Archive | झांसी

मन की बात मोदी जी के साथ अभियान

Posted on 21 February 2019 by admin

लखनऊ 21 फरवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे भारत के मन की बात मोदी जी के साथ अभियान के तहत केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमाभारती कल झांसी में व सांसद मीनाक्षी लेखी मेरठ में रहेगीं। केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमाभारती जी झांसी में लघु व्यापारियों से संवाद स्थापित करेगीं। जबकि संासद मीनाक्षी लेखी मेरठ में खेल उद्यम से जुडे श्रमिकों व खिलाडियों के साथ संवाद स्थापित करेगीं।

Comments (0)

सेक्टर संयोजक सम्मेलन

Posted on 08 February 2019 by admin

लखनऊ 08 फरवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के झांसी व जालौन संसदीय सीट की दस विधानसभा सीटों के बूथ एवं सेक्टर संयोजक पदाधिकारियों की कार्यशाला उरई स्थित महारानी गार्डेन में सम्पन्न हुई। narottam-mishra-bjp
कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी म0प्र0 शासन के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु कहा कि 12 फरवरी से मेरा परिवार भाजपा का परिवार अभियान के तहत घर-घर जाकर स्टीकर लगाने है और घर की छतो पर भाजपा का झण्डा फहराने का काम करना है। साथ ही अपने घर पर लोगों को बुलाकर चाय पर चर्चा करनी है। 13 से 22 फरवरी आयुष्मान भारत पर चर्चा और नये व्यक्तियों को जोड़ने का कार्यक्रम है। 23 व 24 फरवरी को सेक्टर बैठक जिसमें कमल विकास ज्योति अभियान को गति दी जायेगी। 26 फरवरी को कमल ज्योति सेक्टर अभियान कार्य को सम्पादित कराना है।
कार्यशाला की अध्यक्षता पूर्व विधान परिषद सभापति एवं संच प्रमुख कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने की। यूपी शासन के राज्यमंत्री मनोहरलाल (मन्नूकोरी), लोकसभा प्रभारी रमाकांत त्रिपाठी तथा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन जालौन जिला प्रभारी सुरेश अवस्थी ने किया।

Comments (0)

पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है

Posted on 30 May 2018 by admin

झाँसी। श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति के तत्वावधान में 193वां हिन्दी पत्रकारिता दिवस पत्रकार भवन में राज्यमंत्री उ0 प्र0 श्री हरगोविन्द कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवम् पत्रकार भवन के अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें पत्र-पत्रकार व पत्रकारिता के गौरव को बनाए रखने के लिए अतीत से प्रेरणा लेकर मानवीय मूल्यों से समन्वित रचनात्मक पत्रकारिता पर जोर दिया।img-20180530-wa0173
मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है, हिन्दी पत्रकारिता नहीं होती तो भारतीय जनतंत्र भी फलता-फूलता नहीं, पत्रकार को पूरे देश का चितेरा निरूपित करते हुए उन्होंने पत्रकारों से आव्हान किया कि सम्वेदना परक लेखन हमेशा प्रभावी रहेगा। उन्होंने देश की आजादी के बाद अब तक किसानों और पत्रकारों के लिए सरकार के द्वारा कोई राष्ट्रीय नीति न बनाए जाने पर चिन्ता जताई।
समारोह अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र जैन ने उदन्तमार्तण्ड के सम्पादक जुगल किशोर, गणेश शंकर विद्यार्थी, विष्णु पराडकर, बालकृष्ण मिश्रा, महात्मा गांधी आदि तमाम पत्रकारों के संस्मरण सुनाते हुए पत्रकारिता की अस्मिता को बनाए रखने की अपील की।
विद्वान चिन्तक श्री नरोत्तम स्वामी ने कहा कि पत्रकार कोई वस्तु नहीं है जिसे खरीदा जा सके, निष्पक्ष और आदर्शों को लेकर की जाने वाली पत्रकारिता अमर हो जाती है।
दैनिक विश्व परिवार रायपुर के सम्पादक प्रदीप जैन ने पत्रकारों को कार्यक्रम, खेल, विज्ञापन, बाजार के साथ मानवता की वीट वाले पत्रकार भी तैयार किए जाने की अपील की।
वक्ताओं में का. हरेन्द्र सक्सेना ने पत्रकार भवन की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला तो सर्वश्री शीतल प्रसाद तिवारी, पं0 अरूण द्विवेदी, बालकृष्ण वर्मा, ए0 के0 हिंगवासिया, विमलेन्दु अरजरिया, सुदर्शन शिवहरे, डॉ0 सुनील तिवारी, डॉ0 आर0 के0 बुधौलिया, यश पाठक आदि ने हिन्दी पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए किसानों और पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय नीति बनाए जाने की जरूरत बताई।
इस अवसर पर सर्वश्री राकेश यादव, रवीश त्रिपाठी, डॉ0 जिनेन्द्र जैन, नवीन यादव, नीरज सक्सेना, शहबाज अली, वली मोहम्मद, नन्दकिशोर सविता, सुरेश चन्द्र तिवारी, मनोज रेजा, सूरज सिंह यादव, विपिन साहू, विजय कुशवाहा, रामगोपाल शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, बबलू रमैया, भगवानदास प्रजापति, हरीश वीरू, राहुल नायक, अनूप रायकवार आदि उपस्थित रहे।संचालन महामंत्री मोहन नेपाली ने एवम् आभार ज्ञापन प्रवीण कुमार जैन ने किया। अंत में स्व0 पत्रकार कांति चन्द्र सक्सेना को श्रद्धांजलि दी गई।

