Archive | सुलतानपुर

अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई वरूण गांधी के संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में रोड शो करने में कोई गुरेज नहीं की।

Posted on 14 April 2014 by admin

अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई वरूण गांधी के संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में रोड शो करने में कोई गुरेज नहीं की। इनका रोड शो सुलतानपुर जिले के अमहट चैराहे से धम्मौर क्षेत्र तक रहा। जहां रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने उनकी गाड़ी पर गुलाब की पंखुडि़यों को फेंककर उनका स्वागत किया। जब कि भाजपा के महासचिव वरूण गांधी ने अमेठी में अपने चचेरे भाई के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने से मना कर दिया था।
गौरीगंज जाते समय राहुल गांधी ने रास्ते में धम्मौर बाजार में पप्पू हलवाई की दुकान पर रूककर दही व चीनी को जहां चखा। अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी गौरीगंज में नामांकन करने के लिए आज सुलतानपुर स्थित अमहट हवाई अड्डे पर अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उतरे। सुलतानपुर हवाई अड्डे पर उनकी बहन प्रियंका बाड्रा व रावर्ट बाड्रा के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री, सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद डाॅ. संजय सिंह, अमिता सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
अहमट हवाई अड्डे के बाहर कई मीडिया के लोगों को रोक दिया गया था। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इस सम्बन्ध में जब पुलिस अधीक्षक प्रतिभा से मीडिया के लोगों ने कहा कि अंदर कई मीडिया के लोग हैं उन्हें भी अन्दर जाने दिया जाय तो उन्होंने कहा कि एसपीजी के लोगों ने अब किसी को भी अंदर आने से मना किया है। यही नहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रकाश तिवारी भी अंदर नहीं जा सके और वह अमहट चैराहे पर रहकर राहुल गांधी का स्वागत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस को मिली भारी सफलता

Posted on 12 April 2014 by admin

ऽ    303 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर अवैध बरामद, भेजा जेल
अषोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज सुतलानपुर मय हमराही फोर्स देखभाल क्षेत्र व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त आयुबपुर में मौजूद थे। प्रभारी इन्टेलीजेन्स टीम अभिषेक कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुॅचे और कई मुकदमे मे वांछित  अपराधी प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे थें कि सूचना मिली कि प्रदीप कुमार सिंह अभी कुछ देर में धनऊडीह की तरफ से छवनिया चैराहा होते हुये अपने घर बरूई जायेगा। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज व प्रभारी इन्टेलीजेन्स अपने-अपने टीम के साथ छवनिया चैराहे के पास धनऊडीह से आने वाले मार्ग के दोनो तरफ छिपकर प्रदीप सिंह का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति धनऊडीह की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया। टाॅर्च जलाकर रूकने का इशारा किया गया तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा। दोनो टीमो द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़ गये व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप कुमार सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी बरूई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर बताया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद 303 बोर तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस अवैध बरामद हुआ। यह एक शातिर किस्म का अपराधी है। इस अभियुक्त पर जनपद के कई थानेा, गोंसाईगंज, को0देहात, जयसिंहपुर, में गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर एक्ट, लूट व आम्र्स एक्ट का  अभियोग पंजीकृत है व स्पेशल जज गैंगेस्टर एक्ट सुलतानपुर ने इसके विरूद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना प्रचलित है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास निम्न हैः-
क्रम सं0    थाना    मु0अ0सं0    धारा
1.    गोसंाईगंज    186/10    401 भा0द0वि0
2.    गोंसाईगंज    313/10    2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट
3    गोंसाईगंज    465/11    3/10 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट
4.    गोसंाईगंज    283/12    307,504,506 भा0द0वि0
5,    गोसंाईगंज    284/12    3/25 आम्र्स एक्ट
6.    गोसंाईगंज    535/12    3/4 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट
7.    को0 देहात    450/13    392,342,120बी भा0द0वि0
8.    जयसिंहपुर    403/13    392 भा0द0वि0
9    गोंसाईगंज    283/14    3/25 आम्र्स एक्ट
10.    सिधाही जनपद आजमगढ    85/13    3/25 आम्र्स एक्ट

