Archive | सुलतानपुर

प्राईवेट मुंशियो की मनमानी

Posted on 24 July 2013 by admin

जनपद मे राजस्व कर्मियो पर जिलाधिकारी का कोई नियंत्रण नही रह गया है न भय है न डर सभी वाद कारियो और बेरोजगारो छात्रो को आय जाति निवास बनवाने मे बिना २००रु० से १०००रु० तक की वसूली जारी है।
तहसील मे लेखपालो कानूनगो द्वारा अपने प्राईवेट मुंशियो की मनमानी लिखी रिर्पोट पर आंख मूंद कर दस्तखत कर देते है कारण साफ है कि रिपोर्ट तभी लिखी जाती है जब घूस की रकम अन्दर जेब मे आ जाती है यही प्रव्रिहृया लेखपाल के बाद कानूनगो फिर नायब तहसीलदार तक अपनाई जा रही है।
कुछ लोग इससे बचने के लिये जिले मे अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व मे चलाई जा रही जन सुविधा केन्द्र में जाते है वहां भी यही हाल है पैसे देने पर १ घण्टे मे सारी रिर्पोटिग पूरी हो जाती है और पैसा न देने पर निर्धारित दिवस पर भी आय जाति निवास नही बन पाता।
भले ही बेरोजगार का काम हो या न हो हालात यह है कि सब कुछ बिना नियंत्रण के चल रहा है तहसीलदार नायब समेत सभी आंख मूंदे इस परंपरा को निभा रहे है उस व्यवस्था को आगे बढाने के लिए निजी लोगो को भी जनसुविधा केन्द्र की प्रहृेंचाइजी बांटी गई है मगर वो भी लोग कुछ को छोडकर इन राजस्व कर्मियो के कुछ को छोडकर इन राजस्व कार्मियो के रवैये से पंगु हो चुके है।
उनके यहां आने वाले फार्मो पर ये लेखपाल कानूनगो आदि रिपोर्ट नही लगाते जो लोग सीधे यहां आते है उन्हे घूस देने पर तत्काल सुविधा प्राप्त है । पहले तो सब कुछ ढंका तुपा था मगर अब खुले आम पैसा लिया जाता है तहसील मे चर्चा है कि इस तरह वसूली गई रकम से उच्चाधिकारियो के बंगले की दैनिक वस्तुएं खरीदी जाती है जिसके लिए वाकायदा तहसीलदार के चपरासी को दोपहर मे बंगले से पर्ची भेजी जाती है जो लगभग २ से चार हजार तक होती है। जिसके लिए पूरे राजस्व विभाग की सभी पटल पर चपरासी द्वारा या शुक्ला जी द्वारा वसूली होती है ।
हैरत है कि महीने मे ५० हजार से १ लाख तक वेतन पाने वाले अधिकारी भी हजार दो हजार का घरेलू समान नही खरीद पाते है पूर्रि्त के लिए तहसीलो मे घूस खोरी को बढावा दिया जा रहा है इसी के आड़ मे गांव गरीबो, बेरोजगारो, जरुरतमंदो से वसूली की जा रही है।
यही कारण है कि आये दिन खबरे छापने ज्ञापन मिलने विरोध होने पर भी जिला प्रशासन द्वारा तहसीलो के चपरासी तक को नही हटाया जाता है न ही कार्यवाही की जाती है जनता ने और समाज सेवियो ने इन भ्रष्टाचारी व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुस्लिमो के दो गुटो मे जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग

