Posted on 08 September 2013 by admin
जनपद के थाना कुडवार अन्र्तगत इसरौली मोड पर दिन दहाडे तीन राहजनों ने एक युवक को लूटकर चाकू घोपा गंभीर घायल, ईलाज के लिए लखनउहृ ट्रामा सेन्टर रिफर ।
मिली जानकारी के अनुसार कुडवार थाने के ग्राम पूरेरामभद्र के पंडित पुरवा निवासी राकेश त्रिपाठी उर्फ पुत्त्तन २४ वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार त्रिपाठी दोपहर लगभग एक बजे घर से रिस्तेदारी में गाय पहुंचाने गये थे जहां से वापस आ रहे थे । रास्ते मे नौगंवा इसरौली मोड के पास कुछ अपराधी बाग मे जुआ खेल रहे थे । घायल को अकेला देख उन अराजकतत्वों ने राकेश को घेर लिया और पैसे रुपये के साथ ही सोने की चेन भी लूट ली । घायल ने एक अपराधी को पहचान लिये जाने पर व उसका नाम ले लेने पर उन अराजक तत्वो ने राकेश के पेट मे चाकू मार कर मौत के घाट उतार देना चाहा ।
मगर इतने मे ही खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो की नजर इस वारदात पर पड गई और लोगो ने उन अराजक तत्वो का पीछा कर दो को धर दबोचा । पकडे गये बदमाश ने पुलिस को अपना नाम नन्कई व दूसरे ने विनोद कनौजिया पुत्र बच्चू लाल निवासी इसरौली बताया पुलिस ने पकडे गये मुल्जिमो को घायल की तहरीर पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
वही स्थानीय लोगो ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले गये जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने उसे ट्रामा सेन्टर लखनउहृ रिफर कर दिया है । क्षेत्र मे इस वारदात से ग्रामीणो में दहसत व आव्रहृोस व्याप्त है । लोगो का कहना है कि रातो रात अब दिन मे भी लूट हत्या जैसे अपराध हो रहे है । पुलिस चैन की वंशी बजा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
पुलिस प्रशासन के मुखिया कप्तान साहब जनपद की पुलिस व थानाध्यक्ष अब केवल जमीनो पर अतिव्रहृमण कराकर कब्जा दिलाने का ही कार्य करेगी । आये दिन पुलिसिया कार्यशैली धीरे धीरे बदलती जा रही है अैवध निर्माण को रोकने के बजाय कब्जा कराकर निर्माण कार्य कराने मे मशगूल है थानाध्यक्ष ।
थाना चांदा अन्तर्गत कोईरीपुर मे राजमनि मौर्य के घर के ठीक सामने आबादी की जमीन पर पडोस के दबंगो ने थाना के लोगो को महराह करके राममनि के घर के ठीक सामने चार फुट उहृंची दिवाल बनाकर घर का सेहन निकास ही बन्द कर दिया है । घर के सामने मौजूद छप्परो व जानवरो की सरिया को तोड फोड कर नष्ट कर दिया । गांव के मनोज कुमार, राम शिरोमणि व मो० इस्लाम ने मिलकर थाना की पुलिस को हमराह करके दिनो दिन छप्परो को गिराकर दीवाल का निर्माण कर लिया ।
भुक्त भोगी राजमणि थाने का कई दिन चक्कर लगाता रहा बल्कि उल्टे पांव स्थानीय पुलिस राजमणि के पुत्र कृष्ण कुमार को मोबाइल चोरी व किसी अन्य गम्भीर मामले मे चालान कर जेल भेजने पर अमादा है । भुक्त भोगी ने पुलिस प्रशासन के मुखिया कप्तान साहब को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है । वैसे यह कोई नया मामला नही है जहां सम्पत्त्ति के मामले मे धनबली व बाहुबली हो वहां रुपये के आगे तो सिर झुकाकर नमस्कार करना आदत ही है । ऐसे मे अवैध निर्माण रोकने की जहमत पुलिस कैसे कर सकती है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
थाना कूरेभार अन्तर्गत जूडापटटी गांव मे जी.आर.पी. ने मुखबिर की सूचना पर रिटायर्ड हवलदार के घर मारा छापा । धक्का मुक्की और मार पीट मे हुई मौत । परिजनो ने एस.ओ. के खिलाफ लगाया हत्या का आरोप ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की बीती शाम अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना स्टेशन के निकट युवक की हत्या ३०२ में वांछित हत्या आरोपी वरुण दूबे पुत्र भगवान दूबे गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भगवान दूबे की पुत्री की शादी सुलतानपुर जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र के जूडापटटी गांव के धीरेन्द्र मिश्रा के पुत्र आकाश मिश्रा के साथ तय हुई ।