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सभा सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने विकास खण्ड-मोतिगरपुर की न्याय पंचायत-आलापुर एवं दियरा के अन्तर्गत

Posted on 12 April 2014 by admin

राज्य सभा सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने विकास खण्ड-मोतिगरपुर की न्याय पंचायत-आलापुर एवं दियरा के अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभा-मैनेपारा, आलापुर, गोरसरा, खोजापुर, पदारथपुर उपाध्याय, डींगुरपुर बनकेगांव, शाहपुर लपटा, हरसायन नागनाथ्ज्ञपुर, दियरा, काछा भिटौरा दौरा कर जनसम्पर्क किया। अपने जनसम्पर्क के दौरान डाॅ0 संजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी रानी अमीता सिंह को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। डाॅ0 सिह जी अपने उद्बोधन में कहा कि सुलतानपुर में शुरु किये गये कार्यों को योग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी रानी अमीता सिंह आगे बढ़ायेंगी और मैं उनका पूरा सहयोग करुंगा।
इनके जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रुप से श्री अमित सिंह अम्बे, मुन्नू मिश्रा, ओ0पी0 चैधरी, अभिषेक ंिसह राणा, प्रदीप ंिसह, राजेश वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, अनारकली, रमेश कुमार, रंजीत वर्मा, जय प्रकाश ंिसह मलवा, राजेन्द्र पाण्डेय, दयाशंकर पाण्डेय सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर के मतदाताओं ने हर चुनाव में नया नेतृत्व चुना जिसके कारण कोई भी अपनी योजनाओं को मूर्तरुप नहीं दे सका

Posted on 12 April 2014 by admin

कांग्रेस की प्रत्याषी अमीता सिंह ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विकास खण्ड-दूबेपुर की ग्रामसभाओं सोमनाभार, देवराहर, करमपुर परवरभार, नूरपुर, मामपुर, खेतकुरी मनभौना, धम्मौर बाजर, सोनारा का दौरा किया तथा देर शाम सुलतानपुर शहर के पयागीपुर चैराहे पर आयोजित एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।
रानी अमीता सिंह ने कहा कि चुनाव के इस महापर्व में सारे विश्व की निगाहें भारत पर हैं। सुलतानपुर में भी चुनावों की चर्चा जोरों पर है। सुलतानपुर के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपना जनप्रतिनिधि चुनने से पहले एक बार अतीत का अध्ययन जरुर कर लें। सुलतानपुर के मतदाताओं ने हर चुनाव में नया नेतृत्व चुना जिसके कारण कोई भी अपनी योजनाओं को मूर्तरुप नहीं दे सका। डाॅ0 संजय सिंह ने पिछले 5 वर्षों में इस बंजर एवं उसर भूमि को सींचकर उपजाऊ बनाया है। आज बीज बोने का वक्त आ गया है और हमें विश्वास है कि इस धरती पर अब जो पैदावार होगी वह बहुत अच्छी होगी।
चुनाव के इस महासमर में निर्णय लेते समय इस बात का जरुर आंकलन करें कि कौन सा प्रत्याशी आपको सुलभ होगा, किससे आप आसानी से मिल सकते हैं, किससे आप अपनी बात आसानी से कह सकते हैं। कौन आपकी बात मजबूती से उठा सकता है, कौन आपकी लड़ाई लड़ सकता है।
इन बातों का अध्ययन कर जब आप चिंतन, मंथन एवं मनन करेंगे तो आप खुद सुलतानपुर के हित में निष्कर्ष निकाल लेंगे।
समाज सेवा के माध्यम से हमने समाज के गरीब एवं कमजोर तबकों के लोगों की है। जनहित के कार्यों ने ही मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री सन्त कुमार सिंह प्रधान, जमीदार यादव, इन्द्र सिंह, चन्द्रभूषण तिवारी, शिवराज सिंह, केदारनाथ मौर्या, रसीद खान, तेज बहादुर यादव, डा0 हृदयराम यादव, प्रभात सिंह, मुनेन्द्र सिंह, राम सरन ंिसह, मेडई ंिसह आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैरसिया समाज का होली मिलन समारोह 13 को