Comments (0)

संभावित सूखे से निपटने हेतु पर्याप्त धनराशि विभागवार कार्यों हेतु निर्गत, आवश्यकतानुसार धनराशि निर्गत कराने के निर्देश: राजीव कुमार

Posted on 03 February 2018 by admin

मुख्य सचिव ने तालबेहट के ग्राम पवा का स्थलीय निरीक्षण कर
विकास कार्यों की प्रगति की ली जानकारी

बुन्देलखण्ड क्षेत्र के झांसी मण्डल में विकास कार्यों में
और अधिक तेजी लाकर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ मण्डल बनाने के
सार्थक प्रयास किये जायेंगे सुनिश्चित: मण्डलायुक्त, झांसी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ: 03 फरवरी, 2018
dsc_9464
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने बुन्देलखण्ड में पेयजल एवं अन्य विकास कार्यों हेतु प्रदेश सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि निर्गत करा दी गयी है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर राहत कार्य योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से सूचीबद्ध कराकर एक्शन प्लान फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही भेज दें, ताकि आवश्यक स्वीकृतियां एवं धनराशि यथाशीघ्र निर्गत करायी जा सके। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में पेयजल की समस्या हेतु पानी की कमी कतई नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सम्भावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामवार पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु टैंकरों एवं अन्य संसाधनों से जलापूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में अन्ना प्रथा को रोकने हेतु आवारा जानवरों के खाने हेतु पशु आहार की व्यवस्था भी कराने के निर्देश मण्डलीय अधिकारियों को दिये गये हैं।
मुख्य सचिव आज बुन्देलखण्ड के दो द्विवसीय भ्रमण के दौरान जनपद ललितपुर के ब्लाक तालबेहट के ग्राम पवा में किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।
सम्बोधन के पूर्व, श्री राजीव कुमार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवासों, स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं एवं किसानों से सीधे वार्ता कर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। dsc_9336
मुख्य सचिव ने बुन्देलखण्ड के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वे नियमित रूप से अपने अधीनस्थ जनपदों एवं क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामवासियों से सीधे रुबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करायें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के ग्रामीण अंचलों में पेयजल एवं शिक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये आवश्यकतानुसार चिन्हित क्षेत्रों में सोलर यूनिट की स्थापना कराने हेतु प्राथमिकता पर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में जल संकट को दृष्टिगत रखते हुये इजराइल की बेहतर तकनीकी का प्रयोग कर जल संचय पर बेहतर कार्ययोजना बनायी जा रही है।
मण्डलायुक्त झांसी श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के झांसी मण्डल में विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाकर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ मण्डल बनाने के सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये झांसी मण्डल की समस्याओं को चिन्हित कर बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि संभावित सूखे की स्थिति पर झांसी मण्डल में किसी भी व्यक्ति प्रभावित न होने देने के लिये शासकीय योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित कराया जायेगा।dsc_9247
मुख्य सचिव के ग्राम पवा के स्थलीय निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी सहित जल निगम, लघु सिंचाई, सिंचाई एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे।