मुखबिर की सूचना पर जी.आर.पी. पुलिस बुधवार की बीती शाम कूरेभार जूडापटटी गांव पहुंच गई दबिश के दौरान जब हत्या आरोपी नही मिला तो पुलिस ने टैफिक पुलिस के रिटार्यड हवलदार रामरुप मिश्रा पुत्र पं. दीनबन्धु मिश्रा ६८ वर्ष के साथ धक्का मुक्की के दौरान मौत हो गयी । मृतक के परिजनो की तहरीर पर कूरेभार पुलिस ने जी.आर.पी. दरोगा के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की । उधर पुलिस ने शव रख कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
उधर इस घटना के बावत जी.आर.पी.दरोगा के ज्ञान प्रकाश तिवारी के जानकारी की गयी तो यह आरोप निराधार बताया और कहा कि हमारे यहां ३०२ धारा वंछित वरुण दूबे के तलाश मे स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दबिश देने गये थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
विद्युत करेन्ट की चपेट मे आकर गम्भीर रुप से झुलसे युवक को परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्र्तगत लम्कना गांव निवासी राम चरित कोरी पुत्र हरीराम ३० वर्ष बुधवार को घर मे विद्युत करेन्ट से गम्भीर रुप से झुलस गया परिजनो ने गम्भीर रुप से झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर चिकित्सको ने मृत्यु घोषित कर दिया सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 September 2013 by admin
शव का पोस्टमार्टम कराने आये परिजनो व ग्राम सभा सदस्यो के बीच मे अचानक लगी चलने से ग्र्राम सभा सदस्य हरिकेष सिंह पुत्र त्रियुगी नारायण सिंह गंभीर रुप ये घायल हो गया ।
शव यात्रियों में भगदग हो गई आनन फानन मे घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां गम्भीर दशा देख कर ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया । खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नही मिली थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना धम्मौर अन्तर्गत ग्रामसभा परवर भार प्रधान पति अजय सिंह की बीती रात संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई थी । थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा था जहां साय ४ बजे पोस्टमार्टम के बाद लाश लेने आये गांव वासी व परिजन इक्ठठा थे । इसी बीच भीड़ मे अचानक गोली चल गयी जिसमें ग्राम सभा सदस्य हरिकेष सिंह को गोली लगी और वही वह गिर गया गोली चलने से मौजूद लोगो में भगदड मच गयी ।
स्थानीय लोगो का कहना है कि एकत्र लोगो मे कुछ स्थानीय अराजक तत्व भी थे जो नशे मे भी थे । जो भी हो पुलिस लाइन परिसर और लाश के साथ आये पुलिस कर्मियों के रहते यह वारदात हुई जिससे लोगो मे आव्रहृोश व्याप्त है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2013 by admin
दो दिन पूर्व थाना पीपरपुर अन्तर्गत देहली मुबारकपुर गांव में हुई अग्निकांड की घटना में प्रशासन द्वारा हरिजन वस्ती की पीडित महिला व बच्चो के रहने की व्यवस्था की तरफ अभी कोई भी कार्य की शुरुआत नही की गई आखिरकार कब तक लोग खुले आसमान व प्राइमरी पाठशाला की शरण में रहेगें । विद्यालय में न तो शौचालय की व्यवस्था है न ही स्नान गृह है ।
विद्यालय के इर्द गिर्द पी.ए.सी. व पुलिस जवान भी लगातार मौजूद है । घटना के बाद से ही ग्रामीणो व कुछ सामाजिक व राजनैतिक दल भाजपा के सदस्यों ने ही पीडित परिवारो को राशन उपलब्ध करा कर भोजन की व्यवस्था करायी है । जिला पंचायत सदस्य प्रभाकर पाठक, पूर्व प्रधान कुतुबपुर विमल पाण्डेय अमेठी के राजेश मसाला द्वारा पीडितो को राशन फल व भोजन की व्यवस्था उपलब्ध किया है ।
एस.डी.एम. सदर के आदेश पर स्थानिय कोटेदार कुतुबपुर, पकडी, उहृतरी से कुछ सामग्री सोमवार को वितरित करायी गयी है । पीडित परिवार व मृतक राम सुन्दर की बहू निशा और उनके पुत्र सूर्यपाल का रो रो कर बुरा हाल है । मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा इस कुकृत्य कार्य के शिकार हरिजन परिवारो की स्थिति व मंजर भयावह है । इस घटना के पीछे कई कारण दबी जुबान से अब सामने आ रहे है ।
