Posted on 09 July 2013 by admin
थाना बल्दीराय अन्तर्गत डीह ग्राम सभा निवासी नान्हू ७५ वर्ष पुत्र रामदीन शराबी किस्म का आदमी है । सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे दारु के नये में घर पहुंचा और हसियां से अपनी बहू पिंकी पर हमला बोल दिया । जिससे पिंकी की कई जगह गंभीर घाव हो गया । पति जगजीवन ने अपने पिता नान्हू के खिलाफ थाने मे नामजद करते हुए तहरीर दिया है । रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस फरार नान्हू की खोज मे दबिस दे रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 July 2013 by admin
जनपद की बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मे तैनात मुख्य सेविकाएं योजना की बर्बादी की सूत्रधार है या यूं कहियें कि इस महत्वाकांक्षी योजना के भ्रष्टाचार की कैरियर बन चुकी है ।
गौरतलब हो कि केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना जो कि समाज के सबसे निचले तबके तक को इस परियोजना से लाभाविन्त कर बच्चो गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को विश्व की सबसे बडी चिन्ता कुपोषण से निजात दिलाने की पहल करने वाला एक मात्र विभाग व योजना है जिसके नियमित केन्द्र और प्रदेश सरकार के आर्थिक सहयोग से ग्राम सभा स्तर तक आंगनवाडी सेन्टर संचालित है जिसमें अल्प मानदेय पर क्षेत्रीय पढी लिखी महिलाएं आंगनवाडी व सहायिका तैनात है जिनके सेन्टरो को संचालित करने के लिए सरकार करोडो रुपये प्रतिवर्ष व्यय कर रही है । इनके कुशल संचालन का पर्यावेक्षण करने के लिए वाकायदा राज्य कर्मी के रुप में मुख्य सेविका और परियोजनाधिकारी भी प्रत्येक ब्लाको पर तैनात है फिर भी १९७५ से अब तक इस परियोजना का वास्तविक लाभ लाभार्थियों को नही पहुंच रहा है । ना ही मातृ शिशु मृत्युदर कुपोषण के चलते कम हो पा रही है उसका कारण बेहद करीबी और जमीनी है । परियोजना की हाथ पैर आंगन वाडी है और सहायिका है मगर वही इस परियोजना की सबसे बडी त्रासदी सरकार द्वारा नियमित कर्मी मुख्य सेविका है जो इस योजना और इसके धन की ऐसी तैसी कर रही है ।
जिले मे आंगन वाडियों के सीधे सम्पर्क मे रहने के चलते ये सरकारी मैडमें प्रत्येक स्तर पर धन उगाही करने के लिए ही तैनाम है । एक एक मुख्य सेविका के चार्ज में ३० से ४० सेन्टर है जिनसे ये प्रतिमाह हजारो की अवैध वसूली निरिक्षण के नाम पर करती है मसलन पुष्टाहार मे ५००रु० से ७०० सौ रुपये हाटकुण्ड में २००० हजार रुपये फलैक्सीमनी का एक हजार, स्टेशनरी, मेंटीनेंस मे सीधे विभाग मे फर्जी बाउचरो के माध्यम से हजारो की वसूली आडिट के नाम पर और तो और गर्मी की छुटटी मातृत्व लाभ अवकाश के नाम पर ५०रु० प्रति दिन की वसूली वर्दी की खरीद के नाम पर सैकडो की वसूली पूरा चर्चित मामला है ।
मगर इन कमाउहृ पूतो पर न तो विभाग कोई कार्यवाही करता है न ही शासन प्रशासन पूरे जनपद मे सबसे कुख्यात परियोजना दूबेपुर मानी जाती है । जहां राज्य कर्मचारी सेवा नियमावली ही शून्य है यहां तैनात कर्मी नियुक्ति से आज तक तैनाम है और खाश बात यह है कि ये सरकारी कर्मी यही के मुल निवासी है यही इनका प्रमोशन हुआ प्रमोशन से पूर्व कई कई बार बर्खास्तगी हुई मगर पैसे के दम पर पूरे निदेशालय तक को खरीदने की माद्वा रखने वाली कर्रि्मयों से योजना की सफलता की अपेक्षा जनता की आंख मे धूल झोकना है ।
