Archive | सुलतानपुर

धोखाधडी से फाइनेंस करायी गर्इ सिवफ्ट डिजायर कार बरामद

Posted on 21 March 2014 by admin

फर्जी दस्तावेज के सहारे धोखाघड़ी करके फार्इनेन्स कम्पनी से  गाड़ी मुहैया कराने वाले के पास से पुलिस ने कार बरामदी कर ली है। ज्ञात हो कि धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय शाखा प्रबन्धक श्रीराम फाइनेन्स सुलतानपुर ने  12 जुलार्इ 2013  को थाना कोतवाली  नगर मे तहरीर देकर बताया कि मो0आरिफ पुत्र मो0असलम निवासी राठ हवेली जनपद फैजाबाद समेत कुल 13 व्यकितयेां ने फर्जी दस्तावेज लगाकर टोयटा, इनोवा, सिवफ्ट डिजायर व महेन्द्रा बुलेरो सहित कुल 6 गाडि़यो को फाइनेंस कराया। इन सभी ने एक राय होकर कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर धोखाधड़ी की नियत से वित्तीय सहायता लेकर उपरोक्त वित्त पोषित वाहनो को दुर्विनियोजित करके कम्पनी उपरोक्त को वित्तीय हानि पहुंचायी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर मे उपरोक्त अभियुक्तो के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग में समिमलित सिवफ्ट डिजायर कार को दिनांक 19.03.2014 को क्राइम ब्रान्च के विवेचक प्रताप नरायण सक्सेना, उ0नि0 धर्मराज उपाध्याय, का0 धर्मेन्द्र सिंह, के सहयोग से फैजाबाद मे निरंकार मिश्रा निवासी शिवनगर कालोनी फैजाबाद के घर से बरामद किया गया। बरामद शुदा कार को थाना को0 नगर में दाखिल किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक शिक्षित महिला दो परिवारो को जोड़ती है। बिना महिला के समाज व परिवार की कल्पना नही की जा सकती हैं उक्त उदगार मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा0 के0 वी0 सिंह ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्यक्त किया।

Posted on 10 March 2014 by admin

जिला क्षय रोग कार्यालय में जिला एडस नियन्त्रण सोसायटी  व प्रताप सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शिव भी पार्वती के विना अधूरे है। जब तक दोनो का सहयोग नही होगा सृषिट  की रचना नही हो सकती। डा0 जय प्रकाश ने कहा कि महिलायें ही  एच0 आर्इ0 वी0 के दरो मे कमी ला सकती है। पुरूष प्रधान देश में  अब भारत नही रह गया है। बलिक अब महिलाओं को पूर्ण रूप से सहभागिता दी गयी है। डा0 वी0 के0 सिंह जिला एडस  अधिकारी ने  कहा जनपद में  कन्या के दरो में कमी आती जा रही है। कुछ दिन बाद सिथति भयावह हो जायेगी । संस्था सचिव विजय विद्राही ने बताया कि  केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड द्वारा प्रत्येक जनपद में अन्तराष्ट्रीय महिला सप्ताह  का आयोजन किया जा रहा है। आज महिलाओं को नये भारत के लिये कन्या भ्रूणहत्या को रोकने के लिये महिलाओ मे अब निर्णायक की भूमिका मे खड़ी है। वे पुरूषो  से किसी भी कार्य में पीछे नही रह गयी है। सुमन पाल ने कहा कि हमें याद रखना होगा कि हमे जन्म देने वाली महिला भी मा होती है।जिसके गोद में सबकुछ सीखते है। इसलिये महिला स्वयं सशक्त है। गोष्ठी में स्वर्ण लता, सरिता यादव, विधि, संजय सिंह आदि ने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकसभा प्रत्याशी से भेंटकर सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने की मांग