Comments (0)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री को ज्ञानाश्रम सरस्वती शक्ति पीठ सम्मान सम्मानित किया गया

Posted on 22 January 2018 by admin

img-20180122-wa0007झांसी ।मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, डा.रवीन्द्र शुक्ला पूर्व शिक्षा मंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन के हाथों से झांसी के राजकीय संग्रहालय के सभागार में वसंत पंचमी महोत्सव के अवसर विश्व मानव संघ, ज्ञानाश्रम सरस्वती शक्ति पीठ की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योग्यदान के लिए लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार हमारे व्यूरो प्रमुख सुरेन्द्र अग्निहोत्री को ज्ञानाश्रम सरस्वती शक्ति पीठ सम्मान सम्मानित किया गया है img-20180122-wa0005

Comments (0)

चेकिंग में पकड़ी 7 लाख 88 हजार रूपये की नई करन्सी…

Posted on 10 January 2017 by admin

800x535update_jhansi_police_checking_nwabad_holding_more_than_5_million_in_cash_and_two_young_men1झाँसी :- आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देशन में जनपद के थानों की पुलिस चेकिंग तेज कर दी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान अलग अलग चार पहिया बहन से 7 लाख 88 हजार रूपये की नई करन्सी बरामद की. पकड़े गये सभी युवकों को थाने लाकर पूछतांछ की जा रही है।

मंगवार को नवाबाद थाना प्रभारी बीएल यादव अपने हमराह के साथ जेल चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें वहां सीएमएस कम्पनी की मार्शल कार नजर आई। जहां रोककर जब उसकी तलाशी ली गई। तो उसमें 5 लाख 38 हजार रुपये की नकदी मिली। शक होने पर पुलिस ने कार और चालक समेत तीन लोगों को थाने ले आई। जहां उनसे पूछतांछ की जा रही है। नवाबाद थाना प्रभारी बीएल यादव के अनुसार पूछताछ में पकड़े युवक ने अपना नाम नीरज और सुमेर कुमार बताया। फिलहाल जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

वही बबीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपने हमराह के साथ वाहन टोल बेरियल के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें तीन अलग-अलग कार संदिग्ध नजर आई। जिसे रोककर जब कार की तलाशी ली गई तो पुलिस दंग रह गई।

बबीना थाना प्रभारी के अनुसार कार की तलाशी लेने पर एक कार से 66 हजार रुपये नकद, दूसरी कार से एक लाख रुपये नकद व तीसरी से 1 लाख 10 हजार रुपये नकद मिले। पुलिस ने मौके से 4-5 व्यक्तियों को भी पकड़ लिया और थाने ले आई। जहां उनसे पूछतांछ की गई। पूछतांछ में उन्होंने बताया वह दिल्ली से यह रकम लेकर आये है और महाराष्ट्र में भण्डरा कराने के लिये जा रहे थे। पूछतांछ कर इसके बारे में जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Comments (0)

ओरछा में हुआ बंुदेली साहित्य का राष्ट्ीय अधिवेषन कवि कैलाष मड़बैया को इक्यावन हजार रु.का षाॅंति देवी पुरस्कार