इन कर्रि्मयों की दबंगई और धन बल से पूरे क्षेत्र की लाभाथी और जनता त्राहि माह कर रही है आंगन वाडियो तो मजबूर मजलूम और शोषित है उनकी आवाज कोई न शासन सुन रहा है न प्रशासन न अखिलेश यादव लाभर्थियो व मानदेय कर्मियों ने दबेपुर परियोजना कर्मियों की कार्यशैली की जांच किसी दूसरे विभाग व शासन स्तरीय अधिकारी से कराने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 July 2013 by admin
जनपद की नगर कोतवाली और इसके कोतवाल को लगातार अपराधियों से चुनौती मिल रही है मगर न तो इनकी सेहत पर फर्क पड रहा है न ही इनकी कुर्सी पर चूंकि एस.पी. को इनसे विशेष लगाव है इनकी सारी लापरवाही क्षम्य है जनता, साभ्रान्त जन व सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की सरकार की आम जनता मे चाहे जितनी बदनामी हो डी०जी०पी० के कानून व्यवस्था सुधरने के दावे चाहे जितने तार तार हो मगर पुलिस विभाग नगर कोतवाल पर इस कदर न्यौछावर है कि आंख मूंदे है वहीं सपा प्रतिनिधि जनता के सुख दुख के रहनुमा अनूप संडा भी जनता की सुधि छोड कोतवाल को शाबासी देते जान पडते है या ये भी बेचारे हो चले है ।
नगर के सार्वजनिक स्थानो, जिला अस्पताल, तहसील, प्रधान डाक घर दिवानी चैराहा समेत कई स्थानो से दर्जनो दो पहिया वाहन बीते पखवारे भर में वाहन चोरो द्वारा गायब कर दिये गये मगर प्रथम सूचना दर्ज करने के अलावा आज तक एक भी वाहन या एक भी वाहन चोर इनकी गिरफ्त में अब तक नही आया बीते २७ मई को निर्वाचन कभी की हीरो सुपर स्पेलंडर यू०पी० ४४ एम. ११५७ कोतवाली के सामने स्थित तहसील परिसर से चोर उठा ले गये मगर आज तक सिवाय प्रथम सूचना के कुुछ भी हासिल नही हुआ ।
कारण भी साफ है कि नगर की चैकियां और उनके दरोगा व सिपाही पूर्व तथा नक्कारा साबित हो रहे है ये केवल वाहन वसूली और राजमार्गो के चैराहो पर ही दिखाई पडते है वैसे भी शाम ५ बजे के बाद न तो ट्रैफिक सिपाही दिखेगें न ही चैकियों के दरोगा व सिपाही अपने अपने बीट पर। न रात्रि में गस्त करते है न ही दिन दोपहर में कुछ चैकियां तो ऐसी है जहां ताला तक नही खुलता जिसमें निराला नगर, लक्ष्मणपुर, शास्त्री नगर पर शिकायत सुनने वाला होमगार्ड तक नही है ।
हमारे जनपद के न तो सी०ओ० न ही एडीशनल न ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कभी इन चैकियों की सुधि ली जाती है न ही सिपाही दरोगा की लोकेसन । जब क्षेत्र मे पुलिस नही दिखेगी तो अपराधी व चोर तो दिखेगें ही और अपराध बढेंगें ही यह ऐसा अभागा जनपद है जहां पांच पांच सपा विधायक होते एक भी जनता की समस्याएं घटने के बजाय बढती ही जा रही है जनता तो मात्र वोट देने का साधन मात्र बन चुकी है । जनता ने मुख्यमंत्री से सुलतानपुर का संज्ञान लेने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 July 2013 by admin