Posted on 11 April 2014 by admin

अखिल भारतीय चैरसिया समाज का होली मिलन समारोह 13 अप्रैल को नगर स्थित क्षत्रिय भवन मे होगा , जिसके मुख्य अतिथि नागवेल पत्रिका के सम्पादक हुनप्रसाद चैरसिया हंांेगे।अखिल भारतीय चैरसिया महासंघके कार्यकर्ताओ की बैठक सुल्तानपुर स्थित पान दरीबा ष्षांहगंज मे की गयी, जहांॅ उपस्थित कार्यकर्ताओ ने 13 अप्रैल रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की ।  चर्चा के दौरन समाज के 11 मेधावी छात्र छात्रओ  को सम्मनित किया जाना तथा के एन आई टी के प्रो0 वी0 पी0 चैरसिया को विषिष्ट अतिथि बनाये जाने पर निर्णय हुआ। उक्त कार्यक्रम की जानकारी घनष्याम चैरसिया ब्लाक प्रमुख अमेठी व रामसजीवन चैरसिया मुषीगंज  ने दी , जिन्होने अमेठी व सुल्तानपुर जनपदके सैकड़ो गांवो का दौराकर समाज के लोगो को आमंन्त्रण पत्र सांैपा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लूट की घटना का अनावरण, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Posted on 11 April 2014 by admin

दो अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास से व्यवसायी सुरेष बरनवाल पुत्र लक्ष्मी नरायण निवासी मकान न0 588 गंाधीनगर शाहगंज थाना को0 नगर के सेल्समैन से एक झोले मे रखा 30 हजार रूपये व वाहन संख्या यू0पी0 44ए 8889 का रजिस्ट्रेषन पेपर उसके सिर पर तमंचा लगाकर छीन लिया था। इस सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर में मु0अ0सं0 279/14 धारा 392, भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।इस घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये थे। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में व  थानाध्यक्ष जयसिंहपुर शन्तशरण सिंह की देख रेख में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। दिनांक 08.04.2014 को थानाध्यक्ष जयसिंहपुर मय हमराही फोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित पीढ़ी चैराहे पर थे कि सूचना मिली कि दिनांक 01.04.2014 को भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास जो लूट हुई थी, उसके अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में सेमरी से पीढ़ी की तरफ बिना नम्बर काले रंग की डिस्कवर से जा रहे है। सूचना पर थानाध्यक्ष जयसिंहपुर मय हमराही फोर्स पीढ़ी से सेमरी की तरफ जा रहे थे कि बिझूरी मोड़ के पास सामने से आते हुए मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस की जीप देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे और जल्दबाजी मे संतुलन खो बैठे और मोटरसाईकिल से गिर गए। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया व उसका एक साथी ंभागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मो0 शरीफ ऊर्फ तस्लीम पुत्र अब्दुल बारी निवासी महानपुर थाना को0 देहात सुलतानपुर बताया। अभियुक्त के पास से 25 सौ रूपये नकद, एक डिसकवर मोटरसाईकिल व वाहन संख्या यू0पी0 44ए 8889 का रजिस्ट्रेशन पेपर बरामद हआ। रूपये के बारे में पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनंाक 01.04.2014 को अपने साथी के साथ भीखूपुर पेट्रोल पम्प के पास से किए गए लूट मे मेरे हिस्से मे 15 हजार रूपये आए थे, जिसमे यही 2500 रूपये छोड़कर शेष खर्च हो गए। मोटर साईकिल के बारे मे पूछा गया तो बताया कि यह गाड़ी उसके मित्र शिवसागर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी जासापार थाना गोंसाईगंज सुलतानपुर की है, यह वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर भी लूटे गए झोले मे ही मिला था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। मोटरसाईकिल को थाने पर दाखिल किया गया है। पुलिस द्वारा इस मुकदमे मे संलिप्त एक अन्य लुटेरे की तलाश की जा रही है। विवेचना प्रचलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव नाजुक मोड़ पर खड़ा है, निर्णय लेने का वक्त - अमिता सिंह