मुस्लिम समुदाय के पप्पू आदि की कुछ जमीन हरिजन बस्ती के पास थी जिसमे हरिजनो को शौचालय आदि के लिए पप्पू द्वारा आये दिन हरिजन महिलाओं को अपमानित किया जाता रहा। गोली के शिकार रामसुख द्वारा उक्त जमीन पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था। सगरा के पास नागपंचमी के दिन हरिजन बस्ती की लडकियों व बच्चो को गुडिया पीटने से मना किया और अश्लील हरकते मुस्लिम पक्षों द्वारा किये जाने पर दोनो पक्षों मे मार पीट हुई थी। लगभग १५ दिन पूर्व हरिजन के घर के एक लडके के साथ मुस्लिम समुदाय की लडकी स्वेच्छा भाग गयी थी और दोनो विवाह के लिए थाने पहुंच गये। जो बाद में साथ साथ रह रहे थे।
सूत्रो के अनुसार मुस्लिम समुदाय की भागी लडकी ने कई महत्वपूर्ण सुराग व तथ्य पुलिस के सामने रखे उसके अनुसार गांव के पूर्व प्रधान के घर मे दो हिन्दुओं की लडकियो को जबरदस्ती रखा है। इसके प्रतिवाद मे हिन्दुओं के शादी विवाह में जनरेटर बन्द कराना, बाजा बजाने से मना करने राम दुलार यादव मर्खापुर के यहां आयी हुई बारात के लोगो के साथ अश्लील हरकते विशेष समुदाय के लोगो ने किया। कुछ स्थानीय लोगो के अनुसार अक्टूबर माह में दुर्गा पूजा की मूर्रि्त लगाये जाने का भी विशेष वर्ग के लोग काफी दिनो विरोध करते आ रहे है । विशेष वर्ग के लोगो के विरोध के बाद भी हरिजन बस्ती के लोग पीछे हटने का नाम नही ले रहे थे और अडे थे इसी बीच हरिजन बस्ती की एक लडकी घटना के दो दिन पूर्व वहीं गायब हो गई थी । जिसके चलते दोनो पक्षो मे तना तनी बढ गयी थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2013 by admin
संदिग्ध परिस्थितियों मे किशोरी ने विषाक्त प्रदार्थ खाने से अचेत अवस्था मे परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भीखूपुर निवासी हृदयराम की २० वर्षीय पुत्री बिन्दू दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों मे विषाक्त खा लिया हालत बिगडते देख कर परिजनो ने आनन फानन मे अचेत आवस्था मे उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां पर हालत नाजुक बनी हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2013 by admin
जिले मे जाति सम्प्रदायों की खाई चैडी करने में सत्तादल नेता और समर्थक बने अधिकारी जुट गये है जिसमें निर्दोषो, महिलाओं बच्चो यहां तक कि मवेसियों को भी नही बख्या जा रहा है। मुख्यमंत्री के रौब और मंशा को सरेआम धूल धूसरित किया जा रहा है जिसका दूर गामी परिणाम होगा। जनता असहाय होती जा रही है।
गौरतलब हो कि जनपद के पांचो विधायक जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को भूला बैठे है वही लोकसभा प्रत्याशी घोषित हो शकील मियां भी धीरे धीरे जनता के बीच संदिग्ध होते जा रहे है । चूंकि बीते दिन ब्लाक दूबेपुर के ग्राम देहली मुबारकपुर मे दलितो और मुस्लिमो के बीच हुए झगडे में वाही भी इनकी भूमिका साफ नही दिखी अगर चाहते तो एक सत्त्ताधारी व सपा घोषित प्रत्याशी की हनक के चलते न स्थानीय पुलिस व राजस्व कर्मी लापरवाह होेते न इतनी बडी शर्मशार करने वाली घटना होती ।
एक नेता के पर इनके लिए सभी वर्ग सम्प्रदाय व जातियां बराबर है । वही बसपा के कददावर व धनाड््य नेता पूर्व पर्यटन मंत्री और वर्तमान पर्दानशीन एम.एल.सी. भी न तो दलितो के बीच गये यहां तक कि २७ घरो के हजारो स्त्री पुरुष बच्चे आगजनी के चलते खुले आसमान के नीचे जीवन गुजार रहे है उनमें कई गर्भवती महिलाएं है कुछ असक्त वृद्ध स्त्री पुरुष है उनकी सुधि लेना तो दूर घटना की निंदा तक से सपा बसपा के नेता परहेज कर रहे है । जिसमें लापरवाह अधिकारी भी हवा का रुख भांप कर व सारी मानवता पद की कर्तव्य निष्ठा त्यागकर दिलत विरोधी हो गये है ।
माना कि ये दलित हाथी पर ही वोट देते है मायावती को खुदा मानते है मगर है तो वर्तमान में आगजनी पीडित दुखियारे मानव धर्म भी कोई चीज होती है । यहां जानवरो के साथ भी ये बर्ताव नही किया जाता ये तो मानव है इनकी मदद से न तो मुलायम नाराज हो सकते है न अखिलेश ही टिकट काट देगे, लालबत्त्ती छीन लेगें । जनता और मीडिया के समझ मे एक बात नही आयी कि इतनी बडी घटना पर उ०प्र० मानव आयोग व महिला आयोग क्यो खामोश है ?