शनिवार को चोटहिल अवस्था मे घायल वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गम्भीर होने पर लखनउहृ रिफर कर दिया रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत पूरे गजाधर रवनिया पूरब गांव निवासी कन्हैया लाल यादव ६० वर्ष पुत्र रामबोध यादव शनिवार दोपहर गम्भीर रुप से घायल हो गया परिजनो ने गम्भीर आवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गयां जहां पर रविवार को हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने ट्रामा सेंन्टर लखनउहृ रिफर कर दिया जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर की पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 July 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले जाति और संप्रदाय की राजनीति करनेवालों की अति सक्रियता पर नजर रखने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश गंगा जमुनी तहजीब वाला प्रदेश रहा है और यहां लोग मिल जुलकर रहते है। अपने क्षुद्र स्वार्थो के लिए प्रदेश के सद्भाव और सौहार्द को बिगाड़ने के लिए साजिषें हो रही है और बाहर के बुलाए चुनाव संचालकों को, जिन्हें प्रदेश की संस्कृति सभ्यता की जानकारी नहीं है, मतदाताओं को बरगलाने का ठेका दे दिया गया है। समाजवादी पार्टी मानती है कि कांग्रेस भी इसमें अप्रत्यक्ष रूप से पूरा सहयोग कर रही है।
प्रदेश की राजनीति को प्रदूषित करने का काम बसपा ने किया है। उसकी न कोई नीति है और नहीं कार्यक्रम। उसका एक मात्र ध्येय किसी भी तरह सत्ता में आना और सत्ता पाते ही उसका भरपूर दुरूपयोग करना है। बसपा अध्यक्ष को शाही ठाठ-बाट दिखाने और तानाशाह बनने का शौक है। बसपा ने पिछले पांच साल प्रदेश को जाति की राजनीति में उलझाकर रखा और भाईचारा सम्मेलनों के नाम पर जातियों को वोट बैंक का माल बनाकर उनका सौदा करने का काम किया। इस तरह समाज में जो भाईचारा था उसे भी नष्ट कर दिया। सामाजिक तानाबाना को तोड़ने की यह मुहिम साजिशन चलाई जा रही है।
भाजपा और उसके मातृ संगठन आरएसएस दोनों की कार्यप्रणाली सांप्रदायिकता का जहर फैलाने की है। प्रदेश बाबरी मस्जिद के ध्वंस के रूप में उनकी राजनीति की बानगी देख चुका है। भाजपा शासन में गुजरात में मुस्लिमो के नरसंहार की कहानियां आज भी रोमांच पैदा करती है। उसका चरित्र संविधान विरोधी और अलोकतांत्रिक है। समाजवादी पार्टी ने गत लोकसभा चुनाव में भाजपा का दिल्ली जाने का रास्ता रोक दिया था। अब भाजपा उत्तर प्रदेश पर टेढ़ी नजर किए है और गुजरात के गोधराकाण्ड के हीरो उत्तर प्रदेश में भी वही कहानी दुहराने की साजिशों में लगे हैं। लेकिन यह उत्तर प्रदेश है जहां उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
विडम्बना यह है कि उत्तर प्रदेश के शालीन राजनीतिक इतिहास को धूमिल करनेवालों की पंगत में कांग्रेस भी शामिल हो गई है। कांग्रेस की शह पर बसपा ने पांच साल उत्तर प्रदेश के विकास केा विनाश में बदल दिया और सरकारी खजाने की जबर्दस्त लूट मचाई। कांग्रेस की केन्द्र में सरकार रहने के दौर में ही उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद गिराई गई। बसपा और भाजपा के भाई बहन के रिश्तों के बीच में अब कांग्रेस भी अपनी पैठ बनाकर उत्तर प्रदेश को अजनबी हाथों की राजनीति का शिकार बनाने जा रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता बहुत समझदार है और वह प्रदेश को बर्बादी की कगार पर ले जानेवालों को कतई माफ नहीं करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 July 2013 by admin