Posted on 09 February 2015 by admin

झाॅंसी,वेत्रवती तट पर स्थित पावन,प्रसिद्ध और ऐतिहासिक तीर्थ ओरछा में दो दिवसीय बुन्देली बंुदेली भाषा और साहित्य का राष्ट्ीय अधिवेषन नूतन वर्षाभिनन्दन 2015 पर सम्पन्न हुआ।अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस साहित्य सम्मेलन में एक सौ से अधिक बंुदेलखण्ड के 50 जिलों के प्रतिनिधि साहित्कारों ने चार स़त्रों में भागीदारी की। अधिवेषन में सर्वसम्मति से भारत षासन से बुन्देली भाषा को आठवीं अनुसूची में अब तक स्थान नहीं दिये जाने पर तीब्र आक्रोष व्यक्त किया गया। साथ ही राजा राम के प्रसिद्ध तीर्थ ओरछा में,उक्त रेल लाइन पर आने जाने बाली रेलों के स्टोपेज बनाये जाने की माॅंग की गई। इस भव्य साहित्य समारोह में लब्ब्धप्रतिष्ठित कवि कैलाष मड़बैया भोपाल को राष्ट्ीय षाॅंति देवी साहित्य पुरस्कार-2015,‘लाइफ टाइम एचीवमेण्ट’ स्वरुप इन्क्यावन हजार रुपये, अंगवस्त्र,साॅंल,श्री फल और साहित्यादि प्रदान किया गया। पुरस्कार पूर्व सांसद झाॅंसी एवं मध्यदेष के पूर्व सम्पादक विष्वनाथ षर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य,ओरछेष मधुकरषाह जू देव दिल्ली और फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के आतिथ्य में प्रदान किया गया। वीरसिंह देव पुरस्कार-15 डाॅं. कामिनी प्राचार्या सेंव़ढ़ा/दतिया को प्रदान किया गया। विविध सत्रों में बंुदेली भाषा के विविध पक्षों पर उ0प्र0और म0प्र0 के बंुदेली विद्वानों द्वारा अपने षोध पत्र प्रस्तुत किये गये। यथा सद्यःप्रकाषित अभूतपूर्व ग्रंथ‘बंुदेली के ललित निबंध’  पर 60 साहित्यकारों ने समीक्षायें प्रस्तुत कर एक नया रिकार्ड बनाया कि किसी एक ग्रंथ को एक साथ इतने विद्वानों ने पढ कर दो माह में अपने आलेख तैयार किये और उस पर अपनी अपनी राय च्यक्त की।दरअसल यह बंुदेली में गद्य साहित्य को समर्थ और सक्षम बनाने की दिषा में एक विषिष्ट उपक्रम था। साथ ही बंुदेली की बोलियों में बटे होने के कारण उसे मानकीकरण करते हुये भाषायी रूवरुप प्रदान करने की दिषा में महत्वपूर्ण चरण था। बंुदेली में समीक्षायें लिखने की भी यह पहल थी। इसी तरह बंुदेली में सात्रा वृतान्त लिखने के लिये नेपाल की हाल ही में की गई यात्रा के माध्यम से षोध आलेख पढ़ कर मंथन किया गया। एक सत्र विलुप्त होती बंुदेली लोक कथाओ पर सम्पन्न किया गया। सर्वसम्मति से नेपाल में हुये अन्तर्राष्ट्ीय सम्मेलन की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया।इस अवसर पर हुये बंुदेली काव्य पर राष्ट्ीय कवि सम्मेलन में सर्वश्री कैलाष मड़बैया भोपाल,आषा पाण्डे ग्वालियर,देवदत्त द्विवेदी छतरपुर, बेंधड़क झाॅंसी, रामस्वरुप दतिया,पथ एवं षिवेन्द्र भिण्ड, स्वदेष सोनी एवं पुरुषोत्तम पस्तोर ललितपुर, राजीव राणा  एवं रामगोपाल रायकवार ठीकमगढ,जवाहर द्विवेदी गुना,लखनखरे षिवपुरी,उमेष खरे,हेमा बुखारिया,प्रभा खरे,प्रज्ञा एवं पोषक पृथ्वीपुर,़प्रो.षीलचंद पालीवाल विदिषा,संतोष पटैरिया खजुराहो,रजनीष ओरछा एवं सागर,जबलपुर,मउरानीपुर,जालौन, काल्पी,महोबा आदि आदि जनपदों से आये नये पुराने लगभग 50 कवियों ने रात्रि के अन्तिम पहर तक काव्यपाठ किया।पूरे समय ओरछा नरेष मधुकरषाह और बंुदेलखण्ड के राष्ट्ीय अध्यक्ष डाॅ.कैलाष मड़बैया भोपाल विद्यमान रह, सक्रिय भागीदारी करते रहे। अधिवेषन में सम्पूर्ण बंुदेलखण्ड में नियमित कार्य करते रहने के लिये एक वार्षिक आयोजना कलेंण्डर2015 भी लोकार्पित कर ,सभी जिला प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया। समारोह में श्री रामस्वरुप स्वरुप दतिया की काव्यकृति और षिरोमणिसिंह पथ भिण्इ के बंुदेली कथा संग्रह अरगनी का लोकार्पण भी मूर्धन्य साहित्यकार कैलाष मड़बैया जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज कहा कि झांसी में पार्टी खनन माफियाओं व सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी के गुण्डों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