Posted on 22 July 2013 by admin

कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ओदरा मे मुस्लिमो के दो गुटो मे जमीनी विवाद को लेकर ताबड तोड फायरिंग से गांव मे अफरा तफरी मच गयी तथा एक महिला के सिर मे कई गोलियां लगने से बेहोश हो गई जिसे गम्भीर हालत मे जिला चिकित्सालय सुलतानपुर लाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मेडिकल कालेज लखनउहृ रिफर कर दिया ।
रविवार की दोपहर मे ओदरा निवासी जुबेर अहमद ने बताया की मेरे परिवार वालो से पुरानी रंजिश के कारण आसिफ आदि लोगो ने जमीन के मामले को लेकर स्कार्पियो गाडी सं. यू.पी. ५३ ए.डी. ४८८८ काली फिल्म की गाडी पर असलहे से लैश होकर घटना स्थल पर पहुचते ही फायरिंग शुरु कर दी । उसकी पत्नी हसीना को सिर मे हाथ मे कई गोलियां लगी जिससे व गम्भीर अवस्था मे बेहोश होकर गिर पडी फायरिंग की आवाज पर गांव वालो के पहुचने पर यह लोग मौके से फरार हो गये ।
गोली से चोटहिल महिला हसीना को जिला चिकित्सालय सुलतानपुर परिवार वाले लेकर आये तो उक्त लोगो ने दुबारा स्कार्पियों गाडी लेकर अस्पताल आकर धमकी देने लगे । नगर कोतवाल ने मौके पर चार लोगो की गिरफ्तारी कर लिया तथा गाडी संण् यू.पी. ५३ ए.डी. ४८८८ को अपने कब्जे मे ले लिया । स्कार्पियों गाडी मे सूत्रो के अनुसार असलहा होने की आंशका जतायी गयी । खबर लिखे जाने तक गाडी की जांच नही हो पायी थी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भगवानपुर पिताम्बरपुर जाने वाली रोड पर बड़े बड़े गढढे

Posted on 22 July 2013 by admin

लोहरामउहृ से भगवानपुर पिताम्बरपुर होते हुए उतुरी को जाने वाली रोड पर बड़े बड़े गढढे बन गये है जिस कारण इस मार्ग पर यात्रियों का चलना दूभर हो गया है। इस मार्ग पर कई बडे बडे गढढे बन गये है और गिटिटयां उखड कर रोड पर बिखरी पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरामउहृ बाजार से निकली यह लिंक रोड मंडी समिति द्वारा लगभग दस वर्ष पूर्व बनवाई गई थी परन्तु आज तक दोबारा उस पर विभागीय अधिकारियों ने जाना उचित नही समझा।
दस वर्ष पूर्व बनी इस रोड से प्र्रतिदिन भगवानपुर, दर्शनवां, पिताम्बरपुर, सरैया, हरीपुर बंधवा, हरिनाथपुर, भुल्लू का पुरवार, मिश्रपुर पुरैना, कपिसा मिश्र का पुरवा, जुड़ारा, डिंगरी का पुरवा, महानन्दपुर, नोहरी का पुरवा, बिन्धू का पुरवा, उंचहरा सहित लगभग २ दर्जन गांवो के हजारो लोग प्रतिदिन आते जाते हैं।
इसकी शिकायत ग्रामीणो ने कई बार विभागीय अधिकारियो से की मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहा। विभागीय अधिकारियों ने इन शिकायतो को रददी की टोकरी के हवाले कर दिया।
गौरतलब हो कि इसी मार्ग से कई सैकड़े की संख्या मे के०जी० से लेकर डिग्री कालेजो मे जाने वाले बच्चे और बच्चियां भी आते जाते हैं। इस मार्ग पर बने गढढो में साइकिल से आने जाने वाले बच्चे फंसकर गिर भी जाते है जिस कारण वे कई बार चोटहिल हो जाते है ।
बच्चो सहित उनके अभिभावकों एवं क्षेत्र के हजारों लोगो ने विभाग से मांग की है कि इस मार्ग पर बने गढढो को भरकर पुनरू डामरीकरण करवाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रमजान के अवसर पर थानाध्यक्षो को सख्त सुरक्षा के निर्देश

Posted on 22 July 2013 by admin

जनपद मे हो रही लगातार हत्याओं को ध्यान मे रखते हुए तथा रमजान के समय के कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया है कि थानो पर सभी समुदाय को लेकर एक मीटिंग आयोजित करके समस्याओं से रुबरु हो । तथा रमजान के अवसर पर किसी आपराधिक घटना तथा समस्याओं को टाला जा सकें । थाना धम्मौर के थानाध्यक्ष ने इसी सिलसिले मे एक सामूहिक बैठक आयोजित की जिसमें थाना क्षेत्र के कई गांव पंचायतो के प्रमुख व्यक्तियो ने भाग लिया । थानाध्यक्ष राज कुमार यादव ने कहा कि गांवो में शान्ति बनाये रखें तथा किसी भी समस्या को तत्काल अवगत करायें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर मे पुलिस की पस्त गस्त