जनपद मे वन विभाग की चर्चा यूं तो पेड़ कटाने पर ही होती है मगर इस बार सरकार के मुखिया ने विभाग को वन महोत्सव मनाने के लिए बाध्य कर दिया है वो भी जनपद में ५० एकड़ मे कम से कम वृक्ष लगना ही चाहिए ।
गौरतलब हो प्रदेश व देश मे होने वाले घोटालो में अभी तक निर्माण आदि के घोटाले न्याय पंचायत से लेकर नेशनल हाईवे तक चर्चित रहे है मगर वन विभाग एक ऐसा विभाग है जहां आम जनता का सरोकार कम ही रहता है मगर अब इस विभाग के भी चर्चे आम है कारण है कि विभाग मे कोई लम्बा चैडा नियमित बजट नही आता है लेकिन अब केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना और प्रदेश सरकार की दिलचस्पी ने जनता में उम्मीदे जगा दी है ।
जहां अब तक जिले के बन दरोगा पुराने पेडो की कटाई और लकड कटो की मिली भगत के लिए चर्चित रहे है । अब कम से कम नये वृक्षारोपण की जिम्मेदारी भी निभायेगें जिससे इनके समाजिक पाप तो धुलेगा ही आम जनता को पर्यावरण स्वच्छता और ग्लोबल वामिंग से कुछ राहत भी मिलेगी । विभागीय कर्मियों ने अपने स्वार्थ में न जाने कितने हरे भरे फलदार वृक्षो की कटान कराकर सुलतानपुर को नाम का अस्तित्व ही समाप्त करने की कोशिश की थी भला हो पर्यावरण इंजीनियर व सरकार के मुस्लिम का जिन्होने उत्त्तराखण्ड की आपदा से तुरन्त सीख लेते हुए पूरे प्रदेश को एक बार पुनरू हराभरा करने का बीड़ा उठाया है ।
जिसमें जाने अन्जाने वन विभाग के दोषी कर्मियों के पाप भी प्रवृति क्षम्य कर देगी और एक बार फिर वन विभाग का यह नारा सत्य साबित होगा कि वृक्ष क्षरा के आभूषण है मगर यही विभाग काश थोडा सा भी सतयुगी बन जाये और इन वृक्षो की दुखभरी कहानी को सुन सकें तो कितना अच्छा हो ये कलयुग मे कह रहे है कि हमें न काटो हरा पेड जवान बेटा होता है ।
ये हमारी धरती के भविष्य है इनसे ही मानव जीवन का भविष्य टिका है वर्ना नजर घुमा कर देखो या अपने आस पास के गांवो में नजर दौडाओं जो लोग केदान नाथ गये थे प्रकृति के कोप और पर्यावरण के असंतुलन के मृत्युदंड को प्राप्त हुए वो आज अब इस धरा पर नही लौट पायेगें । ये वन कर्मियों व लकड कटो चेत जाओं ये पेड नही मित्र है ये जीवन देते भी है तो पलक झपकते व्रहृोधित हो मानव को मृत्युदंड भी देते है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 July 2013 by admin
कुडवार थाना क्षेत्र के बहुवारा गांव का एक ऐसा अजब गजब मामला प्रकाश में आया जहां मृतक को दस वर्ष के आयु मे बाप बनने का श्रेय है । गौरतलब हो कि बीते दस अप्रैल को भीषण अग्निकाण्ड मे बहुवारा गांव निवासी गुलवास सुत ननकू यादव की आग मे झुलसने से मृत्यु हो गयी ।
मृतक आश्रित ने किसान बीमा योजना लाभ लेने के प्रयास मे गलत तथ्यो को आधार बनाकर अनुदान राशि लेने का प्रयास किया गुलवास ने अपनी कृषि भूमि का बैनामा दस अप्रैल के पूर्व कर दिया और रुपया अपने घर अन्दर रख दिया । गांव के अन्दर अग्निकाण्ड के समय वह घर से रुपया निकालने के प्रयास मे आग से झुलस गया और उसकी मौत हो गयी ।