Posted on 15 April 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज कहा कि झांसी में पार्टी खनन माफियाओं व सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी के गुण्डों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। उन्होनंे कहा अखिलेश सरकार के राज में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गये है। कि न सिर्फ आम जनता बल्कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इन खनन माफियाओं का शिकार बन रहे है। उन्होंने कहा पार्टी ने हमेशा जनता का न्याय व संरक्षण दिलाने के लिए संघर्ष किया है। डा0 बाजपेयी ने आज झांसी में पार्टी प्रत्याशी सुश्री उमा भारती के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
डा0 बाजपेयी ने जनता का आवहान किया कि वे देश में सुशासन व विकास के लिए भाजपा को वोट दे। उन्होने कहा कांगे्रस नीत गठबंधन वाली यूपीए सरकार घपलों-घोटालों और भ्रष्टाचार की जननी है। देश में बढ़ी मंहगाई व भ्रष्टाचार की मार से आम जनता कराह रही है। उन्होने कहा कांगे्रस के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है। देश की आंतरिक व वाहय सुरक्षा पर लगातार खतरा बना हुआ है।
उन्होंने सपा-बसपा पर हमला करते हुए कहा कि कांगे्रस के संरक्षण में इन दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश को लूने का काम किया है। एक तरफ बसपा शासनकाल में प्रदेश में भ्रष्टाचार के नये कीर्तिमान स्थापित हुए वहीं युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राज में प्रदेश में फैली अराजकता व अपराध से आम जनता भयभीत है।
डा0 बाजपेयी ने कहा लोकसभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देखकर सपा-बसपा व कांगे्रस हताश व निराश है। इसीलिए इन तीनों दलों की तिकड़ी ने साम्प्रदायिक आधार पर धु्रवीकरण कराकर अपनी विजय का ताना-बाना शुरू किया है। लेकिन राज्य की जनता इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।
डा0 बाजपेयी ने कहा देश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। पार्टी का विजय रथ अब रूकने वाला नही है। लोकसभा चुनाव बाद केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चैबीस घंटे बिजली की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री बैठे धरने पर बिजली हमारी, चैन सैफई को, नहीं चलेगा