क्या मानव उत्पीडन, दलित उत्पीडन पर बोलने कार्यवाही करने पर क्या सरकार द्वारा कोई रोक लगी है? या कोई शासना देश आया है डी.एम. एस.पी. के पास की इनकी बस्ती जलाई जाये इन्हे गोली मार दी जाये प्रशासन कोई कार्यवाही नही करेगा, कोई भी सपा नेता विधायक नही बोलेगा ? जबकि दंगे की पृष्ठ भूमि महिनो पहिले बन चुकी थी । भांई का दंगा, और अब देहली मुबारकपुर का दंगा आखिर क्या कह रहा है ? क्या दंगे से ही वोट मिलेगें भाई चारे अमनचैन विकास और समरसता, समाजिक कार्यो से भी वोट व सत्त्ता मिलती है और मिलेगी भी ।
नोयडा मे मात्र दंगे की आंशका से मध्यरात्रि मे दुर्गाशक्ति को निलंबित कर दिया गया मगर यहां तो हत्या, आगजनी, लूटपाट सब कुछ हुआ फिर भी अधिकारी अपने पदो पर आज भी बदस्तूर मौजूद है । और शायद आगे भी रहे । वाह रे समाजवाद ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2013 by admin
तेज गति से जा रहा मोटर साइकिल सवार युवक ने ओवर टेक करते समय सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के प्रयास मे अनियत्रित होकर पलटने से गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हे लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना चांदा क्षेत्र अन्तर्गत तातो मुरैनी निवासी इमरान खान ४० वर्ष पुत्र दाउहृद खान मोटर साइकिल से सुलतानपुर आया था कोतवाली नगर क्षेत्र के पांचोपीरन के निकट ओवर टेक करते समय अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल पलटने से गम्भीर रुप से घायल हो गया जिन्हे स्थानीय लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2013 by admin
जनपद के नगर मुख्यालय की अति व्यस्त मार्ग के किनारे वा वदी व डबल स्टार दरोगा जी जमीन पर आराम फरमा रहे थे । पता नही शराब का नशा था या सत्त्ता का । गौरतलब हो कि सोमवार दोपहर भीड भाड वाले जिला चिकित्सालय चैराहे की फुटपाथ पर वावर्दी स्टार समेत दरोगा बनारसी यादव पडे पाये गये वो भी घंटो से पडे थे उनकी सुधि लेने वाला मीडिया कर्रि्मयों के अलावा कोई नही था न चैराहे पर लगे ट्रैफिक सिपाही संयोग से यादव जी और तीन तीन होमगार्ड भी थे किसी ने यह जानने की कोशिश नही की कि यह कहां के दरोगा है । और उ०प्र० की सबसे दमदार वदी में जमीन पर क्यो लेटे है ? सामने अस्पताल है अगर बीमार है तो वहां स्टाफ के नाते भर्ती कराया जा सकता था उन्हे वर्दी धारी या स्टाफ आफीसर जानकर ही सुरक्षित किया जा सकता था मगर पुलिस की संवेदन हीनता केवल जनता के लिए ही नही है आज पता चला अपने ही अधिकारी व स्टाफ के प्रति भी वर्रि्दधारियों का यही सलूक है । सोचा जा सकता है कि जनपद मे आम आदमी इन वर्दी धारियों के भरोसे कैसे रह रहा है ? बिना जाने ही सभी ने आंकडा लगा लिया शराब पिये है नशे मे है हो सकता है मिर्गी हो, हो सकता है हार्ट अटैक का दौरा हो, ऐसे मे उसे साथ व सहयोग की जरुरत थी मगर हाय रे जनपद की पुलिस कितनी निष्ठुर और बेशर्म है । जब अपने भाई को नही जान रही तो जनता को क्या समेंझेगी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com