उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यालय परिषर में २५, २६, २७ अप्रैल को होने वाले चुनाव के परिपेक्ष मे जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय कार्यकारणी के अध्यक्ष एण् के. सिंह, मंडल अध्यक्ष के.एल.श्रीवास्तव, पैटर्न अंजनी दूबे, अध्यक्ष वाराणसी शाखा के एस.पी.श्रीवास्तव, शाखा मंत्री वाराणसी कमलेश यादव , फैजाबाद ब्र्रांच के पूर्व शाखा मंत्री मुकुल सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किए ।
मेन्स यूनियन से उत्त्तरीय रेलवे में आए मुहम्मद अली अपने उत्पीडन की गाथा सुनाते हुए भावुक हो गए । मीटिंग का मूल मंसूबा उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के चुनाव निशान रेल के इन्जन पर मतदान करने के बारे मे बताया गया । मीटिंग के दौरान उपस्थित गैंगमैनों ने अपनी विरह वेदना तथा शोषण की कहानी बताते हुए अपनी आस्था मजदूर यूनियन को इस चुनाव में जिताने के लिए एक मात्र विकल्प बताया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए ए.के.सिंह ने कहा कि मेन्स यूनियन के लगातार उत्पीडन के व्रहृम से बचाव का एक मात्र विकल्प का समाधान चुनाव चिन्ह रेल का इंजन होगा जो आप सभी साथियों का अपना जाना पहचाना चुनाव चिन्ह है । वर्कशाप के मसीहा सी.पी.सिंह ने अपने साथियो का आह्वान करते हुए इस बार अपने मजदूर भाईयो के एक एक वोट से उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के हाथो को मजबूत करने की बात कही है ।
सभा मे बृजेश यादव, राम करन, कमलेश श्रीवास्वत, अवधेश सिंह, सन्तोष मिश्रा, आदित्य सिंह, राजेन्द्र यादव, इन्द्रमणी दूबे, ओमनाथ पाण्डेय, रामउजागीर,मो० अली, मो० अख्तर, संजय यादव, अशोक यादव आदि ने सम्बोधित किया अन्त मे शाखा मंत्री सुरेश कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पहल मे मतदान करने की अपील किया है । कार्यव्रहृम का संचालन सहायक शाखा मंत्री पंकज दूबे ने किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com