Posted on 12 June 2013 by admin

झांसी। पारीछा के दयानंद बुटान स्टेडियम में पड़ रही रिमझिम फुहारों के बीच मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धरना देकर सियासी गरमाहट ला दी है। बुंदेलखंड को चैबीस घंटे बिजली दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि बिजली हमारे हक की लड़ाई है। पारीछा थर्मल पावर प्लांट की राख से हमारे खेत बंजर बनें, पानी प्रदूषित हो और बिजली का सुख सैफई व इटावा के लोग लें, ऐसा नहीं चलेगा।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह कांग्रेसी रानीमहल पर एकत्रित हुए। यहां से केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में वाहनों पर सवार होकर पारीछा पहुंचे। थर्मल पावर प्लांट के सामने आवासीय कालोनी स्थित दयानंद स्टेडियम में बने पंडाल में धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर जुटी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को बुंदेलखंड का दुख दर्द दिखाई नहीं देता। झांसी व ललितपुर जिले में बिजली का उत्पादन होने के बाद भी यहां के लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, जिससे उद्योग धंधे दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया जब किसान को बिजली व पानी नहीं मिलेगा तो बुंदेलखंड की बदहाली कैसे दूर होगी? प्रदेश सरकार बिजली की कमी का रोना रोती है तो फिर सैफई व इटावा में 24 घंटे आपूर्ति क्यों की जाती है? क्या हम इंसान नहीं हैं, जो हमारे साथ सौतेलापन किया जा रहा है? प्लांट की धूल, राख व प्रदूषण का जहर हमें और रोशनी सैफई व इटावा को मिले, यह नहीं चलेगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा विजय खैरा ने कहा कि झांसी का हक लखनऊ को नहीं छीनने देंगे।
सभा को शहर अध्यक्ष नरेश बिलहाटिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजीव रिछारिया, देवी सिंह कुशवाहा, जसपाल सिंह बंटी, चंद्रशेखर तिवारी, जनता दल के सत्येंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह यादव, अनिल बट्टा, शफीक मकरानी, इदरीश खान, इम्तियाज हुसैन, ब्लाक प्रमुख बबीना वीरेंद्र सिंह, मुकेश अग्रवाल, बलवान सिंह यादव, राहुल रिछारिया, हरीश कपूर टीटू आदि ने संबोधित किया।
अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी ने की। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिहारी लाल आर्य, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश रिछारिया, जानकीशरण वर्मा, अनिल झा, राजेंद्र रेजा, सलिल रिछारिया, हमीदा अंजुम, अरविंद वशिष्ठ, भानू सहाय, तेज सिंह गौर, राहुल राय, नावेद खान, जमुना झा, नीता अग्रवाल, मनीराम कुशवाहा, शमीम राज, ललितपुर के जिलाध्यक्ष हरीकिशन बाबा, अमित प्रिय जैन, लल्लन महाराज, अनीता, मनोज झारखडि़या, राहुल गुप्ता, विजित कपूर, रोहित पटसारिया, शादाब आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में कानपुर- शिवपुरी हाई वे पर आंदोलनकारियों ने लगाया जाम

Posted on 12 June 2013 by admin

edited-andolan011झांसी/ बड़ागांव। बुंदेलखंड को पर्याप्त बिजली दिलाने की मांग को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ के नेतृत्व में आठ घंटे तक चले धरना- प्रदर्शन और चक्का जाम के बाद भी कोई ठोस हल नहीं निकल सका। हालांकि, केन्द्रीय मंत्री का दावा है कि जिलाधिकारी के माध्यम से शासन ने उन्हें बुंदेलखंड में 22 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया है, जबकि जिलाधिकारी ने ऐसा कोई आश्वासन देने से साफ इनकार किया है। उन्होंने यह जरूर कहा कि मंत्री की मांग को फैक्स के माध्यम से पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को भेज दिया है।
पारीछा तापीय विद्युत परियोजना के आवासीय परिसर में हजारों समर्थकों के साथ पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से धरना दे रहे केंद्रीय मंत्री को अपराह्न करीब पौने चार बजे कालोनी के मुख्य द्वार पर आंदोलनकारियों के साथ अभद्रता की खबर मिली। इस पर वह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर आ गए और कानपुर- शिवपुरी मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पांडेय ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि जिलाधिकारी ने शासन को उनकी मांग से अवगत करा दिया है। लेकिन, आंदोलनकारी जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया। इस बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी, पूर्व मंत्री बिहारी लाल आर्य और प्रशासन अधिकारियों के बीच चार दौर की वार्ता हुई। देर शाम जिलाधिकारी तनवीर जफर अली भी मौके पर पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री से जिलाधिकारी की वार्ता के बाद तकरीबन चार घंटे के बाद जाम समाप्त कर दिया गया।  edited-andolan021
केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से शासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बुंदेलखंड को कम से कम बाइस घंटे बिजली दी जाएगी। हालांकि, अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
दूसरी तरफ, जिलाधिकारी तनवीर जफर अली ने कहा है कि बिजली को लेकर हुए आंदोलन के बारे में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को अवगत कराते हुए मांग पत्र चेयरमेन को फैक्स भी कर दिया है। 22 घंटे बिजली आपूर्ति के संबंध में उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया है। यह शासन स्तर पर ही संभव है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in