जनपद में चल रही धान खरीद से किसानों को उचित समर्थन मूल्य प्राप्त होने से धान किसानों के चेहरे पर खुशहाली देखने को मिल रही है। खरीद में शामिल एजेंसियों के प्रयास से धान किसानों को शासन की मंशानुरूप तय किये गये समर्थन मूल्य के अनुरूप भुगतान प्राप्त हो रहा है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जनपद में धान खरीद के लिये नामित एजेंसियों द्वारा तीस क्रय केन्द्रों की स्थापना की गयी है। जिसमें नोडल एजेन्सी विपणन शाखा के छ: केन्द्र, पीसीएफ के 17, यू0पी0एस0एस0 के दो, यू0पी0 स्टेट एग्रों के दो, कर्मचारी कल्याण निगम के दो तथा भारतीय खाध निगम के एक क्रय केन्द्र संचालित है। खाध एवं रसद विभाग की विपणन शाखा को सम्पूर्ण धान खरीद का सुपरवीजन भी सौंपा गया है। जिसकी देखरेख में खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद कराये जाने के शासकीय आदेश है। खाध एवं रसद विभाग की विपणन शाखा द्वारा अब जनपद में धान खरीद के जो आंकड़े जारी हुये है। उसमें किसानों को शासन की मंशानुरूप 24 घंटों में आरटीजीएस द्वारा किसानों को उनकी बिक्री उपज का भुगतान कराया जा रहा है। धान खरीद के प्रभारी जिला खाध विपणन अधिकारी रविशंकर मिश्र ने बताया कि धान खरीद में लगी सभी नामित एजेंसियों के क्रय केन्द्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। किसानों द्वारा खरीदे गये धान की 24 घंटो के अन्दर भुगतान सुनिशिचत कर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित की जाय। यदि किसी किसान से भुगतान सम्बनिधत शिकायतें प्राप्त हुर्इ तो उनके विरूद्ध कार्यवाही तुरन्त की जायेगी।
इनसेट-
उत्तर प्रदेश शासन की ओर धान खरीद वर्ष 2013-14 में नोडल एजेन्सी जिला खाध एवं विपणन विभाग की अब तक खरीद में लगी समस्त एजेनिसयों द्वारा जनपद में 12,675 एमटी धान खरीद की जा चुकी है, तथा जनपद के लगभग तेरह चौदह सौ किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान प्रदान किया जा चुका है। विभागीय आंकड़े बताते है कि किसानों के अलावा खरीद में इस बार शासन की ओर से आढ़तियां खरीद का प्रावधान भी समर्थन मूल्य तेरह सौ दस रूपये के हिसाब से किसानों को भुगतान दिये जाने का प्रावधान किया गया है। आढ़तिया खरीद से उन किसानों को समर्थन मूल्य के बराबर ही भुगतान का लाभ प्राप्त हो जाता है, जो आढ़तियों के यहां अपने धान की बिक्री तुरन्त कर नगर भुगतान प्राप्त करना चाहता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com