Posted on 11 April 2014 by admin

कांग्रेस की प्रत्याषी रानी अमीता सिंह ने विकास खण्ड-अखण्डनगर के बनगवाडीह, सिरखिनपुर, मुरादाबाद, बरामदपुर, सजमपुर, रायपुर, कनकपुर, महमूदनगर गांवों का दौरा कर व्यापक जनसम्पर्क किया। उनके इस दौरे में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।मुरादाबाद ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए रानी अमीता सिंह ने कहा कि सुलतानपुर में प्रमुख रुप से हमें हर जगह एक ही शिकायत सुनने को मिल रही है, हम लोग क्षेत्र में कम दिखाई पड़े, आप लोगों के बीच में कम पहुॅच पाये। किन्तु मैं यह जरुर कहना चाहती हॅू कि पिछले 5 वर्षों में जितना समय दिया है उतना पूर्व में किसी भी सांसद ने नहीं दिया। हमने पिछले चुनाव में आपसे वादा किया था कि हम सुलतानपुर में किराये का मकान न लेकर, अपना घर बनायेंगे, ताकि सुलतानपुर की जनता को एक ऐसा सुलभ दरवाजा मिलें, जहाॅ वे अपनी समस्या लेकर आयें और समाधान लेकर आत्मविश्वास के साथ वापस जायें। मैं मानती हूूॅ कि इन 5 वर्षों के दौरान मैंने सुलतानपुर को कम समय दिया, जिसका प्रमुख कारण रहा अमेठी की विधायक होने के नाते, अमेठी की नैतिक जिम्मेदारी। मैं अमेठी की विधायक थी और वहाॅ की जनता के प्रति मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी। आज श्रीमती सोनिया गाॅधी जी ने मुझे सुलतानपुर से प्रत्याषी बनाकर मुझे सुलतानपुर की सेवा करने का निर्देष दिया है।
देष एक बार फिर चुनाव के मोड़ पर खड़ा है। निर्णय लेने का वक्त आ गया है। एक बार फिर आपको अपने सांसद का चुनाव करना है। निर्णय लेने से पहले अतीत का अध्ययन करने की जरुरत है, निगाह डालने की जरुरत है कि सुलतानपुर से ऐसा कौन सा संदेश गया कि बाहर से लोग यहाॅ चुनाव लड़ने आ जाते हैं। सुलतानपुर की जनता ने लगभग हर चुनाव में अपना प्रतिनिधि बदल दिया, जिसके कारण सुलतानपुर में विकास काफी गति नहीं पकड़ सका। विकास के लिए स्थायित्व बहुत जरुरी है, निरंतरता बनाये रखना जरुरी है। डाॅ0 संजय सिंह ने 5 वर्षों के अपने अल्पकाल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाॅ हासिल की हैं। शाहगंज से उंचाहार की रेलवे लाइन, सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण, अजमेर, मुम्बई, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी के लिए नई ट्रेनें, 4 रेलवे ओवरब्रिज, 9 रेलवे अण्डरपास, 4 माडल स्कूल, नवोदय विद्यालय, ट्रामा सेन्टर सहित अनेकों उपलब्धियाॅ हैं जो इस बात का प्रमाण हैं कि सुलतानपुर विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की राह पर चल पड़ा है, विकास के इस मिशन को पूरा करने के लिए आपके भरोसे और साथ की जरुरत है।
मैं आप सभी का आवाह्न करती हूॅ कि आप हमें समय दें, आने वाले समय में निश्चित रुप से सुलतानपुर की अपनी एक अलग पहचान होगी, प्रगति होगी और आप सभी अपने का गौरवान्वित महसूस करेंगे। लोकसभा चुनाव 2014 में एक बार फिर यूपीए की सरकार बनेगी और हमारे युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गाॅधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान प्रमुख रुप से बद्री सिंह, श्री सुभाष सिंह प्रधान, श्री शिव सहाय सिंह, श्री राज बहादुर यादव, श्री विनोद पाण्डेय, श्री राज नारायण तिवारी, श्री गुड्डू यादव, श्री विवेक सिंह, श्री विपुल सिंह, श्री मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।कांग्रेस सांसद डाॅ0 संजय सिंह ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति प्रदान करते हुए कुड़वार ब्लाक के उतरदहा, कुम्हई, निरसहिया, भण्डरा, प्रतापपुर, भगवानपुर, सोहगौली, भदहरा, गजेहड़ी, देवलपुर, इसरौली ग्रामसभाओं का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की देष में युवाओं के लिए 10 करोड़ नौकरियों को सृजन करने की योजना है। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश को विकास के पथ पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रारम्भ किये गये कार्यों को मेरी पत्नी रानी अमीता सिंह आगे बढ़ायेंगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री जसवन्त सिंह, श्री करन सिंह, श्री राजकुमार दीक्षित, श्री राम सागर प्रजापति, श्री रामसुख निषाद, श्री श्याम यादव, श्री रजवन्त सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री नक्कन दूबे, श्री शिवनाथ निषाद, श्री केवलजीत सिंह, श्री महावीर सिंह, श्री हसीब खान, प्रधान, श्री अर्जुन सिंह, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री गुड्डू यादव, श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर है-एमबीसीआई

