९ अप्रैल । विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा प्राथमिक विद्यालय सराय गोपाल स्कूल मे मानक को दर किनार करके अतिरिक्त कक्ष बनवाया जा रहा है । भूकम्परोधी अतिरिक्त कक्ष मे नम्बर दो का ईंट कम मात्रा में सरिया का प्रयोग डीपीसी कम मात्रा में की गई है नीव की खोदाई कम की गयी है । दिवाल की जोडाई में मोंरग की जगह बालू की मिलावट की गयी है । विद्यालय का प्लास्टर भी बालू से करवाया जा रहा रहा है ।
गांव वालो के अनुसार विद्यालय सराय गोपाल में बनाया जा रहा भूकम्प रोधी अतिरिक्त कक्ष का प्लास्टर करवा रहा है इस सम्बन्ध में जब इसकी सूचना सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय से पूछा गया तो उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध मे मुझे कोई जानकारी नही है अगर इस तरह भूकम्प रोधी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा है तो हम तत्काल विद्यालय जाकर निर्माण कार्य रोकवा देगे । परन्तु सूचना के बावजूद भी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी न तो किसी को विद्यालय मे जांच के लिये भेजा न ही भूकम्प रोधी अतिरिक्त कक्ष का निमार्ण कार्य रोकवाया ।
इस सम्बन्ध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो कहा मै तत्काल सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सराय गोपाल प्राथमिक विद्यालय भेजकर निमार्ण कार्य रोककर जांच करें । जांच मे कमी पाये जाने पर निर्माण प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद निर्माण प्रभारी के खिलाफ कोई जांच नही की गई जिससे उनका मनोबल बढा हुआ है । जिससे गांव वालो मे रोष व्याप्त है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com