Posted on 28 January 2014 by admin

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने समाजवादी पार्टी सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी शकील अहमद से भेंटकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित कराये जाने के लिये प्रदेश सरकार से शासनादेश जारी करने के लिये प्रयास करने की मांग की।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा और महामंत्री प्रदीप यादव की अगुवार्इ में शिक्षामित्रों ने उम्मीदवार शकील अहमद के पैतृक आवास के समीप सिथत व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर पहुंचकर अपनी व्यथा सुनार्इ और श्री अहमद को दोबारा प्रत्याशी बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए बी0टी0सी0 प्रशिणरत शिक्षामित्रों को रूपया तिहत्तर सौ प्रतिमाह भुगतान कराये जाने और अध्यापक पद पर समायोजन के शासनादेश पारित कराने में मदद की गुहार लगायी। सपा लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद से मांगों के समर्थन में शिक्षामित्रों रर्इस खान, अनीस, कृष्ण कुमार, पवन, अरूण वर्मा, प्रमोद यादव, विजय शंकर, शिवरूप, अनुराधा, शालिनी, मोतीलाल, सहज राम, पुष्पावती, अंजू सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उपज का समर्थन मूल्य पाकर खुशहाल हुए अन्नदाता

Posted on 28 January 2014 by admin

जनपद में चल रही धान खरीद से किसानों को उचित समर्थन मूल्य प्राप्त होने से धान किसानों के चेहरे पर खुशहाली देखने को मिल रही है। खरीद में शामिल एजेंसियों के प्रयास से धान किसानों को शासन की मंशानुरूप तय किये गये समर्थन मूल्य के अनुरूप भुगतान प्राप्त हो रहा है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जनपद में धान खरीद के लिये नामित एजेंसियों द्वारा तीस क्रय केन्द्रों की स्थापना की गयी है। जिसमें नोडल एजेन्सी विपणन शाखा के छ: केन्द्र, पीसीएफ के 17, यू0पी0एस0एस0 के दो, यू0पी0 स्टेट एग्रों के दो, कर्मचारी कल्याण निगम के दो तथा भारतीय खाध निगम के एक क्रय केन्द्र संचालित है। खाध एवं रसद विभाग की विपणन शाखा को सम्पूर्ण धान खरीद का सुपरवीजन भी सौंपा गया है। जिसकी देखरेख में खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद कराये जाने के शासकीय आदेश है। खाध एवं रसद विभाग की विपणन शाखा द्वारा अब जनपद में धान खरीद के जो आंकड़े जारी हुये है। उसमें किसानों को शासन की मंशानुरूप 24 घंटों में आरटीजीएस द्वारा किसानों को उनकी बिक्री उपज का भुगतान कराया जा रहा है। धान खरीद के प्रभारी जिला खाध विपणन अधिकारी रविशंकर मिश्र ने बताया कि धान खरीद में लगी सभी नामित एजेंसियों के क्रय केन्द्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। किसानों द्वारा खरीदे गये धान की 24 घंटो के अन्दर भुगतान सुनिशिचत कर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित की जाय। यदि किसी किसान से भुगतान सम्बनिधत शिकायतें प्राप्त हुर्इ तो उनके विरूद्ध कार्यवाही तुरन्त की जायेगी।
इनसेट-
उत्तर प्रदेश शासन की ओर धान खरीद वर्ष 2013-14 में नोडल एजेन्सी जिला खाध एवं विपणन विभाग की अब तक खरीद में लगी समस्त एजेनिसयों द्वारा जनपद में 12,675 एमटी धान खरीद की जा चुकी है, तथा जनपद के लगभग तेरह चौदह सौ किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान प्रदान किया जा चुका है। विभागीय आंकड़े बताते है कि किसानों के अलावा खरीद में इस बार शासन की ओर से आढ़तियां खरीद का प्रावधान भी समर्थन मूल्य तेरह सौ दस रूपये के हिसाब से किसानों को भुगतान दिये जाने का प्रावधान किया गया है। आढ़तिया खरीद से उन किसानों को समर्थन मूल्य के बराबर ही भुगतान का लाभ प्राप्त हो जाता है, जो आढ़तियों के यहां अपने धान की बिक्री तुरन्त कर नगर भुगतान प्राप्त करना चाहता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं0 चन्द्रबली पाठक की स्मृति में हुये विभिन्न कार्यक्रम