Posted on 11 April 2014 by admin

भाजपा गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर है।  भाजपा के आये वर्तमान घोषणा पत्र में मंदिर मुद्दे को दरकार कर लोक लुभावन मुद्दा विकास को आगे करके जनता को पुनः ठगने का काम ष्षुरू कर दिया है। यह बातें मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इण्डिया के राष्टीय सचिव एवं लोक सभा सुलतानपुर प्रत्याषी डा0 षिव षंकर इण्डियन ने सघन जन सम्पर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना पुराना मृद्दा राम मंदिर जिसकी कोख से पैदा हुयी उसकी चमक फीकी पड़ने पर उसे किनारे कर विकास को नया मुद्दा बनाया है और यही नहीं आडवानी, राजनाथ आदि पुराने चेहरे को रिजेक्ट कर मोदी को नया ब्राण्ड नेता बनाकर जनता के वोट को भावनात्मक रूप  इगने का असफल प्रयास प्रारम्भ कर दिया है।  डा0 इण्डियन ने बताया कि सुलतानपुर लोकसभा के प्रचार  प्रसार हेतु अनुभवी व तेज तर्रार नेता प्रदेष संग्ठन सचिव वसी उल्ला खाॅ को सोंप दी है और वे डोरटू डोर प्रचार करना ष्षुरू कर दिया है। ताते मुरैनी, ािंहनपुर, मलाद दोषी पट्टी, बनपुरवा, हाजीगंज गरावपुर, राजा उमरी, अमरूपुर अलीगंज, कोथ्रा सहित दर्जनों में सघन सम्पर्क किया। उनके साथ  जिलाध्यक्ष ष्याम लाल ,जिया लाल ,ष्याम लाल प्रजापति राजाराम छेदी लाल तथा नूर बाबू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव को फतेह के लिए कमर कसी