Posted on 22 July 2013 by admin

जनपद सुलतानपुर मे पुलिस की गस्त अब पस्त हो गई है न रात्रि मे गस्त न दिन मे गस्त राम भरोसे है पुलिसिंग व्यवस्था ।
गौरतलब हो कि नगर के अवसियो मोहल्लो मे अब पुलिस के बडे अधिकारी स्वयं नही जाते है वर्षो हो जाते है अधिकारियो की गाडियो के हूटर सुने अगर कही बडी घटना न हो तो अब न थानो का निरीक्षण हो रहा है न चैकियो का ही कोई निरीक्षण पुलिस के अधिकारी कर रहे है जिससे धीरे धीरे पुलिस की हनक भी कम होती जा रही है वही मोहल्लो की गलियो सड़को पर नयी नयी उमर रहे बदमाशो का खुलेआम राज चल रहा है कही खुलेआम सड़को पर बाईक खडी कर बीयर पीकर हुडदंग हो रहा है।
हद तो तब हो जाती है जब २ पहिया वाहन पर चार चार लडके लदकर पुलिसिया हार्न बजाते हुए पूरे मोहल्ले मे हुडदंग मचाते है कहने के लिए ५ किमी के शहर मे कई पुलिस चैकियां है और उन सभी पर जाबांज दरोगा तैनात है और अपाची तथा एस०एल०आर से लैस दर्जन भर रेसर भी तैनात है मगर आये दिन कही चैन छिनैती हो रही है कही कालेजो से लौट रही छात्राओ को सड़क पर जबरन रोक कर मोबाईल से फोटो खीची जा रही है।
एक उदाहारण देखिये अति सुरक्षित क्षेत्र विवेक नगर जहां पुलिस लाईन व पुलिस चैकी निराला नगर भी मौजूद है मगर उसी पुलिस चैकी पर बैठकर अराजक तत्व गांजे का कस लगा रहे है और उसकी दीवारों पर अपशब्द लिख कर पुलिस को खौफ का माखौल उडा रहे है सोचिये पुलिस अधीक्षक व पुलिस लाईन से निराला नगर चैकी कितनी दूर है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गला रेतकर हत्या

Posted on 22 July 2013 by admin

सुलतानपुर इलाहाबाद राजमार्ग पर स्थित पकड़ी गांव के पास हत्यारों ने एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी । बीते चैबीस घंटे में निर्भीक और निडर अपराधियो ने दूसरी घटना को अंजाम दे डाला और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी मात्र लकीर पीटती रही ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटावां महमूदपुर निवासी पारसनाथ सिंह पुत्र लालता सिंह पकड़ी गांव के पास स्थित प्लाई फैक्ट्री मे लगे धर्मकांटे पर नौकरी करते थे बीती रात अज्ञात हत्यारो ने पारसनाथ सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी । हत्यारो ने वहां मौजूद फैक्ट्री के पार्टनर पंकज सिंह की भी पिटाई कर दी । मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में घायल पंकज सिंह को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है । जहां उनका इलाज चल रहा है । वहां मौजूद लोगो ने बताया कि पारसनाथ सिंह पास मे स्थित होटल पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे जिस समय हत्यारो ने उनका गला काटकर हत्या कर दी ।
मृतक के गांव में मातमी सन्न्नाटा पसरा हुआ है पांच बच्चो के सर से पिता का साया उठ चुका है पारसनाथ की पत्नी का रोकर बुरा हाल है । ग्रामीणो ने बताया कि मृतक बहुत ही सीधा साधा व्यक्ति था उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी पता नही किसने उस सीधे साधे व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया ।
आपको याद दिला दे कि घटना स्थल से मात्र पचास कदम की दूरी पर देहात कोतवाली का बार्डर है जहां प्रतिदिन दो सिपाहियो की डयूटी लगती है और यह सिपाही वहीं रहते है । अभी मात्र चैबीस घंटे पहले लोहरामउहृ रेलवे व्रहृासिंग पर बेखौफ हत्यारो ने एक युवक को गोलीमार कर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया था । इस घटना मे भी पुलिस अभी तक सिर्फ लकीर ही पीट रही थी कि बेखौफ हत्यारों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली । अब देखना है कि यह रणबांकुरे चैबीस घंटे मे लगातार हुई दो हत्याओ के मुलजिमो तक कब तक पहुंचते है या इनकी फाइल भी अभी तक हुई सैकड़ो हत्याओ की फाइलो में कही गुम हो जाती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपराधियो के संरक्षणकर्ता शासन, प्रशासन या समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।