मृतक आश्रित ने किसान बीमा योजना लाभ लेने के प्रयास मे परिवार रजिस्टर की नकल पेश की । परिवार रजिस्टर में मृतका की जन्म तिथि १९३८ के स्थान पर १९४८ दर्शायी गयी जबकि मृतक आश्रित वदे बेटे की जन्म तिथि परिवार रजिस्टर मे १९५८ अंकित है वही मृतक के छोटे भाई राम केवल की जन्म तिथि १९४४ दर्ज है । ऐसे मे मृतक गुलवास का उम्र छोटे भाई राम केवल से चार वर्ष कम तथा बडे बेटे राम धीरज से दस वर्ष ज्यादा है ।
उक्त मामले का खुलाशा उस समय हुआ जब शिकायत कर्ता कमलेश कुमार ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिव प्रसाद सिंह द्वारा जारी बीते माह २२ जून की परिवार रजिस्टर प्रतिलिप को शिकायती पत्र के साथ सलग्न जिला अधिकारी को देकर पूरे प्रकरण के जांच की मांग कर भूचाल ला दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 July 2013 by admin
वन प्रभाग द्वारा के.एन.आई.टी. परिसर मे वन महोत्सव कार्यव्रहृम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नीम के पौध का रोपण किया गया । ए.पी.त्रिपाठी प्रभागीय निदेशक एवं के.एस.वर्मा निदेशक के.एन.आई.टी. सुलतानपुर, मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी द्वारा भी पौध रोपण किया गया । इस स्थल पर नीम, शीशम, बालमखीरा, चकरेसिया, पीपल, पाकड़ के १००० पौधे का रोपण किया जायेगा ।
वृक्षारोपण के पश्चात के.एन.आई.टी. हाल मे पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ए.पी.त्रिपाठी द्वारा धरती को मां समान बताया गया तथा वृक्षो को धरती मां का श्रृगार बताया गया । उन्होने अपने सम्बोधन मे प्रत्येक शुभ अवसर पर एक पौधा लगाने का आवाह्न किया । उन्होने यह भी कहा कि वृक्षारोपण से सभी प्रकार से प्रदूषण दूर होते है तथा वृक्षो से प्राण वायु मिलती है तथा जनपद स्तर पर नक्षत्र वाटिका एवं पंचवटी की स्थापना कराने का भी अश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर रमेश कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी, संत कुमार तिवारी क्षेत्रीय वनाधिकारी, प्रवीन खरे क्षेत्रीय वनाधिकारी लम्भुआ, के.सी. द्विवेदी क्षेत्रीय वनाधिकारी जयसिंहपुर, के.एन.आई.टी. के स्टाफ, विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र तथा गणमान्य नागरिक तथा वन कर्मचारी उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 July 2013 by admin
संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनो को सौंप दिया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली कादीपुर क्षेत्र अन्तर्गत बेरामउहृ निवासी नीलम ३२ पत्नी कुलदीप सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय गम्भीर रुप से झुलस गयी आनन फानन मे परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर में भर्ती करवाया । जहां पर हालत चिन्ता जनक होने पर चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 July 2013 by admin
सड़क हादसे में घायल अज्ञात अधेड की उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गयी । मृतक की जेब मे जिला मतदाता पहचान पत्र के आधार उसकी पहचान प्रेमचन्द्र ४२ वर्ष पुत्र राम उदित निवासी राजाउमरी थाना चादां के रुप मे हुई । पुलिस ने मृतक के परिजनो को घटना की सूचना देकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com