Posted on 11 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव को फतेह करने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए भाजपा ने प्रचाार का दायरा बढ़ाते हुए अपने सभी परिष्ठ नेताओं का भ्रमण कार्यक्रम काप अन्तिम रूप   देते हुए घर-घर सम्पर्क अभियान की ष्षुरूआत की। इसी क्रम में  आज बुद्धवार को नगर क्षेत्र में नगर अध्यक्ष जगजीत सिंह झंगू, लोकसभा सहसंयोजक पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, नगर संयोजक अजय जायसवाल की अगुवाई में करौंदिया वार्ड में घर-घर सम्पर्क कर पद यात्रा कर राष्टीय महासचिव वरूण गाॅधी के पक्ष में अधिक से अधिक  मतदान करने की अपील की। नगर्र ीामण में प्रमुख रूप से वार्ड अध्यक्ष मदन सोनकर, गया प्रसाद सोनकर, विधान सभा संयोंजक भोला नाथ अग्रवाल सजन लाल कसौधन, पूव्र महामत्री ज्ञान प्रकाष जायसवाल, वरूण टीम के नगर प्रतिनिधि दिनेष पचैरी, नगर महामंत्री बिन्नू पाण्डे डा0 संतोष सिंह संजय सिंह सोमवंषी आदि लोग भारी संख्य में मौजूद रहे। अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री हरी राम पासी तथा जिला ंपचायत सदस्य राम अधार पाल, तथा अषोक यादव ने दखिन वारा, दहलवा, बली का पुरवा, ध्नंजई, मुड़कटनी बाजार में घर-घर जाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री व वरूण गाॅधी को सांसद बनाने हेतु ऐतिहासिक मतो से विजयी बनाने की अपील की। सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष अजीत यादव, राघवेन्द्र श्रीवास्त ढकेलू राम वर्मा, फेंकू राम लल्लन सोनकर ने सांरगपुर, अखोड़ी, जफरपुर, मदनपुर, इरू , बिझूरी, आदि ग्रामों में घर-घर जाकर सम्पर्क कर वरूण गाॅधी को जिताने की अपील किया। पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ष्षषिकांत पाण्डेय, शोभ नााि यादव, विवके सिंह, कपिल देव  सिंह ने जफरापुर, मदनपुर, दामोदरा, परमपु देवकली भगवानपुर में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर कमल पर बटन दबाने की अपील किया। पूर्व मंत्री ओम प्रकाष पाण्डेय रमेष षर्मा, ष्याम बहाुर पाण्डेय , पूर्व विधायक सूर्य भानइ सिंह, चन्द्र भद्र सिंह सोनू, सुभाष सिंह, लाल मनि सिंह  आदि ने क्षेत्र भ्रमण कर वरूण गाॅधी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा प्रत्याषी षकील अहमद ने जुमे की नमाज अता कर लोगों से समर्थन मांगा

Posted on 05 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी प्रत्याषी ष्षकील अहमद ने खैक स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अता की और अपनी जीत के लिए दंवा मांगी। साथ ही देष में अमन चैैन कायम रहने और तरक्की की दुवा मांगी। जुमे की नमाज अता करने के बाद प्रत्याषी ने  अपने समर्थकों के साथ जन सम्पर्क करते हुए बीबिया मस्जिद चैक, मरकज मस्जिद तथा सराॅय मस्जिद भी गये और लोगों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होने चुनाव में  लोगों से वोट व सपोर्ट देने की गुजारिष की। जमात ने उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही और कहा कि आप की जीत के  हम सब दुवाएं कर रहे हैं। जीत आप की ही होगी। दस मौके पर उनके साथ जिा महासचिव मोहम्मद अहमद, हाजी हारूनष् दिलषाद , मो0 लतीफ, अनीस अहमद, डा0 इरषाद, मो0 अन्सार, राज नारायन , पप्पू भाई, अषोक वर्मा, गिरीष मिश्रा आदि लोग साथ थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in