Posted on 22 July 2013 by admin

सिर्फ शासन प्रशासन पर दोषारोपण करने से ना तो समस्या की गंभीरता कम होती है ना ही समस्या का समाधान होता है आज जिस मुददे को हम समस्या के रुप मे उठा रहे है वो मुददा हमारे लिए नया नही है यह बात सर्वविदित है कि अपराधो से मानव समाज कभी अछूता नही रहा ।
परन्तु जिस तरह से हमारा आज का समाज अपराधो के वातावरण मे सांस लेने को विवश है ऐसा पहले नही था पहले अपराध यदा कदा होते थे गिने चुने अपराधी थे तरीके और उददेश्य इतने वीभत्स नही थे जितने वर्तमान मे हो चुके है आज ऐसे ऐसे अपराध हो रहे है जिनकी कल्पना तक हमारे पूर्वजो ने नही की होगी।
अपराधियो को संरक्षण देने वाले कभी हमारे समाज मे गिरी निगाह से देखे जाते थे परिस्थितियां इस कदर उल्टी हो गई है कि आज अपराधियो के संरक्षणकर्ता निन्दा के पात्र ना होकर शासन, प्रशासन या समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखे जा सकते है।
अपराधो मे हो रही बेतहाशा वृद्धि के लिए अपराधी और पुलिस प्रशासन तो प्रत्यक्ष दोषी है ही लेकिन कही ना कही हम आप भी कुछ हद तक दोषी है । आज लोग अपराधो को सिर्फ खबर समझकर दो दिन चर्चा करते है फिर भूल जाते है अपने साथ हुई ज्यादती के खिलाफ तो हम सर्वोच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाने की हिम्मत रखते है लेकिन अपने आस पास दूसरो के साथ हुए अपराधो के सम्बंध मे खुलकर चर्चा तक करने से कतराते है।
क्योकि अपराध करने वाला व्यक्ति समाज मे अधिक सशक्त है सोचने वाली बात है कि उसे सशक्त प्रभावशाली बनाया किसने और उसे प्र्रसिद्धि दिलाने मे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से किसकी भूमिका है । आज हमारे प्रदेश और सुलतानपुर के परिप्रेक्ष्य मे देखे तो लगता है अपराधो की बाढ़ सी आ गई है शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब अपराधो का समाचार हमे ना पढने को मिला हो ऐसा नही है कि इसके लिए वर्तमान शासन सत्त्ता ही दोषी है ।
विगत के शासन काम मे भी अपराध होते थे बस अंतर यही आया है कि आज की जनता अपने आस पास की हर घटना को जानने के लिए उत्सुक है और मीडिया बताने के लिए हां ये बात जरुर लगती है कि पुलिस प्रशासन स्वछन्द हो गया है ।
अगर पिछले ३-४ महीनो मे हुए अपराधो को अपने जिले के परिप्रेक्ष्य मे देखे तो किसी भी मामले मे चाहे वह हत्या हो लूट हो या अन्य आपराधिक मामला हो पूरी तरह उसका खुलासा नही हो पाया है।  हम अपराधो की भत्र्सना तो करते है अब हमे एक आमराय कायम करनी होगी अपराधियो के खिलाफ उन्हे समाज मे वास्तविक स्थिति का आभास होना जरुरी है तभी उनका नकारात्मक मनोबल गिरेगा ।
ऐसा होना इसलिए भी आवश्यक है कि हमारे देश की कानून व्यवस्था शिथिल है प्रशासन अपने कर्तव्यो से विमुख ना हो और आम जनमानस अपराध और अपराधियो के खिलाफ जागरुक हो तभी हम एक अपराध मुक्त स्वास्थ समाज की कल्पना कर सकते है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अति व्यस्त मार्ग गढढे मे तब्दील