Posted on 28 January 2014 by admin

सोसाइटी फार यूथ वेलफेयर एण्ड रिसर्च ग्रुप के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. चन्द्रबली पाठक की स्मृति मेें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व किया गया। जिसमें जेण्डर भेदभाव विषयक गोष्ठी, 1500 मीटर ब्लाक स्तरीय दौड़, 14 वर्षीय कबडडी प्रतियोगिता प्राथमिक पाठशाला गोपालपुर परिसर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. चन्द्रबली पाठक की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये किया गया। दौड़ का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक ने पिछले साल के विजेता रंजीत यादव के हाथ में मसाल थमाकर फीता काटकर किया। 15 सौ मीटर लम्बी दौड़ में गया प्रसाद यादव करपुर लम्भुआ द्वितीय स्थान पर रंजीत यादव मधुवन एवं तृतीय स्थान पर रंजीत यादव माधोपुर छतौना रहे। वहीं कबडडी प्रतियोगिता में राजाराम राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान जयसिंहपुर ने प्रथम एवं महात्मा गाधी मेमोरियल पबिलक स्कूल गोपालपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा निकलकर सामने आयेगी और वे उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिये अपने आपको तैयार कर सकेंगे। उन्होंने जेण्डर मुददे पर बोलते हुये कहा कि हमारे समाज को अपनी संकुचित मानसिकता से ऊपर उठना होगा। संस्था के प्रयास को सराहनीय बताया, साथ ही पूर्व में दिये गये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. चन्द्रबली पाठक द्वारा जो कि अठैसी  चौराहे पर बनना है जल्द ही कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चन्द्रशेखर शुक्ल उर्फ बेबी भइया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं से ही हमारे समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है। युवाओं में अच्छे संस्कार और इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में ये गुण आते है। श्री शुक्ल ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खर्च हुये धनराशि की आधी राशि स्वयं वहन करने की बात कहते हुए प्रतिभाग किये हुये खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Posted on 28 January 2014 by admin

रामबरन महाविधालय में सात दिवदीय विशेष शिविर में दूसरे दिन गणतंत्र दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अमित कुमार सिंह (उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर) उपसिथत रहे तथा अध्यक्षता महाविधालय के प्रबन्धक अजय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के द्वारा महाविधालय परिसर में राष्ट्र गौरव तिरंगा फहराया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की विधिवत शुभारम्भ किया गया तथा स्वयं सेवक छात्राओं प्रियंका वर्मा, सांक्षी सिंह, प्रीती सिंह, सहज सिंह आदि ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। छात्र महेन्द्र व उनके साथियों ने राष्ट्रीय झांकी प्रस्तुत कर सभी उपसिथत जनमानस का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस में युवाओं की उपसिथति को देखकर एक सशक्त हिन्दुस्तान की अलक दिखायी देती है। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबन्धक अजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक छात्रछात्राओं व आने वाले कल के लिए देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम के कार्यक्रमाधिकारी अजय त्रिपाठी व प्रेमशंकर सिंह ने भी सम्बोधित किया। अन्त मेें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा शशांक मौर्य, जयप्रकाश शुक्ला, साक्षी सिंह आदि को प्रशसित पत्र प्रदान किया गया।  इस अवसर पर प्रशासक संजय सिंह, अमर प्रताप सिंह, खुनखुन प्रसाद, अशोक पाण्डेय आदि उपसिथत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विषय आरक्षण के सम्बन्ध में 20 को धरना

Posted on 28 January 2014 by admin

दिन आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद शाखा सुलतानपुर में प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने गाव-गाव जाकर मीटिंग लगायी तथा लोगों को आरक्षण के बारे में समझाने का संकल्प लेते हुए सभी पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ 26 जनवरी से मीटिंग का आरम्भ किया गया। जगह-जगह ब्लाक का गठन किया गया। पीथापुर जो कि दूबेपुर ब्लाक का गठन किया गया। दि आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ब्लाक में गठन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रभारी प्रदीप बौद्ध, ब्लाक अध्यक्ष अनिल बौद्ध, उपाध्यक्ष यशवन्त बौद्ध, अजय प्रताप कोरी सचिव, पंकज गौतम महासचिव, शिलप्रिय गौतम, मीडिया प्रभारी रोहित भारती तथा प्रचार मंत्री जियालाल को पदों पर सम्मानित किया गया, और प्रदेश प्रभारी उदय प्रताप कोरी ने पूरे गाव का भ्रमण करते हुए लोगों को आरक्षण के बारे में समझाते हुए कहा कि आरक्षण हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है, इसे हर कीमत पर बचाना होगा। इसी प्रकार उतुरी, देहली मुबारकपुर, पीथापुर, महेशरगंज, आरडीह में लोगों को जाकर सम्मोबिधत किया। गया। जहां प्रभारी के साथ-साथ दि आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। सूर्य प्रताप (प्रदेश सचिव), शशि प्रकाश क्रांति, अरविन्द दूबे, सन्तोष बौद्ध, हैरी, रमेश, पवन, हरिकेश, पिन्टू, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का छठवें दिन भी रहा धरना जारी