Posted on 22 July 2013 by admin

मुख्यालय से ओम नगर होते हुए लोहरामउहृ हनुमानगंज की तरफ जाने वाली सडक की जर्जर हालत में है जिसके दुरूस्तीकरण के लिए ओमनगर वासियो एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को दिया था।
ज्ञापन के बाद वहां पर हुए गढढो मे ईटे भर दी गई जिसके कारण कुछ दिन तक राहगीर किसी तरह से पार हो जाया करते थे परन्तु अभी २ महीने भी नही बीते होगे कि वह सडक फिर गढढे मे तब्दील हो गई और उन गढढो मे पानी भर गया।
विदित रहे कि यह अति व्यस्त मार्ग है जिसपर प्रतिदिन हजारो की संख्या मे लोग आते जाते है एवं पांच छ विद्यालयो के बच्चो का भी आवागमन का यही एक मुख्य मार्ग है। सडक पर पानी एवं गडढे होने के कारण आयेदिन लोग गिरकर घायल हो जाते है एवं उनके कपडे खराब हो जाते है।
क्षेत्रवासियों शीघ्र की सडक के दुरुस्त करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है जिससे उधर से गुजरने वाले राहगीरों को पानी एवं गढढो से होकर न गुजरना पडे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दहेज हत्या

Posted on 22 July 2013 by admin

जनपद के थाना गोसाईगंज दहेज हत्या की रिपोर्ट लिखने के बाद खो गई लगता है आरोपी खुलेआम घूम घूम कर लडकी पक्ष पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहे है ।
मृतक लडकी के पिता ने जिले के अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई हे मगर एक पखवारा बीत जाने के बाद भी अभियुक्तो की गिरिफ्तारी पुलिस नही कर सकी हेै । बात थाना जयसिंहपुर निवासी अच्छेलाल यादव सुत स्व० रामउजागिर ग्राम डेहरी फाजिलपुर के साथ दयाराम ने १२ जून २०१२ को अपनी लडकी की शादी अपनी हैसिहयतनुसार की थी ।
कुछ दिन तो ससुराल मे सब कुछ ठीक ठाक चला मगर बीते माल से ही लडकी को दहेज के लिए ससुरालीजन सास, देवर व पति सलने लगे और अन्ततरू ८ जुलाई २०१३ को लडकी की परिवारी जनो के मुताबिक हत्याकर दी गई और असपास खबर उडा दी गई कि बहु की बिजली के करंट से मौत हो गई है । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और रिपोर्ट के आधार पर ससुराली जनो पर दहेज उत्पीडन व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया । मगर पुलिस अभी तक किसी भी अभियुक्त को गिरिफ्तार नही कर सकी है । वही लडकी के परिवार पर ससुराली जन लगातार दबाव बना रहे है जिससे अजिज आकर लडकी के पिता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अब तक की प्रगति का लेखा जोखा

Posted on 22 July 2013 by admin

मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार मे आर्थिक जनगणना की प्रगति की समीक्षा की गई । उन्होने धीमी प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अधि०अधिकारी नगर पालिका को चेतावनी दिया कि यदि ३ दिन के भीतर कार्य गुणवत्त्ता पूर्व ढ़ग से सम्पादित  नही किया गया तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । उन्होने कहा इस कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नही होगी ।
अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा० विनोद कुमार सिंह ने ब्लाकवार अब तक की प्रगति का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कार्य मे तेजी लाने पर जोर दिया । उन्होने उपस्थित डी.ओ. तथा अधि. अधि. नगर पालिका से कहा कि इससे सम्बन्धित किसी प्रपत्र की आवश्यकता हो तो मेरे कार्यालय से प्राप्त कर लेगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in