Posted on 28 January 2014 by admin

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उ0प्र0 शाखा सुलतानपुर के बैनर तले आज छठें दिन भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन जारी रखा। कर्मचारियों के आन्दोलन से चिकित्सालय का कार्य अस्त व्यस्त रहा।
विगत छ: दिवस से कर्मचारी आन्दोलन कर रहे है, परन्तु विभाग के उच्चाधिकारियों के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मृतक कर्मचारी का परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। कर्मचारियों की मांग है कि मृतक परिवार के आश्रित को नियुकित पत्र जब तक नहीं मिल जाता है तब तक आन्दोलन जारी रखा जायेगा। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि विभागीय अधिकारी चाहते तो वार्ता के माध्यम से समस्याओं को निराकरण कर देते और मृतक शिवराम के परिवार को उसके सारे देयकों का भुगतान कर समस्याओं का निदान कर आन्दोलन समाप्त करा देते। चुन्नीलाल ने कहा कि जब तक हमारे साथी का समायोजन एवं मृतक कर्मचारी के आश्रित को सेवा में नहीं लेगें तो मजबूतर होकर हमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर 29 जनवरी 2014 से भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। जिसके सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की होगी। मंत्री संजय मिश्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केवल जुबानी जमा खर्च कर रहे है। जब तक लिखित पत्राचार नहीं करते है तब तक आन्दोलन जारी रखा जायेगा। इस मौके पर मो0 नसीम, सुरेश नरायन तिवारी, शिवप्रसाद पाण्डेय, मो0 वसीम, गंगाराम, अजय मिश्रा, रघूनाथ काका, राम प्रसाद, सलीम, कमालुददीन, राजकुमारी, सीला, विवेक, राम रतन आदि ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शकील अहमद एक नेक इन्सान-कायस्थ समाज

Posted on 28 January 2014 by admin

कायस्थ समाज सुलतानपुर की बैठक आनन्द प्रकाश कुंवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ। जिसमें आनन्द कुमार सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, महामंत्री चित्रगुप्त सभा ने भाग लिया। लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी शकील अहमद को पुन: प्रत्याशी घोषित किये जाने पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सपा के इस निर्णय का स्वागत किया है। आनन्द प्रकाश ने आगे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा पार्टी ने एक बार फिर जुझारू व कर्मठ नेता को मौका दिया है। आगे यह भी कहां कि कायस्थ सभा की कलम पूजन समारोह के दौरान चालीस हजार का नुकसान हुआ है, और कायस्थों की प्रतिष्ठा धूमिल हुयी है। उक्त बैठक में रजनीश, संजय कप्तान, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के इलाहाबाद में मण्डल अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके पत्रकार रामखेलावन पटेल के आकसिमक निधन पर

Posted on 30 October 2013 by admin

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के इलाहाबाद में मण्डल अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके पत्रकार रामखेलावन पटेल के आकसिमक निधन पर पत्रकार महासंघ के कार्यालय धर्मपाल काम्प्लेक्स सुलतानपुर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।
महासंघ के राष्ट्रीय प्रवäा सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि श्री पटेल का योगदान पत्रकारिता जगत कभी भी नही भुला पायेगा उनकी मृत्यु पत्रकार जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति हुर्इ है । प्रदेश अध्यक्ष विजय विæोही ने कहा कि श्री पटेल एक निर्भीक पत्रकार थे। प्रदेश महासचिव अशोक मिश्र ने कहा कि श्री पटेल ने बहुत ही र्इमानदार एवं निर्भीकता से पत्रकारिता करते हुए संगठन को आगे बढाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया । जिला अध्यक्ष डाå आदित्य दूबे ने कहा कि र्इश्श्व्र उनके परिवार को इस असहनीय दुख सहने का साहस प्रदान करे । जिला महामंत्री दया शंकर गुप्ता ने कहा कि श्री पटेल का योगदान हमेशा हमेशा याद किया जायेगा ।
शोक सभा में पत्रकार राकेश शर्मा, —ष्ण कुमार मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, मंगल, नमो नरायन चौबे राम शंकर चौरसिया सहित दर्जनो पत्रकार शामिल थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in